In this Article
जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, आप उसमें विकास के तौर पर कई चीजों को देखना चाहती हैं। जैसे उसकी पहली मुस्कान, पहला शब्द, और कई ऐसे अन्य विकास के पड़ाव जो बच्चे की बढ़ती उम्र साथ दिखाई देने चाहिए क्योंकि इससे पता चलता है कि बच्चे का विकास ठीक से हो रहा है। इसी प्रकार बच्चे का ताली बजाना भी इसी ग्रोथ माइलस्टोन में आता है, भले ही ये माइलस्टोन बहुत छोटा सा नजर आए मगर इससे बच्चे अपने हाथों को डिस्कवर करते हैं, और अपने इमोशन को जाहिर करने के लिए दोनों हाथों का उपयोग करना सीखते हैं।
बच्चे कब तक या किस उम्र में ताली बजाना सीख जाते हैं, इसके लिए कुछ भी स्पेसिफिक नहीं है। जिस भी वक्त से बच्चे ताली बजाने लगते हैं ये उनके लिए बहुत ही अलग सा अनुभव होता है। देखा जाए तो शुरुआत में नवजात बच्चों की मुट्ठी ज्यादातर बंद रहती है और वे इसका इस्तेमाल कम ही करते हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, लगभग 12 सप्ताह या उससे ज्यादा का हो जाने के बाद बच्चे अपने हाथों की खोज करना शुरू कर देते हैं और इस दौरान वह ये समझ पाते हैं कि ये उनके ही शरीर का एक हिस्सा है। इस प्रकार 24 सप्ताह के आसपास, वे चीजों को पकड़ना शुरू करने हैं या उन्हें हाथों के बीच बदल सकते हैं। 30 सप्ताह के हो जाने के बाद वो ज्यादातर चीजें ठीक से पकड़ने लगते हैं और इसे एक हाथ से दूसरे हाथ में इधर से उधर करने लगते हैं।
बच्चे 25 से 30 सप्ताह की उम्र के करीब पहली बार ताली बजाने का प्रयास कर सकते हैं। वे ज्यादातर दूसरों को देखकर अपने हाथों का मूवमेंट करते हैं। भले ही उनकी हथेलियां एक दूसरे से ठीक तरह से मिल पा रही हों लेकिन हाथ से हाथ मिलाने वाले इस मोशन से ताली की आवाज निकलती है।
जैसे बड़े कई कारणों से ताली बजाते हैं। फिर चाहे वो पर्सनली हो या सोशली रीजन से ही क्यों न हो। आप किसी की अटेंशन पाने के लिए या अपने किसी एक्सप्रेशन को जाहिर करने के लिए ताली बजा सकते हैं। ठीक वैसे ही बच्चे भी पर्सनली और सोशल रीजन से ऐसा करते हैं।
बच्चे चीजों को बहुत ज्यादा ऑब्जर्व करते हैं और वे बहुत जल्दी सोशल साइन को सीख जाते हैं। ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों को कुछ ऐसी एक्टिविटी करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जब बच्चा उस काम को पूरा कर लेता है तो उसके हाथों से ताली बजवाते हैं। जिसे बच्चा जल्दी ही समझने लगता है वह ऐसा क्यों कर रहा है। जिसके बाद वह खुद से ही किसी काम को पूरा करने के बाद ताली बजाता है।
यह जानने के लिए कि बच्चा कब ताली बजाना शुरू करेगा, उससे पहले ये जानना जरूरी है कि पहले वो अपने हाथों के बारे जानना शुरू करे। ये तभी होगा जब बच्चा अपने अंगों को महसूस करेगा और उसे कंट्रोल करना सीखेगा और हो सकता है कि वो ऐसे ही ताली भी बजाने लगे। इस प्रकार वह अपने विजन स्किल को भी चेक करता है और देखता है कि धीरे और तेज गति में हथेलियों को मिलाने से क्या होता है। ताली की आवाज के जरिए वह इसे और भी ज्यादा एक्सप्लोर करता है और बार-बार ताली बजाने का प्रयास करता है।
ये समय बच्चे के मोटर स्किल के डेवलप होने का सही समय होता है। इस दौरान वो चीजों पकड़ना, इधर से उधर करना, फेंकना आदि ये सभी एक्टिविटी करने लगते हैं। यह इस बात का संकेत है कि बच्चा अपने अंगों के कार्य को समझ रहा है। इसी प्रकार ताली बजाना भी उसकी मोटर स्किल को बेहतर में मदद करता है। इसके अलावा बच्चे ताली बजाने के लिए अपने हाथों के बीच इस कोऑर्डिनेशन को भी समझना शुरू कर देते हैं।
जब पेरेंट्स ये सोचते हैं कि बच्चे को ताली बजाने के लिए कैसे प्रोत्साहित करें, तो इसके लिए आपको यह समझना होगा कि आपको कोई किसी खास तरीके से इसे सिखाने की जरूरत नहीं है। बच्चा अपने ऑब्जर्वेशन और आपके प्रोत्साहित करने से खुद ब खुद ताली बजाना सीख सकता है।
हालांकि बच्चे का सही तरीके से ताली बजाना सीखने का कोई निश्चित समय नहीं है। फिर भी ज्यादातर बच्चे 6 महीने की उम्र के बाद अपने हाथों का उपयोग करने लगते हैं, भले ही वो ठीक से ताली न बजा सकें। अगर आपका बच्चा कोई मूवमेंट नहीं दिखा रहा है या फिर कोई इंटरेस्ट नहीं दिखा रहा है, तो हो सकता है कि बच्चा डेवलपमेंट डिसॉर्डर से पीड़ित हो और ऐसे में आपका डॉक्टर के पास जाना जरूरी है।
ताली बजाने का सोशल बेनिफिट भी है, क्योंकि इससे अंदर से खुशी का अहसास होता है, जो सोसाइटी में ह्यूमन लाइफ को सपोर्ट करने में मदद करती है। अगर आपका बच्चा ये जल्दी सीख गया तो ये उसके अंदर बात करने के बेसिक्स को जल्दी डेवलप करता है।
यह भी पढ़ें:
बच्चों में सिर कंट्रोल होना – डेवलपमेंटल माइलस्टोन
बच्चे कब बोलना शुरू करते हैं – डेवलपमेंटल माइलस्टोन
बच्चे कब देखना शुरू करते हैं – डेवलपमेंटल माइलस्टोन
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…