In this Article
अवांछित गर्भधारण से गुजरना मुश्किल हो सकता है और इस मोड़ पर राहत का सबसे अच्छा तरीका आपातकालीन गर्भनिरोधक है। यह सही समय सीमा के भीतर होने पर आपको गर्भावस्था के जोखिम को रोकने में मदद कर सकता है और सही मायने में कई जोड़ों के लिए एक चिकित्सा वरदान के रूप में होता है।
जैसा कि नाम से पता चलता है, आपातकालीन गर्भनिरोधक का उपयोग तब किया जाता है जब आप असुरक्षित यौन संबंध बनाती हैं या यदि गर्भनिरोध के अन्य तरीके प्रभावी ढंग से काम नहीं करते हैं। असुरक्षित यौन संबंध के बाद उन्हें जल्द से जल्द इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यह याद रखना जरूरी है कि इनका उपयोग केवल तभी किया जाना चाहिए जब किसी आपात स्थिति में आवश्यक हो और इन्हें नियमित गर्भनिरोधक का विकल्प न बनाया जाए।
हाँ, आपातकालीन गर्भनिरोधक को व्यापक तौर पर ज्यादातर महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता है। आपातकालीन गर्भनिरोधक के उपयोग के बाद किसी तरह की गंभीर जटिलताओं की कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, यदि आप कोई और दवा ले रही हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने डॉक्टर से पूछताछ करें कि क्या आपातकालीन गर्भनिरोधक (ई.सी.पी) का उपयोग करना सुरक्षित है।
कोई भी लड़की जो प्रजनन आयु तक पहुँच गई है और असुरक्षित यौन संबंध बनाती है, आपातकालीन गर्भनिरोधक का उपयोग कर सकती है। किसी भी प्रकार के आपातकालीन गर्भनिरोधक के उपयोग पर कोई आयु सीमा नहीं है जब तक कि ऐसी एक अंतर्निहित चिकित्सीय स्थिति न हो जिस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हो।
आपातकालीन गर्भनिरोध के मुख्य रूप से दो तरीके हैं।
यह एक अंतर्गर्भाशयी उपकरण है जिसे आपके गर्भाशय में डाला जाता है। असुरक्षित यौन संबंध बनाने के 5 दिन बाद तक इसका उपयोग किया जा सकता है। आई.यू.डी. एक दीर्घकालिक गर्भनिरोधक विकल्प भी है जो लगभग 10 से 12 वर्षों तक काम कर सकता है।
ये आपातकालीन गोलियां दो प्रकार की होती हैं:
युलिप्रिस्टल एसीटेट से युक्त गोलियां
फिलहाल ‘एला’ नामक केवल एक ब्रांड है जो ये गोलियां बेचता है। ऐसी गोलियों को डॉक्टर के पर्चे की आवश्यकता होती है और असुरक्षित यौन संबंध के बाद 5 दिनों या 120 घंटों के भीतर इनका उपयोग किया जाना चाहिए। इन गोलियों की प्रभावशीलता 5 दिन तक भी वैसी ही रहती है।
लेवोनोर्गेस्ट्रेल से युक्त गोलियां
असुरक्षित यौन संबंध बनाने के तुरंत बाद इन गोलियों को लिया जाता है। उनकी प्रभावशीलता इस बात पर निर्भर करती है कि वे कितनी जल्दी ली जाती हैं। हालांकि, उन्हें असुरक्षित यौन संबंध के बाद कम से कम 72 घंटे या 3 दिनों के भीतर लिया जाना चाहिये। प्लान बी वन–स्टेप, टेक एक्शन, आफ्टर पिल, आई–पिल, आदि, लेवोनोर्गेस्ट्रेल युक्त गर्भनिरोधक गोलियों वाले कुछ ब्रांड हैं।
आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां आमतौर पर अण्डोत्सर्ग में देरी करके काम करती हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि वे अंडाशय द्वारा छोड़े गए डिंब को अवरुद्ध करके निषेचन को रोकती हैं। लेवोनोर्गेस्ट्रेल गोलियां अण्डोत्सर्ग में देरी करती हैं, लेकिन ऐसे मामलों में जहाँ अंडे का आरोपण और निषेचन पहले ही हो चुका होता है, यह गर्भावस्था को रोक नहीं सकतीं।
युलिप्रिस्टल एसीटेट से युक्त गोलियां अण्डोत्सर्ग में देरी करती हैं लेकिन निषेचित अंडे को गर्भाशय में आरोपण करने से रोक सकती हैं, इस प्रकार गर्भावस्था से बचा जा सकता है। इसलिए, ये गर्भावस्था को रोकने के लिए 5 दिनों तक काम करती हैं, जो अंडे को निषेचित और आरोपण करने के लिए लगने वाला समय होता है।
कॉपर आई.यू.डी. शुक्राणुओं को तैरकर डिंब तक पहुँचना कठिन बनाता है, इसलिए यह गर्भावस्था को रोकता है।
यदि आप निम्नलिखित कारणों में से किसी भी कारण से अनचाही गर्भधारणा नहीं चाहती हैं तो आपातकालीन गर्भनिरोधक आदर्श है।
आपातकालीन गर्भनिरोधक जो आपके लिए सबसे अच्छा है, वह कुछ कारणों पर निर्भर करता है, जैसे :
जबकि, आपातकालीन गर्भनिरोधक पद्धतियों के सबसे प्रभावी तरीकों का उपयोग करना सबसे अच्छा है, आई.यू.डी. और एला आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं। आई.यू.डी. को डॉक्टर या नर्स द्वारा डाला जाना होता है और एला दवा का पर्चा दिखाकर ही मिल सकती है ।
प्लान बी या अन्य लेवोनोर्गेस्ट्रेल गोलियां बगैर नुस्खे के मिलती हैं जिन्हें डॉक्टर के पर्चे की आवश्यकता नहीं होती है। यद्यपि, असुरक्षित यौन संबंध के 72 घंटों के भीतर लेने पर ये लगभग 88% से 95% प्रभावी हो सकती हैं, पर वे एला या आई.यू.डी. जैसी प्रभावी नहीं हैं।
हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि यदि आप जन्म नियंत्रण की गोलियां, रिंग, पैच का उपयोग करती थीं या जन्म नियंत्रण का इंजेक्शन लेती थीं, तो एला उतनी प्रभावी नहीं होगी। ऐसे मामलो मे, लेवोनोर्गेस्ट्रेल गोलियां बेहतर काम करती हैं। इसके अलावा, प्लान बी और एला जैसी गोलियां एक साथ न लें क्योंकि वे प्रभाव को रद्द कर सकती हैं।
आपातकालीन गर्भनिरोधक से सबसे अच्छा परिणाम प्राप्त करने की कुंजी इसे यथाशीघ्र उपयोग करना है।
असुरक्षित यौन संबंध के तुरंत बाद आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां मुँह से निगलकर से ली जाती हैं। लेवोनोर्गेस्ट्रेल गोलियाँ असुरक्षित यौन संबंध के 72 घंटे के अंदर लेनी चाहिए और एला जैसी युलिप्रिस्टल एसीटेट गोलियां असुरक्षित यौन संबंध के 120 घंटे के भीतर ली जा सकती हैं। यदि आप गोली लेने के दो से तीन घंटे के भीतर उल्टी करती हैं, तो आप अपने डॉक्टर से एक और खुराक लेने के बारे में सलाह ले सकती हैं।
असुरक्षित यौन संबंध के बाद 72 घंटों के भीतर ली जाने वाली प्लान बी, 85% अवांछित गर्भधारण को रोक सकती है। लेकिन, ये गोलियां अधिक वजन वाली महिलाओं में कम प्रभावी होती हैं और 165 पाउंड या 75 किलोग्राम से अधिक वजन की महिलाओं में कुशलता से काम नहीं करती हैं।
गर्भधारण को रोकने में ‘एला’ की प्रभावशीलता 120 घंटे तक रह सकती है और यह 5वें दिन पर भी वैसे ही काम करती है जैसे पहले दिन । इसके अलावा, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां गर्भावस्था को नहीं रोकेंगी यदि आप उन्हें लेने के बाद असुरक्षित यौन संबंध बनाती हैं। गर्भावस्था से बचने के लिए आपको दूसरी खुराक लेनी होगी। लेकिन, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आपातकालीन गर्भ निरोधकों को एक नियमित गर्भनिरोधक पद्धति के रूप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। दुसरे प्रभावी नियमित गर्भनिरोधक हैं जो ज्यादातर महिलाओं के लिए अच्छी तरह से काम करते हैं।
असुरक्षित यौन संबंध बनाने पर, यदि आई.यू.डी. का 5 दिनों के भीतर उपयोग किया जाता है, तो अवांछित गर्भावस्था को रोकने में उसकी सफलता का दर 99% है। ये दीर्घकालिक सुरक्षा भी प्रदान करती हैं। हालांकि, सभी महिलाएं आई.यू.डी. लगाने के लिए योग्य नहीं होती।
यह याद रखना जरूरी है कि कोई भी आपातकालीन गर्भनिरोधक नहीं है जो 100% सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए, सुरक्षा उपायों के साथ सुरक्षित यौन व्यवहार को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है।
आपातकालीन गर्भनिरोधक आमतौर पर ज्यादातर महिलाओं के लिए सुरक्षित होते हैं। कुछ उदाहरण, जब उनका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए, वे इस प्रकार हैं।
यदि समय पर और सही तरीके से लिया जाए, तो आपातकालीन गर्भनिरोधक की सफलता का दर अच्छा है। लेकिन, यदि आपका मासिक धर्म चूक जाता है और गर्भधारणा की जांच सकारात्मक आती है, तो फिर शायद ई.सी.पी. असफल हो गया है। ऐसे उदाहरण जिनमें वे विफल हो सकते हैं, उन्हें नीचे दर्शाया गया है।
ईसीपी की पद्धति | विफलता दर | विफलता के संभावित कारण |
प्लान बी (लेवोनोर्गेस्ट्रेल गोलियाँ) | 11% (24 घंटे के भीतर लेने पर विफलता का दर 5% है) | – यदि गोली 72 घंटे के बाद ली जाती है – यदि आपका अण्डोत्सर्ग पहले ही हो चुका था – यदि आपका वजन अधिक (75 किलो से अधिक) है – आपने गोली लेने के दो से तीन घंटे के भीतर उल्टी कर दी है |
एला | 1.3% (2010 में हुए एक अध्ययन के अनुसार) | – यदि आप जन्म नियंत्रण की गोलियां, पैच या रिंग का उपयोग कर रही थीं – यदि आप ‘एला’ लेने के बाद 5 दिनों के भीतर हार्मोनल गर्भ निरोधक लेना शुरू करती हैं – यदि आपको गोली लेने के दो से तीन घंटे के भीतर उल्टी हो जाती है |
कॉपर आई.यू.डी. | 1% | असुरक्षित यौन संबंध के 5 दिनों के बाद डाला जाता है, उस स्थिति में शुक्राणु पहले ही अंडे को निषेचित कर चुका होता है। |
कुछ दवाओं को ई.सी.पी. गोलियों को कम प्रभावी बनाने के लिए जाना जाता है और इनमें कुछ जड़ी–बूटियों के उपचार भी शामिल हैं। सेंट जॉन वोर्ट एक जड़ी बूटी है जो ई.सी.पी. गोलियों की प्रभावशीलता को काफी कम कर सकती है। एंटीबायोटिक जैसे रिफैम्पिन, बार्बिटुरेट्स, ग्रिसेओफुल्विन जो एक एंटिफंगल दवा है और कुछ एच.आई.वी. दवाएं भी ई.सी.पी. दवाओं की प्रभावकारिता को बाधित कर सकती हैं। मिर्गी और दौरे को रोकने के लिए दी जाने वाली दवाएं भी ज्यादातर मामलों में आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों को अप्रभावी कर सकती हैं।
आपातकालीन गर्भनिरोधक के आम दुष्परिणाम हैं:
गोली लेने के बाद, आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करने की आवश्यकता होगी यदि आपका मासिक चक्र चूक जाता है और आपको संदेह हैं कि आप गर्भवती हैं। इसके अलावा, यदि आपको पेट में गंभीर ऐंठन है या आपने देखा कि आपको एक सप्ताह से अधिक समय से रक्तस्राव हो रहा है, तो डॉक्टर की राय लें। यदि आपने आई.यू.डी. का उपयोग किया है, तो किसी असुविधा का अनुभव होने पर अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
यदि आपको कोई यौन संक्रामक रोग हुआ है, तो डॉक्टर से मिलना और समय पर इलाज करवाना सबसे अच्छा है।
हाँ। कॉपर आई.यू.डी. सबसे प्रभावी आपातकालीन गर्भनिरोधक पद्धतियों में से एक है और असुरक्षित यौन संबंध के 5 दिनों के भीतर उपयोग किए जाने पर लगभग 99% सफलता दर प्रदान करता है।
नहीं, आपातकालीन गर्भनिरोधक यौन संक्रामक रोगों के खिलाफ कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करते। यौन संक्रामक रोगों से बचने के लिए, यह सलाह है कि आप सही सावधानी बरतें और हर बार संभोग से पहले कंडोम का उपयोग करें। आप और आपके साथी किसी भी यौन संक्रामक रोगों के लिए परीक्षण करवा सकते हैं ताकि इस तरह के किसी भी संक्रमण की संभावना को दूर किया जा सके।
प्लान बी ज्यादातर दवा की दुकानों पर आसानी से उपलब्ध होती है और बिना डॉक्टर के पर्चे के खरीदी जा सकती है। एला पर्ची दिखाकर मिलने वाली दवा है और यह तभी दी जाएगी जब आपके पास डॉक्टर की लिखी हुई पर्ची हो । आई.यू.डी. डालने के लिए आपको स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलना होगा क्योंकि आपके गर्भाशय में आई.यू.डी. को डालने के लिए किसी अनुभवी डॉक्टर या नर्स की जरुरत होगी।
प्लान बी 90 रूपए से 120 रूपए. में उपलब्ध है। अन्य ई.सी.पी. गोलियां 50 रूपए से 80 रूपए में उपलब्ध हैं। दवा की दुकान पर ‘एला’ की कीमत लगभग 280 रूपए है। लेकिन, यदि आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करती हैं तो कीमत अधिक हो सकती है। आई.यू.डी. की कीमत अलग–अलग हो सकती है और वह लगभग 300 रूपए से 500 रूपए तक जा सकती है। हालांकि, अगर यहबीमा के अंतर्गत आता है, तो आपसे उसके लिए कम कीमत ली जा सकती है।
ज्यादातर महिलाओं ने देखा है कि आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली लेने से उनके मासिक चक्र के साथ–साथ उनके मासिक धर्म की प्रकृति भी प्रभावित होती है। आप देख सकते हैं कि आपका मासिक धर्म अपने सामान्य समय से जल्दी या बाद में होता है। हालांकि, ज्यादातर महिलाओं को उनकी सामान्य तिथि के एक सप्ताह के भीतर ही मासिक धर्म आ जाता है। यह भी संभव है कि आपका रक्त प्रवाह और आपकी ऐंठन में अंतर हो। आपका मासिक धर्म सामान्य से अधिक भारी या हल्का हो सकता है या सामान्य रूप से होने वाली ऐंठन तुलना में अधिक गंभीर भी हो सकती है।
यदि आप गोली लेने के दो से तीन घंटे के भीतर उल्टी करती हैं, तो आपको गोली की दूसरी खुराक लेनी पड़ सकती है। यदि आप दूसरी बार उल्टी करती हैं, तो आपको आमतौर पर दवा की खुराक को दोहराने की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन, उल्टी होने पर दूसरी खुराक लेने के बारे में अपने डॉक्टर से संपर्क करना उत्तम होगा।
नहीं, आपातकालीन गर्भनिरोधक का उपयोग करने से भविष्य में आपके गर्भवती होने के मौकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
आप स्तनपान करा रही हों तो भी ई.सी.पी. और आई.यू.डी. सुरक्षित हैं। हालांकि, ‘एला’ के साथ सावधानी निर्देश होता है कि स्तनपान कराने वाली माँ को इससे बचने की जरूरत है क्योंकि इसके प्रभावों का पर्याप्त अध्ययन नहीं किया गया है।
हाँ, आप किसी भी समय दुकान से ई.सी.पी. गोलियां खरीद सकती हैं और इसे आपात स्थिति के लिए रख सकती हैं। यदि जरुरत पड़ती है, तो भविष्य में उपयोग के लिए आप ई.सी.पी. गोलियां निर्धारित करने के लिए अपने डॉक्टर से मिल सकती हैं।
यद्यपि, आप कितनी बार गोली ले सकती हैं इसकी कोई निर्धारित सीमा नहीं है, लेकिन इसे महीने में दो से तीन बार ही लेने तक सीमित रखना सबसे अच्छा है। यदि आप इसका अधिक बार उपयोग कर रही हैं, तो अपने डॉक्टर से नियमित गर्भनिरोधक या जन्म नियंत्रण की गोलियों के वैकल्पिक तरीके के बारे में सलाह लेना सबसे बेहतर है। सुबह लेने वाली गोली केवल आपात स्थिति में ली जानी चाहिए।
यद्यपि, आपातकालीन गर्भनिरोधकों का उपयोग पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ गया है, कई लोगों को उसकी प्रभावशीलता के बारे में आशंकाएं हैं। यह समझना जरूरी है कि आपातकालीन गर्भनिरोधक तरीके केवल आपातकालीन स्थिति में ही काम करते हैं, इसे नियमित गर्भनिरोधक के रूप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। ई.सी.पी. का उपयोग जिम्मेदारी से करने के साथ ही इसके अति प्रयोग से बचना चाहिए।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…