गर्भावस्था

गर्भावस्था के दौरान बगल में गाँठ – क्या यह खतरनाक है?

एक महिला के शरीर में गर्भावस्था के दौरान अंदरूनी और साथ ही बाहरी दोनों ही रूपों में कई बदलाव होते हैं। जहाँ कुछ बदलावों के बारे में सभी महिलाओं को जानकारी होती है वहीं कुछ ऐसे बदलाव भी होते हैं जिनके बारे में उन्हें कोई कल्पना नहीं होती। यदि गर्भवती होने पर किसी महिला को बगल यानी कांख या आर्मपिट में दर्द रहित गाँठ महसूस हो तो कोई शक नहीं है कि यह उसे चिंतित कर देगी। यह गाँठ देखने में अजीब होगी, लेकिन यह बाद में पता चलने वाली किसी समस्या का संकेत भी दे सकती है। इसके बारे में पूरी जानकारी से आपको शांत और रिलैक्स रहने में मदद मिल सकती है।

गर्भावस्था के दौरान बगल में गाँठ होने का कारण

गर्भावस्था के दौरान बगल में एक मटर के दाने जितने आकार की गाँठ का आना आपको टेंशन और चिंता दे सकता है। लेकिन टेंशन लेने का कोई कारण नहीं है। गर्भावस्था के दौरान आपके शरीर में होने वाले कई अन्य परिवर्तनों में से यह भी एक है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि गाँठ भी ब्रेस्ट यानी स्तन का एक हिस्सा है। हाँ, यह सुनने में अजीब लग सकता है क्योंकि हम ऐसा समझते हैं कि स्तन हमारी छाती के हिस्से में मौजूद अंग होता है। लेकिन दरअसल इसका वास्तविक भाग बगल तक पहुँच सकता है। ऐसा होने पर जो लाइन्स दिखती हैं, उन्हें मिल्क रिजेस कहा जाता है। गर्भावस्था के दौरान भी और डिलीवरी के बाद लैक्टेशन के कारण भी ब्रेस्ट फैलते और बड़े हो जाते हैं। इसके कारण ब्रेस्ट के टिश्यूज बगल के हिस्से तक जाकर फैलते हैं।

स्तन के दूसरे भागों की तरह यहाँ भी मिल्क ग्लैंड्स बनती हैं, और स्पष्ट रूप से बढ़ी हुई दिखती हैं। ऐसे में जब आप बगल को दबाती हैं तो आपको ये ग्लैंड्स गाँठ की तरह महसूस होती हैं।

कैसे सुनिश्चित करें कि यह कैंसर की गाँठ नहीं है

गर्भावस्था के दौरान बगल में एक गाँठ अजीब लगती है और अगर आपको पता चले कि टिश्यू का यह अजीब विकास कैंसर का संकेत हो सकता है तो यह परेशानी का कारण बन सकता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, यह ब्रेस्ट का एक हिस्सा है और कैंसर नहीं है। हालांकि, कुछ तरीके हैं जिनसे आप यह डाउट दूर कर सकती हैं।

जैसे ही आप ब्रेस्ट में वृद्धि और बगल में गाँठ देखें, अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। वे इसकी ठीक से जांच करके तय करेंगे कि यह हानिरहित है या इसका आगे निदान करने की जरूरत है। ज्यादातर बार, मिल्क डक्ट्स के कारण ही यह गाँठ महसूस होती है। ये आमतौर पर मुलायम सी होती है और त्वचा खिंचने पर मिल्क डक्ट्स दिखाई देते हैं। यदि आपकी दोनों तरफ की बगल में मुलायम गाँठ है, तो यह आमतौर पर कैंसर नहीं होती है और सिर्फ ब्रेस्ट के फैलने के कारण होती है। हालांकि, अगर गाँठ केवल एक तरफ है, कड़ी है और जगह से हिलती नहीं है, तो यह कैंसर की गाँठ हो सकती है। इसलिए बेहतर है कि डॉक्टर को दिखाकर इसकी जांच करा लें।

डॉक्टर को कब दिखाएं

यद्यपि किसी महिला को बगल में मिल्क डक्ट्स से गाँठ बन सकती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में स्तनपान और बच्चे की देखभाल बिना किसी परेशानी के जारी रह सकती है। दुर्लभ मामलों में, इस जगह पर निप्पल डेवलप हो सकता है और उससे दूध लीक हो सकता है। यदि ऐसा नहीं भी होता, तो भी इसके भीतर दूध का उत्पादन हो सकता है और, चूंकि दूध को बाहर निकलने की जगह नहीं मिलती, तो इसमें दर्द उठ सकता है, या इन्फेक्शन भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है ताकि वे इस पर सही उपचार कर सकें।

जिन महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अलग तरह के अनुभवों की आदत हो वे अपनी बगल में एक मुलायम गाँठ को आसानी से अनदेखा कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर, कुछ महिलाओं को इससे चिंता हो सकती है और वे यह सोचकर परेशान हो सकती हैं कि गाँठ का कारण क्या है। फिर भी, डॉक्टर से परामर्श करने से उचित समय में किसी भी समस्या का निदान और उपाय करने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:

प्रेगनेंसी में मुंह में छाले (अल्सर)
प्रेगनेंसी के दौरान किडनी स्टोन

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

बच्चों के लिए गणेश जी की रोचक कहानियां

हिन्दू धर्म में सभी देवी-देवताओं में गणपति का स्थान सबसे प्रथम आता है। वैसे तो…

3 hours ago

पिता दिवस पर ससुर के लिए कोट्स, विशेस और मैसेज l Father’s Day Wishes, Messages & Quotes for Father-In-Law In Hindi

जब कोई शादी के बाद एक नए परिवार का हिस्सा बनता है, तो शुरुआत में…

4 hours ago

बच्चे के होंठ कांपना – कारण, लक्षण और उपचार | Baby’s Lip Quivers – Causes, Signs, and Treatments In Hindi

बच्चा होने के बाद माता-पिता की सारी दुनिया उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगती है। ऐसे…

23 hours ago

120+ पत्नी के लिए धन्यवाद संदेश और कोट्स | Thank You Messages and Quotes for Wife In Hindi

हर पति के लिए जरूरी है कि वो अपनी पत्नी को हर दिन खास महसूस…

24 hours ago

बच्चों के लिए रामायण की 16 अनूठी कहानियां

वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण हमारे देश का सबसे प्राचीन महाकाव्य है । इसे संस्कृत भाषा…

4 days ago

बच्चों के लिए श्री कृष्ण के बचपन की 18 बेहतरीन कहानियां

कहानियां सुनाना न केवल माता–पिता और बच्चों के बीच संबंध को और गहरा करने का…

4 days ago