In this Article
सगाई किसी भी कपल की जिंदगी का बड़ा ही खूबसूरत पल होता है। एक नए जीवन की शुरुआत होती है, जिसमें सिर्फ दो लोग ही नहीं, बल्कि दो परिवार जुड़ते हैं। इस खास मौके पर सबकी खुशियां देखने लायक होती हैं। क्योंकि यह नए होने वाले जोड़े के लिए खास दिन होता है तो हर कोई चाहता है कि वो अपनी ओर से उनके खास दिन को यादगार बना सके। गिफ्ट और पार्टी तो एंगेजमेंट का आम हिस्सा है, लेकिन जब तोहफे के साथ उनके इस खास पल के लिए कुछ खास लिखते हैं तो वो उनके के लिए सबसे अनमोल तोहफा बन जाता है। अगर आप भी उन्हें कुछ अलग और स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं, तो यहां इस लेख में दिए गए बेहतरीन और यूनिक अंदाज में एंगेजमेंट पर हिंदी कोट्स, विशेस और मैसेज से अपने प्रियजनों का दिल जितने का मौका न छोड़े।
अपने दोस्त के लिए सगाई की खूबसूरत शुभकामनाएं
- सगाई की ढेर सारी बधाई मेरे भाई! अब तुम्हारी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है, तुम्हे ढेर सारा प्यार और खुशियां मिले!
- तू हमेशा कहती थी, पता नहीं मेरे सपनों का राजकुमार कौन होगा? देख अब आ गया और एकदम परफेक्ट आया। सगाई मुबारक हो यार!
- भाई, अब तुझसे गेम और घूमने की उम्मीद नहीं रखेंगे, अब भाभी को हैंडल कर, सगाई मुबारक हो भाई!
- तेरे जैसा सच्चा दोस्त अब किसी का हमसफर भी बन गया है। मैं तुम्हारी सगाई के लिए बहुत खुश हूं, तुम्हारी जोड़ी हमेशा बनी रहे।
- तुम्हारी सगाई की खबर सुनकर आँखों में खुशी के आंसू आ गए। तुम ये डिज़र्व करती हो, तुम्हारी सगाई पर मेरी तरफ से ढेरों दुआएं हैं!
- अब अकेले वाली लाइफ को टाटा बाय बाय और शादी वाली लाइफ को हैलो! ऑल द बेस्ट यार!
- भाई अब तू ऑफिशियली बंध चुका है। सगाई की बहुत-बहुत मुबारकबाद, शादी की पार्टी की डेट जल्दी बताना यार।
- तेरी सगाई की तस्वीर देखी, वो देखकर एकदम फेयरीटेल जैसी लग रही थी। तुम दोनों को सगाई की ढेर सारी बधाइयां!
- तुम जैसे अच्छे इंसान को अब एक साथ निभाने वाला पार्टनर मिल गया है और मैं तेरे लिए दिल से बहुत खुश हूं। हैप्पी इंगेजमेंट दोस्त!
- जैसे तू स्कूल/कॉलेज में साथ देता था, वैसे ही अब जिंदगी भर अपने पार्टनर का साथ निभाना। दोनों को मेरी तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं!
भाई के लिए सगाई की प्यारी शुभकामनाएं
- भाई अब तू सिंगल नहीं रहा है। बहुत बहुत बधाई हो! तेरी सगाई की खुशखबरी सुनकर दिल खुश हो गया।
- जिस दिन तू सीरियस हो गया था ना, उसी दिन समझ गया था कि अब शादी पक्की है। सगाई मुबारक हो भाई!
- भाई, तुम्हारी लाइफ की नई इनिंग शुरू हो रही है, मैं दुआ करती हूं तुम हमेशा ऐसे ही खुश रहो। सगाई की बहुत-बहुत बधाई!
- अब तू अकेला नहीं, ज़िम्मेदार आदमी बन गया है। तेरे और भाभी के लिए सगाई की ढेर सारी दुआएं!
- भाई अब तुझे सिर्फ दोस्त नहीं, पति भी बनने वाला है और तुम दोनों में बेस्ट रहोगे, इसमें कोई शक नहीं। सगाई की बधाई!
- तेरा चेहरा देख के लग रहा था कि तुम दिल से खुश हो। बस यही खुशी हमेशा बनी रहे, मेरी यही दुआ है।
- भैया अब तुम्हारी टांग खिंचाई का नया टॉपिक मिल गया है। भाभी के साथ मिलकर मैं तुम्हे और परेशान करूंगी। सगाई की बधाई हो भाई!
- तू हमेशा जैसी मस्ती करता था, अब वही मस्ती भाभी के साथ जिंदगी भर चलती रहेगी। सगाई की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- तेरी सगाई देखकर लगा जैसे जिंदगी एक लेवल अप हो गई हो। भाई, ये खुशियां तुम्हारे लिए बनी हैं। भाई और भाभी को सगाई की शुभकामनाएं!
- अब तू शादी के रास्ते पर चल पड़ा है। ये रास्ता लंबा होगा पर भाभी का साथ बिलकुल सही है। बधाई हो भाई!
बहन के लिए सगाई की शुभकामनाएं
- मेरी प्यारी बहना, तेरी सगाई की खबर सुनकर दिल से खुश हूं। तुम ऐसे ही हंसती रहो, तेरा घर हमेशा खुशियों से भरा रहे।
- बचपन में तेरी गुड़ियों की शादी कराते थे, अब तू खुद दुल्हन बनने जा रही है। यकीन नहीं होता बहन तेरी सगाई हो गई, बहुत-बहुत बधाई मेरी छोटी !
- तुम हमेशा खुश रहो और तुम्हारा होने वाला हमसफर तुझे वो सारी खुशियां दें, जिसकी तुम हकदार हो। सगाई की बधाई!
- मेरी लाइफ की सबसे प्यारी लड़की अब किसी और की जिम्मेदारी बनने जा रही है। थोड़ा इमोशनल हूं, लेकिन तेरी सगाई पर बहुत खुश भी हूं।
- तेरी सगाई के दिन तेरे चेहरे की चमक देखकर लगा, तुम बिलकुल सही पार्टनर के साथ हो। बहुत बहुत मुबारक हो बहना!
- अब तेरा नाम ऑफिशियली किसी और के नाम से जुड़ गया है लेकिन तू हमेशा मेरी बहन रहेगी। सगाई की भद्दे मेरी प्यारी बहना!
- अब तू बड़ी हो गई है, पर तेरे लिए मेरी भावनाएं कभी नहीं बदलेंगी। तुझे और जीजाजी को ढेरों दुआएं!
- भगवान करे तेरा रिश्ता इतना मजबूत हो कि जिंदगी की कोई भी आंधी उसे हिला न सके। मेरी लाड़ली बहन को सगाई की बधाई!
- तेरी शादी का सपना पूरा होते देख के मेरी आंखें नम भी हैं और चेहरे पर मुस्कान भी है है। तू बहुत प्यार करती है, अब तुझे भी वही प्यार मिलेगा।
- तेरी सगाई के साथ तू सिर्फ किसी की होने वाली बीवी नहीं बनी, बल्कि तू एक नए परिवार की खुशियां बनने जा रही है और मुझे पूरा भरोसा है तू सबका दिल जीत लेगी। सगाई की हार्दिक बधाई!
मंगेतर के लिए रोमांटिक सगाई की शुभकामनाएं
- आज से तुम मेरे हमसफर बन गए/गई हो। आख़िरकार, हमारे सालों के रिश्ते को मुहर लग गई! हमारी ये नई शुरुआत हमेशा प्यार और समझदारी से भरी रहे।
- सगाई का ये दिन मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि आज से तुम मेरी जिंदगी का खूबसूरत हिस्सा बन गए/गई हो। हेलो मंगेतर!
- मुझे यकीन है कि तुम ही वो इंसान है जिसके साथ मैं पूरी जिंदगी बिताना चाहता/चाहती हूं। सगाई मुबारक हो, अब से हम एक टीम हैं!
- तेरा साथ मिलना मेरे लिए सबसे बड़ी ब्लेसिंग है। अब हम एक दूसरे के मंगेतर हैं और अच्छे-बुरे वक्त में हमेशा साथ रहेंगे।
- हमारी सगाई सिर्फ एक रस्म नहीं है, ये हमारी कहानी की शुरुआत है। अब तू मेरी पूरी दुनिया है। सगाई मुबारक माय बेटर हाफ !
- अब जब तू मेरी जिंदगी में है, तो सब कुछ और भी अच्छा लगने लगा है। तेरे साथ हर दिन कुछ नया और खास होगा।
- हमारा प्यार भरा रिश्ता, आज सगाई में बदल गया है। अब से हम एक रिश्ते में बंधकर हमारी लंबी और खूबसूरत जिंदगी की शुरुआत करेंगे। सगाई मुबारक हो मेरी जान!
- मुझे नहीं पता जिंदगी में आगे क्या आने वाला है, लेकिन ये पता है कि जब तू मेरे साथ होगा/होगी, सब आसान लगेगा। सगाई की बधाई मेरी होने वाली वाइफ !
- तुम्हारा नाम सुनते ही अब चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। अब से तेरे नाम में ही मेरी पहचान छुपी है। सगाई मुबारक हो मेरे होने वाले पतिदेव!
- आज से तुम्हारा दुख मेरा होगा और मेरी खुशी तुम्हारी, अब तुम्हें जिंदगी भर खुश रखने का वादा करती/करता हूं। सगाई की बहुत-बहुत मुबारकबाद मेरे हमसफर!
बेटी के लिए सगाई की प्यार भरी शुभकामनाएं
- मेरी लाड़ली बेटी, तुझे एक नए सफर पर जाते देखकर दिल भर आया है। मैं बहुत खुश हैं कि तुम अपने जीवनसाथी के साथ एक नई शुरुआत करने जा रही है।
- तुम हमारे लिए हमेशा हमारी नन्ही सी परी ही रहोगी, चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जाओ। बेटा सगाई की बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार!
- जिस दिन तू पैदा हुई थी, उस दिन से हमने तेरे लिए बस खुशियां मांगी है। आज तू एक प्यारे रिश्ते की शुरुआत कर रही है, मेरी यही दुआ है कि तुझे हर कदम पर खुशियां ही मिलें।
- बेटा, तेरा हाथ किसी और को सौंप रहे हैं, लेकिन तुझ पर हक और दुआएं हमेशा हमारी रहेंगी। सगाई की बहुत-बहुत बधाई!
- मेरी छोटी सी गुड़िया, इतनी बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। आज तेरी सगाई है और तुम्हारी खुशी में ही हमारी खुशी है। सगाई की बधाई हो!
- आज से तू किसी और की जिम्मेदारी बनने जा रही है, लेकिन हमारे लिए तू हमेशा हमारी छोटी सी गुड़िया ही रहेगी। सगाई मुबारक हो बेटा !
- बेटा, हमें तुझ पर बहुत गर्व है। तूने जिस इंसान को चुना है, हम दुआ करते हैं कि वो तुझे हमेशा प्यार और इज्जत दे। तेरी सगाई का दिन खुशियों से भरा हो!
- हमारे लिए तू सिर्फ एक बेटी नहीं, हमारी सबसे बड़ी ताकत है। अब तुम एक नए परिवार में खुशियां बिखेरने जा रही है, जैसे यहां करती थी।
- तेरी सगाई का ये दिन तुम्हारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। तुम जहां भी रहो हमेशा खुश रहो।
- आज एक नया रिश्ता जुड़ रहा है। हमारी बेटी अब किसी की होने वाली पत्नी है। बस यही दुआ है कि तेरा हर दिन प्यार और खुशियों से भरा रहे।
बेटे के लिए सगाई की बेहतरीन शुभकामनाएं
- बेटा, आज से तेरी जिंदगी की नई शुरुआत है। सगाई की बहुत-बहुत बधाई! तेरा रिश्ता हमेशा मजबूत और प्यार से भरा रहे।
- जिस बेटे को गोद में खिलाया, आज वो किसी का हमसफर बनने जा रहा है। मुझे तुझ पर बहुत गर्व है। सगाई मुबारक हो बेटा, हमेशा खुश रहो!
- तेरी सगाई की ये खुशी हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। भगवान करे तुम दोनों का रिश्ता हमेशा बना रहे।
- बचपन से तुझे बड़ा होते देखा, अब तू अपना घर बसाने जा रहा है। पता ही नहीं लगा की कब हमारा आलसी बेटा, जिम्मेदार बनने जा रहा है।
- बेटा, तू हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है और आज तुम किसी और की भी खुशी बनने जा रहा है। हमेशा हंसता-मुस्कुराता रहे। सगाई की बधाई!
- तुम्हारी जोड़ी तुम्हारी बेटर हाफ के साथ खूब जमे और दोनों एक-दूसरे को हमेशा ऐसे ही प्यार करते रहो। सगाई की बहुत-बहुत बधाई बेटा !
- आज तुम सिर्फ हमारे बेटे नहीं बल्कि किसी और के होने वाले जीवनसाथी भी बन गए हो। तुम्हारे इस नए रिश्ते के लिए हमारा आशीर्वाद है।
- सगाई का ये दिन तुम्हारी जिंदगी में खूब सारी खुशियों लेकर आए और आने वाला हर दिन तुम्हारे लिए कामयाबियों से भरा हो। बेटा, तुझे और हमारी होने वाली बहु को सगाई की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- हमें तुझ पर गर्व है कि तू अब एक नई जिम्मेदारी निभाने जा रहा है। हमेशा प्यार, धैर्य और समझदारी से रिश्ते को निभाना। सगाई की बधाई बच्चों!
- तुम्हारा हर सपना पूरा हो और तुम अपने रिश्ते में हमेशा सच्चे और वफादार बने रहना। तुम्हारी सगाई में हम दिल से बहुत खुश हूं !
सगाई की मजेदार शुभकामनाएं
- यार, ये सुनकर बड़ी खुशी हुई कि तुम दोनों की सगाई हो गई! अब मुझे भी नए कपड़े पहनने और अच्छा खाना खाने का मौका मिलेगा। बधाई हो मेरे भाई!
- शादी से पहले के ये दिन बिना टेंशन और शांति से निकलें बस यही दुआ है और हां, मेरी सगाई के बाद मैं 3 दिन तक खुशी के मारे सो ही नहीं पाया था!
- लोग जेल से छूटते हैं तो जश्न मनाते हैं और तुम खुद को जिंदगी भर के लिए कैद होने की खुशी मना रहे हो। फिर भी बधाई हो!
- मैं तो हमेशा सोचता था कि तू गलत फैसले ही लेता है, पर अब जाकर तुमने मुझे गलत साबित किया! लेकिन एक बात बता, तेरी मंगेतर को क्या हो गया था, जो उसने तुझे चुन लिया?
- सगाई की बधाई हो! अब तुम्हें जिंदगी भर प्यार करने और कभी-कभी चिढ़ाने का ऑफिशियल हक मिल गया है।
- तुमने अब शादी करने का फैसला कर ही लिया है, चलो अब मुझे घूमने का एक नया ठिकाना मिलेगा। तेरे लिए बहुत खुश हूं !
- जिंदगी भर जेल में रहने के दो तरीके होते हैं, या तो जुर्म कर लो, या शादी कर लो। तूने दूसरा वाला चुन लिया, बधाई हो, बहादुर इंसान!
- तकनीकी तौर पर सगाई शादी की शुरुआत होती है, लेकिन असली में ये एक प्यारी कैद की पहली सीढ़ी है। अब पीछे मत देखना, सगाई की बहुत-बहुत बधाई!
- अब तुम्हारी जिंदगी में ‘हांजी बेबी’, ‘सॉरी बेबी’ बोलने वाले दिन आने वाले हैं, भाई, झेलने के लिए तैयार रहो! बधाई हो सगाई की!
- सगाई मतलब अब तुम आधिकारिक तौर पर उस इंसान के हवाले हो गया/गई है, जो तुझे बिना बोले भी समझ जाएगा और कई बार बोलेगा भी नहीं। फिर भी सच्चे दिल से सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं!
सगाई वाले नए जोड़ों के लिए अन्य बधाई संदेश
- आखिरकार! बहुत खुशी हुई जानकर कि तुम दोनों शादी कर रहे हो। तुम दोनों सच में एक-दूसरे के लिए बने हो।
- चलो अब तो हो ही गया और अब समय भी आ ही गया था। सगाई की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- होने वाले नए दूल्हा-दुल्हन को ढेर सारी शुभकामनाएं! सच्चा प्यार मिलना बहुत बड़ी बात होती है और तुम दोनों को देखकर खुशी होती है।
- तुम दोनों की सगाई ये साबित करती है कि सोलमेट्स वाकई में होते हैं। बहुत-बहुत मुबारक हो!
- इस दुनिया की भागदौड़ और धोखे वाली जिंदगी में, तुम दोनों का सच्चा प्यार देखकर बहुत खुशी होती है। सगाई मुबारक हो यारों!
- सगाई एक खूबसूरत शादी की पहली सीढ़ी है। तुम्हारी जिंदगी हमेशा प्यार से भरी रहे, यही दुआ है।
- तुम दोनों की दोस्ती अब एक रिश्ते में बदल रही है। सच्चे प्यार का इससे बेहतर उदाहरण क्या होगा? बधाई हो!
- तुम्हारा प्यार देखकर औरों को भी प्यार पर यकीन हो जाता है। लव बर्ड्स फाइनली सगाई कर रहे हैं। इस खास दिन के लिए दिल से बधाई!
- ‘आई लव यू’ तो बहुत लोग बोलते हैं, पर तुम दोनों की बातों और नजरों में जो सच्चाई है, वो अलग ही लेवल की है। सगाई की बधाई मेरे दोस्तों!
- तुम दोनों की जिंदगी में ढेर सारी हंसी, खुशी और प्यार बना रहे। दोनों को सगाई की दिल से शुभकामना है!
- तुम्हारी ‘हैप्पीली एवर आफ्टर’ की यही शुरुआत है। दोनों जिंदगी भर एक दूसरे साथ ऐसे ही निभाते रहो। सगाई बहुत-बहुत बधाई!
- जिंदगी में बहुत सी अच्छी चीजें देखी हैं, लेकिन जब तुम दोनों ने अपने दिल की सुनी वो पल सबसे खास था।
- अब शादी की प्लानिंग शुरू कर दो दोस्तों, बहुत जल्दी तुम लोग पति-पत्नी के रिश्ते में बंधने जा रहे हो। सगाई मुबारक हो!
- तुम्हें ऐसा हमसफर मिला जो जिंदगी भर साथ देगा। तुम्हारी सगाई का सुनकर बहुत अच्छा लगा।
- तुम्हारी सगाई की खबर सुनकर दिल से खुशी हुई। इस नए सफर की शुरुआत पर बहुत बहुत बधाई!
- ये दिन सिर्फ एक रस्म नहीं, एक नई जिंदगी की शुरुआत है। इस वक्त को भी खुलकर जियो। हैप्पी इंगेजमेंट!
- शादी की तैयारी शुरू करो! ढेर सारा प्यार, मस्ती और नई यादों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!
- ये जानकर बहुत खुशी हुई की अब तो बात पक्की हो गई है। अब बहुत जल्द शादी के बंधने वाले हो। सगाई की दिल से बधाई!
- तुम दोनों को मेरी तरफ से सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार!
- तुम दोनों को स्कूल के समय से साथ देखा है और तुम्हारी सगाई का जानकर दिल को सुकून मिला कि तुम दोनों अब एक होने जा रहे हो।
- मैं तो पहले से जानता था कि ये होना ही था, अब बस शादी का इंतजार है। सगाई की बधाई हो!
- जब दो अच्छे लोग जिंदगी साथ बिताने का फैसला करते हैं, तो वो रिश्ता वाकई में खास होता है।
- शादी की तैयारियों में खूब मस्ती करो और आने वाले इस नए चैप्टर के लिए मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- तुम दोनों एकदम परफेक्ट जोड़ी हो और दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हो। सगाई की दिल से बधाई!
- अगर किसी को इस खुशी का हक है, तो वो तुम दोनों हो। सच्चे दिल से दुआ है, हमेशा खुश रहो।
- तुम्हारी सगाई की खुशखबरी सुनकर दिल से खुशी हुई और तुम दोनों सच में एक-दूसरे के लिए बने हो। सगाई की बधाई!
- सगाई की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! तुम दोनों एकदम जबरदस्त कपल हो।
- ये सगाई एक नई जिंदगी की शुरुआत है। हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाते रहो। इस नए सफर की बधाई!
- एक प्यारे कपल को सगाई की ढेर सारी बधाइयां। ये बहुत शानदार खबर है। भगवान तुम दोनों को खुश रखे।
- तुम दोनों को एक-दूसरे का साथ मिला, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। यही असली रिश्ता होता है। सगाई की बहुत-बहुत बधाई!
- जैसे-जैसे अब शादी के दिन करीब आएंगे, नई जिम्मेदारियां भी आएंगी, लेकिन जब साथ सही इंसान साथ हो, तो सब आसान लगने लगता है। तुम्हारे इस नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!
जब किसी की सगाई होती है, तो उन्हें बधाई देना सिर्फ एक फर्ज नहीं, बल्कि प्यार और खुशी जताने का एक खूबसूरत तरीका होता है। ये सिर्फ बधाई के शब्द नहीं होते हैं बल्कि दिल से निकली हुई दुआएं होती हैं जो उनके नए सफर की शुरुआत को और भी खास बना देती हैं। तो हमेशा कोशिश करे कि जो भी शुभकामना आप दे रहे हैं, उसमें अपनापन और सच्चा प्यार झलकता हो।