In this Article
यदि आप प्रेग्नेंट हैं, तो आप जो कुछ भी करती हैं उसमें आपको बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है और प्रेगनेंसी के दौरान यात्रा करना उनमें से एक है। चाहे आप शहर से बाहर यात्रा करना चाहती हैं या अपने रोजाना के काम के लिए बस से यात्रा करने का विचार कर रही हैं, आपको यह जानना जरूरी है कि क्या प्रेगनेंसी के दौरान बस से यात्रा करना आपके लिए सुरक्षित है? इस लेख में हम आपको गर्भावस्था के दौरान बस से यात्रा करने के फायदे और नुकसान बताएंगे। इसके अलावा आपको यहाँ कुह टिप्स दी गई हैं, जो आपके सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने में मदद करेगी।
गर्भावस्था के दौरान बस (या किसी भी तरह की सड़क यात्रा) यात्रा करना ज्यादातर सुरक्षित होता है, बशर्ते आप थोड़ी सावधानी बरतें और कुछ नियमों का पालन करें। यदि आपके शहर की सड़कें खराब हैं और बहुत ज्यादा ट्रैफिक होती है, तो आपकी बस यात्रा आपको शारीरिक रूप से थका सकती है। ऐसे मामलों में, आपको बस से यात्रा करने से बचना चाहिए। इसके अलावा, आपको अपने पहली और तीसरी तिमाही में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ये आपकी गर्भावस्था के महत्वपूर्ण चरण होते हैं। यदि आप गर्भावस्था के दौरान बस से यात्रा करने का प्लान बना रही हैं, तो आपको पहले अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए और उसी के अनुसार अपनी यात्रा प्लान करनी चाहिए।
गर्भावस्था के दौरान बस से यात्रा करने से जुड़े कुछ जोखिम हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।
यदि आप प्रेगनेंसी के दौरान बस में यात्रा करनी के बारे में सोच रही हैं, तो आपको निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए:
बेहतर होगा कि आप चलती बस में खड़ी न हों। इससे आप नीचे गिर सकती हैं या आपका बैलेंस बिगड़ सकता है, इसके अलावा किसी और यात्री द्वारा आपको धक्का भी लग सकता है। यदि आपको कोई सीट नहीं मिलती है, तो आप अपनी हालात बताते हुए किसी और से उनकी सीट के लिए पूछें, लेकिन बस में खड़े होने से बचें।
आप जब बस में यात्रा करें तो अपने आस-पास के लोगों और बस कंडक्टर को सूचित कर सकती हैं कि आप गर्भवती हैं, विशेष रूप से आपकी पहली तिमाही के दौरान (क्योंकि, इस समय तक आपका पेट भी नजर नहीं आता है)। अगर आप बस कंडक्टर को पहले से सूचित कर देंगी, तो आपको आवश्यकता पड़ने पर सहायता मिल सकेगी और यहाँ तक कि ड्राइवर बस चलाते समय ज्यादा सावधानी बरतेगा।
अगर आप काम पर जा रही हैं, तो कोशिश करें कि आप बस की बीच या आगे वाली सीट पर बैठे, यदि आप लंबी यात्रा करने जा रही हैं तो बैठने के लिए आगे वाली सीट चुने। ऐसी सीट चुने जिसमें आपके पैरों को मूव करने के लिए ज्यादा जगह मिल सके।
यदि यह एक लंबी यात्रा करने जा रही हैं, तो बेहतर है कि आप अपने परिवार के किसी सदस्य या किसी मित्र के साथ यात्रा करें। आपको सफर के दौरान चीजों की जरूरत होगी, इसलिए आपके साथ किसी का होने जरूरी है। यदि आप अकेले यात्रा करना चाहती हैं, तो अपने साथ कम सामान रखें और अपने साथ हर समय इमरजेंसी कॉन्टैक्ट रखें। इसके अलावा, अपने डॉक्टर का नंबर स्पीड डायल पर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप उनसे संपर्क कर सकें।
यदि आप बस में लंबी यात्रा करने जा रही है, तो हमारा सुझाव है कि आप बाहर का खाना खाने से परहेज करें। प्रेगनेंसी के दौरान खाने पीने को लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, यात्रा के दौरान आप घर का बना खाना और अपनी पानी की बोतल साथ लेकर जाएं। स्वस्थ भोजन करें – यात्रा के दौरान तले या मसालेदार भोजन का सेवन करें, क्योंकि इससे आपको मतली या सीने में जलन की समस्या हो सकती है।
यदि आप बस से शहर के बाहर जा रही हैं, तो बस कुछ देर के लिए रूकती होगी। इस बात को ध्यान में कि जब बस रुके तो आप बस से बाहर उतर कर धीरे-धीरे टहले। वॉशरूम का इस्तेमाल करें और कुछ देर के लिए वही चले, अपने पैरों और हाथों को स्ट्रेच करें, ऐसा करने से आपकी मांसपेशियों को जकड़न से राहत मिलेगी।
आपको नीचे कुछ उपयोगी टिप्स बताई गई हैं, जो गर्भावस्था के दौरान आपकी बस यात्रा को आरामदायक बना सकती है:
यात्रा करने के दौरान अपने आप को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें, क्योंकि डिहाइड्रेशन की वजह से आपकी प्रेगनेंसी में कॉम्प्लिकेशन हो सकते हैं। यात्रा करते समय इस बात की काफी संभावना होती है कि आपको कुछ भी खाने या पीने का मन न करे, लेकिन अपने भोजन या स्नैक्स को न छोड़ें। अधिक तेल या फैट वाली चीजों का सेवन करने से बचें और हल्के और आसानी से पचने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। आइए जानते हैं कि बस से यात्रा करते समय आपको क्या खाना और पीना चाहिए।
यहाँ कुछ अन्य ऑप्शन दिए गए हैं जिन पर आप विचार कर सकती हैं, अगर आप बस से यात्रा नहीं करना चाहती हैं:
कोशिश करें कि आप पहली तिमाही के दौरान बस से यात्रा न करें। हालांकि, किसी कारण आपको यात्रा करनी पड़ती है, तो ऊपर बताई गई टिप्स पर अमल करें और प्रेगनेंसी के दौरान एक सुरक्षित यात्रा करें।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी में यात्रा: गर्भवती महिला के लिए सावधानी और सुरक्षा टिप्स
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…