In this Article
मूंगफली सबसे पौष्टिक खाद्य पदार्थों में से एक है। यह प्रोटीन, हेल्दी फैट और विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती हैं और इसे कई तरीकों से खाया जा सकता है। लेकिन, रिसर्च में यह पता चला है, कि पिछले कुछ सालों में मूंगफली से होने वाली एलर्जी में काफी बढ़त हुई है, जिसका अर्थ है, कि कई गर्भवती महिलाएं अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए मूंगफली खाने से बचती हैं। यह माँ का दूध पीने वाले बच्चों पर भी लागू होता है, क्योंकि माँ के शरीर में मौजूद किसी तरह के एलर्जेन और टॉक्सिन स्तनपान के माध्यम से बच्चे के शरीर तक पहुँच सकते हैं। इस लेख से आपको मूंगफली के फायदों, इससे जुड़े हुए खतरों और आपके और बच्चे के स्वास्थ्य की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के बारे में समझने में भी मदद मिलेगी।
साधारण शब्दों में कहा जाए, तो प्रेगनेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मूंगफली खाना बिल्कुल सुरक्षित है, क्योंकि अगर माँ या बच्चे को मूंगफली से एलर्जी ना हो या वे इसके प्रति सेंसिटिव ना हों, तो यह बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुँचा सकती है। अगर आप खाने-पीने के कुछ स्वस्थ नियमों का पालन करती हैं, तो ब्रेस्टफीडिंग के दौरान आपको अपने प्रेगनेंसी डाइट को सख्ती से जारी रखने की जरूरत नहीं होती है। इसका मतलब है, अपने खाने में होल ग्रेन्स, फल, सब्जियां, दालें और ऐसे ही कई तरह के हेल्दी फूड आइटम्स शामिल करना।
ब्रेस्ट मिल्क एक संपूर्ण आहार है। इसका मतलब है, कि इसमें बच्चे के बढ़ने और फलने-फूलने के लिए जरूरी हर तरह के न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। आपके दूध में पोषक तत्व अच्छी मात्रा में बने रहें, इसके लिए आपको भी हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए मूंगफली एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि इससे आपको और आपके बच्चे को बेहतर सेहत के लिए कई तरह के फायदे मिलते हैं:
ब्रेस्ट मिल्क के माध्यम से बच्चे को मूंगफली की एलर्जी होना संभव है और यह एलर्जेन नामक प्रोटीन के कारण होती है, जो कि इन मॉलिक्यूल के प्रति सेंसिटिव लोगों में गंभीर रिएक्शन पैदा कर सकती है। इसमें रैशेज, सांस लेने में तकलीफ और सूजन के अलावा एनाफायलैक्टिक शॉक भी शामिल है, जो कि जानलेवा हो सकता है। जैसा कि पहले बताया गया है, माँ के द्वारा लिए गए पोषक तत्व ब्रेस्ट मिल्क के द्वारा बच्चे के शरीर में जा सकते हैं और उस पर प्रभाव डाल सकते हैं। हालांकि, आप अपने पेडिअट्रिशन से अलग-अलग तरह की खाने की चीजों के प्रति अपने बच्चे की सेंसिटिविटी की जांच करवा सकती हैं, जिसमें मूंगफली भी शामिल है। अगर आपका शिशु किसी तरह की एलर्जी के लक्षण नहीं दिखाता है, तो आप ये खाद्य पदार्थ बेफिक्र हो कर खा सकती हैं।
इस बात को सुनिश्चित करना जरूरी है, कि जब आप कुछ विशेष खाना खाती हैं, तो आपका बच्चा एलर्जी के कोई संकेत न दिखाए। ब्रेस्टफीड करने वाले बच्चों में मूंगफली से होने वाली एलर्जी के लक्षणों में रैशेज, चिड़चिड़ापन, कंजेशन, डायरिया या अत्यधिक रोना शामिल है। अगर ऐसा होता है, तो तुरंत बच्चे के डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा, अगर आपके परिवार में करीबी संबंधियों, जैसे आपके दूसरे बच्चों को मूंगफली से एलर्जी है, तो इससे बचना सबसे अच्छा है, क्योंकि बेबी को भी इससे एलर्जी होने की संभावना हो सकती है। शुरुआत में की गई स्टडीज के बाद यह कहा गया था, कि अगर माँ गर्भावस्था और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मूंगफली खाने से बचती है, तो बच्चों में मूंगफली से एलर्जी होने की संभावना कम हो जाती है। पर इसमें कोई सच्चाई नहीं है, बल्कि ऐसा देखा गया है, कि बहुत ही कम उम्र में मूंगफली का सेवन शुरू कर दिया जाए, तो आगे चलकर मूंगफली से एलर्जी होने की संभावना कम हो जाती है।
क्या आप ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पीनट बटर खा सकती हैं? मूंगफली को सुखाकर, भूनकर और पीसकर बनाए गए पेस्ट को पीनट बटर कहते हैं। इसलिए, यह मूंगफली के जितना ही सुरक्षित होता है।
अगर आप ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं, तो आपको हर दिन लगभग 500 अतिरिक्त कैलोरी की जरूरत होगी। इस एनर्जी का एक हिस्सा, मूंगफली या पीनट बटर से मिल सकता है, क्योंकि इन खाद्य पदार्थों में केवल हेल्दी फैट, प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल जैसे हायर न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। अगर आपको, आपके बच्चे को या परिवार के किसी भी सदस्य को मूंगफली से कोई एलर्जी नहीं है, तो इसके बारे में अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें:
ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ओट्स का सेवन
क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान केले खाने चाहिए?
क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मछली खाना सही है?
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…