शिशु

150 भगवान विष्णु से प्रेरित यूनिक नाम लड़कों के लिए अर्थ सहित

जब महिला गर्भवती होती है, तो सबसे पहले किए जाने वाले कामों में वह अपने बच्चे के लिए एक से बढ़ कर एक नामों की तलाश करती है। भारत में लोग आमतौर पर संस्कृत नाम या देवी-देवताओं से प्रेरित नामों को रखना पसंद करते हैं। क्या आप उनमें से एक हैं और आपको भगवान विष्णु से प्रेरित नामों की तलाश है? यदि हाँ और अगर आपको लड़का होता है तो आपको इस लेख में अपने बच्चे के लिए एक से बढ़ कर एक यूनिक नामों की लिस्ट मिलेगी, यहां कुछ नाम दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक आप अपने प्यारे से बेटे के लिए चुन सकती हैं।

लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नामों की अर्थ के साथ सूची

भारत में एक बच्चे का नाम किसी देवी या देवता के नाम पर रखना एक आम बात है। भारतीयों के स्वभाव से धार्मिक होने के कारण वे अक्सर अपने बच्चे का नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर ही रखते हैं। उन्हें कई तरीकों से संबोधित किया जाता है और इस प्रकार उन्हें कई नामों से पुकारा जाता है। हिंदुओं के आराध्य भगवान विष्णु, जिन्हें पृथ्वी के पालनहार के रूप में भी जाना जाता है, उनकी चार भुजाएं हैं जो उनकी शक्ति को दर्शाती हैं। नीचे लिस्ट में बच्चों के लिए भगवान विष्णु के अद्वितीय और आधुनिक नाम दिए गए हैं, और साथ ही इन नामों का अर्थ भी बताया गया है, तो बिना देर किए इस लिस्ट से जल्दी से अपने बेटे का कोई अच्छा सा नाम खोजें।

नाम अर्थ
आधवन भगवान विष्णु, सूर्य के समान तेजस्वी
आवर्तन अनदेखी गतिशीलता, बार-बार होने वाला, पुनरावृत्ति
अभिमा भय का नाश करने वाला
अभू जो विद्यमान न हो
अच्युतम जिसका कभी नाश न हो, अविनाशी, नष्ट न होने वाला
अद्भुत वह जो आश्चर्यकारक या विस्मयकारी हो
अदीप प्रकाश या भगवान विष्णु का प्रकाश
अधृत वह जिसे समर्थन की आवश्यकता नहीं है लेकिन दूसरों का समर्थन करता है, भगवान विष्णु
अद्वित वह जो सबसे शक्तिशाली है, ओजस्वी, समर्थ
अग्निज जो आग से पैदा हुआ है, अग्नि से उत्पन्न
अजान जिसे जन्म नहीं लेना पड़ता
अजेय जिसे जीता नहीं जा सकता, अविजित, अपराजेय
अक्षर चिरस्थायी; अमर; जिसे नष्ट नहीं किया जा सकता
अमिताश सर्वव्यापी, जिसके पवित्र चिह्न हैं
अमोघ जो उद्देश्य के साथ सब कुछ करता है।
अमर्त्य वह जो कभी नहीं मरेगा, अमर
अमूर्ति सर्व प्रचलित, निराकार
अव्यय जो समाप्त नहीं हो सकता, अक्षय
अनघ निष्कलंक और गुणी, जिसने कोई पाप नहीं किया है
आनंद शुद्ध आनंद; प्रसन्नता
अनंतजीत जो हमेशा विजयी होता है, जीत हासिल करने वाला
अनंत एक जो अनंत है, असीम, अक्षम
अनय जिसका कोई नेता नहीं है, सर्वोत्तम
अनिल हवा, उदय, भगवान विष्णु का एक अन्य नाम
अनिमिष वह जो सब कुछ जानता है
अनिरुद्ध असीम, अजेय
अनीश सबसे बड़ा, महान
अन्वित जो अंतर मिटा दे
अर्चिष्मान देदीप्यमान, दीप्तिमान, चमक, धूप
अरी बहादुर, शेर, बाज
अर्क जो सूरज के रूप में हो
अर्णव सागर के समान विशाल, धारा, लहर
अर्थ: सभी के द्वारा श्रद्धेय
अरविंद जिसके पास कमल जैसी आंखें है, सुंदर नैनों वाला
आसन भगवान विष्णु, तिजोरी
अशोक जिसे कोई दुःख न हो
अशिर्थ जो हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है, दयालु
अश्वत्तास जीवन का वृक्ष, वट वृक्ष
अतुल्य अतुलनीय, जिसका कोई मेल न हो
अव्यन जो दोष से मुक्त और अविवाहित है, सुवक्ता
बद्री पुराना, सर्दी से पहले गिरने वाली बारिश, चंद्रमा की परिपूर्णता, जिसने बद्र की लड़ाई में भाग लिया
बली एक पराक्रमी योद्धा, बहादुर, शक्तिशाली, ताकतवर, अर्पण
भानु तेज सूर्य के समान, तेजस्वी
भावेश जो भव यानी विश्व पर राज करता है, नरेश
भूधव पृथ्वी के भगवान
भुवनेश ब्रह्मांड के भगवान; पृथ्वी के भगवान, दुनिया के भगवान
बिष्नु रक्षक, बचाने वाला
चिरंजीवी जो सदा के लिए जीवित रहे, अमर
दक्ष चतुर, सक्षम
देवर्षि भगवान के शिक्षक, भगवान के समान संत
देवेश देवों द्वारा श्रद्धेय, सभी देवताओं के स्वामी।
धनंजय जो धन जीतता है, धन से समृद्ध
धरेश पृथ्वी के स्वामी
ध्रुव जो कभी बदलता नहीं है
दुर्जय जिसे हराया नहीं जा सकता
दुर्लभ जिसे प्राप्त नहीं किया जा सकता है, अति प्रशस्त
ईश्वर जो कोई भी चीज खुद करे
इह इस जगह में, यहाँ, अभी, इस समय
गहन आकाश, अंबर
गोविन्द गायों की रक्षा वाला, रक्षक
हरि दुःख हरने वाला, शक्तिशाली
हेमांग जिसका सुनहरा और चमकता शरीर हो
हृषिकेश इंद्रियों के देवता
इनेसा मजबूत राजा, शुद्ध, पवित्र, पवित्र, पवित्र, शुद्ध करने वाला
इनेश जो सभी का शासक है, शक्तिशाली
इरेश पृथ्वी का स्वामी
जयंत हमेशा विजयी रहे, जीत हासिल करने वाला
जीना जीवन
जिश्नु विजयी, जो जीता हुआ हो
ज्येष्ठ बड़ा, अग्रज
कनील एक जिसे नष्ट नहीं किया जा सकता, अमर
केशव जिसके लंबे बाल हैं, जिसने दैत्य केशी का वध किया है
कुमुद कमल का फूल, तालाब, चंदन
लथिक बहुत शक्तिशाली, विशाल
माधव देवी महालक्ष्मी के पति
माधवा शहद की तरह मिठास से भरा
मधु शहद, रस
मधुसूदन जिसने राक्षस मधु का वध किया था
माहिल जिसमें स्नेही, सौम्य और विचारशील होने का गुण है
मनोहर वो जो मन पर विजय प्राप्त करता है, मन की जीत
मोक्षित मुक्त, जिसने मोक्ष प्राप्त कर लिया हो
मुकुंद वह जो मुक्त करता है, मुक्ति प्रदान करने वाला, दामोदर
नमिश सभ्य, आदरणीय, विनम्र
नंद जो सभी सांसारिक सुखों से मुक्त है, संत
नारायण जिसमें सभी मनुष्यों का वास है,
निकेश उद्धारकर्ता, कोई है जो सीमित नहीं है
निमिष तत्काल, इस समय, वर्तमान
ओजस शक्तिमान, बलशाली
पृथ्वी पार्थिव पुत्र, बहादुर, पृथ्वी के राजकुमार, सांसारिक
पवन वायु, हवा
प्रभुतास वह जो हमेशा भरा रहता है, स्वामित्व, प्रभुत्व
प्रद्युम्न अत्यंत धनवान, अमीर
प्रजापति समस्त प्राणियों के स्वामी, मालिक
प्रांशु बेहतरीन, लंबा, भगवान
प्रथित लंबा-चौड़ा, विस्तृत, मशहूर
पुष्कर कमल जैसी आँखों वाला, सुंदर नैनों वाला
रक्षन एक जो रक्षा करता है, रक्षक
राम भगवान; सर्वोच्च आत्मा
रेयांश सूर्य की पहली किरण, तेज
ऋषिक जो ज्ञान से भरा है, सूर्य की किरणें
रिवांश सफल होने की प्रबल इच्छा, जीतने की चाह रखने वाला
रुद्र जो सबको रुला देता है, भावुक कर देने वाला
सहस्रजित वह जो सभी को हरा देता है, जीतने वाला
समीरन वह जो कुशलतापूर्वक प्रबंधन करता है, पवन
सर्वादिह सभी की शुरुआत, आगाज
सर्व इकलौता, अकेला
सर्वेश्वर सभी को नियंत्रित करने वाला, सबसे बड़ा
सत्कृत प्रियतम, प्रिय, करीबी
सत्या सच्चाई, सही का साथ देने वाला
शरवस शुभ, भाग्यशाली एक
शत्रुघ्न शत्रुओं का नाश करने वाला, बुराई का अंत करने वाला
शत्रुजीत शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाला
शौरी बहादुर, वीर
शिवा जो हमेशा के लिए शुद्ध है
श्रेष्ठ सबसे बेहतरीन, सर्वोत्तम
श्रीश धन और समृद्धि के भगवान
श्रीवास जो श्री (देवी लक्ष्मी) के साथ रहता है, भगवान विष्णु
श्रीवत्स देवी लक्ष्मी के प्रेमी, कमल
सौरिश सुरों के भगवान या देवसी
श्रीयन समझदार होना, धन
स्तव्य वह जिसकी सभी प्रशंसा करते हैं, जो प्रशंसनीय है।
सुभेक्षण आँखों को प्रिय लगने वाला
सुभुज सुंदर भुजाओं वाला
सुहृत वह जो सभी का मित्र हो, सुलभ
सुलभ हमेशा और कहीं भी उपलब्ध होने वाला
सुमुख वह जिसका मुख मनोहर हो, सुंदर, खूबसूरत
सुरानंद अपार सुख देने वाला
सुव्रत सबसे भाग्यशाली, अनुकूल रूप
सुयति जिसने अपने जुनून को नियंत्रित किया है, विष्णु की उपाधि
त्रिजोश जो सकारात्मक सोच वाला है, सकारात्मक ऊर्जा और नए विचारों से भरा है
त्रिलोकेश तीनों लोकों के राजा, प्रभु
उर्जित वह जिसके पास बहुत ऊर्जा हो, शक्ति से भरा
वैद्य सबसे महान चिकित्सक, उपचार करने वाला
वारिश सागर पर सोने वाला, विष्णु भगवान
वरुण सूर्य जैसा तेजस्वी, उज्जवल
वासु अमूल्य, उत्कृष्ट, जिसके पास बहुत धन हो
वत्सल जो बहुत स्नेही है, सबको प्यार देने वाला
वीर बहादुर, साहसी
विधु बुद्धिमान, चतुर
विक्रम विशेषज्ञ, महारत हासिल करने वाला
विलक्षण सबसे अच्छा, असामान्य
विनीत महान ज्ञान रखने वाला, जो अच्छी तरह से व्यवहार करता है, विनम्र
विराज शानदार, साहसिक
विशाल बहुत बढ़िया, बड़ा, आकर्षक
विशम वह जो किसी के बराबर न हो, अनोखा
विशिष्ट वह जो अपनी महिमा के कारण सभी से श्रेष्ठ है।
विश्रुत एक ऐसा व्यक्ति जो प्रसिद्ध है, जिसे सब जानते हैं
विश्वकर्मा ब्रह्मांड के निर्माता, भगवान
विश्वम ब्रह्मांड के भगवान, शासक, महानतम
विट्ठल जो समृद्धि प्रदान करता है, विष्णु का अवतार

नाम व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न अंग है। इसका इतना महत्व है कि एक नवजात शिशु को नाम देने के लिए एक नामकरण समारोह आयोजित किया जाता है। भारतीय घरों में देवी-देवताओं के नामों का विशेष स्थान होता है। यही कारण है कि प्रत्येक भारतीय परिवार में कम से कम एक बच्चे का नाम किसी देवता या देवी से प्रेरित होता है। तो, ये भगवान विष्णु से प्रेरित लड़कों के कुछ नाम थे। अब आपको जो भी नाम अच्छा लगा हो वो अपने प्यारे से बच्चे के लिए रख लें।

यह भी पढ़ें:

लड़कों के लिए भगवान विष्णु से प्रेरित अनूठे नाम
लड़कों के लिए शिव जी के यूनिक और नए नाम
लड़कों के लिए प्रभावशाली और तेजस्वी नाम

समर नक़वी

Recent Posts

गौरैया और घमंडी हाथी की कहानी | The Story Of Sparrow And Proud Elephant In Hindi

यह कहानी एक गौरैया चिड़िया और उसके पति की है, जो शांति से अपना जीवन…

7 days ago

गर्मी के मौसम पर निबंध (Essay On Summer Season In Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है। बच्चों को ये मौसम बेहद…

7 days ago

दो लालची बिल्ली और बंदर की कहानी | The Two Cats And A Monkey Story In Hindi

दो लालची बिल्ली और एक बंदर की कहानी इस बारे में है कि दो लोगों…

2 weeks ago

रामायण की कहानी: क्या सीता मंदोदरी की बेटी थी? Ramayan Story: Was Sita Mandodari’s Daughter In Hindi

रामायण की अनेक कथाओं में से एक सीता जी के जन्म से जुड़ी हुई भी…

2 weeks ago

बदसूरत बत्तख की कहानी | Ugly Duckling Story In Hindi

यह कहानी एक ऐसे बत्तख के बारे में हैं, जिसकी बदसूरती की वजह से कोई…

2 weeks ago

रामायण की कहानी: रावण के दस सिर का रहस्य | Story of Ramayana: The Mystery of Ravana’s Ten Heads

यह प्रसिद्द कहानी लंका के राजा रावण की है, जो राक्षस वंश का था लेकिन…

2 weeks ago