गर्भावस्था

गर्भावस्था में पिका इच्छा – कारण, जटिलताएं और उपाय

आमतौर पर गर्भावस्था में बहुत सारी चुनौतियां होती हैं जिन्हें आपको दूर करने की आवश्यकता पड़ती है। सबसे आम चुनौतियों में से एक है गर्भावस्था में कुछ खाने की उत्कट इच्छाओं का सामना करना । जैसे-जैसे आपके शरीर में परिवर्तन होते हैं, वैसे-वैसे आपके हॉर्मोन भी बदलते हैं और ये उत्कट इच्छाओं का कारण बन जाते हैं। यह हमेशा स्वास्थ्यप्रद नहीं होता। आवश्यकता से अधिक खाना एक हानिकारक स्थिति हो सकती है, ठीक वैसे ही कुछ खाने की असाधारण तीव्र इच्छाओं का उभरना भी परेशानी का कारण बन सकता है, इस स्थिति को पिका इच्छा कहा जाता है।

पिका क्या है

पिका गर्भावस्था के दौरान की एक ऐसी स्थिति होती है, जब गर्भवती स्त्री को गैर-खाद्य पदार्थ खाने का मन करता है। इनमें गंदगी, मिट्टी, कोयला, लकड़ी के टुकड़े और स्टील आदि शामिल हैं।

इन इच्छाओं के विरुद्ध लड़ना कठिन हो सकता है लेकिन इन्हें आपके शरीर में विटामिन या खनिजों की कमी के संकेतक के रूप में जाना जाता है। यह स्थिति सामान्यतः 6 महीने से 11 साल की उम्र के बीच के बच्चों में प्रकट होती है जो लगभग 30% बच्चों को प्रभावित करती हैं। गर्भवती महिलाओं में भी इस तरह की उत्कट इच्छाएं होना सामान्य माना जाता है।

गर्भावस्था के दौरान पिका के कारण

जबकि गर्भवती महिलाओं में पिका के असली कारण अज्ञात हैं, डॉक्टरों का मानना यह है कि यह एक प्राकृतिक तरीका है जिसके द्वारा आपका शरीर यह बताता है कि आपको विटामिन, खनिज या अन्य पोषक तत्वों की आवश्यकता है। डॉक्टर यह भी मानते हैं कि गर्भवती महिलाओं में अप्राकृतिक तीव्र अभिलाषा एक अंतर्निहित शारीरिक समस्या या मानसिक बीमारी का संकेत हो सकती है, जो हॉर्मोन के कारण उत्पन्न होती है।

गर्भावस्था और पिका वाली आम इच्छाएं

पिका के कारण कई तरह के पदार्थ खाने की तीव्र इच्छाएं उत्पन्न होती हैं, इनमें सबसे आम हैं:

  • धूल
  • साबुन
  • रेत
  • चिकनी मिट्टी
  • मल
  • कागज
  • बाल
  • टूथपेस्ट
  • प्लास्टिक
  • लकड़ी के टुकड़े
  • नाखून
  • चीनी मिट्टी
  • कोयला
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस
  • बच्चों का प्लास्टर

पिका के कारण आपमें असामान्य इच्छाएं पैदा हो सकती हैं। जब आपको ऐसे पदार्थ खाने की असहनीय इच्छा हो जो खाने योग्य न हों, तो आप अपने डॉक्टर से बात करें।

क्या यह आपके बच्चे को प्रभावित करेगा

यदि आप अपनी भूख पर काबू न रख पाईं तो पिका आपके बच्चे को प्रभावित कर सकता है। कोई भी गैर-खाद्य पदार्थ खाना हानिकारक है क्योंकि इससे आपके शरीर में पोषण-अवशोषण के मुद्दों के कारण कुपोषण हो सकता है। ये इच्छाएं प्लास्टिक या पेंट जैसी वस्तुओं के लिए भी हो सकती हैं जिनमें विषाणु होते हैं। यह आप और आपके बच्चे दोनों के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है।

पिका में होने वाली जटिलताएं

पिका अवशोषण और पाचन संबंधी जटिलताओं को जन्म दे सकता है जो अंततः कुपोषण का कारण बनती हैं।  जो गैर-खाद्य पदार्थ पचने में कठिन होते हैं, उनके सेवन के कारण संक्रमण हो सकता है, कांच या लकड़ी के टुकड़े तो आपके पाचन तंत्र में घाव भी कर सकते हैं और यह आंतरिक रक्तस्राव का कारण बन सकता है। ये जटिलताएं आपकी तीव्र इच्छाओं से जुड़ी होती हैं। यह आवश्यक है कि आप समझें कि आपकी तीव्र इच्छाएं कौन-कौन सी हैं और उनके साथ क्या जोखिम जुड़े हैं।

पिका की तीव्र इच्छाओं से निपटना

चूंकि पिका गर्भावस्था में आम है इसलिए घबराएं नहीं। इससे निपटा जा सकता है और यह आमतौर पर कुछ ही दिनों के लिए रहता है। इससे निपटते समय ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं:

  • अपने डॉक्टर से खुलकर और ईमानदारी से बातचीत करें। उन्हें अपनी इच्छाओं के बारे में बताएं, भले ही वे इच्छाएं आपके लिए कितनी भी अस्वाभाविक या शर्मनाक क्यों न हों।
  • अपनी देखभाल करने वालों को सूचित करें, और सुनिश्चित करें कि वे आपकी इन तीव्र इच्छाओं के जोखिम और असर के बारे में जानते हैं। प्रियजनों की मदद से आपके लिए इन इच्छाओं से लड़ना आसान होगा।
  • अपने डॉक्टर से पूछें कि क्या आपके प्रसव पूर्व रिकॉर्ड की समीक्षा करने की आवश्यकता है, और इसके लिए आवश्यक परीक्षण भी करें।
  • अपने पोषक तत्वों के स्तर की जांच करें, और अपने आहार में विटामिन और खनिज की मात्रा पर निगरानी रखें।
  • अपने आयरन और जिंक के सेवन पर नजर रखें और अपने शरीर के मैग्नीशियम का ध्या रखें। कम होने पर नियमित रूप से सप्लिमेंट लें।
  • अपना ध्यान अन्यत्र लगाएं, टीवी देखें या अपने मन से इन इच्छाओं को दूर रखने के लिए कुछ रचनात्मक कार्य करें।
  • च्युइंग गम या चीनी रहित कैंडी जैसे विकल्पों का उपयोग करने का प्रयास करें।

पिका एक बहुत ही सामान्य समस्या है लेकिन जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इस बात की पुरजोर सलाह दी जाती है कि आप अपने डॉक्टर से बात करें और इस पर तब तक ध्यान दें जब तक कि यह दूर न हो जाए। एक काउंसलर की तलाश कर यह सुनिश्चित कर लें कि इसका कारण कोई अन्तर्निहित मानसिक स्थिति तो नहीं है। अपने प्रियजनों को अपनी परिस्थिति से अवगत कराना न भूलें तथा चर्चा जारी रखें क्योंकि उससे मदद मिलती है। याद रखें, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि घबराएं नहीं और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन करें।

यह भी पढ़ें:

गर्भावस्था में अपने निजी अंगों से बाल कैसे हटाएं
गर्भावस्था के दौरान सिरदर्द के लिए 11 प्रभावी घरेलू उपचार

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध (Essay on Freedom Fighters in Hindi)

हमारा भारत आजाद देश है। लेकिन हमें यह आजादी बहुत आसानी से नहीं मिली है,…

13 hours ago

बाग पर निबंध (Essay on Park in Hindi)

हर बच्चे की जिंदगी में पार्क की अपनी ही एक खास जगह होती है। पार्क…

14 hours ago

मेरी पसंदीदा जगह पर निबंध (Essay On My Favourite Place In Hindi)

हर किसी के जीवन में एक ऐसी जगह होती है जो शांति, खुशी और अपनापन…

1 day ago

मुझे अपने परिवार से प्यार है पर निबंध ( Essay On I Love My Family In Hindi)

परिवार किसी के लिए भी सबसे अनमोल होता है। यही वह पहली जगह है जहाँ…

2 days ago

बस की यात्रा पर निबंध (Essay On Journey By Bus In Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत मजेदार और सीखने वाला काम है। यह उन्हें अपनी…

2 days ago

एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (APJ Abdul Kalam Essay In Hindi)

ऐसी शख्सियत बहुत कम होती है जिनके होने से देश को उन पर गर्व हो,…

3 days ago