In this Article
गर्भावस्था के दौरान आपको बहुत सारे बदलावों से गुजरना पड़ता है। वजन बढ़ना, फूड क्रेविंग, मॉर्निंग सिकनेस, आदि समस्याओं का सामना आपको प्रेगनेंसी के इन नौ महीनों में करना पड़ता है, जिसके बारे में आप पहले से ही जानती होंगी। इसके अलावा भी आप कुछ अनचाहे चेंजेस को भी नोटिस हैं कर सकती हैं जैसे स्ट्रेच मार्क, वेन दिखना आदि। हालांकि, स्किन टैग की मौजूदगी आपके लिए हैरानी की बात हो सकती है। इस लेख में आपको बताया गया है कि प्रेगनेंसी के दौरान स्किन टैग होने का क्या कारण होता है और आप इसका उपचार कैसे कर सकती हैं।
त्वचा की चिप्पी मूल रूप से स्मॉल मिलीमीटर के साइज में स्किन पर आते हैं। यह आमतौर पर गर्दन, पलकों के ऊपर, हाथ, कमर, बगल, पैर, आदि क्षेत्रों में दिखाई देते हैं। गर्भावस्था के दौरान ब्रेस्ट पर त्वचा की चिप्पी होना भी कॉमन है। स्किन टैग अचानक से दिखाई देने लगते हैं और आपकी मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर इसका कारण जान पाना मुश्किल होता है। साथ ही, जिन महिलाओं को त्वचा की चिप्पी पहले से ही है, प्रेगनेंसी के दौरान उनकी यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि डिलीवरी के बाद यह आमतौर पर खुद ही चले जाते हैं।
त्वचा की चिप्पी की समस्या आमतौर पर सभी गर्भवती महिलाओं में लगभग पच्चीस प्रतिशत तक होती हैं, हालांकि इसके होने की संभावना उन महिलाओं में ज्यादा होती है जो मोटापे से ग्रस्त हैं, डायबिटिक है या जिनकी उम्र पचास वर्ष से ज्यादा है।
गर्भावस्था के दौरान होने वाले त्वचा की चिप्पी कैसे होते हैं, आइए जाने:
स्किन टैग त्वचा से निकलने वाले पॉलीप्स होते हैं, जिनमें एक राउंड हेड और नैरो स्ट्रिप होती है जो आपके शरीर जुड़ी होती है। आपकी स्किन टाइप के अनुसार इसका रंग भी बदलता रहता है, जैसे कि, सफेद महिलाओं में आमतौर पर ये सफेद या गुलाबी स्किन टैग होता है, जबकि टैन महिलाओं में गहरे या काले रंग का स्किन टैग होता है।
गर्भावस्था के दौरान स्किन टैग होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जो आपको नीचे बताए गए हैं:
इस सवाल का सिंपल सा जवाब हैं ‘नहीं’। स्किन टैग पूरी तरह से एक कॉस्मेटिक इशू है, इसके गंभीर मामले में भी आपको बहुत ज्यादा असुविधा नहीं होती है। किसी भी तरह से इस विषय को लेकर चिंता करने की या खुद को नुकसान पहुँचाने की कोई जरूरत नहीं है और न ही यह कैंसर जैसे बीमारी का संकेत होता है।
कुछ घरेलू उपचारों के रूप में आप एप्पल साइडर विनेगर, टी ट्री ऑयल और विटामिन ई ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इन सभी इलाज को तब तक न आजमाएं जब तक आप अपने डॉक्टर से इसकी अनुमति न ले लें, यदि आप ऐसा करती हैं तो आपको बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।
स्किन टैग को रिमूव करने के लिए आखिरी ऑप्शन लेजर ट्रीटमेंट होता है, जहाँ आपके शरीर से स्किन टैग को जलाने के लिए हाई इंटेंसिटी वाली बीम लाइट का उपयोग किया जाता है।
इस बात पर ध्यान दें कि जब तक कि स्किन टैग से आपको परेशानी नहीं होती है, तब तक गर्भावस्था के दौरान आपके डॉक्टर इसका इलाज करने के लिए आपको मना करते हैं।
स्किन टैग को रोका नहीं जा सकता है। हालांकि, अगर यह मोटापे के कारण होते हैं, तो वेट कम करने से आपको कुछ हद तक स्किन टैग से राहत मिल सकती है। गर्भावस्था के दौरान कार्डियो करते समय आपको अधिक सावधानी बरतनी चाहिए और कभी भी अपने डॉक्टर की इजाजत के बिना इसे न करें।
स्किन टैग और त्वचा की चिप्पी में कई तरह से अंतर होता है, जो आपको नीचे बताया गया है:
स्किन टैग आपकी गर्भावस्था की किसी भी स्टेज में विकसित हो सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से नेचुरल होते हैं और सिर्फ कॉस्मेटिक इर्रिटेशन का कारण बनते हैं। गर्भावस्था के दौरान स्किन टैग को हटाने का प्रयास आपके लिए खतरनाक हो सकता है, साथ ही इसे हटवाना से कोई खास रिजल्ट भी नहीं आता है, क्योंकि यह दोबारा विकसित हो जाते हैं। सबसे बेहतर यही है कि आप बच्चे के जन्म तक इंतजार करें और उसके बाद ही इसका इलाज करें।
यह भी पढ़ें:
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…