शिशु

अनुष्का नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Anushka Name Meaning in Hindi

आज इस लेख के जरिए हम लड़कियों के एक बेहद ही खूबसूरत नाम ‘अनुष्का’ के बारे में जानकारी देंगे। यह एक ऐसा लोकप्रिय नाम है जिसे कई माता-पिता और रिश्तेदार रखने का सुझाव देते हैं। अनुष्का नाम की कई लड़कियां जैसे अनुष्का शर्मा और अनुष्का शेट्टी अपनी काबिलियत से परिवार का नाम रोशन कर रही हैं और कई माता पिता इनसे प्रेरित होकर भी अपनी बेटी का नाम अनुष्का रखते हैं। 

अनुष्का नाम का मतलब और राशि

अनुष्का जितना खूबसूरत नाम है उतना ही प्यारा इसका मतलब है। आज के समय में यह नाम काफी ट्रेंड भी कर रहा है। ऐसे में इसका मतलब तो हर कोई जानना चाहेगा। आपको बता दें कि अनुष्का का मतलब प्रेम और दया रखने वाला होता है। ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाला यह नाम मेष राशि के अंतर्गत आता है। इस नाम से जुड़ी और भी अहम बातों को विस्तार से आगे जानें। 

नाम अनुष्का
अर्थ प्रेम का शब्द, दया और उम्मीद की किरण
जेंडर लड़की
अंक ज्योतिष 3
धर्म हिन्दू
राशि मेष
नक्षत्र कृतिका (अ, ई, ऊ, ए)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग सफेद, लाल और  पीला
शुभ रत्न मूंगा

अनुष्का नाम का अर्थ क्या है?

अनुष्का एक बेहद सुंदर और आकर्षक नाम है जिसे हर किसी के द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। अनुष्का नाम जितना सरल और सुंदर है उसी प्रकार इसका मतलब भी है। इसका अर्थ प्रेम से भरा हुआ, दया और आशा की किरण होता है। नाम के अर्थ का बच्चे के व्यक्तित्व पर बहुत असर पड़ता है। सोचिए यह नाम आपकी बच्ची के लिए कितना सूत करेगा। आपको बता दें कि अनुष्का नाम की लड़कियां बहुमुखी प्रतिभा की धनी, भरपूर उत्साह वाले स्वभाव के साथ-साथ साहसी व्यक्तित्व वाली होती हैं। इन लड़कियों को अपने ऊपर काफी विश्वास होता है और कठिन से कठिन परिस्थितियों से निकलकर अपने लक्ष्य को हासिल करती है।

अनुष्का नाम का राशिफल

अनुष्का नाम की राशि मेष होती है। इस राशि की लड़कियां ऊर्जा से भरी हुई होती हैं और इसी वजह से यह बिना थके लंबे समय तक काम कर सकती है। हालांकि कभी-कभी इसी कारण ये कई सारे काम एक साथ करने लगती हैं जिससे कई काम बिगड़ भी सकते हैं। मेष राशि के कारण इन लड़कियों को गुस्सा थोड़ा ज्यादा आता है लेकिन ये कुछ ही देर में शांत भी हो जाती हैं। 

अनुष्का नाम का नक्षत्र क्या है?

इस नाम का नक्षत्र कृतिका है। इस नक्षत्र का चिन्ह अग्निशिखा होता है। कृतिका नक्षत्र से जुड़े अक्षर इस प्रकार हैं – अ, ई, ऊ, ए।

मेष राशि के हिसाब से अनुष्का नाम से मिलते-जुलते लड़कियों के अन्य नाम

अनुष्का काफी चर्चित नाम है और जिसका भी यह नाम होगा उसकी तरफ हर कोई आकर्षित हो सकता है। अगर आप अनुष्का से ही मिलता-जुलता कोई और नाम भी तलाश रहे हैं तो आइए हम आपको कुछ अन्य नामों के बारे में बताते हैं। 

नाम नाम
अनुषया (Anushaya) अन्विका (Anvika)
अनुजा (Anuja) अरुणिका (Arunika)
अनुरिधि (Anuridhi) अयोधिका (Ayodhika)
अनुराधा (Anuradha) अरविका (Aravika)
अनुप्रिया (Anupriya) अरितिका (Aritika)
अनुकांक्षा (Anukanksha) अयंतिका (Ayantika)
अनु (Anu) अनघा (Anagha)
अनुनायिका (Anunayika) अमोलिका (Amolika)
अनुभा (Anubha) अभिसारिका (Abhisarika)
अनुमति (Anumati) अद्विका (Advika)
अवनिका  (Avanika) अवन्तिका (Avantika)
अनुलेखा (Anulekha) अद्वेका (Adveka)

अनुष्का नाम के प्रसिद्ध लोग

अनुष्का नाम की मशहूर हस्ती अनुष्का शर्मा के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। आज हम अनुष्का नाम की उन दूसरी प्रख्यात महिलाओं के बारे में भी बताएंगे जिन्होंने देश दुनिया में अपना नाम रौशन किया है। 

नाम पेशा
अनुष्का शर्मा फिल्म अभिनेत्री
अनुष्का शंकर भारतीय अमेरिकी सितार वादक और संगीतकार
अनुष्का पारिख बैडमिंटन खिलाड़ी
अनुष्का शेट्टी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री
अनुष्का मनचंदा गायिका और वीजे
अनुष्का रंजन मॉडल
अनुष्का सेन टेलीविजन कलाकार
अनुष्का रविशंकर लेखिका
अनुष्का साहनी गायक और गीतकार
अनुष्का रानी पूर्व मिस इंडिया अमेरिका और अभिनेत्री

‘अ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी के लिए अनुष्का के अलावा ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले यूनीक और बेहतरीन नामों की तलाश कर रहे हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट पर एक नजर डालें।

नाम अर्थ
अभिज्ञा (Abhigya/Abhijnya) बुद्धिमान
अदिति (Aditi) देवताओं की माँ
अंकिता (Ankita) प्रतीक, मुहर
अलीशा (Alisha) प्रतिभशाली व्यक्ति
अवनी (Avani) धरती
अहिला (Ahila) जानकारी रखने वाला
अनायरा (Anayara) आनंद, खुशी
अरुंधति (Arundhati) ऋषि वशिष्ठ की पत्नी, आकाश में सप्त ऋषियों के साथ दिखाई देने वाला तारा
अमला (Amala) देवी लक्ष्मी का एक नाम, तेजस्वी, पवित्र
अर्चिता (Archita) जिसको पूजा जाता है

जैसा कि इस आर्टिकल में बताया गया है अनुष्का नाम की लड़कियां अपने दिल में लोगों के लिए हमेशा इज्जत और प्यार बनाए रखती है, यही कारण है कि लोग इस नाम को अपनी लाड़ली के लिए चुनते हैं। आज हमने इस नाम के बारे में अधिक से अधिक जानकरी देने की कोशिश की है और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको इस लेख के जरिए अपनी बेटी का सही नाम चुनने में मदद जरूर मिलेगी। 

यह भी पढ़ें:

निधि नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Nidhi Name Meaning in Hindi
सृष्टि नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Srushti Name Meaning in Hindi
मनीषा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Manisha Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

200+ ईसाई लड़कों के नाम अर्थ के साथ

नामों की पसंद सबकी अलग-अलग हो सकती है जिसका कोई अंत नहीं है। आपको अपनी…

2 days ago

लड़कियों के लिए 200+ सबसे नए और यूनिक हिन्दू नाम, अर्थ के साथ

मोक्ष प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म होने…

2 days ago

मुस्लिम लड़कियों के 250+ इस्लामी नाम अर्थ के साथ

भारतीय मुस्लिम बच्चियों के नाम रखने की जब बात आती है, तो हो सकता है…

2 days ago

मुस्लिम लड़कों के लिए 200+ इस्लामी नाम अर्थ के साथ

एक बच्चे का नाम जितना सुनने में अच्छा होना चाहिए उतना ही उसका अर्थ भी…

2 days ago

लड़कों के लिए 200+ अद्वितीय हिन्दू नाम अर्थ के साथ

हिंदू धर्म एक धर्म से बढ़कर एक जीवन पद्धति है और इसका पालन भारत, नेपाल,…

3 days ago

200+ ईसाई लड़कियों के नाम अर्थ के साथ

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आपकी नन्ही परी ने इस दुनिया में कदम…

3 days ago