भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला है, तो वो हैं हमारे माता-पिता जिन्होंने हजारों त्याग और बलिदान से हमें बड़ा किया और हमारी हर इच्छा के आगे अपनी हर खुशी को कुर्बान कर दिया, उनका नि:स्वार्थ प्रेम और देखभाल हमारे जीवन को संपूर्ण बनाती है। जीवन का सच सिर्फ यह है माँ की ममता और पिता की सुरक्षा ही हमारे जीवन की नींव है। वे न केवल हमें दुनिया की समझ देते हैं, बल्कि अच्छे आचार-व्यवहार और नैतिक मूल्यों से भी परिचित कराते हैं। हमें हमेशा उनका आदर करना चाहिए और हमारे जीवन में उनके इस योगदान को स्वीकार करना चाहिए। ऐसे में आप अपने मम्मी पापा पर कविता उन्हें जरूर सुनाएं। यहां आपको माता-पिता पर हिंदी कविताओं का संग्रह मिलेगा आप चाहें तो इन कविताओं में से कुछ पंक्तियाँ माता पिता पर शायरी के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
नीचे माँ और पिता पर अलग-अलग कविता के साथ-साथ माता-पिता पर संयुक्त कविताएं दी गई हैं। इनमें से आप अपनी मनपसंद कविता चुन सकते हैं और मम्मी-पापा के जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर उन्हें सुना सकते हैं।
माँ-बाप के प्यार सा कहाँ मिले है सच्चा प्यार,
जन्मों जन्मों तक भी न यह उपकार कर सकेंगे पूरा।
जब भी दिल घबराया, दुख का बादल छाया,
एक मात्र माता-पिता को ही अपने संग पाया।
माँ की गोद में ही समाया है स्वर्ग सारा,
पापा ने अंगुली पकड़ कर दुनिया दारी को समझाया।
भला यह जीवन उनके बिन कैसे पूरा होगा,
जीवन की हर राह में मैंने सिर्फ उनको ही है पाया।
जिंदगी में पग-पग पर चाहे मुश्किलें आई हो कितनी,
आपका आशीर्वाद रहा सदा संग जीवन के हर मार्ग में।
हर कदम-कदम पर अभी भी होता है आपका इंतजार,
माता-पिता का होना है, मेरे जीवन का सबसे बड़ा उपहार।
माँ की ममता होती है सागर से भी गहरी,
जिसमें वो हर दर्द और दुख को छुपा लेती है।
जब बात बच्चों की आई तो वो ढाल सी बन जाती हैं,
माँ तो माँ होती है हर हद पार कर जाती है।
एक माँ ही तो है जो अपनी रातों की नींद त्याग देती है,
हमारी ख्वाहिशों को पूरा करने में सब कुछ वार देती है ।
रब ने माँ को बनाया है अनोखी मिट्टी की मूरत,
उसकी ममता से बढ़कर मैंने कुछ न पाया अब तक।
वो हर सुख-दुख में हमारे साथ रहती है हिम्मत बनाकर,
मेरी हर सफलता का श्रेय मेरी माँ को जाता है।
माँ की दुआ ने हमेशा सर पर ईश्वर का साया बना रखा है,
यह उनका आशीर्वाद ही तो है जिसने परवान चढ़ाए रखा है।
पिता वो वृक्ष है जिसकी छांव में सुकून पाते हैं हम,
पिता वो है जो कभी न थकते, कभी न रुकते हैं बच्चों के खातिर।
पिता दोस्त है, पिता है रक्षक, पिता है दुनिया और है स्वर्ग,
हर मुश्किल में वो हमें बचाते, पिता में बसती है जान बच्चों की।
पिता जो जज्बातों को लाख छुपाए पर प्यार है उसका गहरा,
जिसके होने मात्र से लगता है आपको दुनिया मुट्ठी में।
हमारी गलतियों को समझते हैं वो और माफ भी कर देते हैं,
हर पल हमें यहीं बताते हैं, सही रास्ते पर ले कर आते हैं।
शब्दों से नहीं, उनके कर्म से हम बहुत कुछ सीखते हैं,
वो हमें जीवन की राह दिखाते हैं, हम दुनिया जीत लेते हैं।
पिता का आशीर्वाद हमें मिलता रहे और जीवन में चाहिए भी क्या,
दुनिया से कभी न डरते हैं हम, यह पिता ने ही बतलाया है।
माता पिता के बलिदान से बच्चे बनते हैं महान
माँ ने हमें कोख में रख कर नौ महीने पाला,
पिता ने हर कठिनाई से हमें बड़ी आसानी से निकाला,
दोनों के बलिदान ने हमें क्या से क्या बनाया है,
उनके प्यार में हमें जीवन रोज सवेरा दिखाया है,
माता-पिता के प्यार और दुआओं में जो ताकत है,
वो हमें हर दर्द और कठिनाई से बचाती है,
शायद उनके बिना आज जो हम हैं वो कुछ भी न होते,
उनके प्यार ने हर मुश्किल से निकाला है।
जीवन की कई राह में आए थे बहुत से संघर्ष लेकिन,
माँ-बाप के प्यार ने हर राह में मार्गदर्शन दिया,
उनके बिना यह संसार और दुनिया की दौलत भी अधूरी है,
माँ-बाप ही जीवन के सच्चे गुरु होते हैं,
माँ पिता के बलिदान का कर्ज कभी कोई पूरा न कर सकता है,
उनके जैसा प्यार इस जग में कोई नहीं कर सकता है।
माँ का आशीर्वाद है सबसे खास, माँ है तो सब है,
उसके बिना जीवन कुछ भी नहीं हासिल है, माँ है तो सब है,
मेरा हर लम्हा उसकी दुआ से रोशन होता है, माँ है तो सब है,
हमारी दुनिया उसकी ममता से पिरोई हुई है, माँ है तो सब है,
माँ की मुस्कान है मेरे जीवन के होने का प्रमाण, माँ है तो सब है,
उसकी दुआ से तासीर तकदीर से लड़ जाती है, माँ है तो है,
निराशा को हम तक कभी माँ आने नहीं देती है, माँ है तो सब है,
माँ का प्यार है सुख के साए की चादर, माँ है तो सब है,
माँ के बिना हम कुछ भी नहीं,माँ है तो सब है,
उसकी ममता है सबसे बड़ी दौलत, माँ है तो सब है,
माँ ने अपने आशीर्वाद से बचा रखा है, माँ है तो सब है,
हर मुश्किल से आसानी से उबारे हमको, क्योंकि माँ है तो सब है।
जब माँ-बाप का साया साथ रहता है,
फिर दुनिया का डर न हमको रहता है।वे हमारे लिए किसी देवदूत से कम नहीं,
जिसने हमें बताया ईश्वर क्या है, क्या है उसका संसार।
सच्चे मार्ग पर चलाया जिसने, है उनका बड़ा उपकार,
हर संकट से हमें हमेशा बचाया, है उनका बड़ा उपकार।
मेरी माँ की ममता है समुद्र की गहराई से भी गहरी,
मेरे पिता का प्यार है चट्टानों से भी मजबूत और स्थिर
नहीं चाहिए जग में सिवाय आपके साथ और विश्वास के,
आपका मार्गदर्शन जीवन की कठिनाइयों को आसानी कर देता है।
मेरी प्यारे माँ-पापा आप ही हैं हमारे जीवन के पहले गुरु,
आपकी सिखाई हर बात और सीख हमारी राह को आसान बनाती है।
आज मैं आपसे यह कहता हूँ आपके बिना मैं कुछ भी नहीं,
आपका प्यार रहे सदा मेरे साथ यही कामना है प्रभु से मेरी।
मेरे जीवन में मेरे माता-पिता का योगदान है सबसे बड़ा,
उनके बिना मेरे जीवन का आधार ही न होता।
उनके होने पर गिरते थे बेखौफ खुले मैदानों में,
कुछ कहने से पहले ही हर इच्छा पूरी करते थे वो।
माँ की ममता और पापा का प्यार इस जहान में निराला है,
इन दोनों के बिना जीवन मेरे अर्थहीन हो जाता है।
हर समस्या का हल न जाने कैसे इनके पास मिल जाता है,
इनकी उपस्थिति है मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि।
माँ और पापा की दुआओं से हम जीत लेते हैं दुनिया सारी,
हमारा हौसला बनकर थामा है हाथ हम सब का।
अपने आशीर्वाद से आपने रौशन कर दी जिंदगी हमारी,
बस मेरा घर आपके होने से हमेशा गुलजार रहे।
पिता की शिक्षा से जीवन संवरता है,
उसके बिना जीवन हमें अधूरा सा लगता है।
वह हमें सिखाता है जीवन में सच के मार्ग पर चलना,
साथ ही देते हैं कड़ी मेहनत करने का संदेश
पिता की ताकत है मेरे आत्मविश्वास का स्रोत,
जिसने मुझे खुद पर भरोसा करना सिखाया है।
जिसने निर्भीक होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति बताया है,
पिता के बिना जीवन रेगिस्तान सा है।
पिता की छांव में हम हमेशा सुरक्षित रहते हैं,
उनकी बातों ने हम सबको हमेशा प्रेरित किया है।
उनका प्यार अंदरूनी शक्ति प्रदान करता है,
पिता का आशीर्वाद कामयाबी की सीढ़ी है।
माता-पिता हमारे जीवन का सबसे अनमोल वरदान हैं। वे न केवल हमें जन्म देते हैं बल्कि हमारे जीवन को प्रेम, देखभाल और मार्गदर्शन से संवारते भी हैं। आशा करते हैं आपको माता पिता पर दी गई हिंदी की ये कविताएं पसंद आई होंगी।
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…
जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…
शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…
शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…
ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…
भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…