शिशु

150 ‘र’ और ‘ऋ’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

यह तो आप जानते ही होंगे कि नाम का किसी की भी व्यक्ति की पर्सनालिटी पर बहुत असर पड़ता है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके जीवन को और भी ज्यादा प्रभावित कर सकता है। जी हाँ, इसलिए लोग अपने बच्चों के नाम रखने में कुछ विशेष अक्षरों पर अधिक जोर देते हैं। ऐसा ही एक अक्षर है ‘र’। ऐसा कहा जाता है कि जिनका नाम ‘र’ से शुरू होता है वे लोग स्वभाव से बहुत सोशल होते हैं और लोग उनसे काफी आकर्षित भी होते हैं। ऐसे लोग सदाचारी और शक्तिशाली होते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हमने लड़कों के लिए ‘र’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों का संकलन किया है। ये नाम आज के जमाने के हिसाब से छोटे लेकिन अर्थपूर्ण हैं, और साथ ही बेहद क्यूट भी हैं। इन नामों के अलावा अक्षर ‘ऋ’ से शुरू होने वाले नाम भी इस कलेक्शन में शामिल हैं। आजकल पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए ट्रेंडी नाम खोजते हैं, इसलिए नामों की यह लिस्ट बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखा गया है। इन सभी पॉइंट्स के अलावा आपकी सहूलियत के लिए हमने नामों के सामने एक अलग कैटेगरी धर्म की रखी है, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के अनुसार नामों को वर्गीकृत किया है। 

‘र’ और ‘ऋ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

नीचे ‘र’ अक्षर से शुरू होने वाले लेटेस्ट नाम और ‘ऋ’ अक्षर से शुरू होने वाले बेहद सुंदर कुछ सेलेक्टिव नाम दिए गए हैं, जो निश्चित ही आपको अच्छे लगेंगे।

‘र’ और ‘ऋ’

 अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
रेयान प्रसिद्धि, भगवान का आशीर्वाद हिंदू
रक्षित संस्कृत शब्द जिसका अर्थ है संरक्षित या सुरक्षित किया हुआ हिंदू
रूद्रम भाग्यवान, भगवान शिव से संबंधित हिंदू
रणवीर युद्ध जीतने वाला हिंदू
रचित अविष्कार, बनाया हुआ हिंदू
रिआन छोटा राजा हिंदू
रेवान महत्वाकांक्षी, आत्मनिर्भर हिंदू
रूद्र भगवान शिव का नाम हिंदू
रिभव तीव्रता से चमकती हुई सूर्य की किरण, कुशल हिंदू
रेयांश विष्णु का अंश, सूर्य के प्रकाश की पहली किरण हिंदू
रितम दिव्य सत्य, सुंदरता हिंदू
रौनक चमक, प्रकाश हिंदू
रोनित समृद्धि हिंदू
रुत्व वाणी, वचन हिंदू
रेवंश भगवान विष्णु का अंश हिंदू
राधिक सफल, धनी हिंदू
राजक दीप्तिमान राजकुमार, बुद्धिमान, शासक हिंदू
रीधान खोजकर्ता, अन्वेषक हिंदू
रोहिताश्व यह राजा हरिश्चंद्र के पुत्र का नाम था हिंदू
रिहान जिसे भगवान ने चुना हो, शत्रुओं का नाश करने वाला हिंदू
रूद्रांश भगवान शिव का अंश हिंदू
रूद्रादित्य आराध्य हिंदू
रूपिन आकर्षक शरीर वाला हिंदू
राघव भगवान राम हिंदू
रेवंत सूर्य का पुत्र हिंदू
रोशन चमकता प्रकाश हिंदू
रोमिर आनंददायक, दिलचस्प, मनोहर हिंदू
रवीश सूर्य किरण हिंदू
रितेश सत्य का देवता हिंदू
राधक शिष्ट, उदार, कुलीन हिंदू
राहुल एक कुशल व्यक्ति हिंदू
रूपंग सुंदर हिंदू
रूपिन सन्निहित सुंदरता हिंदू
रूप सौंदर्य, सुंदर शरीर वाला हिंदू
रूपम अनुपम सुंदरता वाला हिंदू
राधेय महाभारत में कर्ण का दूसरा नाम हिंदू
रघु अयोध्या के राजा जो भगवान राम के पूर्वज थे हिंदू
राहस आनंद, प्रसन्नता हिंदू
राज राजा, शासक हिंदू
रैवत धनी, संपन्न हिंदू
राजन सम्माननीय राजा हिंदू
रजनीश चंद्रमा हिंदू
रोहन उन्नति करने वाला हिंदू
राजस लगन से उत्पन्न होना हिंदू
रजत चांदी, संप्रुभता हिंदू
राजीव कमल हिंदू
राजदीप राजाओं में सर्वश्रेष्ठ हिंदू
राजहंस स्वर्ग का हंस हिंदू
राजुल बुद्धिमान, होशियार हिंदू
रमन प्रसन्नचित करने वाला हिंदू
रंजन मोहित या खुश करने वाला हिंदू
रनेश भगवान शिव का एक नाम हिंदू
रंजय विजेता, विजयी हिंदू
रसेश भगवान कृष्ण के कई नामों में से एक हिंदू
रसराज बुध हिंदू
रसिक भावनाओं से भरा, शौकीन हिंदू
रतन बहुमूल्य पत्थर हिंदू
रतिन वह जो सुख और प्रेम से भरा हो हिंदू
रुचिर सुंदर, दीप्तिमान हिंदू
रयीर्थ भगवान ब्रह्मा का एक नाम हिंदू
रेवी सूर्य से मिलने वाला हिंदू
रंजीव जीतने वाला हिंदू
रतीश कामदेव, सुंदर लड़का हिंदू
रतुल सच की खोज करने वाला, रुचि हिंदू
रेनेश प्रेम का देवता हिंदू
रिद्धिमन सौभाग्यशाली हिंदू
रिद्धीश भगवान गणेश हिंदू
रिदित प्रसिद्ध, लौकिक हिंदू
रिजुल निर्दोष, मासूम हिंदू
रिज्वल उज्वल, चमकदार हिंदू
रिपुदमन शत्रुओं का नाश करने वाला हिंदू
रितुराज ऋतुओं का राजा हिंदू
रोचक रोशन, सुहाना हिंदू
रोहिणीश चंद्रमा हिंदू
रूपक नाटकीय रचना हिंदू
रुद्रेश भगवान शिव का रूप हिंदू
रुक्मिनेश भगवान कृष्ण हिंदू
रोहित सूर्य की पहली किरणें हिंदू
रागेश मधुर गाने वाला हिंदू
राही यात्री हिंदू
राजन्य आलीशान, महान हिंदू
रविंशु कामदेव का एक और नाम हिंदू
रुतेश ऋतुओं का प्रकार हिंदू
राजस्व संपत्ति, धन हिंदू
रकित जीवन की कला हिंदू
रक्ष बुराई को खत्म करने वाला हिंदू
रमित मोह लेने वाला, आकर्षक हिंदू
राणा शिष्ट, सुरुचिपूर्ण हिंदू
रंश अपराजित, भगवान राम का एक नाम हिंदू
रन्वित खुशी, सुहाना हिंदू
रश्मिल रेशमी, कोमल हिंदू
रशवंत आकर्षक, अमृत से भरा हुआ हिंदू
रौहिश पन्ना, एमराल्ड हिंदू
रवीन धूप, एक पक्षी हिंदू
रविज सूर्य से जन्मा, कर्ण का एक नाम हिंदू
रयुष लंबी आयु हिंदू
रेसु पवित्र आत्मा, शुद्ध मन हिंदू
रिदम लय, ताल हिंदू
राजस महारत, प्रसिद्धि, गर्व हिंदू
राधी संतुष्ट, क्षमाशील हिंदू
ऋषिक संत का  पुत्र हिंदू
ऋषांक आकर्षक, ज्ञानवर्धक हिंदू
ऋषम शांतिप्रिय, कोमल, स्थिर हिंदू
ऋषित सर्वश्रेष्ठ, सर्वोत्तम हिंदू
ऋषिकेश इंद्रियों के स्वामी, भगवान विष्णु हिंदू
ऋषि साधु, प्रकाश की किरण हिंदू
ऋत्विज गुरु हिंदू
ऋत्विक भगवान शिव, पवित्र जीवन हिंदू
ऋग्वेद चारों वेदों में सबसे पहला वेद हिंदू
ऋषभ बेहतर, संगीत के सात स्वरों में दूसरा स्वर हिंदू
रामिस खूबसूरत, आकर्षक मुस्लिम
रबी वसंत, हवा का झोंका मुस्लिम
राफे अग्रदूत, लीडर मुस्लिम
रहबर मार्गदर्शक मुस्लिम
रईक शुद्ध, शांत, निर्मल मुस्लिम
रसीन शांतचित्त, स्थिर मुस्लिम
रतियाह विद्वान मुस्लिम
रज़ा रूपवान, आकर्षक मुस्लिम
रज़ीन शांत दिमाग वाला मुस्लिम
रिअब शांति, समरसता या टकराव का अभाव मुस्लिम
रवाह विश्राम या मन की शांति मुस्लिम
राशदान अच्छी तरह से मार्गदर्शित या बुद्धिमान; जो सही रास्ते पर चलता है मुस्लिम
रूवेफी एक उच्च श्रेणी या पद मुस्लिम
रफान सुंदर, सजीला मुस्लिम
रेहान सितारा, राजा मुस्लिम
रुहैल घुमक्कड़ या बंजारा मुस्लिम
रुहान/रूहान मुस्लिम
राजमीत दयालु राजा सिख
रणबीर युद्ध का नायक, वीर योद्धा सिख
रमजोत भगवान के प्रेम का विजेता सिख
रमलीन ईश्वर का प्रकाश सिख
रखवंत बहादुर राजा सिख
रपिंदर वीर योद्धा सिख
रसनमीत साहस का अमृत सिख
रणधीर रोशनी, तेज, बहादुर सिख
राजबीर राज्य का नायक सिख
रवजोत भगवान सूर्य का मित्र सिख
रंजीत युद्ध में जीतने वाला सिख
रूएल ईश्वर का मित्र क्रिस्चियन
रायन छोटा राजा  या शानदार क्रिस्चियन
रैडवन खुशी क्रिस्चियन
रेडन सलाह क्रिस्चियन
रैंगवार्ड शक्तिशाली सेनानी क्रिस्चियन
रायमी दयाशील, सहनुभूतिशील क्रिस्चियन
रेमंड सलाहकार, रक्षक क्रिस्चियन
रेनर मजबूत परामर्शदाता क्रिस्चियन
रैम्बर्ट ताकतवर, बुद्धिमान क्रिस्चियन
रामिरेज उचित, न्यायसंगत क्रिस्चियन
रेनन आनंदित, प्रसन्न क्रिस्चियन
रेसिल गुलाब क्रिस्चियन

ये रहे ‘र’ और ‘ऋ’ अक्षर से शुरू होने वाले चुनिंदा और आधुनिक नाम, जिनमें से कोई भी आप अपने नन्हे-मुन्ने राजकुमार के लिए चुन सकते हैं, क्योंकि बड़ा होने के बाद वह अपने इस नाम पर गर्व करने वाला है।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

1 day ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

1 day ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

1 day ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago