तैमूर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Taimur Name Meaning in Hindi

इन दिनों बच्चों के लिए यूनीक और ट्रेंडिंग नाम की मांग अधिक है। इसलिए मातापिता ऐसे ही नाम की तलाश के पीछे बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन सबसे जरूरी उस नाम का मतलब होता है। इस लेख में हम ऐसे नाम का जिक्र करने जा रहे हैं जो भले ही पुराना हो लेकिन वो आज के दौर में ट्रेंड कर रहा है। जी हाँ, हम बात कर रहे मुस्लिम लड़कों के बहुत ही स्टाइलिश नाम ‘तैमूर’ की जो कि इस समय काफी वायरल हुआ है। फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के बेटे का नाम जब से तैमूर रखा गया है, लोग इस नाम से काफी प्रेरित हुए और अपने बच्चे को ये नाम दे रहे हैं। तैमूर एक मुस्लिम नाम है जिसकी खासियत के बारे में हम इस लेख द्वारा आपको बताने वाले हैं। इस नाम से जुड़ी सभी चीजों को बेहतर तरीके से समझने के लिए नीचे ध्यान से पढ़ें।

तैमूर नाम का मतलब और राशि

तैमूर लड़कों का काफी लोकप्रिय नाम और ये सुनने में भी काफी अच्छा लगता है। लेकिन नाम को सिर्फ इसलिए पसंद करना क्योंकि वो लोकप्रिय है ये जरूरी नहीं है, बच्चे को नाम देने से पहले उसके अर्थ को भी बखूबी जानना पड़ता है। तैमूर नाम का मतलब बहादुर, मजबूत आदि होता है। जिसके कारण अक्सर माता पिता इस नाम को रखने से आसानी से इंकार नहीं कर पाते हैं। वहीँ ‘त’ अक्षर से शुरू होने वाला यह नाम तुला राशि में आता है। इस नाम के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपका इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना जरूरी है।

नाम तैमूर
अर्थ बहादुर, मजबूत
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 1
धर्म मुस्लिम
राशि तुला
शुभ दिन शुक्रवार
शुभ रंग सफेद, हल्का नीला
शुभ रत्न
ओपल, ब्लू डायमंड और टोपाज

तैमूर नाम का अर्थ क्या है?

तैमूर लड़कों का काफी प्रसिद्ध और कबीले तारीफ नाम है। इसके अर्थ को जानने के बाद कई लोग चाहे मातापिता हों या कोई रिश्तेदार इस नाम को अपनाने से पीछे नहीं हटते हैं। इसका मतलब बहादुर, मजबूत आदि होता है। इस नाम के लड़के अपने नाम के मतलब की तरह ही काफी बहादुर होते हैं और मुसीबत की स्थिति में मजबूत व्यक्ति बनकर सामने आते हैं और साथ ही यह लोग बेहद समझदार और प्रतिभा से भरे होते हैं। इस नाम के लड़कों पर आप किसी भी कार्य को लेकर आंख बंद कर के विश्वास कर सकते हैं। इस नाम बच्चे, लड़के आदि दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और लोग इनकी सुंदरता के कायल हो जाते हैं। इन्हें देखने वालों की भीड़ काफी लम्बी होती है। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि समय के साथ ये अपनी कमियों को सुधारना और एक अच्छा व्यक्ति बनने का प्रयास लगातार करते रहते हैं।

तैमूर नाम का राशिफल

अक्षर तुला राशि में आता है इसलिए तैमूर नाम की राशि तुला है। तुला राशि के लड़कों का स्वभाव बेहद दयालु होता है और किसी भी जरूरतमंद की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते है। सिर्फ इतना नहीं है यह अपने दोस्तों और परिवार के लिए बिना कुछ सोचे समझे किसी भी चीज का त्याग करने के लिए तैयार हो जाते है। आपको बता दें कि इस राशि के लड़कों को घूमने का बहुत शौक रहता है और यह नई जगहों पर जाकर कुछ नया सीखने की कोशिश भी करते हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर त, र को माना जाता है।

तैमूर जैसे तुला राशि के हिसाब से अन्य नाम

तैमूर लड़कों का काफी ट्रेंडिंग नाम है और यह त अक्षर से शुरू होने के कारण तुला राशि के अंतर्गत आता है। अगर आपको तुला राशि के हिसाब से और भी अन्य नाम की जानकारी चाहिए जो तुला राशि के अक्षरों से शुरू होते हैं तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमें से आप अपने बेटे का नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
ताबिश (Tabish) तासीर (Tasir)
तहसीन (Tehseen)
तहमीद (Tehmeed)
तासिफ (Tasif) तारूक़ (Tarooq)
तालिब (Talib) तारिक (Tarik)
रफीक (Rafeeq) रज्जाक (Razzak)
रुहान (Ruhaan) रमीम (Rameem)
रिदान (Ridaan) रिहान (Rihaan)

तैमूर नाम से मिलतेजुलते और भी नाम

तैमूर नाम खुद में ही बेहद अट्रैक्टिव और फेमस नाम है, लेकिन कभी कभी मातापिता इस नाम से मिलतेजुलते दूसरे नामों की भी तलाश करते हैं। ऐसे में हमने इससे मिलतेजुलते नामों को आपके लिए ढूंढ कर रखा है, तो एक बार जरूर देखिएगा। ये रहे वो नाम

नाम नाम
तैमुल्लाह (Taimullah) तैमद (Taimad)
ताहूर (Tahur) तैहिब (Taihib)
तैमिर (Taimir) तैसिर (Taisir)
हुमूर (Humur) तिमूर (Timur)

से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

अपने बच्चे के जन्म से पहले ही आपके मन में उसके लिए कोई यूनीक नाम या किसी खास अक्षर से उसका नाम रखने का विचार था, आप उसे रख सकते हैं। जैसे कि अक्षर से आपने अपने बेटे का नाम रखने के बारे में सोचा है, तो ऐसे में हमने इस अक्षर वाले नामों की लिस्ट तैयार की है आप एक बार इसे भी देख सकते हैं।

नाम अर्थ
तबरेज (Tabrez) चुनौती
तबारक (Tabarak) बहुत सम्मानित
तनवीर (Tanveer) प्रकाश की किरण
तंजील (Tanzeel) पवित्र कुरान
तमीम (Tameem) सही, पूर्ण
तस्लीम (Tasleem) अभिवादन
तामिर (Tamir) उपयोगी
तमाम (Tamam) मूल्य
तमिश (Tamish) उजाला
ताजीम (Tazeem) साहब, सम्मान

 

तैमूर, एक काफी पुराना मुस्लिम नाम है लेकिन इसे आज के मॉडर्न नामों में गिना जाता है। जब से यह नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है तभी से मातापिता इस नाम को अपनाने और इसके बारे में अधिक जानकारी हासिल करने में लगे रहते हैं। इस लेख में हमने इस नाम के लड़कों के व्यक्तित्व, व्यवहार और नजरिया विस्तार में बताने की पूरी कोशिश की है। आपको यह नाम पसंद है तो इसे जरूर अपनाएं और यदि लेख में बताई गई जानकारी फायदेमंद लगी है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

मलंग नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Malang Name Meaning in Hindi
मुर्शिद नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Murshid Name Meaning in Hindi
रेहान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rehan Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago