In this Article
जब एक महिला अपनी गर्भावस्था के 10वें सप्ताह तक आती है तो उसका पेट थोड़ा-थोड़ा बाहर आने लगता है और उसके बताने से पहले ही अनुभवी लोगों की नजर वहाँ जाने लगती है। जुड़वां या इससे अधिक बच्चों की गर्भावस्था बिलकुल अलग ही तरह से आगे बढ़ती है। यदि आप दो या इससे अधिक बच्चों के साथ गर्भवती हैं तो यह समय खुशियां मनाने का है और यदि आपने अब तक इसके बारे में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नहीं बताया है तो बता दें। आपके गर्भ में पल रही नन्ही जान का भ्रूण से शिशु के रूप में विकसित होने तक आपका समय बहुत नाजुक रहा है और इस दौरान आपने बहुत सी महत्वपूर्ण चीजें की हैं। पहली बार माता-पिता बनने जा रहे लोग शुरूआती समय पर गर्भावस्था को ठीक से संभालने की चिंताओं से घबराए हुए रहते हैं। अब आपके वे सभी डर पीछे छूट चुके हैं और आपका पेट काफी हद तक दिखने भी लगा है। बेशक आपकी गर्भावस्था का सुनहरा सफर शुरू हो चुका है और आप इस समय का पूरा आनंद लें।
यदि पिछले कुछ हफ्तों में बच्चों की लंबाई और आकार में बहुत वृद्धि हुई है तो 10वें सप्ताह में यह विकास उतना नहीं होगा। आपके बच्चों की सिर्फ एक इंच या उससे थोड़ी अधिक लंबाई बढ़ सकती है जो अब भी बहुत अच्छी है। हालांकि इस सप्ताह में बच्चों का वजन पिछले सप्ताह से दोगुना बढ़ सकता है।
10वें सप्ताह में ज्यादातर गर्भस्थ बच्चों के मुख्य अंग पूरी तरह से विकसित हो जाते हैं। अब उनका सामान्य विकास होना शुरू होता है । अब चूंकि उनके हाथ-पैर लचीले व स्वतंत्र हो जाते हैं, बच्चे गर्भ में थोड़ी-थोड़ी हलचल करने लगते हैं।
बच्चों की उपास्थि (कार्टलेज) का तेजी से विकास होता है और साथ ही उनकी हड्डियां भी विकसित होने लगती हैं। बच्चों के दाँतों का विकास बिलकुल ऐसा ही रहता है जैसा चल रहा है और वे मसूड़ों के नीचे अच्छी तरह से बढ़ रहे हैं। यदि आप स्कैन में एक मैग्नीफाइंग लेंस से अपने बच्चों को देख सकें तो आप उनके हाथ व पैरों की उंगलियों के छोटे-छोटे नाखूनों के साथ उनके पूरे शरीर में हल्के व मुलायम बालों की शुरुआत होते हुए देख सकेंगी । इस चरण में बालक शिशुओं में टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन होना शुरू हो जाता है।
एक बीज से मटर के दाने और फिर अंगूर के आकार तक अभी तक आपके बच्चों का आकार धीरे-धीरे काफी बढ़ चुका है। एकाधिक गर्भावस्था के 10वें सप्ताह में आपके बच्चे गर्भ में लगभग एक स्ट्रॉबेरी के बराबर हो सकते हैं और सिर से लेकर कूल्हों तक मापने पर उनकी लंबाई लगभग 3-4 सेंटीमीटर हो सकती है। कुछ डॉक्टर इस सप्ताह में आपके बच्चों का वजन मापने की शुरुआत करते हैं जबकि अन्य डॉक्टर थोड़ा और समय का इंतजार करते हैं क्योंकि इस समय एक शिशु का वजन 5 ग्राम से अधिक नहीं होता है।
जैसे-जैसे गर्भ में बच्चों का विकास होता है और उनका आकार बढ़ता है, वैसे-वैसे यह बदलाव आपके शरीर में विभिन्न तरीकों से दिखना शुरू हो जाएगा।
गर्भावस्था के 10वें सप्ताह में आपका शरीर निश्चित रूप से गर्भ में जुड़वां या इससे अधिक बच्चों के संकेत दिखाना शुरू कर देता है। इससे संबंधित कुछ लक्षण स्पष्ट नजर आने लगते हैं हालांकि कई लक्षण शुरू होते हैं लेकिन समय के साथ ही धीरे-धीरे कम हो जाते हैं।
एकाधिक गर्भावस्था के 10वें सप्ताह के दौरान गर्भ में बच्चों को देखकर आपको लग सकता है कि आपका पेट तरबूज की तरह हो गया है। अभी तो आप सिर्फ अपनी पहली तिमाही ही पूरी कर रही हैं और आपका पेट आपको या अन्य कुछ लोगों को दिख सकता है परन्तु हर किसी को नहीं समझ आएगा कि आप गर्भवती हैं । कुछ महिलाओं के पेट की त्वचा पर मेलेनिन की मात्रा बढ़ जाती है जिस वजह से उनकी त्वचा की रंगत पर प्रभाव पड़ सकता है।
यदि आपने पिछले हफ्तों में अल्ट्रासाउंड करवाया है तो डॉक्टर आपको दोबारा अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह नहीं देंगे। यदि आप करवाना चाहती हैं तो इस दौरान अपने बच्चों के दिल की धड़कन अधिक स्पष्ट सुन सकती हैं। स्ट्रॉबेरी के बराबर आपके बच्चों के छोटे-छोटे पैर और हाथ दिखने लगेंगे जो चारों ओर घूमते हुए या यहाँ तक कि उनके चेहरे तक भी पहुँचते हुए दिख सकते हैं।
हाँ, आपके गर्भ में दो या इससे अधिक बच्चे पल रहे हैं और वे अपने न्यूट्रिशन के लिए पूरी तरह से आप पर निर्भर हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको 3 या इससे अधिक लोगों के लिए भोजन करना है। कई महिलाओं को उनका परिवार फिट रहने से ज्यादा अधिक खाने पर जोर देता है। गर्भावस्था के दौरान आपको सामान्य से अधिक भूख लगना स्वाभाविक है और यह डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट द्वारा सलाह के अनुसार लगभग 600 कैलोरी के बराबर होना चाहिए। दिन भर में स्नैक्स खाने से आपके शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ सकती है। प्राकृतिक रूप से वजन का बढ़ना अच्छी बात है लेकिन स्वस्थ रहने के लिए कुछ भी ज्यादा खाने से आपके शरीर पर ज्यादा दबाव पड़ता है जिसके कारण डिलीवरी के बाद आपका वजन अधिक बढ़ सकता है।
आपकी पहली तिमाही तेजी से पूरी होने तक आपको कुछ अन्य टिप्स जानने की आवश्यकता होगी जो आपको अपनी देखभाल के लिए काम आ सकती हैं, आइए जानें;
एक से अधिक बच्चों के आने पर आप कुछ ऐसी किताबें खरीदना चाहेंगी या कुछ लेक्चर लेना चाहेंगी जो बजट बनाने में आपकी आर्थिक मदद कर सकें। गर्भावस्था के दौरान आपकी त्वचा पर स्ट्रेच मार्क्स दिखाई दे सकते हैं जिसके कारण इन निशानों को हटाने के लिए क्रीम खरीदना आवश्यक हो सकता है और गर्भावस्था के दौरान इसका उपयोग करना सुरक्षित होता है।
गर्भ में पल रहे 10 सप्ताह के जुड़वां या इससे अधिक बच्चों की देखभाल करना उतना कठिन नहीं है जितना लगता है क्योंकि आपकी गर्भावस्था का मुश्किल समय सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। अब आपके बच्चे तेजी से विकसित होने के लिए तैयार हैं जिसके साथ आपका शरीर भी बढ़ेगा। लंबी सांस लें क्योंकि आपका सर्वोत्तम समय बस आने ही वाला है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…