गर्भावस्था

गर्भावस्था के दौरान टॉर्च इन्फेक्शन होना – समस्याएं और आवश्यक जानकारियां

गर्भवती होना एक महिला के लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग पर दिल को सुकून देने वाला समय है। इस दौरान आपको अपने गर्भ में पल रहे एक नए जीवन की जितनी खुशी  होती है उतना बच्चे को इन्फेक्शन से होने वाली हानियों का डर आपको सताता है। महिला को किसी भी आयु में टॉर्च (टी.ओ.आर.सी.एच.) इन्फेक्शन हो सकता है और यदि महिला गर्भवती है तो यह बच्चे तक भी पहुँच सकता है। 

टॉर्च (टी.ओ.आर.सी.एच.) इन्फेक्शन क्या है?

टॉर्च इन्फेक्शन (टी.ओ.आर.सी.एच.) का नाम सुनकर आपको धोखा भी हो सकता है क्योंकि यह एक रोग ही लगता है। हालांकि यह नाम पांच इन्फेक्शन के संक्षिप्त रूप से बना है जो पैथोजन्स की वजह से होते हैं। यदि गर्भावस्था के दौरान महिला को टॉर्च इन्फेक्शन हो जाए तो इससे माँ के साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे को भी समस्याएं हो सकती हैं और यदि इसका इलाज समय पर नहीं करवाया गया तो यह डिजीज अधिक बढ़ सकता है। गर्भावस्था के दौरान या जन्म होने पर ये पैथोजन्स माँ से बच्चे तक पहुँचते हैं। टी.ओ.आर.सी.एच. में निम्नलिखित पांच इन्फेक्शन होते हैं, आइए जानें;

1. टॉक्सोप्लाज्मा गोंडी या टोक्सोप्लाजमोसिस

यह अक्सर पैरासाइट्स से होता है जो एक गर्भवती महिला की प्लेसेंटा से बच्चे तक पहुँचते हैं। कच्चे और आधे पके हुए मीट और खाने से यह इन्फेक्शन हो सकता है। 

2. अन्य इन्फेक्शन

अन्य इन्फेक्शन, जैसे एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, चिकन पॉक्स, सायफिलिस और क्लैमिडिया हैं जिसमें से साइफिलिया बैक्टीरिया से होता है और बच्चे के सामान्य विकास को रोक सकता है। ऐसे बच्चों में नर्व से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं जिससे बहरापन और अंधापन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

3. रूबेला

इस इन्फेक्शन को जर्मन मीजल्स भी कहते हैं और यह गंभीर रूप से भी हो सकता है। इसमें रूबेला के कुछ लक्षण, जैसे शरीर में रैशेज, गले में खराश और हल्का बुखार हो सकते हैं। 

4. साइटोमेगालोवायरस

सीएमवी माँ से बच्चे को भी हो सकता है और यह हर्पीस वायरस ग्रुप का ही एक इन्फेक्शन है। जन्म से ही सीएमवी होने से बच्चे को जॉन्डिस, सुनने में कठिनाई, लंग्स की समस्याएं और मांसपेशियों में कमजोरी हो सकती है। 

5. हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस 2

यह जेनिटल हर्पीस का ही एक रूप है और इसे ऐनस या जेनिटल्स के आस-पास ऊपरी घाव या छालों के रूप में देखा जा सकता है। 

यदि बच्चे तक पैथोजन्स पहुँचते हैं तो यह बच्चे के विकास पर निर्भर करता है और इसके प्रभाव अलग-अलग भी हो सकते हैं। चूंकि बच्चे में यह इन्फेक्शन प्लेसेंटा के माध्यम से जाता है इसलिए ऊपर बताए गए रोगों से बच्चे के विकास में भी असर पड़ सकता है। 

गर्भावस्था के दौरान टॉर्च इन्फेक्शन होने के क्या कारण हैं?

गर्भावस्था के दौरान यदि आपको टॉर्च इन्फेक्शन हुआ है तो यह आपके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी हो सकता है क्योंकि यह खून में बहकर बच्चे तक पहुँच जाता है। चूंकि इस दौरान बच्चे का इम्यून सिस्टम पूरी तरह से विकसित नहीं होता है इसलिए उसे जल्द ही रोग लग सकते हैं और वह इन्फेक्शन से लड़ने में सक्षम नहीं हो पाता है। 

गर्भावस्था के दौरान टी.ओ.आर.सी.एच. इन्फेक्शन माँ से बच्चे में निम्नलिखित कारणों से हो सकता है, आइए जानें;

1. बच्चे का जन्म होने पर

बच्चे की डिलीवरी होने के बाद या जन्म के कुछ समय बाद भी गर्भावस्था के दौरान हुआ टॉर्च इन्फेक्शन शारीरिक पदार्थ या खून से हो सकता है। अच्छी बात यह है कि आज की मॉडर्न मेडिकल ट्रीटमेंट की मदद से इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। 

2. प्लेसेंटा के माध्यम से

अभी तक आपके गर्भ में पल रहे बच्चे का इम्यून सिस्टम खुद से मजबूत होना शुरू नहीं हुआ है और इसलिए यह आप पर निर्भर करता है कि आप इन्फेक्शन को कैसे खत्म कर सकती हैं। प्लेसेंटा के माध्यम से पैथोजन्स बच्चे में जाते हैं और बच्चा इसे रोकने में असमर्थ है। यद्यपि यहाँ पर माँ को बहुत कम खतरा होता है पर टी.ओ.आर.सी.एच. इन्फेक्शन से अचानक अबॉर्शन का कारण बन सकता है। 

गर्भावस्था के दौरान टॉर्च इन्फेक्शन होने के लक्षण और संकेत

यद्यपि टॉर्च इन्फेक्शन हर अलग-अलग डिजीज के कारण होता है जिसमें हर रोग के अलग लक्षण हैं। गर्भावस्था के दौरान टॉर्च इन्फेक्शन होने के लक्षण निम्नलिखित हैं, आइए जानें; 

  • जॉन्डिस होना।
  • बुखार आना या भूख कम हो जाना।
  • लीवर और स्प्लीन (प्लीहा) का बढ़ना।
  • हल्का फ्लू होना, आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान जिसका पता नहीं चलेगा पर इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है।
  • पेटकीयल रैशेज (त्वचा में पर्पल या लाल स्पॉट होना) अक्सर त्वचा के नीचे मौजूद टिश्यू में ब्लीडिंग होने की वजह से होते हैं।

गर्भावस्था में टॉर्च इन्फेक्शन के प्रभाव

टॉर्च इन्फेक्शन से गर्भावस्था में क्या प्रभाव पड़ सकते हैं, आइए जानें;

  • यदि गर्भावस्था की पहली तिमाही में माँ को रूबेला हो जाता है तो जन्म के बाद बच्चे में कुछ रोग देखे जा सकते हैं, जैसे दृष्टी कमजोर होना, सुनने में कठिनाई होना, छोटी आयु में डायबिटीज होना, मोतियाबिंद और दिमागी बीमारी होना।
  • गर्भावस्था के दौरान टॉर्च इन्फेक्शन होने से सीधे मिसकैरेज हो सकता है।
  • यदि गर्भावस्था के 11वें से 20वें सप्ताह के बीच में गर्भवती महिला को टॉर्च इन्फेक्शन हो जाता है तो इससे बच्चे को जन्म से रूबेला सिंड्रोम होने का खतरा होता है।
  • बच्चे को मैनिंजाइटिस, एनीमिया और निमोनिया भी हो सकता है।
  • इस इन्फेक्शन की वजह से कई गंभीर कॉम्प्लीकेशंस भी हो सकते हैं, जैसे प्रीमैच्योर डिलीवरी, अचानक से अबॉर्शन करवाने की आवश्यकता, जन्मजात समस्याएं और गर्भ में बच्चे की मृत्यु।

गर्भावस्था के दौरान टॉर्च इन्फेक्शन का डायग्नोसिस

यदि आपको इन्फेक्शन हो सकता है तो आप गर्भावस्था के समय में डॉक्टर से विजिट के दौरान टॉर्च इन्फेक्शन का भी स्क्रीनिंग टेस्ट करवा सकती हैं। शुरूआती संभावित चरण में इस इन्फेक्शन का डायग्नोज करना और डायग्नोसिस के बाद बच्चे की जांच करना बहुत  जरूरी है। यहाँ तक यदि आप मैटरनल ट्रीटमेंट भी लेती हैं तो इससे बच्चे के स्वास्थ्य को किसी प्रकार से कोई भी लाभ नहीं मिलता है। गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर महिला के खून की जांच करते हैं जिससे टोक्सोप्लाजमोसिस, साइफिलिस, पर्वोवायरस, वैरिसेला जोस्टर, रूबेला, साइटोमेगलोवायरस और हर्पीस की जांच भी की जाती है। सकारात्मक परिणामों के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास को मॉनिटर करना भी डायग्नोसिस का ही एक मुख्य भाग है।

गर्भावस्था में टॉर्च इन्फेक्शन के ट्रीटमेंट

गर्भावस्था के दौरान टॉर्च इन्फेक्शन का ट्रीटमेंट डायग्नोसिस के अनुसार अलग-अलग कॉम्पोनेंट्स से होता है और इनमें कुछ शामिल हैं, आइए जानें;

1. टोक्सोप्लाज्मोसिस

इन्फेक्शन की शुरूआत में डॉक्टर आपका इलाज पैरीमेथामाइन और सल्फाडायजाइन से कर सकते हैं ताकि पैथोजन्स से आपके बच्चे पर कोई भी प्रभाव न पड़े।

2. हेपेटाइटिस बी

यदि माँ और बच्चे को हेपेटाइटिस बी हो जाता है तो डॉक्टर एच.बी.आई.जी. और वैक्सीन्स दे सकते हैं। 

3.  हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस

यदि डॉक्टर महिला में चोट या घाव नोटिस करते हैं तो वे सिजेरियन डिलीवरी कराने की सलाह दे सकते हैं। इस दौरान महिला को एंटीवायरल दवाएं देकर इन्फेक्शन को कम किया जा सकता है जिससे लक्षणों में आराम मिलता है। 

4. रूबेला

यद्यपि डॉक्टर बच्चों के विभिन्न लक्षणों को अलग-अलग ठीक करते हैं पर यदि किसी को रूबेला इन्फेक्शन हुआ है तो डॉक्टर माइल्ड अनलजेसिक्स प्रिस्क्राइब करते हैं और आराम करने के लिए कह सकते हैं। 

5. साइटोमेगलोवायरस

यदि एक महिला को इस वायरस से इन्फेक्शन हो जाता है तो डॉक्टर सिर्फ इसके लक्षणों, जैसे हिपेटोमिगेली, थकान और बुखार का ट्रीटमेंट करते हैं। 

टॉर्च इन्फेक्शन से बचाव के लिए कुछ सावधानियां

गर्भावस्था के दौरान टॉर्च (टी.ओ.आर.सी.एच.) इन्फेक्शन होने से बचने के लिए आप निम्नलिखित सावधानियां बरत सकती हैं, आइए जानें;

  • इस दौरान आप कच्चा मीट न खाएं। आप इसे गुलाबी रंग बदलने तक अच्छी तरह से पकाकर ही खाएं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप कच्चे मीट को छूने के बाद बहुत अच्छी तरह से हाथ धोएं।
  • आप अपने आस-पास हर जगह पर स्वच्छता और हाइजीन बनाए रखें।
  • यद्यपि आपको डॉग्स और कैट बहुत पसंद हैं पर फिर भी आप बाहर के एनिमल्स से दूर रहें क्योंकि इससे आपको टोक्सोप्लाज्मोसिस हो सकता है। यदि आपके घर में पेट एनिमल्स हैं तो आप उन्हें घर के अंदर ही रखें और उन्हें बाहर जानें से रोकें।
  • घर आने के बाद विशेषकर खाना खाने से पहले आप साबुन से हाथ जरूर धोएं।
  • आप अपनी पर्सनल चीजें, जैसे रेजर, टूथब्रश और इत्यादि अन्य लोगों से शेयर न करें क्योंकि इन चीजों में खून हो सकता है।
  • आप अपने शरीर में टैटू बनवाने या कान, नाक छिदवाने से बचें क्योंकि इससे भी टॉर्च डिजीज हो सकता है।
  • चॉकलेट, पीनट बटर, मूंगफली के दाने, बुखार और स्ट्रेस से जेनिटल हर्पीस हो सकता है। यदि आपको पहले भी यह समस्या हो चुकी है तो आप इन सभी चीजों से बचें।

यद्यपि एक महिला की लाइफ में प्रेगनेंसी सबसे खूबसूरत समय होता है पर यह आपको अनेक स्लीपलेस रातें भी दे सकती है। हालांकि इससे आपको पैनिक होने की जरूरत नहीं है और आप अपने इस अनफॉरगेटेबल समय को एन्जॉय करें। यदि आप इस इन्फेक्शन के बारे में, इसका ट्रीटमेंट और इससे बचने के तरीके जानती हैं तो निश्चित ही इस इन्फेक्शन को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इस दौरान आप डॉक्टर द्वारा दी हुई कोई भी अपॉइंटमेंट और चेक अप्स के बारे में न भूलें। 

यह भी पढ़ें: 

गर्भावस्था के दौरान ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकॉकस (जीबीएस) संक्रमण होना

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध (Rabindranath Tagore Essay In Hindi)

भारत के इतिहास में कई प्रसिद्ध और महान कवि और लेखक रहे हैं, जिनमें रबीन्द्रनाथ…

2 days ago

मदर्स डे पर 30 फनी व मजेदार लाइन्स जो ला दे आपकी माँ के चेहरे पर मुस्कान

माँ एक परिवार के दिल की धड़कन होती है। यह वो प्राकृतिक ताकत है जो…

2 days ago

अक्षय तृतीया पर क्या करने से मिलेगा ज्यादा से ज्यादा लाभ

अक्षय तृतीया एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है, जो आमतौर पर वैशाख के महीने में शुक्ल…

3 days ago

मातृ दिवस पर निबंध (Essay on Mother’s Day in Hindi)

माँ अपने में ही एक संपूर्ण शब्द है। इस संसार में माँ से ज्यादा बच्चे…

3 days ago

इस साल मदर्स डे सेलिब्रेट कैसे करें?

मदर्स डे पर हर बार वही ग्रीटिंग कार्ड और फूल गिफ्ट करना बहुत कॉमन हो…

3 days ago

30 सबसे अलग माँ के लिए गिफ्ट आइडियाज

माएं हमेशा अपने बच्चों की इच्छाओं और जरूरतों को समझ जाती हैं, और इसलिए यह…

3 days ago