रक्षाबंधन पर भाई-बहन के लिए स्पेशल कोट्स और मैसेजस

रक्षाबंधन पर भाई-बहन के लिए स्पेशल कोट्स और मैसेजस

हमेशा टॉम एंड जेरी की तरह लड़ने व एक दूसरे को चिढ़ाने वाले भाई-बहन का प्यार रक्षाबंधन के दिन एक अलग ही रूप में दिखाई देता है। वैसे तो टॉम एंड जेरी की नटखट लड़ाइयां भी तो प्यार ही है जिसमें दोनों एक दूसरे के बगैर रह भी नहीं सकते। रक्षाबंधन का त्योहार एक ऐसा पर्व है जिस दिन हर भाई अपनी बहन की रक्षा करने का प्रॉमिस करता है और हर बहन अपने भाई की कलाई में प्यार बांधती है। इस दिन कोई झगड़े नहीं और कोई भी छेड़खानी नहीं सिर्फ प्यार और विश्वास का वातावरण रहता है। वैसे तो रक्षाबंधन के दिन हर बहन अपनी राखी लेकर और भाई रक्षाबंधन का गिफ्ट लेकर घर में ही रहते हैं पर यदि दोनों एक दूसरे से दूर भी हों तो भी बहना अपने भाई को ऑनलाइन राखी और व्हाट्स ऐप पर रक्षाबंधन का एक प्यारा सा मैसेज भेजना कभी भी नहीं भूलती है। यही तो प्यार है जो दूर रहकर भी दोनों को एक दूसरे से जोड़े रखता है।

रक्षाबंधन के दिन अक्सर लोग अपने भाई व बहनों को ऑनलाइन राखी, रक्षाबंधन के गिफ्ट्स और कुछ बेस्ट व यूनिक कोट्स और मैसेज के माध्यम से अपना प्यार भेजते हैं। यदि आपको भी इस दिन का इंतजार है और आप भी अपने भाई व बहन को राखी के गिफ्ट के साथ एक बेहतरीन और बेस्ट रक्षाबंधन मैसेज या  कोट्स भेजना चाहती हैं तो यहाँ पर भाई व बहनों के लिए रक्षाबंधन पर लेटेस्ट व यूनिक कोट्स और मैसेज दिए हुए हैं, जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें। 

22 लेटेस्ट रक्षाबंधन कोट्स बहनों के लिए

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए बेस्ट और लेटेस्ट कोट्स

भाइयों के जीवन में बहन का एक खास स्थान होता है। वे हमेशा हर हाल में अपनी बहन की ढाल बनकर उनके आगे खड़े रहते हैं। अपनी उसी खास बहन को रक्षाबंधन के इस खास अवसर पर कुछ अलग अंदाज से अपना प्यार व्यक्त करें। यहाँ आपको बहनों के लिए 2024 के बिलकुल नए कोट्स दिए गए हैं आप भी इनमें से अपना पसंदीदा कोट्स चुनें।

  • जबजब मेरे जीवन में मुश्किलों के बादल छाएं हैं, तुमने अपनी परवाह किए बिना हर बार मुझे बचाया है।
  • स्नेह और विश्वास की ये अटूट डोर हमारे रिश्ते की है खास पहचान,मेरी बहना तुम सदा रहोगी हम सबके दिलों की जान।
  • अक्सर लड़ती है वो, नाक फुलाकर मुझसे रूठती है वो पर मेरी छोटी बहन, बिना कहे मेरी बात समझती है जो।
  • चंदन की डोरी में बंधा है तेरा प्यार,आ गया सावन का महीना और राखी का त्योहार।
  • चंदन की डोरी में बंधा है तेरा प्यार,आ गया सावन का महीना और राखी का त्योहार।
  • जब पापा डांट लगाते हैं, और माँ चुप रह जाती है तोबहना तू ही है जो हर बार मेरी जान बचाती है।
  • सुखमयी रहे हमारा प्यार सदा,खुशियों का रहे एहसास सदा न आए कभी भी हममें दूरी इस रक्षाबंधन आए खुशियां पूरी।
  • मेरी कलाई में रेशम का धागा हैजो मेरी बहन ने बड़े प्यार से बांधा है कर सकूं मैं पूरे जीवन उसकी रक्षा बस यह एक उससे मेरा वादा है।
  • उन लड़ाई झगड़ों में ही छिपा है अपना प्यार इस प्यार को बढ़ाने लो आ गया राखी का त्योहार।
  • बहनों को बस चाहिए थोड़ा सा प्यार, न चाहे वो कोई भी उपहार, बस ये रिश्ता बना रहे हमेशा, और भाई को मिले खुशियों की बहार।
  • रेशम के धागों से बनी डोर है राखी प्यार और खुशियों की होड़ है राखी भाई का प्यार और बहन की दुआ से बंधा एक छोर है, राखी।
  • सावन का महीना और बरस रही रिमझिम बौझार बहना मेरी हो जाओ तैयार, लो आ गया राखी का त्योहार।
  • सावन की बौछार में, रक्षाबंधन के त्योहार में आए बहना मेरी राखी लेकर, प्यार ही प्यार है इस संसार में।
  • याद आता है वो बीता हुआ जमाना, प्यारी सी आवाज में तेरा भैया बुलाना। अपने नन्हे हाथों से मुझे राखी बांधना और यूं प्यार से मुझे मीठा खिलाना।
  • भाई के प्यार में बहना के लिए हर राह होती है बहना को भी हर वक्त भाई की परवाह होती है।
  • तू मुस्कुराए तो मैं मुस्कुराऊं तेरे रूठने पर मैं रो जाऊं। है रिश्ता अपना कुछ ऐसा तेरे धागों में मैं प्यार से बंध जाऊं।
  • रोली लगाकर, राखी बांधे और खिलाए वो मुझे मिठाई, मैं करूं रक्षा उसकी क्योंकि मैं हूँ उसका सबसे अच्छा भाई।
  • करे रात दिन इंतजार मेरी कलाई,राखी लेकर बहना मेरी क्यों अब तक न आई, हूँ बेकरार मैं राखी बंधवाने को, सबसे अच्छी राखी अपने दोस्तों को दिखाने को, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • लड़ते झगड़ते पर फिर भी करते हैं एक दूजे से प्यार, इस प्यार की आस बढ़ाने को आया रक्षाबंधन का त्योहार, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • बचपन से साथ में पलेबढ़े, लड़ते थे पर प्यार बहुत करते थे। रक्षाबंधन का दिन जब भी आता, बहना बस ये तेरी ही याद दिलाता है, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • फूल सी कोमल, चंदा सी सुंदर है मेरी बहना, तू खुश रहे हमेशा बस यही है मेरा कहना, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • बचपन में मैं कभी इतनी शरारत न करता, अगर तू न होती तो मेरा इतना प्यारा न होता, हैप्पी रक्षाबंधन।

22 लेटेस्ट रक्षाबंधन कोट्स भाइयों के लिए

भगवान गणेश की पुत्री माता संतोषी ने अपने भाई शुभलाभ को राखी बांधकर इस पर्व को पवित्र बनाया था, तब से इस त्योहार को शुभता का प्रतीक भी माना जाता है। यदि आप भी अपने पवित्र बंधन को स्ट्रांग बनाने के लिए अपने भाई को रक्षाबंधन पर एक प्यारा सा मैसेज भेजना चाहती हैं तो यहाँ पर भाईयों के लिए 22 लेटेस्ट व प्यार भरे मैसेज दिए हुए हैं, आइए जानें;

  • रक्षाबंधन पर तुमसे मिला प्यार और समर्थन, मेरे जीवन की हर कठिनाई को कर देता है आसान, तुम जैसा भाई मिलना है भाग्य वालों की पहचान।
  • तुम्हारे चेहरे की खिली हुई मुस्कान देखना ही मेरे लिए दुनिया का सबसे बड़ा सुख है,तुम्हारी उम्र लंबी हो और जीवन सफल रहे
  • रक्षाबंधन के त्योहार में भैया के प्यार में बहना लाई है राखी सावन की रिमझिम बौछार में, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • भैया तुम न आए इस साल, मेरी राखी करे अब तक तुम्हारा इंतजार, जल्दी से बस आ जाओ तुम, रोली लगाकर राखी मैं बांधू और मीठी सी मिठाई खाओ तुम, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • तुम जियो हजारों साल, हर साल में हों दिन हजार। रहे तुम्हारी खुशियां बरकरार, न आए तुम पर कोई भी आंच, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • सूरज की तरह चमके तू, चन्द्रमा सा दमके तू। रहे हमेशा खुशहाल, न आए तुझपर कोई भी आंच, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • सूरज चंदा से पाए रोशनी तू, तारों को रहे भी खयाल तेरा।न हो तू कभी दुखी जीवन में, सबसे प्यारा है तू भाई मेरा, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • ईश्वर करे तुम्हे मिले वो सब कुछ जिसकी तुमने कामना की थी, न हो तुम्हें कभी कोई दुःख और मिल जाए तुमको खुशियां मेरी भी, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • एक बहन के प्यार जैसा कोई प्यार नहीं इस दुनिया में एक बहन के लिए प्यार जैसा कोई प्यार नहीं इस दुनिया में, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • कुछ खट्टामीठा सा है अपना रिश्ता,थोड़ा रूठनामनाना भी पड़ता है, झगड़े और दोस्ती से बना है प्यारा सबसे उम्दा, सबसे अनोखा, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • खुशकिस्मत हूँ मैं जिसे तुम जैसा भाई मिला, नटखट सी लड़ाईझगड़ों में भी प्यार का एहसास मिला, तुम हो पास मेरे तो नहीं है कोई भी परेशानी, क्योंकि तुम्हारे रूप में भाई मुझे सारा संसार मिला, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • फूलों सी महक हो तुम्हारी जो हर गुलशन को महका जाए, भाई सदा रहो तुम सफल हमेशा, तुम्हारे पास हर खुशी आए, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • मेरी राखी तुम्हें बुलाती है, भैया जल्दी से तुम आ जाओ न, तुम्हारी कलाई न रहेगी कभी सूनी, मुझसे भी राखी बंधवा जाओ न, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • तारों सी चमक में चमके तू, फूलों की महक से महके तू, रब से मांगी है दुआ मैंने, सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचे तू, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • राखी का प्यार न भूलना, रिश्तों का त्योहार न भूलना, ये प्यार का बंधन है, इस बंधन की ढाल न भूलना, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • रक्षाबंधन है बहना का प्यार, भाई का दुलार और गिफ्ट की बौछार कैसे भूल सकते हैं मिठाइयों की मिठास, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • खुशियों का त्योहार आया है, रेशम की डोरी संग लाया है। बांधूंगी मैं भैया की कलाई में प्यार से, ये साल बहुत कुछ खास लाया है, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • राखी में जो प्यार छिपा है, मेरे ही दिल का हाल छिपा है। भैया रखना तुम इसको संभाल कर, हर धागे में तुम्हारा इंतजार छिपा है।
  • बहना की तकरार, भाई का प्यार धागों का बंधन, मिठाई की मिठास बस यही है रक्षाबंधन का त्योहार, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • लाल रंग का टिका लगाकर, चले है सेठ की तरह भैया मेरा, कलाई में बांधी है रंग बिरंगी राखी ऐसे, जैसे इसी में उसकी शाम और इसी में है सवेरा, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • राखी का बंधन न टूटे इतनी आसानी से, दुनिया झुकती इसके आगे ये रिश्ता बनता ईश्वर की मेहरबानी से, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • सावन में बरसती वर्षा की बौछार है, तोड़े से भी न टूटे, यही भाईबहन का प्यार है, हैप्पी रक्षाबंधन।

22 बेहतरीन और नए रक्षाबंधन मैसेज बहनों के लिए

रक्षाबंधन का त्योहार भगवान कृष्ण व द्रौपदी के रिश्ते की याद दिलाता है और इसी रिश्ते की पवित्रता को हमेशा बनाए रखने के लिए लोग आज भी इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं। यदि आप भी अपनी फीलिंग्स को शब्दों में पिरोकर अपनी बहन को एक बेहतरीन क्वोट के रूप में भेजना चाहते हैं तो यहाँ पर बहन के लिए बेहतरीन और यूनिक कोट्स दिए हुए हैं, आइए जानें;

  • तुम्हारी कामयाबी देखकर मैं खुद को तुम्हारा भाई कहने में गर्व महसूस करता हूँ। ईश्वर मेरी बहन पर हमेशा अपनी कृपा बनाए और आजीवन हमारा यह प्यार बना रहे। मेरी लाड़ली को इस संदेश के साथ उसका गिफ्ट और अपना प्यार भेज रहा हूँ।
  • जिंदगी के हर उतारचढ़ाव का हमने मिलकर सामना किया, तुम हमेशा से मेरी हिम्मत रही हो, मेरा हर हालात में साथ निभाने के लिए दिल से शुक्रिया। याद रखना यह भाई हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा है। रक्षाबंधन की बधाई!
  • मैं लड़ता हूँ, झगड़ता हूँ पर जब तू नहीं होती है तब एहसास होता है कि तुझसे प्यार भी कितना करता हूँ, हैप्पी रक्षाबंधन!
  • राखी के धागों से बंधा है अपना प्यार, यही दुआ है मेरी कि तेरी रक्षा मैं ही करूं हर बार, हैप्पी रक्षाबंधन!
  • बहना मेरी मेरे साथ रहे न रहे पर वो मेरे दिल में हमेशा रहेगी, हैप्पी रक्षाबंधन!
  • एक बड़ी बहन सबसे अच्छी दोस्त होती है जो कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ती है, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • जरूर मैंने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे तेरे जैसी बहन मिली है, हैप्पी रक्षाबंधन!
  • जैसेजैसे ये साल बीतते हैं, भाई बहन का प्यार बढ़ता जाता है, हैप्पी रक्षाबंधन बहना।
  • बहनें हैं खुशनसीबी का प्रतीक जिनसे मिलता माँ जैसा प्यार और दोस्त जैसी प्रीत, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • पापा भले मुझे नालायक बुलाएं पर मेरी बहन मुझे ‘ओए हीरो’ कहना कभी नहीं भूलती, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • रेशम के धागों में बंधा है तेरा प्यार, मैं करूं दुआ रब से तू रहे हमेशा मेरे पास, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • एक रेशम के धागे में है पूरी दुनिया की ताकत, हैप्पी रक्षाबंधन!
  • राखी वो पवित्र धागा है जो एक रिश्ते को खुशियों की डोर में बांधता है, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • बहना मेरी मैं हमेशा तेरे साथ हूँ, तेरे पास हूँ और तेरी हर आस हूँ, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • बस यही दुआ है मेरी बहना रहे हमेशा खुश, तेरे आंगन में बरसे प्यार और तेरा पूरा हो हर ख्वाब, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • रिश्तों की मिठास में बंधा है ये राखी का त्योहार, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • तेरी फटकार में छिपा है तेरा प्यार, राखी देती है उसकी सौगात, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • इस बार जो रक्षाबंधन आया है राखी और कुछ मीठी यादों को भी साथ लाया है, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • रेशम की डोर में छिपकर बैठा है मेरी बहना का प्यार, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • ये रेशम के धागे ही हैं जिसने रिश्तों को मजबूती से बांधे हैं, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • राखी के बंधन में बंधा है मेरी बहना का प्यार, जो दे खुशियां और लाए हमेशा मिठास, हैप्पी रक्षाबंधन।
  • इस पावन पर्व में यही है दुआ मेरी, तू रहे हमेशा खुश हो जाए तेरी इच्छाएं पूरी, हैप्पी रक्षाबंधन।

यह भी पढ़ें:

रक्षाबंधन विशेष: बच्चों के लिए खास पहनावे
रक्षाबंधन का महत्व बताने वाली कहानियां
अपने भाई या बहन को डेडिकेट करने के लिए रक्षाबंधन स्पेशल गाने