In this Article
ब्रेस्टमिल्क एक बच्चे का परफेक्ट फूड है और इसमें पर्याप्त मात्रा में शुगर, फैट्स, पानी और प्रोटीन होता है। ब्रेस्टमिल्क सिर्फ विभिन्न प्रकार के न्यूट्रिएंट्स ही प्रदान नहीं करता है बल्कि इससे बच्चे का अच्छा विकास होता है व इसमें आवश्यक एंटीबॉडीज होते हैं। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है और इन्फेक्शन व रोगों से लड़ते हैं। इस आर्टिकल में एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग से संबंधित पूरी जानकारी और कुछ आवश्यक टिप्स भी दिए हुए हैं।
एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग क्या है?
जब बच्चा 6 महीने की आयु तक सिर्फ ब्रेस्टमिल्क ही पीता है और उसे अन्य कोई भी फूड या ड्रिंक नहीं दिया जाता है तो इसे एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग कहते हैं। यह उस बच्चे के लिए बेस्ट पोषण होता है जिसे पानी भी नहीं दिया जाता है।
एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग से माँ और बच्चे को क्या फायदे होते हैं
एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग का महत्व बहुत आसानी से नहीं समझा जा सकता है। इससे इन्फेक्शन और रोगों का खतरा कम होता है। इसके अलावा यह मांओं के लिए भी काफी फायदेमंद है। एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग से माँ व बच्चे को कई फायदे होते हैं, इन्हें समझने के लिए आप आगे पढ़ें;
- साइंटिफिक स्टडीज के अनुसार भी एक्सक्लुसिव ब्रेस्टफीड करने वाले बच्चे ही हेल्दी होते हैं।
- 6 महीने की आयु तक बच्चे को उसकी आवश्यकता के अनुसार ही ब्रेस्टफीड कराना चाहिए।
- एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीड करने वाले बच्चे को डायरिया, एलर्जी, निमोनिया और मालन्यूट्रिशन होने की संभावनाएं बहुत कम होती हैं और इसके अलावा बाहरी भोजन खाने से इसके खतरे बढ़ भी सकते हैं।
- विशेष रूप से एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग करने वाले बच्चों में जन्म से संबंधित बीमारियां नहीं होती हैं और इसी कारण से बच्चे की मृत्यु दर कम हो रहा है।
- एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग की मदद से दूसरी बार गर्भधारण के लिए फर्टिलिटी होने में उपयुक्त देरी होती है।
- एक्सक्लूसिव ब्रेस्फीडिंग कराने से मांओं को ब्रेस्ट और ओवरी में कैंसर होने की संभावना कम है।
- एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग की वजह से आपको सप्लीमेंट्स, महंगे फॉर्मूला और उपकरण लेने की जरूरत नहीं है।
- ब्रेस्टमिल्क में मौजूद कोलस्ट्रम से पेट साफ और हेल्दी होता है और इसके कारण दवा लेने की जरूरत नहीं है।
- एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग से माँ को डिलीवरी के बाद वजन कम करने में मदद मिलती है।
- ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली मांओं को पोस्टपार्टम डिप्रेशन कर अनुभव बहुत कम होता है।
- बच्चा माँ का दूध जितना ज्यादा पीता है माँ के ब्रेस्ट में दूध भी उतना ही ज्यादा बनता है। यह एक नेचुरल मेकैनिज्म है जो महिलाओं के लिए फायदेमंद है।
- एक्सप्रेस्ड ब्रेस्टमिल्क की मदद से एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए भी संभव है। एक्सप्रेस्ड ब्रेस्टमिल्क सामान्य तापमान में 10 घंटों तक अच्छा रहता है और यह फ्रिज में रखने पर लगभग 3 दिनों तक रहता है।
ब्रेस्टफीडिंग कितनी बार और कितनी देर तक करानी चाहिए?
चूंकि बच्चे को सिर्फ माँ का दूध ही पिलाया जाता है इसलिए यह बच्चे पर निर्भर करता है कि वह कितनी बार दूध पिएगा और यह होना भी चाहिए। इसका यह मतलब है कि आप उसे दिनभर में 8 से 12 बार दूध पिलाएंगी।
रात में बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने के लिए आप किसी की मदद ले सकती हैं। यह बच्चे पर निर्भर करता है कि वह कितनी देर तक दूध पिएगा। इसका हर एक सेशन लगभग 20 से 45 मिनट तक रहता है। बच्चा जब एक ब्रेस्ट से दूध पीकर संतुष्ट हो जाए तभी उसे दूसरे ब्रेस्ट से दूध पिलाएं।
एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग से संबंधित उपयोगी टिप्स जानने के लिए आगे पढ़ें।
एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग से संबंधित टिप्स
यहाँ दिए हुए टिप्स की मदद से आप अपने बच्चे को आसानी से दूध पिला सकती हैं और यह उसके लिए हेल्दी है। वे टिप्स कौन से हैं, आइए जानें;
- जन्म के एक घंटे के बाद से ही बच्चे को दूध पिलाना शुरू कर देना चाहिए।
- बच्चे को 6 महीने की आयु तक ब्रेस्टफीडिंग कराना चाहिए।
- बच्चे को सिर्फ ब्रेस्टमिल्क ही पिलाना चाहिए इसके अलावा उसे कुछ नहीं खिलाना चाहिए, यहाँ तक कि पानी भी नहीं देना चाहिए।
- बच्चे को उसकी आवश्यकता के अनुसार ब्रेस्टफीडिंग कराना चाहिए।
- माँ अपने बच्चे को रात में भी ब्रेस्टफीडिंग करा सकती है और यदि आवश्यकता हो तो इसमें किसी की मदद लें।
- आप आर्टिफीसियल निप्पल का उपयोग न करें इससे आपको कन्फ्यूजन नहीं होगी।
- अक्सर मांओं को सलाह दी जाती है कि वे ब्रेस्टफीडिंग की समस्याओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लें और पढ़ें।
- मेडिकल स्टाफ, केयर गिवर्स और हॉस्पिटल अथॉरिटीज को ब्रेस्टफीडिंग से संबंधित समस्याओं के बारे में बताना चाहिए।
- ऑफिस जाने वाली मांएं एक्सप्रेस्ड ब्रेस्टमिल्क का उपयोग भी कर सकती हैं।
- एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग के लिए ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट ग्रुप्स काफी मदद कर सकते हैं।
बच्चे को एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग कराना एक माँ के लिए सबसे हेल्दी होता है। जो बच्चे सिर्फ माँ का दूध पीते हैं वे अक्सर हेल्दी ही रहते हैं। एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग की मदद से बच्चे को कोई भी रोग या इन्फेक्शन नहीं होते हैं। इसके अलावा इससे माँ को भी कई फायदे होते हैं।
यह भी पढ़ें:
रात के समय बच्चे को ब्रेस्टफीड कराना
हाथों की मदद से स्तन दूध निकालना (ब्रेस्टमिल्क एक्सप्रेस करना)
ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली माँ के लिए 10 हेल्दी स्नैक्स