मैगज़ीन

पत्नी के लिए 100 सबसे अच्छे रोमांटिक मैसेज और कोट्स

पति और पत्नी के बीच का रिश्ता बहुत खास होता है। चाहे वो आज के जमाने की जोड़ी हो या फिर पहले की, दोनों में एक समानता है और वो है “प्यार”। किसी भी रिश्ते में प्यार बहुत जरूरी होता है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है, समय-समय पर उस प्यार का इजहार करना। पत्नी जितना ज्यादा अपने प्यार को व्यक्त कर पाती हैं शायद पति उतना नहीं कर पाते हैं और यह चीज दोनों के रिश्ते को कहीं न कहीं प्रभावित भी करती है। किसी भी रिश्ते को बनाएं रखने के लिए प्रयास करना अहम है। याद रखें! अपनी पत्नी को अपना प्यार दिखाएं उनके लिए हर वो छोटी से छोटी चीज करें जो उन्हें खुशी देती है। आपके छोटे-छोटे प्रयासों से भी वो इतना खुश हो जाएंगी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। तो हर दिन अपनी बीवी को खास महसूस कराएं उन्हें बताएं कि वो आपके लिए क्या मायने रखती हैं। यह प्रयास आपके रिश्ते को नया बनाए रखेगा। तो क्या आपको कुछ अलग अंदाज में अपनी पत्नी से अपने प्यार का इजहार करना है? और उन्हें यह बताना है कि उनका आपके जीवन में होना आपको कितना भाग्यशाली बनाता है? तो यहां पत्नी के लिए खास हिंदी में नए मैसेज और कोट्स दिए गए है जिनसे आप अपनी बीवी के चेहरे पर कुछ पल में ही मुस्कान ला सकते हैं। इन प्यार भरे कोट्स और संदेशों की मदद से आप अपनी पत्नी को फिर से प्यार का अहसास दिलाएं।

20 दिल को छू जाने वाले प्यार भरे मैसेज पत्नी के लिए

अगर आप अपनी पत्नी के साथ रिश्तों में फिर से वही प्यार और मिठास पैदा करना चाहते हैं, तो उन्हें यहां दिए गए बेहद प्यार भरे संदेश देना न भूलें।

  • “मेरी प्रिय, तुम जब मुस्कुराती हो, मेरा दिन रौशन हो जाता है, मैं सोचता हूं तुम न होती तो मेरा जीवन भी अधूरा रह जाता।”
  • “मेरे लिए दुनिया की सबसे बड़ी खुशी तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना है। मेरी भाग्यलक्ष्मी हो तुम, तुम्हारा और मेरा साथ हमेशा ऐसे ही बना रहे।”
  • “मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत कहानी हो तुम, जिसे हर दिन तुम्हारे साथ बिताना और जीना सुकून देता है।”
  • “तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो और तुम्हारे बिना मैं अधूरा हूं।”
  • “जब भी मैं तुम्हें देखता हूं, मेरे दिल की धड़कनें तेज हो जाती है, क्योंकि तुम बिन मेरी दुनिया अधूरी है।”
  • “तुम्हारी बांहों में मुझे सुकून सा मिलता है। तुम्हारे बिना मैं कुछ भी तो नहीं हूं। तुम मेरी जिंदगी की सबसे कीमती मोती हो जिसे मैं बेइंतहा प्यार करता हूं।”
  • “तुम्हारे साथ जीवन के हर संघर्ष आसान हो जाते हैं, मानों तुम मेरे जीवन में बहार बनकर आई हो।”
  • “मेरी पूरी जिंदगी तुम्हारी आंखों में बसती है और मेरी दुनिया तुम ही हो।”
  • “जब से तुमसे मिला हूं मेरी जिंदगी बदल गई है। तुमने मुझे जिंदगी जीने का सही तरीका और सच्चे प्यार का मतलब सिखाया है।”
  • “तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी बेरंग सी लगती है, तुम हो तो हर पल रंगीन है और खास है।”
  • “तुम्हारी आवाज मेरे कानों में एक सुरीले संगीत की तरह आती है, जिसे सुनकर मेरे दिन की शुरुआत अच्छी हो जाती है।”
  • “मेरी जिंदगी में तुम जब से आई हो, तुमने मुझे पूरा कर दिया है। अब तक मैं अधूरा था, लेकिन अब हमेशा के लिए तुम्हारा हो गया हूँ।”
  • “तुम्हारी इन आंखों में मुझे अपनी मंजिल मिलती है, तुम मेरा वो सपना हो जिसे मैं जिंदगी भर देखना और अपने पास रखना चाहता हूं।”
  • “तुम मेरी जिंदगी का सबसे कीमती तोहफा हो, जिसे जिंदगी भर मैं हिफाजत से रखना चाहता हूं।”
  • “मेरी सुबह की शुरुआत तुम्हारा चेहरा देखे बिना नहीं होती। तुमसे ही मेरी जिंदगी हर सुबह होती है।”
  • “मेरी जिंदगी तुम्हारे बिना बिल्कुल फीकी है। तुमने ही मेरी दुनिया में मीठा रस घोला है।”
  • “हमारी बातें कभी खत्म न हो और हमारा साथ जन्मों-जन्मों तक बना रहे, तुम्हारा साथ पाकर अब एक पल भी तुमसे दूर नहीं होना चाहता हूं।”
  • “तुम्हारी बातों से मैं कभी थकता नहीं, बस मन करता है तुम बोलती रहो और मैं तुम्हे सुनता रहूं, और जीवन ऐसे ही प्यार प्यार में बीत जाए। “
  • “तुम मेरे लिए कितनी मायने रखती हो, ये मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता, लेकिन आज तुमसे यह बताना चाहता हूं कि मैंने सिर्फ तुमसे प्यार किया और हमेशा करता रहूंगा।”
  • “तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी है। ऐसा लगता है तुम्हारा साथ पाकर मुझे सबकुछ हासिल हो गया है।”

आपकी पत्नी के लिए गहरे प्रेम की भावनाओं से भरे 20 मैसेज

यदि आप अपनी बीवी को प्यार भरे मैसज के जरिए अपनी मन की भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए मैसेज में से कोई भी अपनी पसंद का मैसेज भेजें, आपके ऐसा करने से जो खुशी का अहसास उन्हें होगा वो देखने लायक होगी।

  • “तुमसे मिलने के बाद मेरी जिंदगी का हर पल खास हो गया है। तुम्हारी मौजूदगी मेरे लिए है ऐसे है जैसे एक प्यासे के लिए दरिया।”
  • “जब भी मैं तुम्हारी आंखें देखता हूं, उसमें खो जाता हूं और यह शरीर मेरा है पर मेरी आत्मा तुम हो।”
  • “जिंदगी जीना मैंने तुमसे सीखा है और तुम मेरा वो ख्वाब हो जिसे हकीकत बनाना मेरे सपना था।”
  • “तुम्हारे बिना मेरा दिल धड़कता तो है, पर उस धड़कन में वो मिठास नहीं होती। तुम ही मेरी जिंदगी की मिठास हो।”
  • “आपके साथ में बिताया हर लम्हा मेरी जिंदगी की सबसे कीमती पूंजी है। आपके बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता।”
  • “तुम जब मुस्कुराती हो मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है। तुम्हारे बिना ये जिंदगी सूनी है, तुम साथ हो तो सब आसान लगता है।”
  • “तुम्हारे साथ बिताए हर पल में मुझे सच्चे प्यार का अहसास होता है। तुमसे ज्यादा प्यार मैंने किसी से भी नहीं किया है।”
  • “तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी का कोई मतलब नहीं, तुम ही मेरी हर खुशी की वजह हो।”
  • ” मेरा तेरे साथ रहना मुझे सबसे बड़ा सुकून देता है। तुम ही मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत हो।”
  • “तुम मेरी जिंदगी की वो किताब हो, जिसे मैं बार-बार पढ़ना चाहता हूं। तुमसे ज्यादा मेरे लिए कोई खास नहीं है।”
  • “तुम्हारी हंसी मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है। तुमसे प्यार करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।”
  • “जब से तुम मेरी जिंदगी में आई हो मेरा हर सपना पूरा हो गया। तुम ही मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सच हो।”
  • “मेरे प्यारी पत्नी आपसे मिलने के बाद मुझे सच्चे प्यार का मतलब समझ आया है। आप ही मेरी हर खुशी हो।”
  • “तुम्हारे बिना मेरी हर सांस बेकार है। तुम मेरे को अर्थ देती हो, तुम हो तो सब अच्छा लगता है।”
  • “तुम्हारी मुस्कान मुझे सबसे ज्यादा खुशी देती है। मुझे अपना साथी चुनने के लिए बहुत शुक्रिया।”
  • “जब से तुम मेरी जिंदगी में आई हो, तुमने मेरी सूनी जिंदगी को प्यार से भर दिया।”
  • “तुम्हारे साथ बिताया हर पल मेरे लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है। तुम मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा हो।”
  • “तुम्हारे बिना मेरे दिल की धड़कन थम सी जाती है। तुम कभी मुझसे दूर मत होना मैं जी नहीं पाऊंगा।”
  • “तुम्हारे बिना मेरी सुबह की पहली किरण अधूरी है। तुम्हारे साथ ही मेरी हर सुबह पूरी होती है।”
  • “तुम्हारे साथ बिताया हर पल मुझे सच्ची खुशी देता है। तुम ही मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सुख हो।”

दूर रहने वाले पति-पत्नी के लिए पति की ओर से 20 प्रेम भरा संदेश

यदि आपकी पत्नी आपसे दूर रहती हैं, और उन्हें याद करते हैं, उन्हें यह बताना चाहते हैं कि आपको अपनी पत्नी से कितना प्यार है तो उन्हें यह प्यार भरे संदेश जरूर भेजें।

  • तुम्हारे बिना मेरा हर दिन अधूरा सा लगता है। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी बातें, और तुम्हारा साथ मुझे बहुत याद आता है। तुमसे दूर रहना मेरे लिए सबसे कठिन है लेकिन मैं तुम्हारे साथ बिताए हर पल को संभाल कर रखता हूं और उस दिन का इंतजार करता हूं जब हम फिर से साथ होंगे।
  • भले ही हम मीलों दूर हैं, लेकिन तुम्हारा प्यार हर पल मेरे दिल के पास है। तुम्हारे बिना हर दिन सूना लगता है और हर रात अधूरी। तुम्हारी यादें मुझे जीने की ताकत देती हैं और तुम्हारा प्यार मेरे जीवन का सबसे कीमती उपहार है। मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं और तुम्हारे वापस आने का बेसब्री से इंतजार है।
  • तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा सा लगता है। तुम्हारी मुस्कान, तुम्हारी बातें, और तुम्हारा साथ मुझे बहुत याद आता है। हर रात तुम्हारी यादों में कटती है और हर सुबह तुम्हारे बिना सूनी लगती है। मैं जानता हूं कि यह समय भी गुजर जाएगा और हम फिर से एक-दूसरे के पास होंगे। तब तक मैं तुम्हारी यादों में जी रहा हूं और तुम्हारे प्यार का इंतजार कर रहा।
  • जबसे तुम मुझसे दूर हो, ऐसा लगता है जैसे मेरी जिंदगी में कोई कमी रह गई है। तुम्हारी यादें मेरे दिल को सुकून देती हैं, पर तुम्हारा साथ ना होना मुझे हमेशा खलता है। तुम मेरी जीवनसाथी हो और तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा जब हम फिर से एक दूसरे के पास होंगे और हमारी दूरियां खत्म हो जाएंगी।
  • तुम्हारी मुस्कान की कमी मेरे दिल को हर दिन खलती है। तुम्हारी हंसी की गूंज और तुम्हारी आंखों की चमक की यादें मुझे हर पल सताती हैं। यह दूरी हमारे प्यार को और मजबूत बना रही है, लेकिन तुम्हारे बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है। मैं तुम्हारे साथ फिर से मिलने का इंतजार कर रहा हूं और उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा जब हम फिर से एक होंगे।
  • तुम्हारे बिना मेरा हर पल अधूरा सा लगता है। तुम्हारी मुस्कान, तुम्हारी बातें और तुम्हारा साथ मुझे बहुत याद आता है। जब भीतुमसे बात करता हूं, दिल को सुकून मिलता है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि तुम्हारे बिना यह दुनिया अधूरी सी है। जल्दी आओ, तुम्हारे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता।
  • भले ही हम मीलों दूर हैं, लेकिन तुम्हारा प्यार हर पल मेरे दिल के पास है। तुम्हारे बिना हर दिन सूना लगता है और हर रात अधूरी। तुम्हारी यादें मुझे जीने की ताकत देती हैं और तुम्हारा प्यार मेरे जीवन का सबसे कीमती उपहार है। मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं और तुम्हारे वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा।
  • तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा सा लगता है। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी बातें, और तुम्हारा साथ मुझे बहुत याद आता है। हर रात तुम्हारी यादों में कटती है और हर सुबह तुम्हारे बिना सूनी लगती है। मैं जानता हूं कि यह समय भी गुजर जाएगा और हम फिर से एक-दूसरे के पास होंगे। तब तक मैं तुम्हारी यादों में जी रहा हूं और तुम्हारे प्यार का इंतजार कर रहा।
  • जबसे तुम मुझसे दूर हो, ऐसा लगता है जैसे मेरी जिंदगी में कोई कमी रह गई है। तुम्हारी यादें मेरे दिल को सुकून देती हैं, पर तुम्हारा साथ ना होना मुझे हमेशा खलता है। तुम मेरी जीवनसंगिनी हो और तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब हम फिर से एक दूसरे के पास होंगे और हमारी दूरियां खत्म हो जाएंगी।
  • तुम्हारी मुस्कान की कमी मेरे दिल को हर दिन खलती है। तुम्हारी हंसी की गूंज और तुम्हारी आंखों की चमक की यादें मुझे हर पल सताती हैं। यह दूरी हमारे प्यार को और मजबूत बना रही है, लेकिन तुम्हारे बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है। मैं तुम्हारे साथ फिर से मिलने का इंतजार कर रहा और उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जब हम फिर से एक होंगे।
  • जब रात होती है और सब सो जाते हैं, तब मेरी आंखें तुम्हारे सपनों में खो जाती हैं। तुम्हारी हंसी, तुम्हारा प्यार और तुम्हारी बातें मेरे सपनों को हकीकत बना देती हैं। यह दूरी हमें भले ही अलग कर रही है, लेकिन हमारे दिल हमेशा साथ हैं। मैं तुम्हारे बिना अधूरा हूं और तुम्हारे लौटने का इंतजार कर रहा।
  • जब भी तुम्हें याद करता हूं, दिल में एक अजीब सी कसक उठती है। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी बातें, और तुम्हारा साथ, यह सब कुछ मुझे बहुत याद आता है। तुम्हारे बिना हर दिन एक सदियों जैसा लगता है। मैं जानता हूं कि यह वक्त भी गुजर जाएगा और हम फिर से साथ होंगे। तब तक मैं तुम्हारी यादों में जी रहा हूं और तुम्हारे प्यार का इंतजार कर रहा।
  • तुम्हारी यादें मेरे दिल को सुकून देती हैं, पर तुम्हारा साथ ना होना मुझे हमेशा खलता है। तुम्हारे बिना हर दिन सूना लगता है और हर रात अधूरी। तुम्हारी यादें मुझे जीने की ताकत देती हैं और तुम्हारा प्यार मेरे जीवन का सबसे कीमती उपहार है। मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं और तुम्हारे वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा।
  • तुम्हारे बिना मेरा हर दिन अधूरा सा लगता है। तुम्हारी मुस्कान, तुम्हारी बातें और तुम्हारा साथ मुझे बहुत याद आता है। जब भी तुमसे बात करता, दिल को सुकून मिलता है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि तुम्हारे बिना यह दुनिया अधूरी सी है। जल्दी आओ, तुम्हारे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता।
  • तुम्हारे बिना हर दिन अधूरा सा लगता है। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी बातें, और तुम्हारा साथ मुझे बहुत याद आता है। हर रात तुम्हारी यादों में कटती है और हर सुबह तुम्हारे बिना सूनी लगती है। मैं जानता हूं कि यह समय भी गुजर जाएगा और हम फिर से एक-दूसरे के पास होंगे। तब तक मैं तुम्हारी यादों में जी रहा हूं और तुम्हारे प्यार का इंतजार कर रहा हूं।
  • भले ही हम मीलों दूर हैं, लेकिन तुम्हारे बिना मेरा हर दिन अधूरा सा लगता है। तुम्हारा हर अंदाज मुझे बहुत याद आता है। जब भी तुमसे बात करता, दिल को सुकून मिलता है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि तुम्हारे बिना यह दुनिया अधूरी सी है। जल्दी आओ, तुम्हारे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता।
  • तुम्हारे बिना हर दिन अधूरा सा लगता है। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी बातें, और तुम्हारा साथ मुझे बहुत याद आता है। हर रात तुम्हारी यादों में कटती है और हर सुबह तुम्हारे बिना सूनी लगती है। मैं जानता हूं कि यह समय भी गुजर जाएगा और हम फिर से एक-दूसरे के पास होंगे। तब तक मैं तुम्हारी यादों में जी रहा हूं और तुम्हारे प्यार का इंतजार कर रहा हूं।
  • दिल की धड़कन मेरी जान, भले ही हम एक दूसरे से दूर हैं, लेकिन तुम्हारा प्यार हर पल मेरे दिल के पास है। तुम्हारे बिना हर दिन सूना लगता है और हर रात अधूरी। तुम्हारी यादें मुझे जीने की ताकत देती हैं और तुम्हारा प्यार मेरे जीवन का सबसे कीमती उपहार है। मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं और तुम्हारे वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
  • तुम्हारा प्यार हर पल मेरे दिल के पास है। तुम्हारे बिना हर दिन सूना लगता है और हर रात अधूरी। तुम्हारी यादें मुझे जीने की ताकत देती हैं और तुम्हारा प्यार मेरे जीवन का सबसे कीमती उपहार है। मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं और तुम्हारे वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
  • जबसे तुम मुझसे दूर हो, ऐसा लगता है जैसे मेरी जिंदगी में कोई कमी रह गई है। तुम्हारी यादें मेरे दिल को सुकून देती हैं, पर तुम्हारा साथ ना होना मुझे हमेशा खलता है। तुम मेरी जीवनसंगिनी हो और तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब हम फिर से एक दूसरे के पास होंगे और हमारी दूरियां खत्म हो जाएंगी।

पत्नी को स्पेशल महसूस करने वाले 20 रोमांटिक कोट्स

यहां आपकी प्यारी पत्नी के लिए प्यार भरे कोट्स दिए गए हैं जो आपकी पत्नी को जरूर पसंद आएंगे और उन्हें आपके प्यार का अहसास कराएगा।:

  • “तुम्हारी मुस्कान मेरी दिल की धड़कने बढ़ाती हैं, तेरे दीदार से मेरा जीवन सफल हो जाता है।”
  • “प्यार के बिना जिंदगी सूनी होती है, और तुम हो तो सब कुछ रोशन है।”-जावेद अख्तर
  • “मेरा हर दिन अधूरा, मेरी हर शाम अधूरी, मेरी जिंदगी में तू नहीं होती तो ये जिंदगी अधूरी।”
  • “तुम्हारे प्यार में मैंने खुद को पाया है, तुम्हारे बिना ये जीवन सूना है।”-मिर्जा गालिब
  • “तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सपना हो, जिसे मैं हर रोज जीना चाहता हूं।”
  • “तुम्हारा हाथ पकड़ा तो लगा यूं जैसे जिंदगी ने पकड़ लिया हो।”-गुलज़ार
  • “तेरी आंखों में जो चमक है, वही मेरी जिंदगी को रोशन भर्ती है, तुम बिन मेरी जिंदगी अंधकार सी लगती है।”
  • “तुम्हारे बिना मेरी हर रचना निरस है, तुम हो तो हर शब्द में मिठास है।”-कुमार विश्वास
  • “जब तुझे गले लगाता हूं, जीवन का हर सुकून उसमे पाता हूं।”
  • “कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ, किसी की आंख में हमको भी इंतजार दिखे।”-गुलजार
  • “तुम मेरी जिंदगी जीने की सबसे प्यारी वजह हो। तुम्हारे साथ बिताया हर पल मेरे लिए खास है।”
  • “तुम्हारे बिना मेरे दिल की धड़कन का कोई मतलब नहीं।”-रवींद्रनाथ टैगोर
  • “मेरी जिंदगी की तुम रानी और मैं तुम्हारा राजा हूं, हम दोनों साथ मिलकर इसे और खूबसूरत बनाएंगे।”
  • “प्यार वो अहसास है जो शब्दों से नहीं बयां किया जा सकता, बस महसूस किया जा सकता है।”-रवींद्रनाथ टैगोर
  • “तुम्हारे प्यार में जीने का नया अंदाज मिला है, तुम ही हो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन सपना हो।”
  • “जब तुम बात करती हो मेरे दिल को सुकून मिलता है, बस वो लम्हा वहीं थम जाए और हम दोनों उसमें खो जाएं।
  • “तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं, तुम्हारी वजह से मैं सब कुछ हूं।”-शाहरुख़ खान
  • “मेरे दिन की शुरुआत तुमसे और मेरा दिन खत्म भी तुझसे। तुम्हारे बिना ये दिल एक पल भी नहीं रह सकता, तुम हो सब मेरे लिए है।”
  • “तुम्हारे बिना मेरा हर ख्वाब अधूरा है, तुम ही मेरे सपनों की रानी हो और तुमसे ही मेरी हर कहानी है।”
  • “तुम्हारी आंखों में जो चमक है, वही मेरी हर कविता का उजाला है।”-कैफ़ी आज़मी

20 छोटे और प्यारे लव कोट्स पत्नी से प्यार का इजहार करने के लिए

अपनी वाइफ को खुश करने के लिए हमेशा बहुत सारे शब्दों की जरुरत नहीं होती है। कभी-कभी कुछ शब्द ही उन्हें खुशी देने के लिए काफी होते हैं। यहां कुछ छोटे और प्यारे कोट्स दिए गए हैं। आप इन से अपनी पत्नियों के दिल में खुद के लिए फिर से प्यार जगा सकते हैं।

  • “तुम जैसा अच्छा साथी पाना मेरे जीवन को साकार करता है, तुम दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी हो” आई लव यू!
  • “मेरे जीवन की तुम सबसे प्यारी आदत हो।” लव यू!
  • “तुम्हारे चेहरे पर यह खिलती हंसी देख कर मेरा दिन बन जाता है। आई लव यू!
  • “तुम्हारे बिना ये जिंदगी वीरान है, तुम हो तो सब आबाद लगता है।” लव यू!
  • “तुम्हारे साथ वक्त बिताना सबसे अच्छा लगता है। आई लव यू!
  • “हमारा मिलना दुनिया की सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक है।”
  • “तुम्हारी आंखों में देखते ही मुझे अपना भविष्य उजागर लगने लगता है।”
  • “अगर तुम नहीं तो मेरी जिंदगी में खुशी नहीं।” आई लव यू!
  • “तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी का कोई मतलब नहीं।”
  • “मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा तुम हो।”
  • “तुम्हारे साथ हर पल खूबसूरत है।”
  • “तुमसे बढ़कर इस जीवन में कोई नहीं है।”
  • “ये दिल तुम्हारे बिना बहुत उदास रहता है, तुम्हारा साथ हो सब कुछ खास लगता है।”
  • “तुम इस धड़कते दिल की धड़कन हो।”
  • “मेरी मुसीबत में तुम मेरा सबसे बड़ा सहारा हो, यूं ही जिंदगी भर का साथ बना रहे।”
  • “तुम हो तो जिंदगी सपने से कम नहीं लगती है।”
  • “मुझे आपने रब नजर आया फिर कभी आपके सिवा कोई नजर ही नहीं आया।”
  • “तेरी आंखो में मेरा सारा जहां है।”
  • “तुम्हें देख कर एक नई उम्मीद जगती है।”
  • “तुम्हें पाकर मैं सब कुछ पा लिया है मैनें।”

आप भी इन मैसेज और कोट्स की मदद अपनी पत्नी के दिल में एक बार फिर अपना प्यार जगा सकते हैं  या फिर अपने रिश्ते को नया बना सकते हैं। अपनी पत्नी को ऐसे रोमांटिक मैसेज और कोट्स भेजने से बिलकुल भी पीछे न हटें क्योंकि प्यार जाहिर करने में जो मजा है वो किसी और चीज में नहीं है। किसी खास दिन का इंतजार नहीं करें, बल्कि हर दिन को बेहतर बनाने का प्रयास करें और समय-समय पर यह प्यार भरे संदेशों से अपनी पत्नी के चेहरे की मुस्कान बनें।

यह भी पढ़ें:

पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग मैसेज और कोट्स

समर नक़वी

Recent Posts

लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध (Essay On Lal Bahadur Shastri In Hindi)

लाल बहादुर शास्त्री एक प्रसिद्ध भारतीय नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे, जो भारत के दूसरे…

1 week ago

समय का महत्व पर निबंध (Essay On Importance Of Time In Hindi)

सालों से सभी ये कहावत सुनते आ रहे हैं कि 'समय बहुत कीमती है', 'समय…

1 week ago

कंप्यूटर पर निबंध (Essay On Computer in Hindi)

देश के कल्याण में आधुनिक चीजों का अहम योगदान रहा है और हाल के समय…

1 week ago

मंकीपॉक्स – गर्भवती महिलाएं और बच्चे रहे एमपॉक्स से सावधान

क्या आपने भी एम पॉक्स के बारे में सुना है? और सोच रहे हैं कि…

1 week ago

वायु प्रदूषण पर निबंध (Essay On Air Pollution In Hindi)

जीवन जीने के लिए हमारा साँस लेना जरूरी है उसके लिए वायु का शुद्ध होना…

2 weeks ago

बाढ़ पर निबंध (Essay On Flood In Hindi)

प्रकृति द्वारा पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवों के जीवन यापन के लिए कई संसाधन…

2 weeks ago