य अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ya Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

य अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ya Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

अक्षर और भाषा बच्चों के लिए शिक्षा और व्यक्तित्व विकास का पहला कदम होते हैं। भाषा ही वह माध्यम है, जिससे बच्चा अपनी भावनाएं, विचार और ज्ञान व्यक्त करता है। छोटे बच्चों के लिए अक्षरों का सही ज्ञान और उनका उच्चारण समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह उनकी पढ़ाई और बोलचाल की नींव को मजबूत करता है।

अक्षर केवल शब्दों का हिस्सा नहीं होते, बल्कि वे बच्चे के दिमाग में सोचने और समझने की क्षमता को बढ़ाते हैं। खासकर, किसी अक्षर जैसे ‘य’ अक्षर वाले शब्दों का हिंदी में सही ज्ञान कराना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इससे बच्चे को रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े शब्द जैसे योग, यात्रा, यज्ञ आदि सीखने में मदद मिलती है।

इन शब्दों के जरिए बच्चा खेल-खेल में पढ़ाई करता है, जिससे न केवल उसकी भाषा मजबूत होती है, बल्कि उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसलिए, अक्षरों की पहचान और सही शब्दों का ज्ञान बच्चे के भविष्य का आधार है।

‘य’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

इस लेख में ‘य’ से शुरू होने वाले शब्दों को उनकी अक्षरों की संख्या के आधार पर चार भागों में बांटा गया है – 2 अक्षर, 3 अक्षर, 4 अक्षर और 5 अक्षर वाले शब्द। बच्चों को इन शब्दों को सिखाने से उनकी भाषा की समझ और शब्दावली में सुधार होता है। जब ये शब्द बच्चे सीख जाते हैं, तो वे खुद ही इन्हें पढ़ने और लिखने की प्रेरणा पाने लगते हैं।

‘य’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

बच्चों को हमेशा शब्दों को सिखाने की शुरुआत छोटे शब्दों से करनी चाहिए, क्योंकि उन्हें सीखना आसान होता है। इसलिए सबसे पहले उन्हें दो अक्षर वाले शब्द सिखाएं, क्योंकि वह जल्दी याद हो जाते हैं। य से शुरू होने वाले कुछ दो अक्षर वाले शब्द हैं::

योग युग
योगा युवा
यात्रा यात्री
यारी यंत्र
यज्ञ युद्ध
युक्त यम
युक्ति यह
यहां यार
यथा यीशु
यीशु योद्धा
यादें याद
याक यूपी
याची यानी
युधि युग्म
यद्यपि यति
यक्ष यहीं
यूँही यदि

‘य’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

बच्चों के सीखने की क्षमता उनकी उम्र के साथ बढ़ती जाती है। ऐसे में वह तीन अक्षर वाले शब्द भी आसानी से याद करने लगते हैं। य से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्दों का चार्ट नीचे दिया गया है।

योजक यौवन
याचन याराना
युगल यथार्थ
याचना यशस्वी
यानव यौगिक
यज्ञीय यहूदी
यारियां यमुना
युगांत योग्यता
याचक योजक
युवक यकीन
यकृत युवती
यवन योजना
यांत्रिक यंत्रणा
यूनिक याचिका
यतीम यतन
यवन यात्रियों

‘य’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

छोटे शब्दों को सीखने के बाद अब बच्चे और बड़े शब्द सीखने की कोशिश करते हैं । ऐसे में बच्चों को दो और तीन अक्षरों के अलावा चार अक्षर वाले शब्द सिखाने चाहिए, ताकि वे उन शब्दों को समझने लगें।

यज्ञशाला यमराज
यथाशक्ति यमलोक
यशोगान यथावत
यक्षराज यवनिका
यादगार यथायोग्य
यज्ञकर्ता युद्धक्षेत्र
यूनियन यज्ञकुंड
यातायात यकीनन
यकायक याददाश्त
युद्धभूमि योगासन
यथावत् यथाशीघ्र
यदुवंश योगदान
यथाशक्ति यादृच्छिक
योगफल यथास्थिति
योग्यजन युगांतर
यंत्रकार यातनाएं
यलगार यातायात
यकीनन यकायक
यथायोग्य यथावस्था
यथार्थता योगगुरु

‘य’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

एक उम्र के बाद बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो वह बड़े-बड़े शब्दों को सीखना शुरू करते है। इस दौरान बच्चों को पांच अक्षरों वाले शब्दों को सीखना और समझना चाहिए, क्योंकि इससे वे बड़े वाक्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी और पढ़ने में बेहतर होंगे। य से शुरू होने वाले पांच अक्षर वाले शब्द नीचे दिए गए हैं।

युद्धविराम युक्तिकारक
युक्तिसंगत यथावसर
याचनापत्र यथासंभव
युगपुरुष यथार्थवादी
यज्ञोपवीत योगसाधना
यंत्रमानव यूरोपियन
यज्ञोपवीत युद्धसामग्री
यतीमखाना यथासमय
यूनाइटेड यातनादायी

 

इस प्रकार, ‘य’ से शुरू होने वाले शब्द विद्यार्थियों के लिए अत्यंत जरूरी होते हैं। ये शब्द न केवल उनके शब्दकोश को विस्तारित करते हैं, बल्कि उनके उच्चारण और लिखने की क्षमता में भी सुधार करते हैं। ‘य’ अक्षर के माध्यम से बच्चे न केवल नए शब्दों से परिचित होते हैं, बल्कि अपने भाषा ज्ञान को और बेहतर बनाते हैं। ये शब्द उनके लिए भाषा के विभिन्न पहलुओं को समझने में सहायक साबित होते हैं, जिससे उनकी शिक्षा और अभिव्यक्ति की क्षमता में वृद्धि होती है।