In this Article
गर्भावस्था के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस अवधि में आप क्या खाती हैं। यदि आप गलती से भी थोड़ा सा अस्वास्थ्यकर भोजन खा लेती हैं तो इससे आपके बच्चे को नुकसान हो सकता है। यदि आप सोचती हैं कि क्या गर्भावस्था में बेकिंग सोडा से बने खाद्य पदार्थ खाए जा सकते हैं? तो गर्भावधि में बेकिंग सोडा का उपयोग सुरक्षित है या नहीं यह जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
गर्भावस्था के दौरान हार्ट बर्न की समस्या होना एक आम बात है और यह विशेषकर शरीर में हॉर्मोन्स के उतार-चढ़ाव की वजह से होती है। इस समस्या को ठीक करने के लिए हो सकता है आप इस समय बेकिंग सोडा का उपयोग करें। खासतौर पर गर्भावस्था में आप बेकिंग सोडा का उपयोग बहुत थोड़ी मात्रा में कर सकती हैं। बेकिंग सोडा का उपयोग करने से पहले इसकी क्वालिटी चेक कर लेनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि जब यह पानी में पूरी तरह से घुल जाए तभी आप इसका सेवन करें। हालांकि गर्भावस्था में बेकिंग सोडा से आपको कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं इसलिए इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
गर्भावस्था के दौरान बेकिंग सोडा का उपयोग करने से महिलाओं को कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, आइए जानें:
गर्भावस्था के दौरान बेकिंग सोडा का उपयोग करने से बच्चे को कोई हानि हो सकती है इसका कोई भी प्रमाण नहीं है। बेकिंग सोडा का उपयोग करने के कुछ फायदे इस प्रकार हैं;
गर्भावस्था में बेकिंग सोडा का उपयोग करने से निम्नलिखित नुकसान भी हो सकते हैं, आइए जानते हैं;
केक, कुकीज, पैनकेक्स और कुछ प्रकार की ब्रेड्स को फुलाने व मुलायम बनाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग किया जाता है। इससे शरीर में कोई भी हानिकारक प्रभाव नहीं होते हैं या गर्भावस्था में भी अन्य खाद्य पदार्थों के साथ इसका सेवन करने से गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई भी हानि नहीं होती है। जब तक आप रोजाना बेक्ड प्रोडक्ट नहीं खाती हैं तब तक आप इसका उपयोग कर सकती हैं।
गर्भावस्था के दौरान आप सफाई के लिए किन चीजों का उपयोग करती हैं, यह जानना बहुत जरूरी है। इस अवधि में भी आप सरफेस साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग सुरक्षित रूप से कर सकती हैं। वो कैसे, आइए जानते हैं;
हालांकि बहुत थोड़ी मात्रा में इसका उपयोग करें।
यदि बेकिंग सोडा खाने से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी मात्रा में इसका उपयोग करती हैं। यदि आप बहुत संयमित मात्रा में बेकिंग सोडा लेती हैं तो यह आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। पर फिर भी हम सलाह देंगे कि विशेषकर गर्भावस्था के दौरान बेकिंग सोडा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी में वर्जित फल
प्रेगनेंसी के दौरान शहद खाना
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…