In this Article
नवजात शिशु बहुत नाजुक होते हैं और इसलिए पेरेंट्स यह जानना चाहते हैं कि वो बाहरी लोगों को कब अपने बेबी को पकड़ने के लिए दे सकते हैं। वैसे तो आदर्श समय दो महीने का माना जाता है, लेकिन यह बात सब जानते हैं कि ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि आप इतने लंबे समय तक बच्चे को लोगों से दूर नहीं रख सकती हैं और ज्यादातर पेरेंट्स वैसे भी लंबे समय तक बच्चे को अलग-थलग नहीं रखना चाहते हैं। इस तरह के मामलों में, जब बाहरी लोग आपके बच्चे के आसपास रहते हैं या उन्हें गोद में लेते हैं, आपका कुछ नियम अपनाना सबसे बेहतर रहेगा।
यहाँ कुछ चीजें दी गई हैं, जिन्हें हर माता-पिता को दूसरों को बच्चे को गोद में लेने की इजाजत देने से पहले ध्यान में रखना चाहिए:
यहाँ आपको कुछ आइडिया बताए गए हैं जो बिना नाराज किए बच्चे से लोगों को दूर रखने में मदद करेंगे, क्योंकि आपकी प्राथमिकता आपका बच्चा है, इसलिए आपको कभी-कभी न चाहते हुए भी लोगों को बच्चे से दूर रहने के लिए कहना पड़ सकता है।
आज सोशल मीडिया ही सब कुछ है। फेसबुक या इंस्टाग्राम पर एक पोलाइट पोस्ट करें जिसमें लोगों को कुछ गाइडलाइन अपनाने के लिए कहें, जब वो आपके बच्चे से मिलने के लिए आपके घर आएं।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा! अपने बच्चे को कैरी करें। नवजात शिशुओं के लिए कई स्लिंग कैरियर आते हैं जो उन्हें आपके करीब रखते हैं और बच्चे को ऐसे लेने से कोई आपसे बच्चे को नहीं मांगेगा और न ही आपको किसी से कुछ कहना पड़ेगा। जो लोग बच्चे को अपने हाथों से छूते हैं, आप इस प्रकार उन्हें ऐसा करने से बचा सकती हैं।
चाहे वह आपके कमरा हो, हॉस्पिटल का दरवाजा हो या यहाँ तक कि आपके घर में भी, आप एक लिस्ट बनाकर चिपका दें जिसमें यह लिखा होना चाहिए कि बच्चे से मिलते समय बाहरी लोग किन बातों का ध्यान रखें।
लोगों के लिए एक बाउंड्री बनाना काफी सेंसिटिव विषय है, क्योंकि कोई भी माता-पिता लोगों को या रिश्तेदारों को नाराज नहीं करना चाहते हैं, खासकर जो लोग आपके बच्चे के आने की खुशी में आपके सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए आए हों। हालांकि, नवजात शिशुओं का इम्यून सिस्टम बहुत विकसित नहीं हुआ होता है, इसलिए पेरेंट्स का बहुत ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है, ताकि बच्चा कम से कम लोगों के संपर्क में आए और उसके बीमार होने का खतरा न रहे। रही बात लोगों के नाराज होने की, तो आप ऊपर बताए गए तरीकों पर अमल करें जिससे लोगों को बुरा न लगे और बच्चा भी सुरक्षित रहे।
यह भी पढ़ें:
नवजात शिशु को बाहर कब से ले जाना शुरू करें
नवजात शिशु को सही तरीके से कैसे गोद में लें (चित्रों के साथ)
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…
8 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित का एक अहम हिस्सा है, जो उनकी गणना…
गणित में पहाड़े याद करना बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी अभ्यास है, क्योंकि…
3 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के मूलभूत पाठों में से एक है। यह…