Categories: अन्य

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 – महत्व, इतिहास, थीम और कोट्स

जैसे हम अपनी शारीरिक बिमारियों पर ध्यान देते हैं उसका इलाज करते हैं वैसे ही हमें अपनी मानसिक रूप से होने वाली समस्या पर ध्यान देना चाहिए। हमारा रहन-सहन और खान-पान और जीवनशैली ऐसा हो गया है की स्ट्रेस, एंग्जायटी जैसी समस्या आम होगी हो गई है खास नौजवानों में। लोग मेंटल हेल्थ जैसी गंभीर समस्या से बड़ी मात्रा में जूझ रहे हैं। दुनिया भर में डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों से पीड़ित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ रही है। इसलिए इस विषय को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। खासकर कम उम्र के बच्चों और नौजवानों में ताकि वो अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का बेहतर ढंग से मुकाबला कर सकें। साथ ही वो लोग जो मानसिक बिमारियों का सामना कर रहे हैं उनका सही डायग्नोसिस करना और तुरंत इलाज किया जाना बेहद जरूरी है।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस क्यों मानते हैं

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य लोगों के लिए एक ऐसी दुनिया बनाना है जहां घर, स्कूल और कार्यस्थल पर मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके और मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या पर हर व्यक्ति खुल कर बोल सके और लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे यह सोच कर हिचकिचाए नहीं बल्कि अपनी मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।  मानसिक सेहत दिवस मनाने का मकसद है कि लोग खुलकर इस विषय पर बातचीत करें और उन लोगों की भी मदद करें जो अभी तक डर या किसी कारण से चुप थे। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जश्न है जिन्होंने सफलतापूर्वक मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना किया। इस साल 2023 की थीम ‘मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है‘ यानि ‘मेंटल हेल्थ इज आ यूनिवर्सल ह्यूमन राइट’ रखी गई है।

हालांकि, ज्यादातर देशों में खासकर जिनकी इकॉनमी कमजोर है या जो विकासशील देश हैं वहां मेंटल हेल्थ सर्विस में वित्तीय और मानव संसाधनों की कमी है। इस मुद्दे को बढ़ावा देने के लिए अधिक फंडिंग की आवश्यकता होगी, ताकि यह मुद्दा वैश्विक स्तर की प्राथमिकता बन सके। इसे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का महत्व और अधिक बढ़ जाएगा।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का इतिहास

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे का उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है और लोगों को इस के बारे में शिक्षित करना है। ताकि मेंटल हेल्थ के विषय को लेकर लोगो में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के प्रति ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो और यही कारण है कि वर्ल्ड लेवल पर मानसिक स्वास्थ्य दिवस यानि मेंटल हेल्थ डे का आयोजन किया गया। जो हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। अक्सर हम अपनी मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या को बहुत महत्व नहीं देते हैं और न ही इसके प्रति कोई विशेष सावधानी बरततें हैं। लेकिन एंग्जायटी, स्ट्रेस और डिप्रेशन की समस्या नजरअंदाज किए जाने पर यह बड़ी समस्या का कारण बन सकती है।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का महत्व

ऐसे कई सारे मानसिक रोग हैं जिनका समय पर उपचार किए जाना जरूरी है और जिस प्रकार हम अपनी शारीरक बिमारियों पर ध्यान देते हैं उतना ही जरूरी है मानसिक रोग को दूर करना क्योंकि कहीं न कहीं यह हमारे शरीर को ही प्रभावित करेगा। मानसिक स्वास्थ्य न केवल आपके व्यक्तिगत जीवन अहम भूमिका निभाता है बल्कि सामजिक तौर पर भी बड़ा प्रभाव डालता है। मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होने से आप बेहतर रूप से कोई भी कार्य करने में सक्षम होंगे।

मानसिक विकार के प्रकार

यहां आपको कितने प्रकार के मानसिक विकार या समस्या हो सकती हैं बताया गया है:

  • डिप्रेशन
  • एंग्जायटी
  • सिज़ोफ्रेनिया
  • फोबिया
  • ओसीडी
  • मूड डिसऑर्डर
  • बाइपोलर डिसऑर्डर
  • सेपरेशन एंग्जायटी
  • घबराना
  • ईटिंग डिसऑर्डर
  • भीड़ से डर लगना

मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण

यहां दिए गए लक्षणों में से यदि आपको कोई भी लक्षण अपने अंदर दिखाई देते है तो आपको तुरंत मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए।

  1. बहुत ज्यादा घबराहट, चिंता और स्ट्रेस के लक्षण दिखना।
  2. अकेलापन महसूस होना और लोगों से मिलने जुलने में परेशानी होना।
  3. हर समय बेचैनी महसूस होना जिससे बातचीत करने या कोई निर्णय लेने में कठिनाई होना।
  4. मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती हैं, जैसे थकान, बदन दर्द आदि।
  5. नींद न आना
  6. लगातार दुख, उदासी की की भावना उत्पन्न होना।
  7. खुदकुशी का विचार आना आदि अन्य लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर थीम

  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 थीम : ‘’मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है’’
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2022 थीम : ‘’सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाएं’’
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2021 थीम : ‘’एक असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य’’
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2020 थीम : मानसिक स्वास्थ्य के लिए कदम: मानसिक स्वास्थ्य में बढ़ा निवेश
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2019 थीम : ‘’मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन और आत्महत्या रोकथाम’’
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2018 थीम : ‘’बदलती दुनिया में युवा और मानसिक स्वास्थ्य’’
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2017 थीम : ‘’कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य’’
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2016 थीम : ‘’मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा’’
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2015 थीम : ‘’मानसिक स्वास्थ्य में गौरव’’
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2016 थीम : ‘’सिज़ोफ्रेनिया के साथ जीवन’’

2023 अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस कैसे मनाएं

आइए हम सब यह प्रतिज्ञा लें कि हम अपने मानसिक स्वास्थ्य को भी उतना ही महत्व देंगे जितना कि हम अपनी शारीरिक को देते हैं। नीचे दिए गई इन एक्टिविटी से आप अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस मना सकते हैं।

  1. नकारात्मक भाव को खुद से दूर रखें, जो आपकी भावनात्मक स्थिरता और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
  2. हर दिन कम से कम एक ऐसी आदत को अपनाएं जो आपकी मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करे जैसे मेडिटेशन, जॉगिंग, स्वस्थ भोजन खाना आदि।
  3. नकारात्मक भाव को खुद से दूर रखें, जो आपकी भावनात्मक स्थिरता और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
  4. हर दिन कम से कम एक ऐसी आदत को अपनाएं जो आपकी मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करे जैसे मेडिटेशन, जॉगिंग, स्वस्थ भोजन खाना आदि।
  5. मानसिक स्वास्थ्य विषयों के बारे में जागरूकता फैलाएं।
  6. अपने दोस्तों या परिवारवालों की मदद करें यदि वो मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना कर रहे हो।
  7. मेंटल हेल्थ से जुड़ी वर्कशॉप और इवेंट्स में हिस्सा लें।

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कोट्स

  1. ‘’आइए आज वह दिन हो जब आप इस दायरे में रहना बंद कर दें कि दूसरे आपको कैसे परिभाषित करते हैं या आपका मूल्यांकन करते हैं।’’- स्टीव माराबोली
  2. ‘’सबसे मजबूत लोग वे नहीं हैं जो दुनिया के सामने ताकत दिखाते हैं बल्कि वे हैं जो ऐसी लड़ाइयां लड़ते हैं और जीतते हैं जिनके बारे में दूसरों को कुछ भी पता नहीं होता।’’- जोनाथन हार्निस्क
  3. ‘’जो जरूरी है उसे करके शुरुआत करें, फिर जो संभव हो वह करें और फिर आप असंभव चीजें करने लगेंगे।’’ – सेंट फ्रांसिस
  4. ‘’मुझसे वादा करो कि तुम हमेशा याद रखोगे कि तुम जितना खुद पर विश्वास करते हो उससे अधिक बहादुर हो, जितना दिखते हो उससे अधिक मजबूत हो, और जितना तुम सोचते हो उससे अधिक होशियार हो।’’- क्रिस्टोफर रॉबिन
  5. ‘’आप सुंदर हैं क्योंकि आप खुद को महसूस करते हैं और यह वास्तव में एक बहादुरी वाली बात है।’’- शिनजी मून

मानसिक विकार दुनिया भर में लोगों को बड़ी मात्रा में प्रभावित कर रहा है। अब समय आ गया है कि हम सभी एकजुट होकर इन मुद्दों का समाधान निकालें और इससे जुड़ी गलत सामाजिक धारणाओं को दूर करें।

समर नक़वी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago