In this Article
यदि मच्छर आपको गर्भावस्था के दौरान परेशान कर रहे हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप उनसे छुटकारा पा सकती हैं। मच्छर से बचाव के लिए लगाई जाने वाली क्रीम आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए सुरक्षित मानी जाती है और मच्छर जनित बीमारियों को फैलने से रोकती है।
गर्भावस्था के दौरान मच्छर का काटना कितना खतरनाक होता है?
मच्छर के काटने से डेंगू, जिका और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा होता है जो माँ और उसके बच्चे को नुकसान पहुँचा सकती है। इससे बच्चे में माइक्रोसेफली जैसे बर्थ डिफेक्ट देखने को मिल सकते हैं, जिसमें बच्चे के सिर का साइज सामान्य आकार से छोटा होता है, ये मच्छर से जनित बीमारियों के फैलने से गंभीर समस्या का कारण बन सकता है।
मॉस्किटो रिपेलेंट क्या हैं?
मॉस्किटो रिपेलेंट एक स्प्रे हैं जो मच्छरों को भगाने के लिए उपयोग किया जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए दो प्रकार के मॉस्किटो रिपेलेंट स्प्रे सुरक्षित माने जाते हैं – डीईईटी और पिकारिडिन। गर्भावस्था के दौरान लेमन युकलिप्टस मॉस्किटो स्प्रे असुरक्षित माना जाता है। हालांकि, आप इस विषय को लेकर अपने डॉक्टर से बात कर सकती हैं।
क्या गर्भावस्था में मॉस्किटो स्प्रे का उपयोग करना सुरक्षित है?
हाँ, गर्भावस्था के दौरान मच्छर भगाने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करना सुरक्षित है। किसी भी प्रकार का स्प्रे जिसमें डीईईटी या पिकारिडिन होता है, वो मॉस्किटो रिपेलेंट के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित माने जाते हैं। क्लिनिकल ट्रायल्स में यह देखा गया है कि इसका प्रेगनेंसी के इस्तेमाल करने से किसी भी तरह के न्यूरोलॉजिकल, फिजिकल या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, यहाँ तक कि बच्चे के जन्म के एक साल बाद भी। सबसे अहम बात यह है कि हमेशा रजिस्टर मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें और डीईईटी की कम डोस वाले स्प्रे ही इस्तेमाल करें ताकि वो आपके लिए बहुत स्ट्रोंग न हो।
गर्भावस्था के दौरान मॉस्किटो रिपेलेंट का उपयोग करने के लिए टिप्स
यहाँ कुछ पुराने लेकिन प्रैक्टिकल टिप्स दी गई हैं जिसे आप प्रेगनेंसी के दौरान मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करते समय ध्यान में रख सकती हैं:
- बाहर की यात्रा करते समय, एंटीमलेरिया ड्रग्स और एक इन्सेक्ट मॉस्किटो रिपेलेंट जिसमें डीईईटी और पिकारिडिन हो उसे साथ लेकर जाएं और अपनी स्किन पर प्रोटेक्शन के लिए स्प्रे करें।
- अगर आप अपनी स्किन पर मॉस्किटो रिपेलेंट स्प्रे नहीं करना चाहती हैं, तो इसे अपने कपड़े पर भी स्प्रे कर सकती हैं।
- जब भी आपको पसीना आए या आप एक्सरसाइज करें तो उसके बाद मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें।
- पूरी तरह से अपनी त्वचा पर मॉस्किटो रिपेलेंट स्प्रे करें और अपने शरीर पर कोई भी खाली जगह न छोड़ें, क्योंकि इससे क्रिटर्स काटने का खतरा होता है।
- मॉस्किटो रिपेलेंट में पाए जाने वाले डीईईटी की मात्रा की भी जाँच कर लें। डीईईटी का कंसंट्रेशन इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने घंटों के लिए मच्छरों से अपनी त्वचा को बचाना चाहती हैं। 10% डीईईटी – आधारित स्प्रे 2 घंटे तक चलता है जबकि 20% डीईईटी पिछले 4 घंटे तक चलता है।
- जितना संभव हो सके घर के अंदर एयर कंडीशन कमरे में रहें।
- उन जगहों पर जाने से बचें, जहाँ मच्छरों से होने वाली बीमारी का खतरा हो। मेट्रोपोलिटन जगहों पर जीका और डेंगू के फैलने का ज्यादा खतरा होता है ।
- मच्छरों से होने वाली बिमारियों के खतरे को कम करने के लिए रिसोर्ट में रुकते समय इससे बचाव का पूरा इंतजाम कर लें।
- अपने आप को और अपने बच्चे को बचाने के लिए सोते समय मछरदानी का इस्तेमाल करें। कीड़ों से बचाव करने के लिए मछरदानी का इस्तेमाल करना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
आपको हर हाल में खुद को और बच्चे को प्रोटेक्ट करना है। इसलिए स्प्रे का इस्तेमाल करें और बाहर जाते समय ऊपर बताई गई टिप्स का पालन करें, आपको इस विषय को लेकर बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: