बच्चों में टॉयलेट ट्रेनिंग की आम समस्याएं और उपाय

बच्चों में टॉयलेट ट्रेनिंग की आम समस्याएं और उपाय

बच्चे को पॉटी ट्रेनिंग देना हर माता-पिता के लिए उन जरूरी कामों में से एक है जो उनके द्वारा बच्चे को सिखाई जानी चाहिए। शुरुआत में हर बच्चा डायपर में पॉटी और टॉयलेट करता है इसलिए अपने बच्चे को अब सीट या पॉट में टॉयलेट कराना आपके लिए काफी चैलेंजिंग हो सकता है। बच्चों को टॉयलेट ट्रेनिंग के दौरान आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपको शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है। इसलिए आपको यह सुझाव दिया जाता है कि बच्चे को जल्द से जल्द पॉटी के लिए ट्रेन करना जरूरी है और इसे बिलकुल हल्के में न लें।

पॉटी ट्रेनिंग के लिए सही उम्र क्या है? 

पॉटी ट्रेनिंग एक ऐसा पहलू है जो हर बच्चे में अलग-अलग होता है। कुछ बच्चे डेढ़ साल की उम्र तक पॉटी ट्रेनिंग कर लेते हैं। जबकि अन्य अपना समय लेते हैं और 3 या 4 साल की उम्र तक पॉट पर बैठना शुरू करते हैं।

ADVERTISEMENTS

पॉटी ट्रेनिंग की समस्याएं और उनसे जुड़े समाधान

कई माता-पिता ऐसे होते हैं जो अपने बच्चे की पॉटी ट्रेनिंग की तुलना आर्मी रेजिमेंट से करते हैं। हालांकि इस तुलना का दूर दूर तक कोई नाता नहीं है, लेकिन हाँ यह बात जरूर है कि आपको इसके लिए अनुशासन की जरूरत होती है। कई तरह की समस्याओं के कारण आपको बच्चे को पॉट का उपयोग करने के लिए ट्रेनिंग देने पड़ती है।

1. माता-पिता की मौजूदगी में

कुछ पेरेंट्स लकी होते हैं जिनके बच्चे कहीं भी पॉट का उपयोग करने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन ये बच्चे ऐसा करने के लिए तभी राजी होते हैं जब उनके माता-पिता उनके साथ हों, न कि किसी अन्य व्यक्ति की सामने।

ADVERTISEMENTS

समाधान

लोगों के बीच बच्चे को पॉट का उपयोग करने में सहज बनाने के बजाय, धीरे-धीरे आप अपनी मौजूदगी को इस दौरान कम करती जाएं। एक बार जब आपका बच्चा पॉट पर बैठ जाए, तो हल्के से दरवाजा बंद कर दें और उसे बताएं कि आप बाहर इंतजार कर रही हैं।

2. बिस्तर गीला करना

यह ज्यादातर सभी माता-पिता की सबसे पहले शिकायत होती है। एक बच्चे का ब्लैडर इतना मैच्योर नहीं होता कि वह रात भर या सामान्य तौर पर वो जितने देर पेशाब रोक सकते हैं उससे ज्यादा रोक पाएं, इसलिए वे सोते समय बिस्तर गीला कर देते हैं।

ADVERTISEMENTS

समाधान

अगर आप चाहती हैं कि बच्चे की यह आदत छूट जाए तो उसे सोने से पहले पेशाब करने की आदत डालना सबसे अच्छा तरीका है। यदि आपका बच्चा आधी रात को पेशाब करना चाहता है, तो बाथरूम की लाइट को जलाए रखें, ताकि उसे अकेले बाथरूम जाने में डर न लगे।

3. डायपर का इस्तेमाल

कई बच्चे ऐसे होते हैं जो पॉट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन जब वे पॉटी करनी होती हैं तो वे अपने माता-पिता से डायपर के लिए कहते हैं। आपका बच्चा घर के एक कोने में जाकर अकेले पॉटी कर सकता है जब तक कि वह पूरी तरह से कर न लें।

ADVERTISEMENTS

समाधान

बच्चे को बताएं कि डायपर पहनकर ही टॉयलेट में पॉटी करने की कोशिश करें। एक बार जब वह जगह के साथ सहज हो जाए, तो आप उसे डायपर के बजाय पॉट का उपयोग करने के लिए कह सकती हैं।

4. पॉट से उतरने के बाद पॉटी करना

बच्चा आपकी बात सुनता है और पेशाब या पॉटी करने के लिए पॉट पर बैठ जाता है। लेकिन वह ऐसा करने में विफल हो सकता है, पॉट से नीचे उतरने के ठीक बाद उसमें पॉटी कर सकता है या अपनी पैंट में ही टॉयलेट कर सकता है।

ADVERTISEMENTS

पॉट से उतरने के बाद पॉटी करना

समाधान

इसका एक मनोवैज्ञानिक पहलू भी हो सकता है लेकिन यह बच्चों की कम उम्र में अपनी उत्सर्जन (एक्सक्रेटरी) मांसपेशियों को नियंत्रित करने में असमर्थता के कारण भी होता है। पॉटी ट्रेनिंग के दौरान मल त्याग की समस्या कब्ज के कारण भी होती है। हालांकि, आपको उसे थोड़ी देर के लिए बैठाना चाहिए, भले ही वह बैठने से मना कर दे। वह कभी-कभार नखरे कर सकता है, लेकिन धीरे-धीरे उसे इसकी आदत हो जाएगी और वह पॉट में पेशाब करना और पॉटी करना शुरू कर देगा।

5. फ्लश करने के बाद रोना

कुछ बच्चे जब वे अपनी पॉटी को फ्लश करते हैं तो दुखी हो जाते हैं या रोना शुरू कर देते हैं। क्योंकि वो स्ट्रांग अटैचमेंट महसूस करते हैं जिसकी वजह से वो पॉट में ठीक तरह से पॉटी नहीं कर पाते हैं।

ADVERTISEMENTS

समाधान

ऐसे में आप मल की तुलना थूक या नाक की गंदगी या यहां तक ​​कि पेशाब से करें और उसे बताएं कि पॉटी करने के बाद उसे ठीक से फ्लश क्यों करना जरूरी होता है।

6. दुर्घटना हो जाना 

हो सकता है कि जब बच्चे को ठीक से टॉयलेट सीट पर बैठने की आदत हो जाती है, तभी दुर्घटनावश वह ऐसे में पॉट से फिसल सकता है और खुद को चोट पहुंचा सकता है, जिससे वह पॉट के उपयोग से कतराता है।

ADVERTISEMENTS

समाधान

ऐसी दुर्घटनाओं को दुर्घटना की तरह ही समझें। इसके लिए अपने बच्चे को सजा न दें। उसे शांत कराएं और मामले को हल्का कर दें ताकि वो पॉट का इस्तेमाल करने से घबराएं नहीं। और कुछ दिनों के बाद उसे फिर से ट्रेन करें।

7. लड़कों का बैठकर पेशाब करना 

शुरूआती स्टेज में, आपका बेटा पेशाब करते समय पॉट पर बैठना चाहेगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह गलती से पॉटी करने का जोखिम नहीं उठाना चाहता और खड़े होकर पेशाब करने में सहज नहीं महसूस करता है।

ADVERTISEMENTS

समाधान

उसे उसी तरह पेशाब करने दें और आदत पड़ने पर उसे खड़े होकर पेशाब करना सिखाएं। अगर आप बाहर हैं, तो  यूरिनल में साथ जाएं और उसे देखने दें कि खड़े रहते हुए हर कोई कैसे पेशाब करता है।

8. गिरने का डर

पॉट की चौड़ाई को देखकर आपके बच्चे को लगता है कि वह उसमें गिर जाएगा या गलती से उसे फ्लश करने पर उसके बट पॉट में चले जाएंगे। कुछ बच्चे तो टॉयलेट के फ्लश की आवाज से भी डर सकते हैं।

ADVERTISEMENTS

गिरने का डर

समाधान

कागज के टुकड़ों को फ्लश करने से शुरू करें और उसे दिखाएं कि टॉयलेट सही में कैसे काम करता है। कुछ दिन इसका उपयोग करने के बाद उसे सहज महसूस होने लगेगा।

9. पूप के साथ खेलना

कुछ बच्चे अपनी जिज्ञासा के चलते पॉटी के साथ खेलने लगते हैं। यह हरकत आपके हाथों से निकल सकती है यदि वह ऐसे में आपकी बात मानने से इनकार करते हैं।

ADVERTISEMENTS

समाधान

अपने बच्चे को डांटे बिना इसे तुरंत रोकें और सख्त तरीके से न बोलें।

10. पॉटी करना पर पेशाब नहीं 

जब बच्चे को पॉटी आती है तब वो आपको बताता है और जल्दी वाशरूम में जाने के लिए कहता है। हालांकि, पेशाब लगने के दौरान ऐसा नहीं होता है, जिससे उसकी पैंट और बिस्तर भी गीला हो जाता है।

ADVERTISEMENTS

समाधान

क्योंकि बच्चे का शुरूआत में ब्लैडर पर कंट्रोल नहीं होता और जब तक बहुत देर न हो जाए तब तक उसे नहीं महसूस होता कि उसे पेशाब लगी है। ऐसे में चिंता न करें। पॉटी ट्रेनिंग को वैसे ही जारी रहने दें, यह फेज भी निकल जाएगा।

टॉयलेट ट्रेनिंग में देर से जुड़ी समस्याएं

कई पॉटी ट्रेनिंग समस्याओं में से, इसे रोक कर रखना उनमें से सबसे ज्यादा खतरनाक है। लेकिन ट्रेनिंग में देर करने के बुरे परिणाम भी हो सकते हैं। यदि आप पॉटी ट्रेनिंग में देरी करती हैं तो यहां कुछ समस्याएं दी गई हैं जो उत्पन्न हो सकती हैं।

ADVERTISEMENTS

  • पॉटी और पेशाब को कंट्रोल करने में असमर्थता के कारण आपका बच्चा स्कूल में कई तरह की एक्टिविटीज में भाग लेने से पीछे हट सकता है।
  • ट्रेनिंग में देरी करने से कई सालों तक बच्चे को कमजोर ब्लैडर और मल त्याग को कंट्रोल करने परेशानी होती है।
  • पैंट गीली होने की वजह से बच्चे को सबके सामने शर्मिंदगी महसूस होती है जो उसके आत्मसम्मान और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है।

टॉयलेट ट्रेनिंग में देर से जुड़ी समस्याएं

टॉयलेट ट्रेनिंग की समस्याओं को रोकने के टिप्स

4 साल के बच्चों और कई अन्य लोगों में टॉयलेट ट्रेनिंग की समस्याओं को रोकने के लिए, कुछ टिप्स यहां दिए गए हैं जिनका आप उपयोग कर सकती हैं।

  • अपने बच्चे को जबरदस्ती पॉटी करने के लिए न कहें।
  • बच्चे को पेशाब जाने के लिए एक समय तय करें या शेड्यूल बनाने प्रयास करें।
  • बच्चे को उसके बट और प्राइवेट पार्ट को सही तरीके से साफ करना सिखाएं।
  • कब्ज को रोकने के लिए अपने बच्चे की डाइट में कई तरल पदार्थ और फाइबर से भरपूर खाना शामिल करें।
  • टॉयलेट सीट का उपयोग करने के मैनर सिखाएं।
  • बच्चे को पॉट का सही इस्तेमाल न करने के लिए कभी भी डांटें नहीं।
  • जब वह पॉटी करता है तो गाना गाकर या कहानी सुनाकर पॉटी ट्रेनिंग को मिक्स करें।
  • धीरे-धीरे इसकी शुरुआत करें और बाद में पॉट के इस्तेमाल को बढ़ा दें।

पॉटी ट्रेनिंग समस्याओं में कौन आपकी मदद कर सकता है?

यदि आपको अपने बच्चे को पॉटी ट्रेनिंग के दौरान समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो मदद मांगने में कोई बुराई नहीं है। आपको बच्चे के पीडियाट्रिशियन से संपर्क करना चाहिए, वह आपको बेहतर टिप्स दे सकते हैं। यदि आपके बच्चे के विकास में देरी हो रही है, तो थेरेपिस्ट की सलाह लेना या चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट से सलाह लेना भी मददगार साबित होता है।

ADVERTISEMENTS

चाइल्ड पॉटी ट्रेनिंग की समस्याएं काफी हैं। जब आप अपने बच्चे को ट्रेनिंग देना शुरू करेंगी तो आपके सामने कई नई चुनौतियां आएंगी। इस दौरान आपमें धैर्य और समझ होना बेहद अहम है और आपका बच्चा जल्द ही पॉट का उपयोग करना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENTS

पॉटी करने के दौरान छोटे बच्चे क्यों रोते हैं
बच्चों को पॉटी ट्रेनिंग देने की सही उम्र क्या है?
टॉडलर (1 से 3 साल) की वृद्धि और विकास के चरण