हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी की तैयारी बड़ी धूम-धाम से चल रही है। यह त्योहार पूरे भारत में काफी बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस वर्ष यानि 2024 में गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को पड़ेगी। त्योहार कोई भी हो हर कोई एक्साइटेड होता है, लेकिन त्योहार केवल एक उत्सव नहीं है यह हमें हमारी संस्कृति से भी जोड़े रखता है। बदलते जमाने के साथ हमारा सेलिब्रेशन अब हम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया तक भी पहुंच गया है। जिसकी मदद से हम दुनिया भर में गणेश चतुर्थी के जश्न को घर बैठे देख सकते हैं, या घर से दूर और दोस्तों से दूर है तो स्टेटस और मैसेजेस के जरिए अपनी शुभकामनाएं भेज सकते हैं। लेकिन अब इसके लिए आपको अच्छी कविताओं का संग्रह चाहिए, जो पहले किसी ने पोस्ट न की हो या आपको गणेश चतुर्थी पर फ्रेश और नई कविताएं चाहिए। जिसे आप खुद कम्पोज कर के पब्लिश करना चाहते हैं या फिर टेक्स्ट के रूप में ही पोस्ट करना चाहते हैं तो फर्स्टकराई हिंदी पैरेंटिंग गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर आपके लिए एक से बढ़ के एक कविताएं इस लेख के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा है साथ ही आप और आपको परिवार को गणेश चतुर्थी की ढ़ेरों शुभकामनाएं देता है। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणेश चतुर्थी पर 7 बेस्ट हिंदी कविता | 7 Best Poem On Ganesh Chaturthi in Hindi
क्या आप गणेश चतुर्थी में शायरी या कोट्स के जरिए लोगों को अपनी शुभकामनाएं भेजते हैं? तो क्यों न आप इस बार एक अलग अंदाज से अपने दोस्तों और परिवार वालों को गणेश चतुर्थी पर उन्हें विश करें। यहां आपके लिए प्रस्तुत है गणेश चतुर्थी पर एक से बढ़ कर एक सात बेहतरीन कविताएं।
1. हे मेरे बप्पा कृपा करना
हे मेरे बप्पा कृपा करना,
हे गौरी के लाड़ले तू कृपा करना,
हर कठिन मार्ग पर साथ मेरा देना,
जब भी राह भटकूं सही मार्ग दिखा देना,
हे मेरे बप्पा कृपा करना।
हे मेरे बप्पा कृपा करना,
हे गौरी के लाड़ले तू कृपा करना,
मंझधार में नौका को मेरी पार करा देना,
सही गलत में फर्क समझू यह समझ मुझे देना,
हे मेरे बप्पा तू कृपा करना।
हे मेरे बप्पा कृपा करना,
हे गौरी के लाड़ले तू कृपा करना,
शीश झुकाते तेरे आगे तुझसे ही मांगे मुरादें,
तेरे आगे मांगे भीख मेरी हर बिगड़ी बना देना,
हे मेरे बप्पा कृपा करना।
हे मेरे बप्पा कृपा करना,
हे गौरी के लाड़ले तू कृपा करना,
हम भक्त जन सब तेरे हैं,
तेरे गुणगान करते हैं,
तू रचा बसा है हम सबके मन में,
हे मेरे बप्पा कृपा करना।
2. देवा इस बार भी तुम्हें आना होगा
देवा हाथ जोड़कर विनती है, इस बार भी तुम्हें आना होगा।
इस बार भी अपने दर्शन का, सौभाग्य हमें देना देवा।
तुम देवों में देव हमारे हो और प्रथम पूजे जाते हो।
देवा तुम आते हो जब मेरे घर, मेरे सारे दुखों को हरते हो।
रिद्धि सिद्धि के दाता हो, मेरे भाग्य रचयिता तुम।
तेरे स्वागत में थाल लिए, राह तकते खड़े है हम।
भोले बाबा माँ गौरी के, आप लाड़ले बच्चे हैं।
आपकी आवभगत में हमने मोदक बनाएं रखे हैं।
तेरे स्वागत में बच्चा-बच्चा, खुश होकर झूम-नाच रहा।
मूषक तेरी सवारी बनकर तेरे इंतजार में हैं आजा देवा।
धरती पर छाए अंधकार को, जल्दी मिटाने आजा देवा
सबके विघ्न हरता, देवा इस बार भी तुम्हें आना होगा।
3. जय जय जय बप्पा मोरिया की जय जय बप्पा मोरिया
जय जय जय बप्पा मोरिया की जय जय बप्पा मोरिया
भोली भाली सूरत वाले, माँ गौरी और नीलकंठ के पुत्र हैं बड़े प्यारे
जय जय जय बप्पा मोरिया की जय जय बप्पा मोरिया।
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी में बाप्पा हैं पधारे,
ढोल नगाड़े से करो स्वागत इनका, अरे बप्पा आले रे आले!
जय जय जय बप्पा मोरिया की जय जय बप्पा मोरिया।
अपनी नटखट हरकतों से माँ का मन मोहते हो,
मूषक की सवारी कर के संसार के विघ्न हरते हो।
जय जय जय बप्पा मोरिया की जय जय बप्पा मोरिया।
सबके प्रिय सबके हितैषी तेरे दया का द्वार सदैव खुला,
तुमझे ही मांगे तेरी जोगी, तेरी चौखट से मिले हर मन की कही।
जय जय जय बप्पा मोरिया की जय जय बप्पा मोरिया।
जब राह कोई ना आए नजर सिद्धिविनायक हाथ थाम लेता है,
सबकी बिगड़ी को पल भर में विघ्नेश्वर सवार देता है।
जय जय जय बप्पा मोरिया की जय जय बप्पा मोरिया।
बप्पा तेरे आने से रौशन-रौशन घर हो जाता है,
तेरे जाते ही घर में भी सूनापन सा छा जाता है।
जय जय जय बप्पा मोरिया की जय जय बप्पा मोरिया।
4. हे मेरे प्रभु गणेशा
पूरे वर्ष तेरे ही आने का इंतजार है रहता
हे मेरे प्रभु गणेशा!
सारी उम्मीदें बस तुमसे, तुमसे से ही हर सुख-दुख साझा
हे मेरे प्रभु गणेशा!
अपना अब मुझको होश नहीं, त्योहार चतुर्थी है आया
हे मेरे प्रभु गणेशा!
तेरी बिन मैं अधूरी, तेरे पूजन से होता है, मेरी हर पूजन का आरंभ
हे मेरे प्रभु गणेशा!
तेरा आशीर्वाद सदैव रहे, हो तेरी कृपा हो अपरंपार
हे मेरे प्रभु गणेशा!
बस आओ जल्दी दर्शन देने, मेरे नैन है तरसे तुझे देखन को
हे मेरे प्रभु गणेशा!
तेरे स्वागत में सज गए हैं, घर दीपक और रंगोली से
हे मेरे प्रभु गणेशा!
हम भी सज-धज तैयार खड़े, है मुख पर बड़ी सी मुस्कान लिए
हे मेरे प्रभु गणेशा!
5. गणेश जी हम आप को लेने खुद चल कर आएंगे
गणेश जी हम आप को लेने खुद चल कर आएंगे,
आपकी सबसे सुंदर मूर्ति को हम अपने घर ले जाएंगे।
आपकी मूर्ति को स्थापित कर के, फिर आभूषण पहनाएंगे,
नौ दिन आपकी करेंगे सेवा और भजन आरती गाएंगे।
मोदक भी चढ़ाएंगे और खूब पकवान भी बनाएंगे,
आपके आने से मेरी घर की रौनक बढ़ जाती है।
आपके आती ही घर पर खुशहाली सी छा जाती है,
जिसको देखो वो व्यस्त है आपकी सेवा करने में।
हर नजारा लगे सुहाना आपके आ जाने से,
पर मन के भीतर एक उदासी छाई रहती है।
9 दिन की सेवा के बाद, मन भारी होने लगता है,
आपका आना जितना सुखमय, उतना मुश्किल दूर जाना।
सारे पंडाल हो जाते हैं सूने आपके चले जाने से,
जा तो रहे हैं पर करें यह वादा अगले बरस भी आना होगा।
गणेश जी हम आप को लेने खुद चल कर आएंगे,
आपकी सबसे सुंदर मूर्ति को हम अपने घर ले जाएंगे।
6. आते है बड़ी धूमधाम से सब के घर गणेशा
आते है बड़ी धूमधाम से सब के घर गणेशा।
लेकर बुद्धि, सुख-समृद्धि आते है सबके देवा।
है तेरा रूप निराला, कितना तू मन को प्यारा।
नटखट मन और चेहरा तेरा, है कितना भोला-भला।
आती है जब भी हम पर कोई भी बला-मुसीबत।
तूने ही है हर पल साथ दिया, तूने ही है हमको संभाला।
दिल से जो भी तुमसे मंगा, वो हर मुराद पूरी हुई है।
तूने ही सब संकटों को दूर किया है गणेशा।
दिल और जान के रोम-रोम में तुम हमारे बसते हो।
तूझमें अटूट विश्वास है मेरा तुम भाग्यविधाता हो।
7. मेरे दुखों को दूर करो
भगवन मेरे दुखों को दूर करो,
यह दीन दुखी जाए कहाँ?
तुम जीवन मृत्यु के मालिक,
तेरे मर्जी से दुनिया चले।
तुम जानते हो सब मन के दुख,
अब दुखन हो हमरे दूर करो।
आए जो तुम्हारे द्वार पर,
वो खाली कभी न जाए।
स्वीकार करो मेरी विनती,
यह भिक्षक कहा जाए, गणेशा।
हम भगवान श्री गणेश को सुख समृद्धि के लिए पूजते हैं और उनसे उनके जन्मदिन पर शांति और खुशहाली की वंदना करते है। इन कविताओं के माध्यम से आप भी गणेशा से अपनी मुरादें मांग सकते है। बप्पा हम सब को सदैव खुश और स्वस्थ रखें, हम उनसे यही कामना करते हैं। उम्मीद है आपको दी गई यह कविताएं पसंद आई होंगी। इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य विषय पर कविताओं का संग्रह चाहिए, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए अपनी राय भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
सबसे आसान मोदक रेसिपी सीखकर गणपति बाप्पा को करिए प्रसन्न
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस