In this Article
बेबीवियरिंग कोई नया तरीका नहीं है पर आजकल समय के साथ पेरेंट्स ने इसका तरीका बदल दिया है। पहले ज्यादातर महिलाएं बेबीवियरिंग के लिए शॉल, गमछा या स्कार्फ का उपयोग करती थी ताकि वे काम करते-करते रोते हुए बच्चे को शांत कर सकें। यह पौराणिक अभ्यास बहुत जल्दी ही मॉडर्न दुनिया में भी लोकप्रिय हो चुकी है।
बच्चे को स्लिंग या बेबी कैरियर में कैरी करना या संभालना बेबीवियरिंग कहलाता है। यह आपको अन्य कामों में व्यस्त रहते हुए बच्चे के पास रहने में मदद करता है। वैसे तो महिलाएं इसे बहुत पहले से करती चली आ रही हैं पर अब यह मॉडर्न रूप में बेबी कैरियर की मदद से किया जा सकता है। आज कल सिर्फ मांएं ही नहीं बल्कि पिता भी बच्चे को बेबीकैरियर में कैरी करते हैं।
बच्चे को कैरी करने के फायदे बहुत हैं और इसका सबसे आम फायदा ‘सुविधा’ है। यदि बच्चा आपके साथ है तो आप उसकी सेफ्टी की चिंता किए बिना अपना काम पूरा कर सकती हैं। इसकी मदद से आप अपने बच्चे को आसानी से हर जगह पर ले जा सकती हैं जहाँ प्रैम या स्ट्रोलर को नहीं ले जाया जा सकता है, जैसे सीढ़ियां, एस्केलेटर आदि।
इसके अलावा बेबीवियरिंग के निम्नलिखित अनेक फायदे हैं, जैसे;
आप बच्चे के जन्म के बाद से ही बेबीवियरिंग शुरू कर सकती हैं पर इसे आप अच्छी तरह और उचित रैप के साथ करें। एक महीने की उम्र होने के बाद से भी इसकी शुरुआत करने में आसानी होगी। आप बड़े होने तक या टॉडलर बनने तक बच्चे को इस तरह से कैरी कर सकती हैं।
बेबी कैरियर विभिन्न प्रकार के होते हैं। वैसे तो कुछ कैरियर घर पर बनाए जा सकते हैं पर ज्यादातर कैरियर मार्केट में मिल जाते हैं। बच्चों के लिए बेबी कैरियर कितने प्रकार के होते हैं, आइए जानें;
इस कैरियर का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। इसमें एक मजबूत कपड़ा लगा होता है जिसे एक कंधे पर और बॉडी के चारों ओर पहनना होता है।
यह स्लिंग न्यू बॉर्न बेबीज के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें उन्हें कपड़े में लपेट कर आसानी से रखा जा सकता है। बड़े बच्चों के लिए सीट वाला कैरियर ही बेस्ट है जिसमें वे आराम से बैठ सकते हैं। आप स्लिंग को बैक कैरियर के रूप में भी उपयोग कर सकती हैं और यह बहुत सुरक्षित भी है।
ऐसे पैडेड और नॉन पैडेड स्लिंग मार्केट में उपलब्ध हैं। और कुछ कस्टमाइज्ड स्लिंग भी मिल सकते हैं।
एक बेबीवियर रैप आमतौर पर दोनों कंधों और ऊपर वाले बॉडी से पहना जाता है। इसमें एक लंबा कपड़ा होता है और बाकि जगह पर अलग-अलग साइज के कपड़े भी लगे होते हैं। इसका उपयोग बच्चे को पीठ पर या सामने की ओर कैरी करने के लिए कर सकती हैं। इसका उपयोग हिप कैरियर के रूप में भी किया जा सकता है। यह सबसे आसान विकल्पों में से एक है लेकिन इनके साथ एडजस्ट होने में कुछ समय लग सकता है।
यह कैरियर गद्देदार व नर्म होते हैं। इसमें एक सीट पर नर्म गद्दा, बकल और कंधे की दो पट्टियों को मजबूत से सिल दिया जाता है। यह कैरियर अन्य की तुलना में ज्यादा एर्गोनोमिक हैं और इसे बाहर कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। आप इन्हें बैक और फ्रंट कैरियर के रूप में उपयोग कर सकती हैं और यह काफी सुविधाजनक होते हैं।
इस प्रकार के कैरियर काफी नर्म होते हैं जिसमें कंधे के स्ट्रैप और टाई वेस्ट भी लगे होते हैं। इसका उपयोग ज्यादातर चीन में किया जाता है और इसके सभी कोनों में चौकोर कपड़े के स्ट्रैप लगे होते हैं। यह कैरियर मार्केट में भी उपलब्ध है जिसका उपयोग बैक व फ्रंट कैरियर के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग आप हिप कैरियर के रूप में भी कर सकती हैं और इसमें कस्टमाइज्ड फीचर भी होते हैं।
इस कैरियर में फैब्रिक का पाउच जैसा बना होता है जिसमें बच्चे को बैठाया जाता है। इसमें एक कंधे का स्ट्रैप होता है। यदि आप एक छोटा और आसानी से कैरी किया जाने वाला करियर खोज रही हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट विकल्प है।
रिंग स्लिंग एक कंधे के कैरियर होते हैं। इसमें कपड़े को एक पाउच या कैरियर जैसा बनाने के लिए रिंग का उपयोग किया जाता है। रिंग स्लिंग का उपयोग हिप से पेट और पेट से पेट के बल पर किया जाता है। यह स्लिंग काफी कॉम्पैक्ट होते है और व्यस्त मांओं के लिए सबसे बेहतरीन हैं।
बेबी कैरियर चुनना मुश्किल नहीं है। हालांकि, निम्नलिखित कुछ चीजों पर ध्यान देना जरूर है, जैसे
इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को कैरी करते समय वह सहज और खुशी महसूस करे। खयाल रहे कि ऐसा भी समय होगा जब आपको बच्चे को काफी समय तक कैरी करना पड़ सकता है इसलिए आप सिर्फ एक आरामदायक बेबी कैरियर ही चुनें।
इसके अलावा यदि आप बेबी कैरियर को फिक्स कर सकती हैं तो बहुत बढ़िया बात है ताकि इसका उपयोग कैरियर आपके पति या अन्य केयरगिवर भी कर सकते हैं। आप एक ऐसा बेबी कैरियर चुनें जिसका साइज आप अपने हिसाब से बदल सकती हैं।
आपको यह सोचना चाहिए कि बच्चे के लिए कौन सा बेबी कैरियर खरीदें – अभी के उपयोग के लिए या बच्चे के बड़े होने तक उपयोग के लिए। कैरियर चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे का वजन बढ़ने के साथ आपको पीठ में सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। इसलिए आप अपने बच्चे के लिए एक ऐसा कैरियर चुनें जो उसके वजन को भी संभाल सके।
निम्नलिखित कुछ टिप्स पर जरूर ध्यान दें, जैसे
आप ऐसे बेबी कैरियर न खरीदें जिसमें चेहरा आगे की ओर रहे और बच्चे के पैर मुड़े हुए रहें। ऐसे कैरियर सही पोस्चर नहीं बनाते हैं और इससे डिस्प्लेसिया हो सकता है।
यदि आप बाहर की ओर फेसिंग वाला कैरियर लेती भी हैं तो इसका बहुत ज्यादा उपयोग न करें। इसमें बच्चे की सही पोजीशन रहना बहुत मुश्किल है। बहुत ज्यादा एक्टिव बच्चे के लिए यह विकल्प बिलकुल भी सेफ नहीं है। इसके अलावा बच्चे को बाहर की ओर फेसिंग वाले कैरियर में सोने में कठिनाई हो सकती है।
बाहर की ओर फेसिंग वाले कैरियर से बच्चे की पीठ पर बहुत ज्यादा जोर पड़ता है क्योंकि बच्चा आपके शरीर जुड़ा रहता है और आप उसे लंबे समय के लिए कैरी नहीं कर पाएंगी।
बेबीवियरिंग बहुत सुरक्षित होते हैं और इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इसका उपयोग करने से पहले एक बार मायूफैक्चरर गाइडलाइन्स पर जरूर ध्यान दें। इसके अलावा आप नीचे बताई हुई कुछ टिप्स पर भी जरूर ध्यान दें।
बेबीवियरिंग के दौरान आप निम्नलिखित कुछ बातों पर ध्यान जरूर दें, जैसे;
आप जब तक चाहें तब तक बेबी को कैरी कर सकती हैं। यदि आपने सही कैरियर चुना है और बच्चे की पोजीशन सही है तो जब तक आप दोनों को सुविधा होती है तब तक उसे कैरी कर सकती हैं।
कैरियर की कॉस्ट उसके प्रकार पर निर्भर करती है। बेबीवियरिंग बहुत इकोनोमिकल है और स्लिंग इससे भी ज्यादा सस्ता होता है। स्ट्रक्चर वाले बेबी कैरियर थोड़े महंगे होते हैं।
यदि आप पैसे बचाना चाहती हैं तो आप अपना खुद का एक कैरियर बना सकती हैं। आप इंटरनेट पर चेक करें कि स्लिंग कैसे बनाया जाता है।
आप किसी स्टोर से बेबी कैरियर खरीदें क्योंकि इसमें आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे। आप बच्चे के लिए एक बेहतरीन और बेस्ट बेबी कैरियर खरीदें।
अगर आप इस्तेमाल किया हुआ बेबी कैरियर खरीदना चाहती हैं तो उससे खरीदें जिसे आप जानती हैं। यदि आप किसी अनजान व्यक्ति से बेबी कैरियर खरीदती हैं तो इसका पोर्रफ भी अपने पास रखें ताकि इसकी क्वालिटी और इसकी सेफ्टी के बारे में आपको पता रहे।
यदि आप सही बेबी कैरयर खरीदती हैं तो इसे पहनना पूरी तरह से सेफ है।
आप 18 किलो तक के बच्चे को स्लिंग में बैठा कर पहन सकती हैं।
बेबीवियरिंग बच्चे और पेरेंट्स के लिए एक बेहतरीन चीज है। यदि आपने अभी तक बच्चे के लिए कोई स्लिंग नहीं लिया है तो मार्केट में बहुत सारे बेहतरीन कैरियर उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: बेबी गियर की जरूरी चेकलिस्ट
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…