In this Article
गर्भावस्था के 18वें सप्ताह में पहुँचने का अर्थ है पाँचवें महीने में कदम रखना । यदि आप जुड़वां या इससे अधिक बच्चों के साथ गर्भवती हैं तो यह आपके लिए और भी उत्साहित करने वाली बात होगी। आप सोच रही होंगी कि अब तक तो आपके बच्चों के लगभग सभी अंगों का विकास हो चुका है, और अब बस आप उनके बढ़ने का इंतजार कर रही हैं। फिर भी, इस सप्ताह और आने वाले सप्ताह में आप अपनी भूख से लेकर शरीर में कई बदलाव होने के साथ-साथ बहुत सी नई बातों का अनुभव करेंगी। जबकि गर्भावस्था के 18वें सप्ताह में कुछ लक्षण आपको दोबारा दिख सकते हैं और तो कुछ नए लक्षण भी होंगे जो आपके लिए असुविधाएं बढ़ा सकते हैं।
चाहे आपके गर्भ में जुड़वां हों या इससे अधिक बच्चे हों, आपके गर्भ की वृद्धि सामान्य रूप से ही होगी और कभी-कभी पहले की तुलना में तेज भी हो सकती है। आपके गर्भ में पल रहे बच्चे सही तरीके से विकसित हो रहे हैं, इसका एक मुख्य संकेत यह है कि गर्भ में बच्चों ने गतिविधियां करनी शुरू कर दी हैं। ये गतिविधियां इतनी तेज होती हैं कि आपको खुद से स्पष्ट महसूस होंगी। आराम करते समय आपको अपने गर्भ में जो महसूस होता है उससे पता चलता है कि आपके गर्भ में पल रहे बच्चे प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।
यदि गर्भ में पल रहे जुड़वां या ट्रिप्लेट्स बच्चों के शारीरिक विकास के बारे में बात की जाए तो उनकी त्वचा की बाहरी सतह के आसपास एक महत्वपूर्ण बदलाव होता है। बच्चों की त्वचा से तैलीय पदार्थ का उत्पादन होता है जिसे सीबम कहते हैं और यह सिबेशियस ग्रंथियों के उत्तेजित होने के कारण शरीर से अधिक मात्रा में निकलता है। इसके साथ-साथ ऐसी बहुत सी सेल्स होती हैं जो गर्भ में पल रहे बच्चों को नई त्वचा प्रदान करती हैं। ये बच्चों के शरीर पर मौजूद मुलायम बालों की देखभाल करती हैं जिसे लानुगो कहते हैं और ये बाल आपके बच्चों की त्वचा का खयाल रखते हैं। सभी कोशिकाएं, बच्चों के शारीरिक बाल और सीबम – यह तीनों मिलकर वर्निक्स का निर्माण करते हैं। इसकी तुलना आप क्रीमी चीज़ से कर सकती हैं क्योंकि यह तरल पदार्थ सफेद रंग का होता है। वर्निक्स बच्चों के चारों तरफ होता है और उनकी त्वचा रूखी होने से बचाता है। यह बच्चों के तापमान को भी नियंत्रित रखता है।
इसके अलावा गर्भावस्था के अंत में वर्निक्स की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जन्म के दौरान जब बच्चे बर्थ कैनाल के माध्यम से बाहर आते हैं तो उन्हें कैनाल में फ्रिक्शन और वातावरण के तापमान में बदलाव को सहन करना पड़ता है। कैनाल से निकलते समय बच्चों की मदद के लिए वर्निक्स इसे चिकना बनाता है और साथ ही बाहर आने तक बच्चों को गर्माहट प्रदान करता है।
एक बच्चे के साथ गर्भवती महिला 18वें सप्ताह में महसूस कर सकती है कि उसके बच्चे का विकास अधिक हो चुका है। इस दौरान यदि गर्भ में पल रहे एक बच्चे की लंबाई मापी जाए तो लगभग 13 सेंटीमीटर हो सकती है और उसका वजन लगतार बढ़ने के कारण लगभग 150 ग्राम तक हो सकता है। यद्यपि अगर आप जुड़वां या इससे अधिक बच्चों के साथ गर्भवती हैं तो आपके बच्चे अपेक्षाकृत थोड़े छोटे और उनका वजन थोड़ा कम हो सकता है किंतु यह बहुत ज्यादा कम नहीं होगा। जुड़वां या इससे अधिक गर्भावस्था के 18वें सप्ताह में बच्चों का आकार लगभग एक शिमला मिर्च के समान हो सकता है।
गर्भवती महिलाओं में 18वें सप्ताह के दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तन पिछले कुछ सप्ताह से अलग नहीं हैं। कुछ बदलावों की तीव्रता कम हो जाती है और अन्य थोड़े अधिक बढ़ सकते हैं। 18वें सप्ताह में होने वाले कुछ बदलाव निम्नलिखित हैं, आइए जानें;
हाँ, गर्भावस्था का 18वां सप्ताह आपकी खुशियों का समय है और दूसरी तिमाही में यह चरण सबसे अच्छा है। इसके बावजूद ऐसा नहीं है कि यह समय दर्द-रहित है और इस स्थिति में भी आपको शांत महसूस करना होगा क्योंकि अंत में जब आप अपने बच्चों को गोद में खिलाएंगी तब उसके आगे सारा दर्द बहुत कम लगेगा।
बच्चों की वृद्धि के साथ-साथ आपके गर्भाशय का आकार भी बढ़ता है और इससे आपकी नाभि से नीचे का हिस्सा भी बढ़ना शुरू हो जाएगा। इस दौरान गर्भ में कई बच्चों के साथ आपके पेट का आकार एक बड़े तरबूज के समान होता है जो समय के साथ अधिक बढ़ता है। यदि आप अपने पेट के निचले हिस्से को छूती हैं तो आप सरलता से अपने गर्भाशय को महसूस कर सकती हैं।
जब आप जुड़वां या इससे अधिक बच्चों के साथ गर्भवती होती हैं तो प्रेगनेंसी के 18वें सप्ताह में अल्ट्रासाउंड करवाने से आपको अपने बच्चों की वृद्धि का पता चल सकता है। विशेष रूप से यदि डॉक्टर के अनुसार आपके गर्भ में जुड़वां बच्चे अलग-अलग एमनियोटिक सैक में हैं तो इस दौरान अल्ट्रासाउंड के माध्यम से आपको कुछ अलग ही देखने को मिल सकता है। बच्चों की लगातार गतिविधियां स्पष्ट करती हैं कि उनका खिंचाव अलग-अलग दिशाओं से हो रहा है। इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान गर्भ में पल रहे बहुत से बच्चे जम्हाई लेते हैं या फिर अंगूठा चूसते हैं।
स्वास्थ्यप्रद आहार खाने से आप और आपके बच्चे हर समय स्वस्थ रहेंगे। इस सप्ताह में आपको ज्यादातर आयरन-युक्त आहार का सेवन करने की आवश्यकता है। अपनी पूरी गर्भावधि के दौरान खूब सारा आयरन-युक्त भोजन खाएं और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।
आपको अपनी सही देखभाल के लिए कुछ भी अधिक करने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस बारे में नीचे टिप्स दिए गए हैं, आइए जानते हैं;
एक ऐसा तकिया खरीदें जो सोते समय आपके सिर को अच्छी तरह से सहारा दे सके। आप अपने लिए कुछ अच्छे गाउन भी खरीद सकती हैं और यह आपके बच्चों के लिए खरीददारी शुरू करने का सबसे अच्छा समय है।
गर्भावस्था का 18वां सप्ताह पहली तिमाही के उन दिनों से ज्यादा बेहतर और आरामदायक है जब आपको मतली व मॉर्निंग सिकनेस से कई असुविधाएं होती थी। तथापि इसका यह मतलब नहीं है कि इस दौरान आप खुद को थका दें। जितना ज्यादा हो सके आराम करें और आने वाली तिमाही के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लें। यदि इस दौरान आपको अपने साथी का पूरा समर्थन मिलता है तो बाकी सभी चीजें बिलकुल सही होंगी।
यह भी पढ़ें:
19 सप्ताह की जुड़वां या एकाधिक प्रेगनेंसी
20 सप्ताह की जुड़वां या एकाधिक प्रेगनेंसी
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…