गर्भावस्था

गर्भावस्था के दौरान सौंफ का सेवन – लाभ, दुष्प्रभाव और अन्य बातें

सभी भावी माताओं को हमारा नमस्ते! आप गर्भावस्था के रोमांचक परिवर्तनों के साथ कुछ दिक्कतों का भी अनुभव अवश्य कर रहीं होंगी – ये सभी गर्भावस्था का एक हिस्सा हैं। लेकिन यहीं पर तो दादी-नानी के नुस्खे और प्राकृतिक उपचार काम आते हैं, है ना? हम अक्सर हमारी समस्याओं का प्राकृतिक समाधान खोजने के लिए अपनी रसोई की सामग्रियों का रूख करते हैं, और एक ऐसी ही सामान्य सी बूटी है- सौंफ। लेकिन क्या गर्भावस्था के दौरान सौंफ का सेवन करना सुरक्षित है? जानने के लिए पढ़ें!

सौंफ क्या है?

सौंफ एक सुगंधित और जायकेदार बूटी है, जो ताजा रहने पर भूरी या हरी और बासी होने पर मटमैली या ग्रे रंग की दिखने लगती है। इसके बीज एक पौधे से प्राप्त होते हैं, जो मूल रूप से यूरोप में पाया जाता है। यह पौधा अजमोद परिवार से संबंधित है जिसकी पत्तियां रोयेंदार होती हैं। यह बूटी आमतौर पर हमारी रसोई में पाई जाती है और अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। यह लोकप्रिय रूप से ‘सौंफ’ के नाम से प्रचलित है और हम में से अधिकांश लोग ‘माउथ फ्रेशनर’ के तौर पर भी इसका सेवन करते हैं। इसके अलावा हम भोजन बनाने में भी इसका उपयोग करते हैं। यह दाँत के दर्द और मसूड़ों से संबंधित रोगों में फायदेमंद है, इसके अलावा इसके कई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी हैं जैसे – यह पाचनशक्ति को बढ़ाता है।

क्या गर्भावस्था के दौरान सौंफ खाना चाहिए?

गर्भावस्था में थोड़ी मात्रा में ही सौंफ के सेवन की सलाह दी जाती है क्योंकि इनकी प्रकृति उत्तेजक होती है। इसका अर्थ है कि ये मासिक धर्म के प्रवाह को उत्प्रेरित करते हैं अथवा बढ़ा देते हैं। आप लगभग एक चम्मच इन्हें अपने भोजन में शामिल कर सकती हैं। आपके डॉक्टर आपकी स्वास्थ्य अवस्था को देखकर, आपको इसके सेवन की मात्रा बता सकते हैं।

गर्भवती महिलाओं के लिए सौंफ के फायदे

गर्भवती महिलाओं को सौंफ खाने के कुछ ज्ञात लाभ और दुष्प्रभाव निम्नवत हैं।

  • हमारी संस्कृति में सौंफ का उपयोग मतली और मॉर्निंग सिकनेस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए किया जाता रहा है। इसके बीजों में कुछ संवेदनाहारी घटक होते हैं, जो भावी माताओं और विशेषकर प्रथम तिमाही की गर्भावस्था में महिलाओं के लक्षणों को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
  • इसके उदरवायु-रोधी गुण आँतों के साफ करके पाचन से सम्बंधित अधिकांश ऐंठन को दूर करता है। इसलिए, गर्भावस्था के दौरान होने वाली सूजन से यह काफी राहत प्रदान करता है।
  • ज्यादातर गर्भवती महिलाओं को अपच और गैस के कारण भूख कम लगने की शिकायत होती है। सौंफ एक प्राकृतिक वायुनाशी है और पेट फूलने की समस्या को खत्म करने में मदद करता है। इसके परिणामस्वरूप, पाचनक्रिया तेज होती है। आंत सम्बन्धी समस्याओं के खत्म होते ही, स्वतः भूख भी लगने लगती है।

गर्भावस्था में सौंफ के सेवन के दुष्प्रभाव

अब जबकि आपको सौंफ के लाभ पता चल चुके हैं, तो आवश्यक है कि इसकी दुष्परिणामों पर भी चर्चा कर ली जाए।

  • सौंफ रक्त के थक्के (ब्लड क्लॉटिंग) बनने की क्षमता को प्रभावित करता है, जिससे थक्के जमने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इसलिए, यदि आप रक्तस्राव विकार से पीड़ित हैं, तो सौंफ से परहेज करें और तब तो बिलकुल न खाए यदि आप घाव और रक्तस्राव के प्रति अतिसंवेदनशील हैं।
  • सौंफ के सेवन से आपकी त्वचा शुष्क और बेहद संवेदनशील हो सकती है। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो गर्भावस्था के दौरान सौंफ के सेवन से बचें।
  • सौंफ के एंटीस्पास्मोडिक, फाइटोएस्ट्रोजेनिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गर्भाशय को उत्तेजित करने के लिए जाने जाते हैं, जिससे समय से पहले संकुचन हो सकता है।

तो, क्या गर्भावस्था के दौरान सौंफ खाना सही है? इस बात के कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिलते हैं कि सौंफ असुरक्षित है। ठीक इसी तरह, सौंफ को पूर्णतया सुरक्षित बताने के भी पर्याप्त सबूत नहीं मिलते हैं। इस बात का ध्यान रखना भी आवश्यक है कि खाद्य पदार्थ, विभिन्न शरीर में विभिन्न तरीकों से प्रतिक्रिया करते हैं। इसलिए अच्छा यही होगा कि इसके इस्तेमाल से पहले इसके सेवन और खुराक के बारे में अपने चिकित्सक से परामर्श कर लें।

गर्भावस्था में सौंफ के सेवन के तरीके

यदि आपको गर्भावस्था के दौरान सौंफ के सेवन की अनुमति है, तो आप कुछ निश्चित तरीकों से इनका सेवन कर सकती हैं। सौंफ काफी सुगंधित होती हैंऔर थोड़ी मीठी होती है। यदि भोजन बनाने के दौरान इनका इस्तेमाल किया जाए तो ये भोजन को न केवल स्वादिष्ट बनाते हैं बल्कि उसका जायका भी बढ़ा देते हैं। आप इन्हे चाय में भी इस्तेमाल कर सकती हैं, या खाने के बाद थोड़ी सी कच्ची सौंफ चबा सकती हैं। अपने गर्भावस्था के आहार में सौंफ को शामिल करने से पहले, अपने डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ से सलाह लेना न भूलें।

गर्भावस्था के दौरान मतली के लिए सौंफ वाली चाय

संयुक्त राज्य अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिसट्रेशन, गर्भावस्था के दौरान सौंफ की चाय सहित हर्बल चाय के उपयोग को विनयमित नहीं करता है। जब हम कहते हैं कि जड़ी-बूटियों और हर्बल चाय के सम्मिश्रण को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिसट्रेशन द्वारा विनियमित नहीं किया गया है, तो इसका अर्थ यह है कि अनुशंसित दवाओं की तरह बूटी की जांच नहीं की जाती है। लेकिन इसका अर्थ यह भी नहीं है कि एफडीए ने हर्बल चाय के सेवन को प्रतिबंधित कर रखा है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से, आप गर्भावस्था में कभी-कभार सौंफ की चाय ले सकती हैं। हालांकि, ऐसा करने से पहले आपको अपनी महिला रोग विशेषज्ञ से सलाह ले लेनी चाहिए ।

गर्भवती महिलाओं के लिए सौंफ की चाय बनाने की विधि

यदि आप इसे अपने आहार में शामिल करने का तरीका ढूंढ रहीं हैं, तो एक कप सौंफ की चाय बनाने पर विचार कर सकती हैं। एक कप सौंफ की चाय बनाने की विधि:

  • चाय बनाने के लिए मुख्य सामग्री है – पानी, सौंफ पाउडर, गुड़ की चाशनी या शहद।
  • लगभग एक चम्मच सौंफ लें और फिर ब्लेंडर में डालकर उन्हें क्रश कर दें या पाउडर बना लें।
  • एक पैन में एक कप पानी को उबाल आने तक गर्म करें, और फिर सौंफ पाउडर डाल दें।
  • पैन के ऊपर एक ढक्कन रख दें और स्टोव बंद करके पानी को करीब पांच मिनट तक ठंडा होने दें। फिर चाय को एक छन्नी की मदद से छान लें और अपने स्वादानुसार, इसमें शहद या गुड़ मिलाएं।

क्या गर्भावस्था के दौरान सौंफ का सेवन करने से गर्भपात हो सकता है?

भोजन के बाद कई लोग सौंफ खाते हैं क्योंकि यह पाचन में मदद करता है। लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि सौंफ, मासिक धर्म को गति प्रदान करता है और इससे योनि से रक्तस्राव हो सकता है जो अंततः गर्भपात का कारण बन सकता है। इसे संतुलित मात्रा में ही लेना चाहिए और यदि आपके डॉक्टर इसकी अनुमति नहीं देते हैं तो इसे पूरी तरह से त्याग दें।

अब जबकि आप सौंफ के सेवन से लाभ और दुष्प्रभाव दोनों के बारे में जान चुकी हैं, तो अब आप यह तय कर लें कि गर्भावस्था में इसका सेवन उपयुक्त है या नहीं। अपने डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही कोई कदम उठाएं।

यह भी पढ़ें:

गर्भावस्था के दौरान कटहल का सेवन
गर्भावस्था में वर्जित 11 भारतीय खाद्य पदार्थ

जया कुमारी

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

5 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

5 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

5 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

5 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

6 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

21 hours ago