In this Article
जब आपके बच्चे के स्वास्थ्य की देखभाल संबंधी उपायों की बात आती है, तो माता-पिता एहतियात के तौर पर सबसे पहले उनकी साफ-सफाई का खयाल रखते हैं। साफ-सफाई रखने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं और आप उन कीटाणुओं से छुटकारा पा सकती हैं जो बच्चों में बीमारियों का कारण बनते हैं । बच्चे की देखभाल में सबसे ज़्यादा जिस बात को नजरंदाज किया जाता है, उनमें से एक है उनके हाथों और पैरों की उंगलियों के नाखूनों की देखभाल। धूल, प्रदूषक और खराब बैक्टीरिया नाखूनों के नीचे इकट्ठा हो जाते हैं और जब शिशु अपने हाथ या पैर अपने मुँह में डालते हैं या अंगूठा चूसते है, तो कीटाणु आसानी से उनके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। अपने बच्चे के नाखूनों को काट कर इस समस्या से बचा जा सकता है।
बच्चे की अंगूलियों के नाखून कोमल और नाजुक होते हैं, जो बेहद लचीले होने के साथ-साथ तेजी से भी बढ़ते हैं। इन्हें काटने में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए, अन्यथा इस प्रक्रिया में उनकी त्वचा कट सकती है।खरोंच के निशान पर नजर रखें, क्योंकि इसके जरिए नाखूनों में फंसे बुरे बैक्टीरिया संक्रमण और बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
बच्चे के नाखूनों को काटते और उनके किनारों को छोटा करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है।एक माँ को यह जानकारी होनी चाहिए कि बच्चे के नाखूनों को कैसे काटना है और उनका आकार कैसा होना चाहिए। ऐसे में यह जरूरी होता है कि बच्चे के नाखूनों को बेहद सावधानी से हल्के-हल्के काटा जाए। एक बच्चे के नाखून काफी तेजी से बढ़ते हैं और उसे हर सप्ताह काटने की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि, एक नवजात शिशु के पैर के अंगूठे के नाखून आमतौर पर बढ़ने में अधिक समय लेते हैं और अगर आप उन्हें महीने में एक बार काटती हैं तो उन्हें आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है।
अपने बच्चे के नाखूनों को काटने से पहले, यह समझना महत्वपूर्ण है कि बच्चे को चोट पहुँचाए बिना इसे कैसे काटा जाए। इसका मतलब है इसके लिए जरुरी है कि नाखूनों को काटने के लिए उचित तकनीक को समझना होगा ।
आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी
अपने बच्चे के नाखूनों को काटते समय ध्यान देने योग्य बातें:
अगर आपको बच्चे के नाखूनों को काटना चुनौतीपूर्ण लगता है, तो आप उन्हें कुछ दूसरे तरीकों से भी काट सकती हैं। उनमें से कुछ तरीके यहाँ दिए गए हैं:
उन्हें फाइल करें – अगर नाखून बहुत ज्यादा छोटे हैं, तो आप उन्हें फाइल कर सकती है, लेकिन यह भी बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए।
डॉक्टर से पूछें – अपने बच्चे के नाखूनों को काटने के दूसरे विकल्प के बारे में हमेशा एक चिकित्सा विशेषज्ञ से चर्चा करें, जो आदर्श रूप से एक शिशु रोग विशेषज्ञ होने चाहिए।
काफी सतर्कता बरतने वाले माता-पिता से भी कभी-कभी शिशु की नाखून काटते वक्त गलती से त्वचा कट जाती है। अगर ऐसा होता है तो घबराएं नहीं।
अपने नवजात शिशु के नाखूनों को काटने से शुरूआत करें। इसे साफ और सुरक्षित तरीके से कैसे करें, यह जानना महत्वपूर्ण है। इस संबंध में अपनी किसी भी परेशानी या चिंता के बारे में अपने चिकित्सक के साथ चर्चा करें। अपने बच्चे की देखभाल की जरूरतों को व्यवस्थित करने के लिए एक नियमावली बनाने का प्रयास करें। शुरू में नवजात के नाखूनों को काटते समय किसी दूसरे वयस्क की सहायता लेने की अनुशंसा की जाती है।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…