In this Article
सात साल का साथ और रिश्ता कोई छोटा सफर नहीं होता है। इन सात सालों में सिर्फ हंसी और खुशियां नहीं होती हैं, बल्कि वो मुश्किल भरे पल होते हैं जो आपने एक-दूसरे का साथ निभाकर पार किए हैं। यही तो असली प्यार होता है, जब साथ रहना सिर्फ अच्छा लगने वाली बात नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी, एक आदत और सबसे बढ़कर, एक खूबसूरत रिश्ता बन जाता है। अगर आप अपनी खुद की सातवीं सालगिरह मना रहे हैं या किसी करीबी की इस खुशी में शामिल हो रहे हैं, तो दिल से निकले शब्द ही सबसे बड़ी बधाई होती है। नीचे कुछ खास कोट्स, शुभकामनाएं और संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप इस्तेमाल करके अपने जीवनसाथी या करीबी को दिल से सालगिरह की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
शादी की 7वीं सालगिरह पर दिल को छू लेने वाले कोट्स
सात साल का प्यार और साथ कोई मामूली बात नहीं है। इतने सालों में आपने न जाने कितनी यादें बनाई होंगी, कितनी बातें सीखी होंगी और साथ मिलकर कितनी मुसीबतें झेली भी होंगी। यहां कुछ प्यारे और खास कोट्स दिए गए हैं जो आपकी भावनाओं को बखूबी बयां करेंगे और ये आप अपने साथी को 7वीं सालगिरह पर कह सकते हैं।
- सात साल पहले आज ही के दिन तुम मेरी जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल हुए थे। हर साल की तरह इस बार भी दिल से कहती हूं, शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- इन सात सालों में जितना साथ मिला, उतना प्यार शायद पूरी जिंदगी के लिए काफी है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान!
- हर सुबह तुम्हारे साथ उठना और हर रात तुम्हारे पास सोना, यही मेरी सबसे बड़ी खुशी है। सातवीं सालगिरह मुबारक हो!
- हमने एक साथ मिलकर हंसी, आंसू, मेहनत और खुशियां सब कुछ बांटा है। यही तो सच्चा रिश्ता होता है। शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!
- सात साल पहले हम अजनबी से शादी के बंधन में बने थे, आज वो रिश्ता और भी मजबूत हो गया है। तुम्हारा साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हैप्पी कॉपर एनिवर्सरी!
- तेरे साथ बिताया हर पल खास है और तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है। सातवीं सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो!
- तू सिर्फ मेरा हमसफर नहीं, मेरी आदत, मेरी खुशी और मेरी सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी जान!
- इन सात सालों में तुझसे हर दिन थोड़ा और प्यार बढ़ता जा रहा है। भगवान करे ये साथ कभी खत्म न हो। सातवीं एनिवर्सरी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- तेरे साथ बीते ये सात साल मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत कहानी हैं। सालगिरह मुबारक हो, बेस्ट हस्बैंड इन द वर्ल्ड !
- हम दोनों ने मिलकर जो रिश्ता बनाया है, उस पर मुझे गर्व है। शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो!
- तेरे बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है। हमारी शादी के सात साल हो गए, लेकिन फिर भी ऐसा लगता है कि कल ही हम मिले हैं। एनिवर्सरी मुबारक हो!
- सात साल पहले मैंने तुझे अपना बनाया था, आज और हर दिन उस फैसले पर मुझे नाज है। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
- हमारे बीच चाहे लड़ाई हो या हंसी, सब कुछ सच्चा लगता है क्योंकि तू मेरे साथ है। सातवीं सालगिरह की हार्दिक बधाई!
- तेरा साथ हर दिन को खास बना देता है। सात साल की इस जर्नी को दिल से शुक्रिया। हैप्पी एनिवर्सरी लव!
- इन सालों में जितनी बार तू मुस्कुराया/मुस्कुराई है, उतनी ही बार मेरी जिंदगी संवर गई है। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- हम दोनों की जोड़ी यूं ही बनी रहे और हमारा प्यार कभी कम ना हो। शादी के सात साल मुबारक हो!
- सात साल बाद भी तुझे देखकर वही एहसास होता है जो पहली बार हुआ था। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान!
- तेरे बिना कुछ अधूरा लगता है। सात साल साथ रहकर भी आज भी तेरी बहुत जरूरत महसूस होती है। सालगिरह की शुभकामनाएं!
- हमने साथ में जो घर, रिश्ते और यादें बनाई हैं, वो मेरी सबसे बड़ी दौलत हैं। पतिदेव, शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- सात साल पहले सोचा भी नहीं था कि तू मेरे लिए इतना खास बन जाएगी। शादी की सालगिरह की बहुत बधाई लव, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं !
- हर दिन, हर लम्हा तुझसे और भी ज्यादा प्यार हुआ है। एनिवर्सरी मुबारक हो मेरी जिंदगी!
- जो भी अच्छे-बुरे दिन आए, हमने आसानी से साथ मिलकर उन्हें जिए हैं। सात साल की इस खूबसूरत जर्नी के लिए शुक्रिया।
- तू साथ है, तभी तो सब कुछ ठीक लगता है। तुम्हारे होने से मेरा वजूद है। शादी की सातवीं सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो!
- तुझसे शादी करना आज भी मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला है और इन सात साल के सफर में मुझे अपने फैसले पर गर्व है। सालगिरह की बधाई हो मेरी लव!
- सात साल में जितना तुझे जाना, उतना खुद से प्यार करना सीखा है। हैप्पी 7th एनिवर्सरी जान!
- तेरे साथ बिताया हर लम्हा मेरी जिंदगी का सबसे कीमती हिस्सा है। मुझे विश्वास नहीं होता कि आज हमारी शादी के सात साल हो गए हैं। शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं!
7वीं सालगिरह के मजेदार कोट्स
प्यार भरा रिश्ता सिर्फ रोमांस से नहीं चलता है, उसमें थोड़ी मस्ती, हंसी और मजाक भी जरूरी होता है। सात साल साथ रहते-रहते न जाने कितनी मजेदार यादें बन जाती हैं। अगर आप भी अपनी सालगिरह पर थोड़ा खुश होना चाहते हैं और बीते पलों की शरारतों को याद करना चाहते हैं, तो नीचे कुछ मजेदार और हल्के-फुल्के हंसी-मजाक वाले कोट्स दिए गए हैं जो इस खास दिन को और भी खास बना सकते हैं।
- सात साल हो गए, अब तो मान ही लिया है कि तुम गीला टॉवेल बिस्तर पर ही छोड़ोगे। फिर भी मैं प्यार करता/करती हूं! हैप्पी एनिवर्सरी!
- हम सात साल से साथ हैं और अब तक भागने का कोई प्लान नहीं बना है, कुछ तो सही किया होगा हमने! तुम मेरे पार्टनर इन क्राइम हो!
- शादी ताश के पत्तों जैसी होती है, सात साल बाद भी समझ नहीं आ रहा कि हम पोकर खेल रहे हैं या पगला पत्ती!
- लोग कहते हैं प्यार अंधा होता है, सात साल बाद लगता है इसे कान की मशीन भी चाहिए। क्योंकि सुनने की शक्ति खत्म हो गई है। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- चलो शादी के सात साल पूरे हुए और हमने बड़ों जैसे बनकर दिखाया है, लेकिन आज भी है अंदर बचपना छुपा है ,जैसे रात को आइसक्रीम डिनर में खाना नहीं छोड़ा!
- सात साल और हम आज भी टीम वर्क में बेस्ट हैं क्योंकि दोनों को कपड़े तह करना भी नहीं आता!
- सात साल बीत गए और आज भी हम एसी का टेम्परेचर मिलकर सेट नहीं कर पाते हैं। लेकिन यही सच्चा प्यार है! एनिवर्सरी की बहुत शुभकामनाएं माय लेडी डॉन !
- हमारी शादी के सात साल हो गए और आप मेरे खर्राटों और बासी खाने को प्यार को झेलते हुए आए हो। मेरी जान सालगिरह मुबारक हो!
- अब तक तुम रिमोट मुझसे छुपा नहीं पाए और मैं तुमसे प्यार करना नहीं छोड़ा। हमारी बराबरी की टक्कर है! सालगिरह की बहुत-बहुत मुरबाक!
- लोग कहते हैं सात साल बाद रिश्ता थोड़ा बोरिंग हो जाता है लेकिन मुझे तो अब भी तुम्हारे आसपास रहने का बहाना चाहिए।
- हमने साथ में सात साल गुजार लिए और अब भी तुम नहीं माने कि हमेशा मैं सही हूं। हमारी सातवीं सालगिरह की शुभकामनाएं बेबी!
- सात साल बाद भी हम बच्चों जैसे बिहेव करते हैं, चलो इसी बात पर केक खा लेते हैं और बिल तुम भरोगे!
- शादी का मतलब एक ऐसा इंसान मिलना जिससे बिना थके सात साल तक हर दिन मजाक कर सको! हैप्पी एनिवर्सरी!
- सात साल की शादी और अब भी तुमसे ज्यादा मुझे कोई पसंद नहीं है, यहां तक कि पिज्जा भी नहीं!
- आज भी हमारे बीच केक के आखिरी पीस का झगड़ा खत्म नहीं हुआ है, शायद यही प्यार है। हप्पय एनिवर्सरी लव !
- सात साल में हम इतनी प्रैक्टिस कर चुके हैं कि अब बिना बोले ही समझ लेते हैं, खासकर जब बर्तन धोने की बारी हो।
- अगर प्यार जंग है तो हम सात साल से बिना लड़े शांति से रह रहे हैं, ये बात भी कमाल की है!
- कहते हैं प्यार पागल कर देता है और सात साल बाद लगता है कि इसे थोड़ी झेलने की ताकत भी चाहिए। थैंक्यू मुहे सात साल झेलने के लिए, शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- सात साल हो गए और अब भी हम मिलकर जिंदगी के झमेले सुलझाते हैं जैसे शेरलॉक और वॉटसन। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे शेरलॉक!
- सात साल हो गए और आज भी तुम ही वो हो जिसके साथ मैं सबसे ज्यादा मजे से चिप्स और जोक्स बांट सकता/सकती हूं। शादी की सालगिरह मुबारक मेरे बेटर हाफ!
- तुमसे आज भी सुबह की कॉफी से ज्यादा प्यार है, सोचो ये कितनी बड़ी बात है। हैप्पी एनिवर्सरी!
- मुबारक हो! सात साल पूरे हुए यानी 2,555 दिन मैंने तुम्हें तंग किया और तुम अब भी साथ हो तुम सच में लीजेंड हो! सात साल मुझे झेलने धन्यवाद!
- शादी की सातवीं सालगिरह मुबारक हो! पहले फूल लाते थे, अब साथ में सब्जी खरीदते हो और यही तो पति-पत्नी का रिश्ता है।
- मुबारक हो सातवीं सालगिरह और साथ ही उन सात सालों की भी जिसमें हर बार मैं भूल गया कि कूड़ा बाहर रखना था!
- अब हम इतने साथ रह चुके हैं कि एक-दूसरे की बातें ही नहीं, खाने के आइटम भी आधे से ज्यादा बिना पूछे खत्म कर देते हैं! हैप्पी 7th एनिवर्सरी!
- सात साल हो गए, अब तो तुम्हारा तकिया चुपचाप मेरी तरफ खिसक जाता है। सच्चा प्यार वही होता है जो नींद में भी समझदार हो!
- शादी के इन सात सालों में अगर कुछ नहीं बदला है, तो वो है तुम्हारा 2 मिनट में तैयार हो रही हूं वाला आधा घंटा। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- कभी लगता है कि तुमसे बहस जीत जाऊंगा, फिर याद आता है, शादीशुदा आदमी हूं, हारना ही पड़ेगा! सात साल रहने के लिए शुक्रिया महारानी साहिबा !
- इन सात सालों में हमने एक-दूसरे के सीक्रेट खाने के ठिकानों तक पहचान लिए हैं। अब भी प्यार उतना ही है, बस स्नैक्स छुपाना मुश्किल हो गया है।
- सात साल हो गए तुम्हें ‘मैं ठीक हूं’ कहते हुए सुनते, अब तो बिना बोले ही समझ जाता हूं कि मुसीबत मेरी ही है। फिर भी मैं तुमसे भी प्यार करता हूं।
शादी की 7वीं सालगिरह पर पति के लिए शुभकामनाएं
सात साल की शादी के बाद रिश्ते में जो समझ, अपनापन और प्यार होता है, वो हर किसी को नसीब नहीं होता। ऐसे खास मौके पर अपने पति को कुछ प्यारे शब्दों में दिल की बात कहना बहुत जरूरी होता है। यहां नीचे कुछ खास और दिल से निकले हुए कोट्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने पति को शादी की 7वीं सालगिरह पर भेजकर अपना प्यार और शुक्रिया जाहिर कर सकती हैं।
- सात साल पहले हमने साथ चलने का वादा किया था। तब शायद नहीं सोचा था कि ये सफर इतना खूबसूरत, इतना सच्चा और इतना गहरा होगा। हैप्पी एनिवर्सरी हबी !
- इन सात सालों में हमने खुशियां भी बांटी, आंसू भी, झगड़े भी हुए लेकिन हर बार हमारा साथ और भी मजबूत होता चला गया। तुमने मुझे हर मोड़ पर समझा, सहारा दिया और हमेशा अपना बनाया।
- तुम सिर्फ मेरे पति नहीं हो, मेरी आदत हो, मेरी सबसे बड़ी हिम्मत हो। जब भी थक जाती हूं, तुम्हारा साथ मुझे फिर से हर मुसीबत से लड़ने के लिए खड़ा कर देता है।
- इन सात सालों में न जाने कितनी यादें हमने बना लीं हैं, तो कभी बिना बोले ही एक-दूसरे को सब कुछ समझा दिया। शादी के सात साल की शादी की शुभकामनाएं!
- मैं बस यही कहना चाहती हूं, शुक्रिया मेरे हमसफर बनने के लिए ,शुक्रिया मुझे हर दिन महसूस कराने के लिए कि मैं अकेली नहीं हूं। शुक्रिया इन सात सालों को इतना सच्चा और खूबसूरत बनाने के लिए।
- मेरे हमदर्द, हमसफर और हमराज को शादी की सातवीं की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं । दुआ है कि ज़िंदगी भर। ऐसा ही प्यार और साथ हमेशा बना रहे। हैप्पी एनिवर्सरी जान!
- सात साल हो गए हमारी शादी को, लेकिन तुम्हारे साथ हर दिन अब भी नया लगता है। तुम्हारा साथ बोरियत का नाम ही मिटा देता है।
- हर सुबह जब तुम्हें देखती हूं, तो दिल से मुस्कुराहट आ जाती है। लगता है दिन अच्छा ही जाएगा क्योंकि तुम साथ हो। हैप्पी एनिवर्सरी लव !
- सात सालों में जितने भी उतार-चढ़ाव आए, तुमने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा। यही बात मुझे सबसे ज्यादा सुकून देती है।
- तुम सिर्फ मेरे पति नहीं हो, मेरी जरूरत, मेरी दोस्ती और मेरी ताकत भी हो। एक इंसान में इतने रोल निभाना आसान नहीं होता। हैप्पी एनिवर्सरी!
- जब भी मैं थक जाती हूं या टूट जाती हूं, तो तुम्हारी एक झप्पी सब ठीक कर देती है। तुम्हारा साथ मेरी सबसे बड़ी दवा है। सात साल की जर्नी के लिए शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- शादी के ये सात साल मेरे लिए सिर्फ वक्त नहीं, मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हैं। तुम साथ थे, इसलिए ये वक्त खास बना।
- मैंने कई बार गुस्से में कहा होगा कि ‘तुम समझते नहीं हो’, लेकिन सच्चाई ये है कि तुमने मुझे हमेशा सबसे ज्यादा समझा है और इसके लिए मैं तुम्हारी बहुत शुक्रगुजार हूं।
- तुमसे लड़ना भी अच्छा लगता है, क्योंकि पता होता है कि आखिर में तुम मुझे मना ही लोगे। यही हमारी छोटी-सी दुनिया की खूबी है। शादी की सातवीं सालगिरह मुबारक हो।
- सात सालों में जो सबसे बड़ी चीज मिली वो है भरोसा और वो भी बिना शर्त वाला। तुम्हारा मेरे ऊपर भरोसा ही मेरे लिए सबसे कीमती है। हैप्पी एनिवर्सरी बेबी!
- कई बार मैं बिना कुछ कहे भी बोल जाती हूं और तुम बिना कुछ पूछे समझ भी लेते हो। ये कनेक्शन सिर्फ सच्चे प्यार में होता है।
- सात साल पहले जो साथ शुरू किया था, वो आज और भी खूबसूरत लगने लगा है। शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफर!
- हर लड़ाई, हर हंसी, हर दिन तुम्हारे साथ बिताना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। हैप्पी 7th एनिवर्सरी, मेरी जिंदगी!
- तुम मेरे लिए सिर्फ एक पति नहीं, एक भरोसेमंद साथी हो, जो हर मोड़ पर साथ है। शादी की 7वीं सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- इन सात सालों में जो सबसे अच्छा मिला, वो तुम हो। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे सबसे खास इंसान!
- तुम्हारे साथ बिताए पल मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी यादें हैं। सातवीं सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- कभी सोचा नहीं था कि प्यार इतना सच्चा भी हो सकता है। जब तक तुम जिंदगी में नहीं आए थे। शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो!
- हर दिन तुम्हारे साथ बीतता है, तो लगता है जिंदगी सही चल रही है। हैप्पी एनिवर्सरी, जान!
- तुम्हारे साथ हर मुश्किल आसान हो जाती है। 7 साल साथ बीते और आगे पूरी उम्र साथ चाहिए। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
- जान शुक्रिया, इन सालों में मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देने के लिए। शादी की सातवीं सालगिरह की दिल से बधाई!
- हर सुबह तुम्हारे साथ उठना अब मेरी जरूरत बन चुका है। मेरे सच्चे प्यार को हैप्पी एनिवर्सरी!
- तुम्हारा प्यार आज भी उतना ही सच्चा है जितना सात साल पहले था। शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाइयां!
- हम दोनों भले परफेक्ट न हों, पर साथ में हमारी जोड़ी सबसे खास है। 7वीं एनिवर्सरी बहुत-बहुत मुबारक हो!
- सात साल की इस जर्नी में जितना साथ मिला, वो पूरी उम्र नहीं भूल सकती। शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- तुम्हारा साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी ताकत, मेरा प्यार!
- जब तुम पास होते हो, तो सब कुछ आसान लगता है। 7 साल की साथ की इस खुशी को दिल से मनाते हैं। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- सिर्फ प्यार नहीं, तुमने मुझे इज्जत, समझ और अपनापन भी दिया है। हैप्पी 7th एनिवर्सरी मेरे हमराज!
- मैं हमेशा कहती थी कि मुझे सपनों जैसा प्यार चाहिए और तुम वही निकले। शादी की सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो जान!
- तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा, मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी कहानी है। शादी की सातवीं सालगिरह की ढेरों बधाइयां !
- सात साल साथ रहकर भी, आज भी तुम्हें देखकर दिल धड़कता है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे हमसफर, मेरा प्यार!
- मैं दुआ करती हूं कि जैसा आज है, वैसा ही प्यार और साथ हमेशा बना रहे। मेरे जीवनसाथी को शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!
शादी की 7वीं सालगिरह पर पत्नी के लिए शुभकामनाएं
सात साल की शादी का सफर बहुत खास होता है। ये प्यार, सब्र और साथ की कहानी होती है। इस मौके पर अपनी पत्नी को ये जरूर महसूस कराएं कि वो आपके लिए कितनी अहम हैं। नीचे कुछ दिल से लिखे गए मैसेज दिए गए हैं, जिनसे आप अपनी पत्नी को सातवीं सालगिरह की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
- सात साल पहले तुम मेरी जिंदगी में आई और सब कुछ पूरा कर दिया। आज मैं सिर्फ तुम्हें और हमारे इस खूबसूरत साथ को सेलिब्रेट कर रहा हूं।
- हर दिन तुम्हारे साथ बिताना मेरे लिए एक तोहफा जैसा है। सात साल हो गए, लेकिन तुम्हारा प्यार आज भी मुझे हैरान कर देता है।
- मेरी जिंदगी में हंसी, सुकून और बेइंतिहा प्यार लाने के लिए शुक्रिया। सात साल ऐसे ही बीते, आगे भी बस तुम्हारे साथ चाहिए।
- ये सात साल मेरे लिए किसी जादू से कम नहीं थे और ये सब तुम्हारी वजह से मुमकिन हुआ।
- तुम्हारा प्यार मेरी रोशनी भी है और मेरी हिम्मत भी। चलो इस साथ को और लंबा बनाते हैं।
- तुम मेरी सबसे कीमती चीज हो, और इन सात सालों में जो सबसे बड़ा तोहफा मुझे मिला, वो तुम्हारा साथ है।
- तुमसे शादी करके ऐसा लगता है जैसे कोई सपना सच हो गया हो। तुम्हारा साथ और सपोर्ट हर दिन मायने रखता है।
- इन सात सालों में तुमने मुझे सिखाया कि असली प्यार क्या होता है। तुम्हारे जैसी हमसफर मिलना किस्मत की बात है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान !
- तुम्हारे प्यार ने इन सात सालों को बहुत ही खास बना दिया है और मैं बस यही चाहूंगा कि अब ये सफर कभी न रुके। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- तुम्हारे साथ बिताया गया हर पल मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत कहानी है। तुम्हारे बिना सब अधूरा लगता है। शादी की सालगिरह मुबारक हो धर्मपत्नी जी !
- हैप्पी एनिवर्सरी मेरी क्यूट वाइफ ! इन सात सालों में एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब मैंने तुम्हें शुक्रिया न कहा हो। तुम मेरी दुनिया हो।
- शादी के इन सात सालों में तुमने मुझे संभाला, हंसाया, सिखाया और हर समय प्यार किया। एक अच्छे शादीशुदा जीवन के लिए यही सब तो चाहिए।
- हमें पता ही नहीं चला कि सात साल कब निकल गए। इन सालों में हमने एक दूसरे के साथ जीवन के कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एनिवर्सरी मुबारक लाइफ पार्टनर !
- तुम्हारे साथ हर लम्हा एक सपने जैसा लगता है। इन सात सालों में जो सबसे कीमती चीज मिली है, वो ‘तुम’ हो।
- पिछले सात सालों में तुमने मेरी जिंदगी को सही मायनों में खूबसूरत बना दिया। हम पति-पत्नी से ज्यादा अच्छे दोस्त हैं। सालगिरह मुबारक हो!
- इन सात सालों की हर याद मेरे दिल में बसी हुई है। तुम्हारे साथ बिताया हर पल स्पेशल रहा है और आगे आने वाले सालों का मुझे बेसब्री से इंतजार है।
- मेरी प्यारी पत्नी, इतने सालों तक मुझे झेलने, मुझे प्यार करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। शादी के सात साल पूरी होने की खुशी की शुभकामनाएं!
- तुम्हारे साथ हर दिन एक नई शुरुआत जैसा लगता है और इन सात सालों की शुरुआत तो लाजवाब रही है। हैप्पी एनिवर्सरी!
- तुम्हारा प्यार ही वो नींव है जिस पर हमारा रिश्ता खड़ा है। शुक्रिया इतना मजबूत और प्यारा साथ देने के लिए। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- सात साल पहले हमने जो साथ शुरू किया था, आज उस हर पल के लिए मैं शुक्रगुजार हूं।
- तुम्हारा साथ मेरी ताकत और सुकून रहा है। इन सात सालों का हर दिन तुम्हारे बिना अधूरा लगता। हैप्पी 7th एनिवर्सरी!
- इन सात सालों में तुम मेरी सबसे बड़ी दोस्त, सबसे अच्छा सहारा और सबसे प्यारा प्यार बनी रही।
- तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी शायद इतनी रंगीन और खुशनुमा ना होती। इतने प्यार के लिए शुक्रिया। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- तुम्हारी हर बात, हर मुस्कान, मेरे दिन को बेहतर बना देती है। सात साल तो बस शुरुआत है। हैप्पी एनिवर्सरी!
- मेरी धड़कन, मेरी खुशी, मेरा सुकून सब कुछ तुमसे ही है। शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी जान !
- इन सात सालों में तुम्हारे साथ हर रोज एक नई कहानी लिखी है। हर लाइन में बस तुम ही तुम हो। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- तुम्हें पाकर मैं खुद को सबसे लकी इंसान मानता हूं। सात सालों में तुमने मुझे हर खुशी का मतलब सिखाया है।
- आज भी याद है वो दिन जब तुम मेरी बीवी बनी थी और आज मैं हर उस पल को मनाता हूं।
- तुम्हारा साथ मेरी सबसे बड़ी दौलत है और इन सात सालों ने ये बात साबित कर दी। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी लाइफ लाइन !
- मेरी हर खुशी की वजह सिर्फ तुम हो। सात साल बहुत जल्दी निकल गए बस अब हमेशा साथ रहो।
- तुम्हारे साथ होने की वजह से मेरी खुशी हर दिन बढ़ती जा रही है। मैं ये दुआ करता हूं कि हमारी जोड़ी यूं ही बनी रहे।
- तुम मेरी जिंदगी की वो रोशनी हो, जिसने मेरे जीवन में आ कर सब कुछ बेहतर कर दिया है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान!
- हमारा रिश्ता बिल्कुल उस परफेक्ट कॉफी जैसा है, गर्म, सुकून भरा और हर दिन को खास बना देने वाला। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी प्यारी बीवी!
- जब से तुम मेरी जिंदगी में आई हो, सब कुछ बदल गया है। पहले मैं सिर्फ जी रहा था, अब हर पल को जीने लगा हूं। शादी की सातवीं सालगिरह मुबारक हो मेरी महारानी!
- कभी-कभी सोचता हूं, अगर तुम ना होती तो मेरी जिंदगी कैसी होती क्योंकि अब तुम्हारे बिना कुछ सोच पाना भी मुमकिन नहीं। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान, हमेशा ऐसे ही साथ रहना।
- सात साल पहले मैंने सिर्फ एक लड़की से शादी नहीं की थी, मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त, सबसे सच्चे प्यार और सबसे खूबसूरत हमसफर को अपनाया था।सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएं मेरी जिंदगी!
करीबियों के लिए 7वीं सालगिरह की सबसे प्यारी शुभकामनाएं
शादी के सातवीं सालगिरह एक खास मौका होता है जिसे दिल से मनाया जाता है। चाहे आपके माता-पिता हों, दोस्त या कोई रिश्तेदार उन्हें प्यार भरे शब्दों से शुभकामनाएं देना इस दिन को उनके लिए और भी यादगार बना सकता है। यहां कुछ प्यारी और दिल से निकली शुभकामनाएं दी गई हैं, जिन्हें आप अपनों को इस खास दिन पर भेज सकते हैं।
- आप दोनों को शादी सात साल पूरे होने की बहुत-बहुत बधाई! दुआ है कि आगे की जिंदगी और भी प्यार और खुशियों से भरी हो।
- सात साल साथ रहना कोई छोटी बात नहीं। यही दुआ है कि आपका रिश्ता और प्यार हमेशा बना रहे। हैप्पी एनिवर्सरी!
- आप दोनों की जोड़ी देखकर सच्चे प्यार पर यकीन होता है। सातवीं सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- सात साल का साथ, ढेर सारी यादें और ढेर सारा प्यार बस ऐसे ही मुस्कुराते रहो हमेशा। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- आपकी शादी की सातवीं सालगिरह बहुत खास है और हर साल पहले से ज्यादा खुशियां लाए। हैप्पी एनिवर्सरी
- आप दोनों का साथ हमेशा बना रहे और हर दिन पहले से ज्यादा प्यार लेकर आए। शादी के सात साल पूरे होने पर बधाई!
- सात साल का साथ और आज भी उतना ही प्यार यही तो असली रिश्ता है। सालगिरह की शुभकामनाएं!
- आपका रिश्ता जितना मजबूत है, उतना ही खूबसूरत भी है। आपको ढेर सारा प्यार और बधाइयां!
- भैया और भाभी आप दोनों की मुस्कान हमेशा ऐसे ही बनी रहे और हर साल आपका प्यार यूं ही बढ़ता रहे। हैप्पी एनिवर्सरी!
- सात साल पहले आपने साथ जीने का वादा किया था और आज वो साथ और भी प्यारा लग रहा है।
- आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे और आप दोनों का साथ यूं ही हंसते-हंसते चलता रहे। हैप्पी एनिवर्सरी चाचा-चाची!
- आपकी सातवीं सालगिरह पर यही दुआ है कि आने वाले साल और भी प्यार भरे हों।
- आप दोनों के बीच का प्यार सच्चा है और यही सबको उम्मीद देता है। सालगिरह मुबारक हो!
- सात सालों में आपने जो रिश्ता निभाया है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
- आप दोनों एक-दूसरे के लिए बने हो और ये बात हर कोई मानता है। सातवीं सालगिरह की शुभकामनाएं!
- मेरी बस यही दुआ है कि आपका रिश्ता हर मुश्किल में मजबूत बने रहे और हर खुशी में और भी बढ़ता जाए। एनिवर्सरी मुबारक हो!
- आप दोनों की शादी को सात साल पूरे हुए, लेकिन प्यार तो जैसे आज भी नया है। ये प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे, शादी की सालगिरह की बधाई!
- आप दोनों के बीच का रिश्ता हर किसी को सिखाता है कि असली प्यार क्या होता है। हैप्पी एनिवर्सरी लव बर्ड्स !
- सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं! आप दोनों का साथ यूं ही हमेशा बना रहे।
- सात साल साथ में हंसते, रोते, लड़ते और फिर एक हो जाना यही असली प्यार है।
- आप दोनों का साथ देखकर दिल को सुकून मिलता है। हमेशा ऐसे ही साथ रहो। सात साल पूरे होने की खुशी की बधाई!
- आपकी जोड़ी को देखकर लगता है, इस दुनिया में प्यार अभी भी जिंदा है। बेस्ट कपल को एनिवर्सरी की बधाई!
- सात साल पहले आपने एक नई जिंदगी की शुरुआत की थी और आज वो जिंदगी खूबसूरत बन चुकी है। सालगिरह मुबारक हो!
- आप दोनों की केमिस्ट्री देखकर हर कोई मुस्कुरा देता है। दुनिया के क्यूटेस्ट कपल को शादी की सालगिरह मुबारक हो!
- सात सालों में आपने हर पल को प्यार से जिया है, आगे भी ऐसा ही रहे। हैप्पी एनिवर्सरी!
- दी और जीजू आप दोनों जैसे हो, वैसे ही बने रहो। एक-दूसरे का साथ कभी मत छोड़ना। सालगिरह मुबारक हो!
- आपकी शादी की सालगिरह पर बस यही कहूंगा, आपका रिश्ता सबको प्रेरणा देता है!
- आपकी सातवीं सालगिरह पर यही कहना चाहती हूं कि भगवान आपको हमेशा खुश रखे और दोनों का प्यार सलामत रहे!
- सात साल बाद भी आप दोनों का साथ देखकर लगता है, सच्चा प्यार अभी भी होता है।
- आप दोनों को देखकर लगता है कि रिश्ता निभाना भी एक कला है। शादी की सालगिरह मुबारक है!
- सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं! आपका साथ हर मोड़ पर यूं ही बना रहे।
- आपका साथ देखकर दिल खुश हो जाता है। भगवान आपकी जोड़ी सलामत रखे। हैप्पी एनिवर्सरी!
- सात साल की यादें, हंसी और प्यार, हर किसी को बस ऐसा ही रिश्ता चाहिए ।
- आप दोनों के रिश्ते में जो मिठास है, वो हर साल और गहरी होती जा रही हैं। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
- आप दोनों का रिश्ता आज भी उतना ही प्यारा है, जितना पहले दिन था। सातवीं शादी की सालगिरह मुबारक हो!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. शादी की 7वीं सालगिरह पर क्या गिफ्ट देते हैं?
आमतौर पर शादी की सालगिरह पर ट्रेडिशनल गिफ्ट के रूप में लोग कॉपर या वूल देते हैं। ऐसा माना जाता है कि तांबा रिश्ते में मजबूती को दिखाता है और ऊन आराम और अपनापन दर्शाता है।
2. सातवीं सालगिरह को थोड़ा हटकर कैसे मना सकते हैं?
अपनी शादी की सालगिरह में कुछ नया करना चाहते हो तो घर पर कोई खास डिनर प्लान करें, किसी पसंदीदा जगह घूमने जाएं या कुछ ऐसा करें जो आप दोनों को खुशी दे। जैसे पुरानी यादें ताजा करना, साथ में फोटो एल्बम देखना, या कहीं लॉन्ग ड्राइव पे जाना।
3. शादी की 7वीं सालगिरह को ‘कॉपर एनिवर्सरी’ क्यों कहते हैं?
इसे ‘कॉपर एनिवर्सरी’ इसलिए कहते हैं क्योंकि तांबा टिकाऊ होता है और उसमें एक अलग ही चमक होती है, जैसे सात साल बाद भी एक-दूसरे के लिए प्यार टिका रहता है और समझ बनी रहती है।
4. दोस्तों को सातवीं सालगिरह पर क्या शुभकामना दे सकते हैं?
दोस्तों के लिए कुछ ऐसा लिख सकते हैं जो उनके रिश्ते की तारीफ भी करे और प्यार भरी दुआ भी दे। जैसे, ‘तुम दोनों का साथ यूं ही बना रहे, हर साल पहले से ज्यादा प्यार और हंसी-खुशियां लाए। सात साल पूरे होने पर बहुत-बहुत मुबारक हो।’
सातवीं सालगिरह का मौका बहुत खास होता है। ये उन सालों की याद दिलाता है जो प्यार, समझदारी और साथ से रहे हैं। चाहे आप अपने पार्टनर को विश करना चाहें या किसी अपने को, ऊपर दिए गए मैसेज और कोट्स को आप सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं। बस एक छोटा सा संदेश भी किसी का दिन बना सकता है।