हर बच्चे के बढ़ने की गति अलग होती है, इसलिए हर महीना दूसरे से अलग हो सकता है और कभी-कभी अपने बढ़ते बच्चे को व्यस्त रखने के लिए, आपके पास आइडियाज की कमी हो सकती है। इस लेख में हम ऐसी कई एक्टिविटीज के बारे में जानेंगे, जिससे बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे भी और उन्हें इसमें मजा भी आएगा। ये फन एक्टिविटी आपके 20 महीने के बच्चे को न केवल व्यस्त रखेंगी, बल्कि वह नई नई चीजें सीख भी पाएगा। ये गतिविधियां आपके और आपके बच्चे के बीच एक लॉन्ग लास्टिंग बॉन्ड बनाने में भी काफी मददगार साबित होंगी।
ऐसी कई इनडोर और आउटडोर एक्टिविटीज होती हैं, जिनमें आप अपने 20 महीने के बच्चे को शामिल कर सकती हैं। यहाँ पर आपके तेजी से बढ़ते हुए बच्चे के लिए कुछ सिंपल एक्टिविटीज दी गई हैं:
बच्चे के मोटर स्किल बढ़ाने के लिए रंग एक बेहतरीन जरिया है। एडवांस लेवल की बात की जाए, तो इस एक्टिविटी के द्वारा आप अपने बच्चे को रंग पहचानना भी सिखा सकती हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत होगी।
यह सिंपल एक्टिविटी आपके बच्चे की ऑब्जर्व करने की क्षमता को बढ़ाएगी। कभी-कभी आप वस्तु को दूसरे हाथ में ले सकते हैं, ताकि इससे इस एक्टिविटी में सरप्राइज का एहसास भी जुड़ जाए।
बच्चे आम तौर पर अपने माता-पिता की नकल करते हैं। यह सिंपल एक्टिविटी आपको आपके बच्चे के साथ कनेक्ट करेगी और साथ ही उसके मोटर स्किल को भी बढ़ाएगी। इसके लिए केवल आपको थोड़ा सा समय चाहिए और उसके साथ नीचे दी हुई सामग्री।
याद रखें, जब आपका बच्चा सफाई करना शुरू करे, तो आप अपने कपड़े के टुकड़े को फेंके नहीं, बल्कि बच्चे के साथ समय बिताएं और जब वह सफाई कर रहा हो, तो उसके साथ बातें करें और गाने गाएं।
यह एक्टिविटी बच्चे के ऑब्जर्वेशन और कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाएगी और साथ ही उसे आसपास की चीजों को देखने समझने के लिए प्रोत्साहित करेगी। एक्टिविटी का फायदा अधिक से अधिक बच्चे तक पहुँचाने के लिए दिन का एक ऐसा समय चुनें, जब आपका बच्चा एक्टिव हो, उसका पेट भरा हुआ हो और वह भरपूर आराम कर चुका हो।
यह एक्टिविटी आपके बच्चे को रोजमर्रा के विभिन्न चीजों के बारे में सिखाएगी। यह उसे वस्तुओं में समानता और असमानता को पहचानना भी सिखाएगी, जैसे रंग, आकार और आकृति।
यह एक्टिविटी आपके बच्चे के मोटर स्किल और हाथ और आँख के तालमेल को बढ़ावा देने में मदद करेगी। यह आपके बच्चे के देखने और महसूस करने की शक्ति को भी बढ़ाएगी।
यह एक्टिविटी आपके बच्चे के लिए न केवल मजेदार है, बल्कि यह उसके फाइन मोटर स्किल और हाथ और आँख के तालमेल को बढ़ावा देने में भी मदद करती है।
यह मजेदार एक्टिविटी आपके बच्चे के मोटर स्किल को बढ़ाने में मदद करेगी। यह उसकी पिंसर ग्रैस्प को मजबूत बनाने में मदद करेगी और फिंगर आइसोलेशन को बढ़ाएगी। साथ ही यह उसके सारे सेंस के तालमेल को भी बढ़ाएगी।
यह एक्टिविटी आपके बच्चे के ऑब्जर्वेशन स्किल और हाथ और आँख के तालमेल को बढ़ाएगी।
बच्चे को हर दिन अलग-अलग एक्टिविटीज में शामिल किया जाए, तो वे उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। आपको बस थोड़े समय और सब्र की जरूरत है। किसी भी एक्टिविटी के दौरान बच्चे को अकेला न छोडें और उसमें हिस्सा लें, न केवल मजे के लिए, सीखने और आपसी बॉन्डिंग के लिए, बल्कि अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए भी उसके साथ रहें।
यह भी पढ़ें:
प्रीस्कूलर्स और टॉडलर्स के लिए 11 आसान समर क्राफ्ट्स
बच्चों के लिए 10 प्रसिद्ध कहानियां
बच्चों के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियां
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…
जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…
भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…
शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…
शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…
ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…