टीकाकरण कई खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए लगाया जाता है, जो बच्चे की भलाई के लगवाना जरूरी होता है और आप भी इसे बिलकुल नजरअंदाज न करें। अपने बच्चे को प्रोटेक्ट करने के लिए उसे यहाँ बताए गए टीके जरूर लगवाएं, ये टीकाकरण 18 महीने के बच्चे के लिए है।
18 महीने के बच्चों के लिए सबसे जरूरी वैक्सीन में से एक होती है हेपेटाइटिस ए की वैक्सीन।
बच्चों में हेपेटाइटिस ए को रोकने के लिए हेप ए2 पीडियाट्रिक वैक्सीन लगाया जाता है।
इस वैक्सीन को लगवाने से बच्चे को हेपेटाइटिस ए नहीं होता है, ये एक खतरनाक वायरल डिजीज है जो दूषित खाने और पानी के जरिए से फैलती है। इससे लिवर में सूजन, पीलिया और उल्टी जैसी समस्या पैदा हो सकती है। इसके अलावा, यह कैंसर या लिवर सिरोसिस का कारण बन सकता है, जो बच्चे के घातक हो साबित हो सकता है।
हेपेटाइटिस ए वैक्सीन इंट्रामस्क्युलर है, मतलब, इसे इंजेक्शन के माध्यम से मसल्स टिश्यू में दिया जाता है। इसकी दो डोज दी जाती हैं।
पहली डोज बारह से तेईस महीने की उम्र के बीच दिलाई जाती है।
दूसरी और फाइनल डोज तब दी जाती है जब बच्चा दो से तीन साल के बीच होता है, या फिर देखा जाए तो इसे पहली शॉट के छह महीने बाद दिया जाता है।
बच्चे को हेपेटाइटिस ए का टीका लगवाने से पहले आपके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां किस प्रकार हैं आपको नीचे बताया गया है:
18 महीने के बच्चों में हेपेटाइटिस ए की वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट्स भी शामिल हैं:
हेपेटाइटिस ए के टीके की कीमत लगभग 1000-1400 रु है।
बच्चे की वैक्सीन की सभी डोज लगवाना याद रखें इसे मिस न करें। यदि आप इसकी डोज मिस कर देती हैं, तो अपने डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करें और उनकी सलाह के अनुसार आगे का कोई कदम बढ़ाएं।
अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें और पूछे कि क्या आप बच्चे को पेरासिटामोल या इबुप्रोफेन दे सकती हैं, अगर आपको बच्चे में बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं।
अगर बच्चे की कोई मेडिकल हिस्ट्री है है, तो डॉक्टर को जरूर इन्फॉर्म करें या अगर बच्चे की दवा या ट्रीटमेंट चल रहा है तो ये बात उन्हें बताएं । इससे डॉक्टर को मदद मिलेगी ये डिसाइड करने में क्या बच्चे के लिए हेपेटाइटिस ए का टीका अभी लगवाना बेहतर होगा या रुकना होगा। हालांकि, वैक्सीन आपके बच्चे की हेल्थ के लिए आवश्यक है, और किसी भी परिस्थिति में आपको इन वैक्सीन को मिस नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
बच्चों को वैक्सीन लगाने के बाद बुखार आना
बच्चों में वैक्सीनेशन के 5 कॉमन साइड इफेक्ट्स
बच्चों के टीकाकरण से जुड़े 15 आम सवाल और जवाब
नामों की पसंद सबकी अलग-अलग हो सकती है जिसका कोई अंत नहीं है। आपको अपनी…
मोक्ष प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म होने…
भारतीय मुस्लिम बच्चियों के नाम रखने की जब बात आती है, तो हो सकता है…
एक बच्चे का नाम जितना सुनने में अच्छा होना चाहिए उतना ही उसका अर्थ भी…
हिंदू धर्म एक धर्म से बढ़कर एक जीवन पद्धति है और इसका पालन भारत, नेपाल,…
आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आपकी नन्ही परी ने इस दुनिया में कदम…