शिशु

20 महीने के बच्चे के लिए 9 बेहतरीन एक्टिविटीज

हर बच्चे के बढ़ने की गति अलग होती है, इसलिए हर महीना दूसरे से अलग हो सकता है और कभी-कभी अपने बढ़ते बच्चे को व्यस्त रखने के लिए, आपके पास आइडियाज की कमी हो सकती है। इस लेख में हम ऐसी कई एक्टिविटीज के बारे में जानेंगे, जिससे बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे भी और उन्हें इसमें मजा भी आएगा। ये फन एक्टिविटी आपके 20 महीने के बच्चे को न केवल व्यस्त रखेंगी, बल्कि वह नई नई चीजें सीख भी पाएगा। ये गतिविधियां आपके और आपके बच्चे के बीच एक लॉन्ग लास्टिंग बॉन्ड बनाने में भी काफी मददगार साबित होंगी। 

20 महीने के बच्चे के लिए बेस्ट लर्निंग एक्टिविटीज

ऐसी कई इनडोर और आउटडोर एक्टिविटीज होती हैं, जिनमें आप अपने 20 महीने के बच्चे को शामिल कर सकती हैं। यहाँ पर आपके तेजी से बढ़ते हुए बच्चे के लिए कुछ सिंपल एक्टिविटीज दी गई हैं: 

1. रंगों को फैलाना

बच्चे के मोटर स्किल बढ़ाने के लिए रंग एक बेहतरीन जरिया है। एडवांस लेवल की बात की जाए, तो इस एक्टिविटी के द्वारा आप अपने बच्चे को रंग पहचानना भी सिखा सकती हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत होगी। 

जरूरी सामग्री

  1. फिंगरपेंट
  2. वैक्स पेपर
  3. प्लेन पेपर

कैसे करें

  1. वैक्स पेपर लें और उसे फर्श या किसी ठोस सतह पर रखें, इससे सतह पर दाग नहीं लगेंगे।
  2. टेप की सहायता से उसे जमीन पर चिपका दें, ताकि वह फिसले नहीं।
  3. प्लेन पेपर को वैक्स पेपर के ऊपर रखें।
  4. अब उस पर थोड़ा रंग गिरा दें और उसे अपनी उंगलियों से फैलाएं।
  5. अपने बच्चे को भी ऐसा ही करने को कहें।
  6. ऐसे ही दूसरे रंग भी डालें और बच्चे को उन्हें फैलाने के लिए कहें।

2. इसे मेरे लिए ढूंढो

यह सिंपल एक्टिविटी आपके बच्चे की ऑब्जर्व करने की क्षमता को बढ़ाएगी। कभी-कभी आप वस्तु को दूसरे हाथ में ले सकते हैं, ताकि इससे इस एक्टिविटी में सरप्राइज का एहसास भी जुड़ जाए। 

जरूरी सामग्री

  1. ऐसी कोई भी छोटी सी चीज जिसे आप अपनी हथेली में छुपा सकें।

कैसे करें

  1. अपने बच्चे के सामने बैठें और हथेलियों को ऊपर की ओर रखते हुए हाथ आगे करें।
  2. कोई एक ऑब्जेक्ट अपनी एक हथेली पर रखें।
  3. आपका बच्चा इस ऑब्जेक्ट को अच्छी तरह से देखना चाहिए।
  4. अब ऑब्जेक्ट को एक हाथ में छुपा कर मुट्ठियां बंद कर लें।
  5. अपने दोनों हाथों को अपने पीछे ले जाएं, फिर वापस उन्हें अपने आगे लाएं और अपने बच्चे से पूछें कि वह ऑब्जेक्ट किस हाथ में है।
  6. जब आपका बच्चा जवाब दे, तो अपनी दोनों मुट्ठियाँ खोलकर उसे ऑब्जेक्ट दिखाएं।

3. मेरी मदद करो

बच्चे आम तौर पर अपने माता-पिता की नकल करते हैं। यह सिंपल एक्टिविटी आपको आपके बच्चे के साथ कनेक्ट करेगी और साथ ही उसके मोटर स्किल को भी बढ़ाएगी। इसके लिए केवल आपको थोड़ा सा समय चाहिए और उसके साथ नीचे दी हुई सामग्री। 

जरूरी सामग्री

  1. साफ कपड़े के दो छोटे टुकड़े

कैसे करें

  1. एक साफ जगह ढूंढें, जहाँ आपका बच्चा आसानी से पहुँच सके।
  2. उस जगह को एक कपड़े से साफ कर लें।
  3. अब साफ कपड़े का दूसरा टुकड़ा अपने बच्चे को दें और उसे भी ऐसा ही करने दें।

याद रखें, जब आपका बच्चा सफाई करना शुरू करे, तो आप अपने कपड़े के टुकड़े को फेंके नहीं, बल्कि बच्चे के साथ समय बिताएं और जब वह सफाई कर रहा हो, तो उसके साथ बातें करें और गाने गाएं। 

4. बच्चे को बाहर ले जाएं

यह एक्टिविटी बच्चे के ऑब्जर्वेशन और कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाएगी और साथ ही उसे आसपास की चीजों को देखने समझने के लिए प्रोत्साहित करेगी। एक्टिविटी का फायदा अधिक से अधिक बच्चे तक पहुँचाने के लिए दिन का एक ऐसा समय चुनें, जब आपका बच्चा एक्टिव हो, उसका पेट भरा हुआ हो और वह भरपूर आराम कर चुका हो। 

जरूरी सामग्री

  1. एक बड़ी और सुरक्षित जगह, जहाँ बच्चा अपने आप घूम सके (एक पार्क, एक बगीचा या एक मॉल)।
  2. थोड़ा सा खाली समय

कैसे करें

  1. एक बार जब आप अपनी जगह पर पहुँच जाएं, तो बच्चे को आगे चलने दें और आसपास की चीजों को अपने हिसाब से देखने दें।
  2. आप उसके पीछे पीछे चलते रहें और उसे नजरों से ओझल न होने दें।
  3. कोई भी चीज जब उसे आकर्षित करे, तो उससे उस चीज के बारे में बात करें और उसे कुछ नए शब्द सिखाएं।

5. मैच द फॉलोइंग

यह एक्टिविटी आपके बच्चे को रोजमर्रा के विभिन्न चीजों के बारे में सिखाएगी। यह उसे वस्तुओं में समानता और असमानता को पहचानना भी सिखाएगी, जैसे रंग, आकार और आकृति। 

जरूरी सामग्री

  1. जोड़ों में रहने वाली चीजें, जैसे – मोजे, हेयर क्लिप, किताबें, चम्मच आदि
  2. ऑब्जेक्ट रखने के लिए थोड़ी जगह

कैसे करें

  1. इनमें से कोई एक चीज उठाएं और उसे अपने बच्चे को दिखाएं।
  2. उस वस्तु का नाम बच्चे को बताएं और जमीन पर पड़ी चीजों में से उसका जोड़ा ढूंढने को कहें।

6. स्ट्यू बनाना

यह एक्टिविटी आपके बच्चे के मोटर स्किल और हाथ और आँख के तालमेल को बढ़ावा देने में मदद करेगी। यह आपके बच्चे के देखने और महसूस करने की शक्ति को भी बढ़ाएगी। 

जरूरी सामग्री

  1. एक बाल्टी
  2. एक छड़ी
  3. कुछ रेंडम चीजें, जैसे – पत्तियां, पत्थर, फूल आदि

कैसे करें

  1. जब आप अगली बार अपने बच्चे के साथ बाहर किसी पार्क या बगीचे में जाएं, तो साथ में एक बाल्टी भी लेकर जाएं।
  2. जहाँ कहीं आपको कुछ पत्थर, पत्तियां, फूल आदि दिखे, वहाँ रुक जाएं। बाल्टी में थोड़ा पानी भर लें और अपने बच्चे से पत्थर, पत्तियां, फूल, टहनी और ऐसी ही कई सुरक्षित चीजें उठाकर बाल्टी में डालने को कहें।
  3. एक लंबी छड़ी लें और इन सभी चीजों को मिलाने में बच्चे की मदद करें।
  4. धीरे-धीरे आप अपने बच्चे को यह बताना शुरू कर सकती हैं, कि कैसे पत्थर जैसी भारी चीजें पानी में डूब जाती है और फूल पत्तियों जैसी हल्की चीजें पानी में तैरने लगती हैं।

7. फूलों के साथ मस्ती

यह एक्टिविटी आपके बच्चे के लिए न केवल मजेदार है, बल्कि यह उसके फाइन मोटर स्किल और हाथ और आँख के तालमेल को बढ़ावा देने में भी मदद करती है। 

जरूरी सामग्री

  1. मैट
  2. सूखे फूल की पत्तियां

कैसे करें

  1. बगीचे या बरामदे में मैट को फैला दें।
  2. सूखे फूल की पत्तियों को मैट पर रखें और बच्चे को उसके हाथ-पैरों से एक्सप्लोर करने दें।
  3. बच्चे को इन फूलों पर हाथ पटकने दें या उन्हें दूर खींचने दें।
  4. आप इनमें से कुछ पत्तियों को उठाकर जोर से इनके रंग भी बता सकती हैं।

8. पास्ता से खेलना

यह मजेदार एक्टिविटी आपके बच्चे के मोटर स्किल को बढ़ाने में मदद करेगी। यह उसकी पिंसर ग्रैस्प को मजबूत बनाने में मदद करेगी और फिंगर आइसोलेशन को बढ़ाएगी। साथ ही यह उसके सारे सेंस के तालमेल को भी बढ़ाएगी। 

जरूरी सामग्री

  1. अलग-अलग तरह के कच्चे पास्ता
  2. प्ले डो

कैसे करें

  1. पास्ता और प्ले डो को एक टेबल या फर्श पर रखें।
  2. प्ले डो पर पास्ता के छाप लगाएं।
  3. आप पास्ता को प्ले डो में छुपा कर, अपने बच्चे को उसे ढूंढ कर निकालने के लिए भी कह सकती हैं।

9. एग कार्टन कलर फन

यह एक्टिविटी आपके बच्चे के ऑब्जर्वेशन स्किल और हाथ और आँख के तालमेल को बढ़ाएगी। 

जरूरी सामग्री

  1. अंडे का एक बड़ा कार्टन
  2. अंडे के कार्टन के आकार में कटा हुआ पेपर
  3. थोड़े कलर
  4. कलर किए हुए ऑब्जेक्ट या लेगो
  5. पेंसिल
  6. रूलर

कैसे करें

  1. एक पेंसिल का इस्तेमाल करके, पेपर पर बराबर मात्रा में स्क्वायर ड्रॉ करें और उन्हें अलग-अलग रंगों में रंगे। अब इसे सूखने दें।
  2. शीट को अपने बच्चे के आगे रखें और उसे कार्टन के सही गड्ढे में रंगों को मैच करते हुए ऑब्जेक्ट या लेगो को रखने को कहें।

बच्चे को हर दिन अलग-अलग एक्टिविटीज में शामिल किया जाए, तो वे उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। आपको बस थोड़े समय और सब्र की जरूरत है। किसी भी एक्टिविटी के दौरान बच्चे को अकेला न छोडें और उसमें हिस्सा लें, न केवल मजे के लिए, सीखने और आपसी बॉन्डिंग के लिए, बल्कि अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए भी उसके साथ रहें। 

यह भी पढ़ें: 

प्रीस्कूलर्स और टॉडलर्स के लिए 11 आसान समर क्राफ्ट्स
बच्चों के लिए 10 प्रसिद्ध कहानियां
बच्चों के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियां

पूजा ठाकुर

Recent Posts

भूकंप पर निबंध (Essay On Earthquake In Hindi)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…

2 weeks ago

Raising Left-Handed Child in Right-Handed World – दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ वाला बच्चा बड़ा करना

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…

2 weeks ago

माता पिता पर कविता l Poems For Parents In Hindi

भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…

3 weeks ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

3 weeks ago

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…

3 weeks ago

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

3 weeks ago