अपने भाई या बहन को डेडिकेट करने के लिए 20 रक्षाबंधन स्पेशल गाने

अपने भाई या बहन को डेडिकेट करने के लिए रक्षाबंधन स्पेशल गाने

चाहे भाई-बहन सगे हों या कजिन, राखी उनके बीच की बॉन्डिंग और प्यार को दर्शाने वाला एक बेहद खास फेस्टिवल होता है, और हम भारतीय किसी भी फेस्टिवल को बॉलीवुड सॉन्ग्स के बिना अधूरा मानते हैं, है न? फिर ऐसा हो सकता है क्या कि भाई और बहन के बीच के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इससे अछूता रहे। 

चाहे वो आपस में कितना भी लड़ें, ये गाने इस लड़ाई के पीछे छुपे उनके रिश्ते का प्यार दिखाने के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं। तो फिर क्यों न इस बार की राखी को खास बनाया जाए, इन गानों के साथ!

राखी के फेस्टिवल को स्पेशल बनाने के लिए 20 हिट हिंदी गाने 

म्यूजिक किसी भी मौके को खास बना देता है। इसीलिए हमने आपके लिए राखी के 20 स्पेशल गानों का कलेक्शन किया है, और साथ ही उनकी यूट्यूब लिंक भी दी है। यदि ऑफिस में छुट्टी न मिल पाने के कारण या किसी और वजह से रक्षाबंधन के दिन आप अपने भाई या बहन से नहीं मिल पा रहे हैं तो भी उदास न हों। सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करके दूर रहकर भी राखी मनाई जा सकती है और अगर आप साथ ही हैं तो फिर कहना ही क्या! बैकग्राउंड में अपना फेवरेट राखी सॉन्ग बजाइए और इस बार के रक्षाबंधन को यादगार बना दीजिए! 

1. भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना 

2. फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है 

3. मेरी बहना ओ मेरी बहना 

4. बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है

5. ये राखी बंधन है ऐसा 

6. भाई-बहन का प्यार

7. माता भी तू, पिता भी तू, बहना का अभिमान भी तू

8. चंदा रे मेरे भैया से कहना 

9. मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन, तेरे बदले में जमाने की कोई चीज न लूँ

https://www.youtube.com/watch?v=N9dfJcOWXcs

10. देख सकता हूँ मैं कुछ भी होते हुए, नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए

11. झूला बाहों का आज भी दो न मुझे

https://www.youtube.com/watch?v=IqkhX7lvMOQ

12. रंग बिरंगी राखी लेके आई बहना

13. राखी धागों का त्योहार 

14. मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया

15. इससे समझो ना रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया

16. हम बहनों के लिए आता है एक दिन

17. मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा

18. बहनें हँसती हैं तो हँसते हैं, बहनें रोती हैं तो रोते हैं, भाई ऐसे होते हैं

19. ये रक्षाबंधन सबसे बड़ा त्योहार है 

https://www.youtube.com/watch?v=zrYaeJAKc2g&feature=emb_title

20. तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना

तो फिर बताइए, जिससे आप हमेशा चिढ़ते हैं, लेकिन जिसके बिना रह नहीं सकते, ऐसे अपने शैतान लेकिन क्यूट से भाई या बहन को इस राखी पर कौन सा गाना डेडिकेट कर रहे हैं? कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा कि बेहद खास रिश्ते वाला यह त्योहार आपने इस साल कैसे मनाया! 

यह भी पढ़ें:

बच्चों के लिए बेहतरीन रक्षाबंधन के गिफ्ट आइडियाज
रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं – बच्चों के लिए राखी से जुड़ी कहानियां
लज़ीज़ पकवान जो रक्षाबंधन को बना सकते हैं और भी खास