बच्चों की कहानियां

राजकुमारी और चांद के खिलौने की कहानी | Princess And Moon Toy Story In Hindi

राजकुमारी और चांद की इस कहानी में बताया गया है कि कैसे एक राजा अपनी बेटी की नामुमकिन इच्छा को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। राजकुमारी चांद के साथ खेलने के लिए जिद कर रही थी, इसलिए राजा ने इसमें व्यापारी की मदद लेते हुए दिमाग के साथ ये समस्या भी हल करने की कोशिश की, जिसमें वह सफल भी हुए। चलिए कहानी को पूरा पढ़कर जानते हैं आखिर कैसे राजा ने अपनी बेटी को चांद लेकर दिया और कैसे इस नामुमकिन जिद को पूरा किया।

कहानी के पात्र (Characters Of Story)

  • राजा
  • राजकुमारी
  • व्यापारी

राजकुमारी और चांद खिलौना की कहानी | Princess And Moon Toy Story In Hindi

कुछ साल पहले एक राज्य में एक राजा राज किया करता था और उसकी एक छोटी, प्यारी और मासूम सी बेटी थी। वह रोज रात में अपने कमरे की खिड़की से चांद को देखा करती थी। एक दिन उसने अपने पिता से कहा कि उसे चांद चाहिए। मुझे चांद लाकर दीजिए क्योंकि मुझे उसके साथ खेलना है।

अपनी राजकुमारी की बातों को सुनकर राजा हैरान हो गए और उसे समझाने लगे, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं थी। राजकुमारी ने तो चांद के साथ खेलने की जिद कर रखी थी। जब तक उसे चांद मिल नहीं जाता, तब तक वह न कुछ खा रही थी और न पी रही थी। राजकुमारी रातभर बस खिड़की पर बैठकर चांद को निहारती रहती थी। ऐसे में राजकुमारी की हालत बिगड़ने लगी और वह काफी बीमार पड़ गई।

राजा से अपनी बेटी की ये हालत देखी नहीं गई और उन्होंने अपने दरबारियों और मंत्रियों को चांद लाने के आदेश दिए। राजा का ये आदेश सुनने के बाद मंत्री और दरबारी काफी हैरान थे। उन्होंने राजा से बोला, “महाराज चांद को धरती पर लाना नामुमकिन है, ये बात आप भी अच्छे से जानते हैं। ऐसे में हम चांद कैसे लेकर आएं।”

राजा अपने मंत्रियों और दरबारियों की बातें सुनने के बाद पूरे राज्य में एलान करवा दिया है कि जो भी कोई उनकी बेटी को चांद लेकर देगा उसे खूब सारा पैसा दिया जाएगा। एक व्यापारी को राजा के इस एलान के बारे में पता चला, तो उससे राजा की हालत देखी नहीं गई और वह तुरंत राजा से मिलने उनके महल पहुंच गया।

व्यापारी ने राजा से कहा, “मैं राजकुमारी के लिए चांद लेकर आऊंगा, किंतु उसके पहले ये तो बताएं कि राजकुमारी को चांद कितना बड़ा चाहिए।”

इसके बाद व्यापारी ने राजकुमारी से मिलने की विनती की। राजा व्यापारी की  बात मान जाता है और उसे राजकुमारी के पास लेकर जाता है। तभी व्यापारी राजकुमारी से पूछता है कि चांद कितना बड़ा है। राजकुमारी जवाब में कहती है कि “चांद मेरे अंगूठे के नखून के बराबर है, क्योंकि जब भी मैं अपना अंगूठा रखती हूं, वह मुझे नजर नहीं आता है।

इसके बाद व्यापारी राजकुमारी से फिर पूछता है कि चांद कितना ऊंचा है तो राजकुमारी जवाब देती है, “शायद पेड़ से थोड़ा ऊंचा। क्योंकि उसे मैंने हमेशा महल के बाहर लगे पेड़ के ऊपर  ही देखा है।” व्यापारी ने एक और सवाल किया कि चांद कैसा दिखता है। राजकुमारी ने बताया कि चांद बहुत चमकदार और चांद की तरह सफेद है। राजकुमारी की सारी बातों को सुनकर व्यापारी हंसते हुए कहता है कि चिंता न करो मैं कल तुम्हारे लिए पेड़ पर चढ़कर चांद तोड़कर ले आऊंगा।

ये कहने के बाद व्यापारी राजा के पास पहुंचता है और अपनी तरकीब उन्हें बताता है। राजा को भी व्यापारी की तरकीब अच्छी लगती है। अगले दिन व्यापारी चांदी का एक चांद बनाकर राजकुमारी के लिए ले जाता है। राजकुमारी उस चांद को देखने के बाद बहुत खुश होती है और उससे खेलने लगती है।

राजकुमारी को खुश देखने के बाद राजा को भी बहुत खुशी होती है। लेकिन उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि जब राजकुमारी रात में आसमान में चाँद को देखेगी तो वह समझ जाएगी कि ये चांद नहीं है। अपनी इस बात को व्यापारी के सामने रखता है। व्यापारी राजा से कहता है कि मैं आपकी इस परेशानी का भी हाल देता हूं। व्यापारी राजकुमारी के पास जाता है और उससे पूछता है कि यदि किसी का दांत टूट जाता है तो उससे क्या होता है?

राजकुमारी अपनी मासूमियत से इस सवाल का जवाब देते हुए कहती है कि उसका नया दांत निकल आता है। उसके बाद व्यापारी हँसते हुए उससे पूछता है अच्छा ये बताइए कि यदि कोई चांद को तोड़कर ले आता है तो क्या होगा? इस पर राजकुमारी बोली, “हां, वहां दूसरा चांद उग जाता है।”

राजकुमारी का जवाब सुनते ही व्यापारी कहता है, अरे वाह! राजकुमारी बहुत समझदार है उसे सब पता है। इतना कहने के बाद व्यापारी खिड़की खोल देता है और कहने लगता है कि चलो आज नए उगे चांद को देखते हैं। आसमान में मौजूद चांद को देखने के बाद राजकुमारी बोलती है कि उसके पास जो चांद है वह बाहर वाले चांद से और भी ज्यादा खूबसूरत है और फिर उसके साथ खेलने लगती है। राजा अपनी बेटी को देखकर बहुत खुश होता है और बदले में बहुत सारा धन व्यापारी को देता है।

राजकुमारी और चांद खिलौना की कहानी से सीख (Moral of Princess And Moon Toy Hindi Story)

राजकुमारी और चांद की कहानी से हमें सीख मिलती है कि कभी-कबार बड़ी चुनौतियों को मुश्किल रास्ते से नहीं बल्कि आसान रास्ते से भी हल किया जा सकता है। छोटा उपाय आपकी बड़ी परेशानी दूर कर सकता है।

राजकुमारी और चांद खिलौना कहानी का कहानी प्रकार (Story Type of Princess And Moon Toy Hindi Story)

राजकुमारी और चांद खिलौना कहानी राजा-रानी की कहानियों के अंतर्गत आती है और एक अच्छी सीख देती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. राजकुमारी और चांद की नैतिक कहानी क्या है?

राजकुमारी और चांद की कहानी की नैतिकता ये है कि हमें हमेशा कठिन कामों के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं है बल्कि कभी-कभी आसान उपाय से भी मुश्किल चीजों को हल किया जा सकता है।

2. हमें मुश्किल कार्यों को आसानी से हाल करना क्यों आना चाहिए?

हर व्यक्ति को मुश्किल कामों के लिए हमेशा मुश्किल उपाय और मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। कभी-कभी लोगों को आसान उपाय भी निकालकर मुश्किलों को हल करना आना चाहिए। इससे मेहनत कम लगती और काम भी हो जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

राजकुमारी और चांद की कहानी का निष्कर्ष ये निकलता है कि बिना मतलब के अधिक मेहनत नहीं करनी चाहिए, जब आपका काम एक सरल उपाय से पूरा हो सकता है तो मुश्किल उपाय अपनाकर अपने काम को और कठिन करने की जरूरत नहीं होती है।

यह भी पढ़ें:

राजा और तोता की कहानी (The King And The Parrot Story In Hindi)
राजकुमारी और मटर की कहानी( Princess And The Pea Story In Hindi)
भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी (The Hungry King And Poor Farmer Story In Hindi)

समर नक़वी

Recent Posts

महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay In Hindi)

महात्मा गांधी, जिन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अग्रदूत माना जाता है, न केवल भारत में…

3 days ago

प्रीस्कूल जाने वाले बच्चों के लिए शारीरिक गतिविधियों का महत्व – Importance of Physical Activity for Preschoolers

प्रीस्कूल जाने वाले बच्चों के लिए नियमित खेलना और शारीरिक गतिविधियां उनकी वृद्धि और विकास…

4 days ago

40+ गांधी जयंती पर कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस

2 अक्टूबर भारत के लिए वो तारीख हैं जब उसे अपना बेशकीमती रत्न मिला था।…

1 week ago

शारदीय नवरात्रि 2024 – तिथि, मुहूर्त और महत्व

हिन्दू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का एक विशेष स्थान है। वैसे तो नवरात्रि साल…

2 weeks ago

दुर्गा पूजा पर 15 सबसे प्रसिद्ध आरती और भजन – लिरिक्स के साथ

दुर्गा पूजा, हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण और पवित्र त्यौहार है, जो शक्ति और नारीत्व…

2 weeks ago

नवरात्रि के नौ दिन पहने नौ रंगों के कपड़े

नवरात्रि हिंदुओं का एक बेहद पवित्र पर्व है। हमारे देश में नवरात्रि के दौरान हर…

2 weeks ago