In this Article
प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर आपको पर्याप्त मात्रा में पानी और अन्य तरल पदार्थ पीने की सलाह देते है जो इस समय आपके लिए बहुत फायदेमंद भी होता है। पानी की मदद से प्लेसेंटा और एमनियोटिक फ्लूइड का अच्छी तरह से फार्मेशन होता है, जिसके लिए गर्भवती महिलाओं को हर दिन कम से कम 8 से 12 गिलास पानी पीना चाहिए। इस समय, चाय-कॉफी जैसे कैफीन वाले चीजों से बचना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि कैफीन का सेवन से डिहाइड्रेशन होता है, जो कि पानी के पॉजिटिव इफेक्ट को भी प्रभाव बदल सकता है।
ग्रीन टी कैमेलिया सिनेंसिस पौधे की पत्तियों का एक प्रोडक्ट है, जो माइल्ड और मिट्ठी के फ्लेवर जैसा लगता है। इसमें काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण इसे एक हेल्दी ड्रिंक माना जाता है।
अगर आप ग्रीन टी पीना पसंद करती हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा कि “क्या गर्भावस्था के दौरान ग्रीन टी का सेवन करना सुरक्षित है?” जैसे कि किसी भी खाने या ड्रिंक के लिए कहा है कि अगर इसका सीमित मात्रा से ज्यादा सेवन किया जाए तो वो आपको नुकसान पहुँचा सकता है ठीक इसी प्रकार ग्रीन टी का बहुत ज्यादा मात्रा में सेवन करने से यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। यदि आप सीमित मात्रा में इसका सेवन करती हैं तो प्रेगनेंसी के दौरान इसका सेवन करना बिलकुल सुरक्षित होता है। प्रेगनेंसी के दौरान दिन में दो कप ग्रीन टी पीना सुरक्षित माना जाता है।
क्या गर्भवती महिलाओं के लिए ग्रीन टी खतरनाक है? कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है। ग्रीन टी में आपके शरीर में फोलिक एसिड या फोलेट लेवल को कम करने की क्षमता होती है, इसलिए पहली तिमाही में इसका सेवन करने से बचना चाहिए। दूसरे और तीसरे तिमाही के दौरान भी, ग्रीन टी का सेवन एक दिन में दो कप से अधिक नहीं होना चाहिए, ताकि आप और आपका बच्चा सुरक्षित रहें।
नोट: इस बात का खयाल रखें कि ग्रीन टी एक हर्बल टी नहीं है और इसमें भी कैफीन मौजूद होता है, हालांकि कॉफी की तुलना में यह बहुत कम मात्रा में मौजूद होती है। 8 औंस (236 मिली लीटर) ग्रीन टी में आमतौर पर लगभग 25-45 मिलीग्राम कैफीन होता है, जो इस बात पर निर्भर करती है कि ग्रीन टी कितनी स्ट्रॉन्ग है, जबकि 95-200 मिलीग्राम कैफीन इतनी ही मात्रा की कॉफी में मौजूद होती है। इसलिए, गर्भवती महिलाओं को सीमित मात्रा में ग्रीन टी का सेवन करने के लिए कहा जाता है।
क्या ग्रीन टी फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करती है? कई कपल जो माता-पिता बनने के लिए प्लान कर रहे होते वो अक्सर अपने डॉक्टर से यह सवाल करते हैं, जिसका जवाब ‘हाँ’ है। ग्रीन टी में महत्वपूर्ण कंपाउंड होते हैं फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करते हैं:
तो ग्रीन टी प्रेग्नेंट होने में बिलकुल आपकी मदद करती है! ग्रीन टी के नेचुरल और ऑर्गनिक, दोनों इफेक्ट आपके प्रेग्नेंट होने की संभावना को बढ़ाने में मदद करते हैं, साथ ही इससे आपको कई अन्य हेल्थ बेनिफिट भी होते हैं।
क्या गर्भावस्था के दौरान ग्रीन टी हेल्दी होती है? जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि ग्रीन टी पीने से आपको कई फायदे होते होते हैं और दिन में एक से दो कप ग्रीन टी का सेवन करना आपके लिए सुरक्षित माना जाता है। यहाँ आपको ग्रीन टी के कुछ फायदे बताए गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:
गर्भावस्था के दौरान ग्रीन टी के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं और इसके सेवन करने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। ग्रीन टी शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें, खासकर अगर आपको ग्रीन टी पसंद है और आगे भी आप इसका सेवन करना चाहती हैं।
प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिलाओं को अक्सर उनके खाने और पीने को लेकर चिंता लगी रहती है। गर्भावस्था के दौरान, ग्रीन टी और अन्य कैफीन-आधारित ड्रिंक का हर रोज 200 मिलीग्राम,जो लगभग दो कप होता है, इससे ज्यादा ग्रीन टी का सेवन नही करना चाहिए। ग्रीन टी के अलावा, आप चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक, कॉफी या एनर्जी ड्रिंक का सेवन 200 मिलीग्राम से कम होनी चाहिए।
हर्बल टी पौधे के कई भाग से मिलाकर बनाई जाती है, जिसमें जड़, फूल, बीज, फल और पत्तियां शामिल होती हैं। यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करती हैं। रूइबोस टी अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छी होती है, जो कैफीन मुक्त होती है। अदरक और पुदीना जैसे हर्बल टी मॉर्निंग सिकनेस को कम करने में मदद करता है, जबकि कैमोमाइल टी रात में बेहतर नींद लेने में मदद करती है। लाल रास्पबेरी पत्ती की चाय लेबर के कॉन्ट्रैक्शन को बढ़ावा देती है। हर्बल टी का सेवन करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से पहले बात करनी चाहिए ताकि आप और आपके बच्चा सुरक्षित रहे।
गर्भावस्था के दौरान ग्रीन टी (या किसी भी कैफीनयुक्त पेय) का सेवन करते समय आपको कुछ बाते ध्यान में रखना चाहिए:
आपको अपने शरीर के अनुसार किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए। हर रोज ग्रीन टी का सेवन करने से आप पर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों प्रभाव पड़ सकता है। अगर इससे आपकी नींद पर प्रभाव पड़ता है या आपकी भूख पर असर होता है, तो आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए। यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको ग्रीन टी का सेवन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि आप और आपके बच्चे को कोई नुकसान न पहुँचे और ग्रीन टी का लाभ उठा पाएं।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी के दौरान एप्पल साइडर विनेगर
प्रेगनेंसी के दौरान आइस टी पीना
बच्चों को कोई भी भाषा सिखाते समय शुरुआत उसके अक्षरों यानी स्वर और व्यंजन की…
बच्चों का बुरा व्यवहार करना किसी न किसी कारण से होता है। ये कारण बच्चे…
हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है, अंग्रेजी का उपयोग आज लगभग हर क्षेत्र…
हिंदी भाषा में हर अक्षर से कई महत्वपूर्ण और उपयोगी शब्द बनते हैं। ऐ अक्षर…
हिंदी भाषा में प्रत्येक अक्षर से कई प्रकार के शब्द बनते हैं, जो हमारे दैनिक…
हिंदी की वर्णमाला में "ऊ" अक्षर का अपना एक अनोखा महत्व है। यह अक्षर न…