रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को ध्यान में रखकर निर्णय लेते हैं। कई पेरेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें अपने बच्चों के लिए आधुनिक और ट्रेंडिंग नाम चाहिए होते हैं वहीं कुछ की इच्छा पुराने लेकिन स्टाइलिश नाम रखने की होती है। लड़कियों के ऐसे कई नाम हैं जो सदाबहार हैं और चाहे कितने भी सालों से चलन में हों सुनने में खूबसूरत ही लगते हैं। ‘रेशमा’ ऐसा ही एक नाम है। अगर आप रेशमा नाम का अर्थ, राशि और इससे जुड़ी अन्य बातें जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख को पढ़कर आप जानेंगे कि रेशमा नाम में क्या खासियत है और क्यों यह आज भी इतना लोकप्रिय है। 

रेशमा नाम का मतलब और राशि

जैसा कि नाम से समझ में आता है, रेशमा यानी रेशम के धागे से जुड़ा नाम! नाम रखने से पहले हमेशा उसका मतलब, राशि और उस नाम की लड़कियों के स्वभाव से जुड़ी जानकारी रखनी चाहिए क्योंकि हर अक्षर और हर नाम का असर पड़ता है। रेशमा नाम की लड़कियां रेशम के धागे की तरह ही बेहद सुंदर व्यक्तित्व वाली होती हैं। र अक्षर से शुरू होने के कारण रेशमा नाम की राशि तुला होती है। इस नाम के अर्थ और राशि का लड़कियों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। 

नाम रेशमा
अर्थ  रेशम जैसी मुलायम और चमकदार 
जेंडर  लड़की 
अंक ज्योतिष  5
धर्म  हिन्दू 
राशि  तुला
नक्षत्र  स्वाति (रू, रे, रो, त, ता)
शुभ दिन  शुक्रवार 
शुभ रंग  हल्का नीला और सफेद 
शुभ रत्न  ब्लू डायमंड, टोपाज 

रेशमा नाम का अर्थ क्या है?

जिअसे कि हमने ऊपर ही बताया, रेशमा का अर्थ रेशम के धागे से जुड़ा हुआ है। रेशमा नाम की लड़कियों के व्यक्तित्व और उनके स्वभाव में उनके नाम के मतलब का प्रभाव आसानी से देखने को मिलता है। जिस तरह कपड़ों के अलग-अलग प्रकारों में रेशम का स्थान सबसे ऊपर आता है वैसे ही रेशमा नाम की लड़कियां समाज में अपने आकर्षक व्यक्तित्व और प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। 

रेशमा नाम का राशिफल 

‘र’ अक्षर तुला राशि में आता है इसलिए रेशमा नाम की राशि तुला है। तुला राशि की लड़कियों का स्वभाव एकदम संतुलित होता है और वे स्थिर मन वाली होती हैं। वे जल्दी किसी के प्रभाव में नहीं आतीं लेकिन अपने करीबी लोगों के लिए किसी भी सीमा तक जाने को तैयार रहती हैं। ये लड़कियां अपने परिवार व दोस्तों के प्रति बेहद वफादार होती हैं। इस राशि का स्वामी शुक्र ग्रह होता है जिसका प्रभाव इस राशि के जातकों पर आसानी से देखने को मिलता है। ये लोग घूमने-फिरने, फिल्म देखने, संगीत सुनने और खाने-पीने के शौकीन होते हैं। सरल शब्दों में कहा जाए तो ये सादगी के साथ जीवन का आनंद उठाने वाले लोगों की राशि है। तुला राशि के मुख्य अक्षर र, त को माना जाता है। 

रेशमा नाम का नक्षत्र क्या है?

रेखा नाम का नक्षत्र ‘स्वाति‘ होता है और जिसका प्रतीक चिन्ह नन्हे पौधों की शाखाओं का हवा में झूलना है। इससे जुड़े दूसरे अक्षर हैं – रू, रे, रो, त, ता। 

रेशमा जैसे तुला राशि के हिसाब से अन्य नाम 

रेशमा एक पुराना लेकिन बेहद खूबसूरत नाम है जो हमेशा से चलन में रहा है। यह र अक्षर से शुरू होने के कारण तुला राशि में आता है। अगर आपको तुला राशि में आने वाले अन्य अक्षरों से अपनी बेटी के लिए नाम की तलाश है तो हमने यहां कुछ नाम दिए हैं। तुला राशि में आने वाले अक्षर र और त होते हैं।  

नाम नाम
रूही (Ruhi) राव्या (Ravya)
रेवा (Reva) राशा (Rasha)
रिद्धिमा (Ridhima) रागिनी (Ragini)
राइमा (Raima) रितिका (Ritika)
तनिष्का (Tanishka) तृषा (Trisha)
तूलिका (Tulika) तनिषा (Tanisha)
तानी (Tani) तनया (Tanaya)

रेशमा नाम से मिलते-जुलते और भी नाम

रेशमा एक बेहद ही सुंदर नाम है लेकिन अगर आप अपनी बेटी के लिए इससे मिलता-जुलता कोई और नाम रखने का सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए नामों की लिस्ट पढ़ें। शायद आपको इनमें से भी कोई नाम पसंद आ जाए।  

नाम   नाम
आशिमा (Ashima) करिश्मा (Karishma)
ग्रीष्मा (Greeshma) दिष्मा (Dishma)
ऋषिका (Rishika) रश्मिका (Rashmika)
रश्मि (Rashmi) राशिका (Rashika)
रेशमी (Reshami) रोशनी (Roshani)

रेशमा नाम के प्रसिद्ध लोग

रेशमा नाम की कुछ प्रसिद्ध महिलाओं के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है। ये वे महिलाऐं हैं जिन्होंने अपने काम से अपने नाम को देश-दुनिया में रोशन किया है। 

नाम  पेशा 
रेशमा नीलोफर नाहा  मरीन पायलट 
रेशमा जैन  पत्रकार 
रेशमा सौजानी   अमेरिकी वकील व राजनीतिज्ञ 
रेशमा कुरैशी  एक्टिविस्ट व व्लॉगर 
रेशमा मर्चेंट  अभिनेत्री 
रेशमा माने  कुश्ती खिलाड़ी 
रेशमा  गायिका 
रेशमा गांधी  पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी 
रेशमा बॉम्बेवाला  मॉडल 
रेशमा शिंदे  अभिनेत्री 

‘र’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी का नाम रेशमा के बजाय र अक्षर से ही कोई और नाम हो तो उसके लिए हमने चुनिंदा लेकिन बेहतरीन नामों का सुझाव नीचे की लिस्ट में दिया है।

नाम अर्थ 
रुजुता (Rujuta) ईमानदार, सच्ची
राध्या (Radhya) पूजा, भक्ति
रिद्धि (Riddhi) सौभाग्य, समृद्धि 
रसिका (Rasika) सुरुचिपूर्ण, सुंदर, उत्साही
रायना (Rayna) सुन्दर राजकुमारी
रेवती (Revati) एक नक्षत्र, माँ दुर्गा का एक रूप
रंभा (Rambha) स्वर्ग की एक अप्सरा 
राही (Rahee) जो दूसरों को राह दिखाती है  
राधिका (Radhika) श्रीकृष्ण की सखी राधा जी का नाम
राया (Raya) प्रवाह, स्वतंत्र 

 

इस लेख में आपने जाना कि रेशमा नाम का क्या अर्थ है और इस नाम वाली लड़कियों का व्यक्तित्व किस तरह का होता है। अब आपके रेशमा और उससे जुड़े अन्य नामों की लिस्ट है जिसमें ट्रेंडिंग, लेटेस्ट और यूनिक नाम भी हैं। अगर आप 2025 में एक प्यारी सी गुड़िया जैसी बच्ची के पेरेंट्स बने हैं तो उसका नाम रखने में यह लेख और इसके जैसे नामों पर आधारित अन्य कई लेख आपकी मदद कर सकते हैं। फर्स्टक्राई पेरेंटिंग की बच्चों के नामों वाली यह श्रृंखला आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक व शेयर जरूर करें, साथ ही हमने कमेंट करके बताएं कि आपने अपनी बेटी का नाम रेशमा रखा या नहीं!

यह भी पढ़ें:

रवि नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ravi Name Meaning in Hindi
राहुल नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rahul Name Meaning in Hindi
ऋषभ नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rishab Name Meaning in Hindi