In this Article
बस, आप अब अपनी एकाधिक गर्भावस्था के बिलकुल अंतिम पड़ाव पर हैं और आपने 38 सप्ताह का एक लंबा सफर तय किया है, यह सफर आपके गर्भधारण करने के बाद से शुरू हुआ और अब आप अपने एकाधिक बच्चों को जन्म देने के नजदीक आ गई हैं । इस सप्ताह में आपकी भावनाओं में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता है। अगर हॉस्पिटल जाने के लिए कोई तैयारी बाकी रह गई हो, तो यह आखिरी मौका है, आप अपने प्रसव से पहले की सभी तैयारियां अच्छी तरह से कर लें। हालांकि अगर आपने सारी तैयारियां अच्छे से कर ली हैं, तो थोड़ा और इंतजार करें । संकुचन के लक्षण दिखाई देने पर हो सकता है कि आपको अपने हॉस्पिटल बैग को लेकर अस्पताल की ओर जाना पड़े, लेकिन आपको इस सप्ताह भी सावधनी बरतनी होगी ।
गर्भावस्था के 38 सप्ताह को मेडिकली पूर्ण गर्भावस्था कहा जाता है। इस समय तक शिशुओं का ज्यादातर विकास हो चुका होता है और जल्द ही वो बाहरी दुनिया में अपना जीवन शुरू करने वाले होते हैं।
यदि शरीर के बाल अब तक हट चुके हैं, तो इस समय उनके सिर के बाल काफी मोटे होंगे। कुछ मामलों में उनके बालों का रंग आपके बालों के रंग से अलग हो सकता है, लेकिन पैदा होने के बाद जब उनके वास्तविक बाल उगना शुरू होते हैं तो इनका रंग वापस पहले जैसा ही हो जाता है। चूंकि यह विकास जेनेटिक होता है, तो अगर माता-पिता के बाल हल्के और पतले हैं, तो काफी हद तक संभावना है कि आपके बच्चों के बाल भी इसी तरह के होंगे। बच्चों के शरीर को ढंकने वाली वर्निक्स की परत अब उनके शरीर पर मौजूद नहीं होगी। इसके बावजूद, कुछ शिशुओं के जन्म के समय थोड़ी मात्रा में वर्निक्स मौजूद होता है। लेकिन आपको इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है आपके डॉक्टर इस स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं।
चूंकि बच्चे पहले ही गर्भ में अपनी अवधि पूरी कर चुके हैं, इसलिए उनका विकास काफी हद तक हो चुका होगा। हालांकि, कुछ मामलों में, हो सकता है कि बच्चे इस सप्ताह भी बाहर न आएं और अभी कुछ दिनों तक अंदर ही रहें। उस अवधि के दौरान भी बच्चे के शरीर में फैट जमा होने लगता है और विकास जारी रहता है। इसके अलावा, बच्चों के बढ़ने के साथ-साथ गर्भनाल भी बढ़ती रहती है और बच्चों को सभी पोषक तत्व प्रदान करने में मदद करती है, जो शिशुओं के बेहतर विकास के लिए बहुत जरूरी होते हैं। शरीर में बहुत सारे अलग-अलग विकास होते हैं, ये बालों के अलावा नाखूनों का भी विकास करते हैं । बच्चों के पैदा होने के बाद आप देखेंगी कि उनके नाखून काफी नुकीले होते हैं और आपको यह चिंता हो सकती है कि कहीं आपके बच्चों को इससे चोट न लग जाए। इसके बावजूद इन्हें काटने से बचें क्योंकि ये नाखून बेहद मुलायम होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्भ में बच्चों के नाखून पूरे समय एमनियोटिक द्रव में डूबे हुए होते हैं। एक बार जब वे थोड़े कठोर हो जाएं, तो आप निश्चित रूप से उन्हें काट सकती हैं।
हालांकि बच्चों की त्वचा को सहारा देने के लिए उसके अंदर फैट बनना जारी रहता है, लेकिन गर्भावस्था के 38वें सप्ताह तक जुड़वां या एकाधिक बच्चों का आकार अपने अधिकतम स्तर पर पहुँच चुका होता है। गर्भ के बाहर ठीक से जीवित रहने के लिए उन्हें जितना विकसित होने की जरूरत है, वे अब तक हो चुके होते हैं।
ऐसी स्थितियों में, अधिकांश शिशुओं का वजन 2.7 से 3 किलोग्राम के बीच होता है, जो उनकी संख्या और विकास पर निर्भर करता है। सिर से पांव तक नापने पर उनकी लंबाई लगभग 50 सेंटीमीटर तक हो सकती है।
गर्भावस्था का 38वां सप्ताह वो समय है जब कभी भी आपके बच्चे बाहरी दुनिया में आने के लिए दस्तक दे सकते हैं । इसलिए, आपका शरीर अब खुद को प्रसव प्रक्रिया के हिसाब से तैयार करने लगा है, यह बदलाव बच्चों के अनुकूल होंगे ताकि उन्हें बाहर आने में परेशानी न हो।
आपकी गर्भावस्था के अंतिम सप्ताह सिर्फ आपके लिए ही मुश्किल नहीं होते हैं, बल्कि ये आपके अंदर पल रहे शिशुओं के लिए भी उतने ही मुश्किल होते हैं, गर्भ में सीमित जगह के कारण उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है। नीचे बताए गए लक्षणों से आप इसकी पहचान कर सकती हैं:
भले ही आप अपने पेट को रोज देखती हों और आपको इसमें अंतर समझ न आए, लेकिन इस सप्ताह आपका पेट सामान्य से अधिक बड़ा दिखने लगता है। हालांकि हो सकता है कि यह आपके शिशुओं के अपने चरम विकास तक पहुँचने का संकेत हो। आपको गर्भ में कम हलचल महसूस होगी और आपकी नाभि बाहर की ओर निकल आएगी। बच्चों के जन्म के बाद यह सारी चीजें अपनी सामान्य स्थिति में वापस आ जाएंगी।
यदि डॉक्टर को जरूरत महसूस हुई तो वो आपको अल्ट्रासाउंड स्कैन कराने की सलाह दे सकते हैं। ज्यादातर जब अल्ट्रासाउंड स्कैन किया जाता है तो ये केवल सामान्य चेकअप के तौर पर किया जाता है ताकि यह पता लग सके कि बच्चे अच्छे से विकास कर रहे हैं या नहीं और क्या वे बाहर आने के लिए सही स्थिति में हैं । आपके डॉक्टर सर्विक्स का परीक्षण कर सकते हैं, जिससे वो डायलेशन (फैलाव) के अनुपात की जांच करके डिलीवरी की तारीख का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अब तक अपने जैसे आहार का पालन किया है इस सप्ताह में भी आपको वैसे ही स्वस्थ आहार का पालन करना चाहिए। वजन को नियंत्रित करने के लिए आप इसमें कुछ बदलाव कर सकती हैं, साथ ही उन खाद्य पदार्थों को भी शामिल कर सकती हैं जो आपके लेबर और डिलीवरी को आसान करने में मदद करें। इस समय फाइबर युक्त आहार और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें।
इस समय आपका ध्यान सिर्फ डिलीवरी की ओर ही केंद्रित होगा, इसलिए आपको प्रसव प्रक्रिया से निपटने के लिए यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं ।
अब आप उन सभी चीजों को इस समय खरीद सकती हैं जिनकी आपको डिलीवरी के बाद आवश्यकता होगी, जैसे:
38 सप्ताह का लंबा सफर तय करते हुए आप गर्भावस्था के अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी हैं और कभी भी आपके बच्चे बाहरी दुनिया में कदम रख सकते हैं । खुद पर विश्वास रखें और बिलकुल भी चिंता न करें ।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी के दौरान हीमोग्लोबिन का कम या ज्यादा होना
प्रेगनेंसी में हाई बीपी
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…