शिशु

बैसीनेट या क्रिब या क्रेडल – अपने बेबी के लिए क्या खरीदें?

नींद आपके बच्चे के जीवन का एक बहुत ही जरूरी पहलू है, क्योंकि आपका नवजात शिशु अपने दिन का ज्यादातर समय सोते हुए ही बिताता है। पैरंटहुड की तैयारी और घर को बच्चे के लिए तैयार करने के दौरान, बेबी के लिए सोने की जगह का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है। बच्चों के लिए कई तरह के बिस्तर उपलब्ध होते हैं, जैसे कि बैसीनेट, क्रिब या क्रेडल। अगर आप इन विभिन्न ऑप्शन के बीच जूझ रहे हैं और अपने न्यूबॉर्न बेबी के लिए इनमें से किसी एक का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। 

बैसीनेट क्या है?

बैसीनेट बास्केट की तरह दिखते हैं, जिनमें एक हुड और पैर होते हैं और आमतौर पर ये केन या विकर के बने होते हैं। बैसीनेट छोटे बच्चों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इनका आकार छोटा होता है और इन्हें आप अपने कमरे में ही रख सकते हैं। 

फायदे

  • बैसीनेट छोटे और हल्के होते हैं और अगर आप किसी पोर्टेबल विकल्प की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
  • यह ज्यादा महंगा नहीं होता है।
  • इन्हें बनाने के लिए केन और विकर जैसे ऑर्गेनिक मटेरियल का इस्तेमाल होता है।
  • आपके बेबी को इसमें बहुत आराम महसूस होगा।

नुकसान

  • बैसीनेट बहुत छोटे बच्चों के लिए होता है और इसलिए यह बहुत जल्द आपके बच्चे के लिए छोटा पड़ने लगेगा।

बैसीनेट खरीदने के लिए टिप्स

  • जिन बैसीनेट में मेश या किसी तरह के फैब्रिक से बनी हुई दीवारें होती हैं, उनका चुनाव करना बेहतर होता है। अगर बच्चा सोते हुए दीवार में अपना चेहरा लगा भी देता है, तो उसके लिए यह सुरक्षित होगा।
  • स्वास्थ्य और सुरक्षा की नजर से, सेकेंडहैंड यानी इस्तेमाल किए गए बैसीनेट को खरीदने से बचना चाहिए।
  • मैट्रेस इतना आरामदायक होना चाहिए, कि बच्चा उसमें आराम से सो सके और वह पतला भी होना चाहिए। मैट्रेस और बैसीनेट की दीवारों के बीच में कोई भी गैप नहीं होना चाहिए।
  • अगर बैसीनेट फोल्डिंग जैसी किसी सुविधा के साथ आते हों, तो इस बात का ध्यान रखें, कि इसके साथ लॉक करने की सुविधा भी होनी चाहिए।

क्रिब क्या है?

बच्चे के जितने भी प्रकार के बिस्तर आते हैं, उनमें से यह प्रकार सबसे बड़ा होता है और सबसे मजबूत भी होता है। क्रिब की दीवारें ऊंची होती हैं और बच्चा इसमें बहुत सुरक्षित रहता है। 

फायदे

  • क्रिब का आकार बड़ा होता है, जिसके कारण इनका इस्तेमाल केवल कुछ महीनों के बजाय कुछ वर्षों तक किया जा सकता है और बच्चे के बड़े होने के बाद इसे खोल कर बिस्तर भी बनाया जा सकता है।
  • जो बच्चे अपने मम्मी-पापा के कमरे के बजाय, अपनी खुद की नर्सरी में सोते हैं, उन बच्चों के लिए यह बहुत अच्छा होता है।
  • इनकी दीवारें ऊंची होने के कारण, ये काफी सुरक्षित होते हैं। कमरे में अकेले होने पर या पालतू जानवरों के साथ होने पर भी, बच्चा सुरक्षित रहता है, क्योंकि उसके क्रिब के अंदर कोई भी जा नहीं सकता है और वह भी क्रिब से आसानी से बाहर नहीं आ सकता है।

नुकसान

  • क्रिब की लॉन्ग लास्टिंग और मजबूत क्वालिटी के कारण ये काफी महंगे होते हैं।
  • अगर आप चाहते हैं, कि आपका बच्चा आपके कमरे में ही सोए और अगर आपका कमरा छोटा है, तो यह क्रिब आपके कमरे के लिए काफी बड़ा हो सकता है।
  • क्रिब पोर्टेबल नहीं होते हैं और इन्हें घर में इधर-उधर नहीं किया जा सकता है।

क्रिब खरीदने के लिए टिप्स

  • कुछ क्रिब ऐसे होते हैं, जिनके किनारों को नीचे किया जा सकता है, पर इन्हें सुरक्षित नहीं माना जाता है, इसलिए इन्हें नहीं खरीदना चाहिए।
  • कुछ क्रिब बंपर्स के साथ आते हैं, जो कि सुविधाजनक दिखते हैं, लेकिन इनका संबंध एसआईडीएस यानी सडेन इंफेंट डेथ सिंड्रोम से पाया गया है।
  • कुछ क्रिब ऐसे भी होते हैं, जिनमें मैट्रेस को नीचे करने की सुविधा उपलब्ध होती है। जब आपका बच्चा बैठना या खड़ा होना सीख जाता है, तब यह फायदेमंद होता है, क्योंकि इसकी ऊंचाई को एडजस्ट किया जा सकता है।
  • ऐसे क्रिब ढूंढें, जिनमें टीदिंग बार भी उपलब्ध होते हैं, क्योंकि ये आपके बच्चे के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। इससे बेबी क्रिब की लकड़ी के दीवारों को चबाने से बच जाएगा और उसे स्प्लिंटर्स होने का खतरा भी नहीं होगा।
  • अगर आप ऐसे क्रिब खरीद रहे हैं, जिनमें पहिए लगे होते हैं, तो अच्छा यही है, कि ऐसा क्रिब खरीदें, जिसमें सुरक्षा के लिए पहिये के साथ-साथ लॉक करने की सुविधा भी उपलब्ध हो।
  • मैट्रेस क्रिब में अच्छी तरह से फिट बैठना चाहिए और इसमें खाली जगह नहीं होनी चाहिए।

क्रेडल क्या है?

क्रेडल बैसीनेट और क्रिब के बीच में होते हैं। ये बैसीनेट से मजबूत होते हैं, लेकिन क्रिब से छोटे होते हैं और अक्सर ही ये लकड़ी के बने होते हैं। इसमें झूले या रॉकिंग की सुविधा होने के कारण ये सबसे अलग होते हैं। 

फायदे

  • ये पोर्टेबल और नॉन पोर्टेबल दोनों तरह के होते हैं।
  • जब बच्चे को सुलाने के लिए शांत करने की जरूरत हो, तब रॉकिंग या ग्लाइडिंग से मदद मिल सकती है।
  • ये बैसीनेट की तुलना में लंबे समय तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

नुकसान

  • क्रेडल किसी बेडिंग के साथ नहीं आते हैं। जिसका मतलब है, कि इसके लिए बेडिंग अलग से खरीदनी पड़ती है, जिसका खर्च अलग से होता है।
  • ये बैसीनेट से काफी भारी होते हैं। जब शुरुआती महीनों में आप इधर-उधर घूमते हुए बच्चे को अपने साथ रखना चाहते हैं, तब इसमें काफी मुश्किल होती है।

क्रेडल खरीदने के लिए टिप्स

  • क्रेडल में झुलाने के लिए अलग-अलग लेवल होते हैं। कुछ कम तो कुछ ज्यादा झुक सकते हैं।
  • जो ज्यादा झुक सकते हैं, उन्हें खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि वे बच्चे के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
  • अगर आपका बच्चा बहुत तेजी से पलटता है और क्रेडल के किनारों को धकेलता है, तो वह गंभीर रूप से घायल हो सकता है।
  • क्रेडल खरीदते समय, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि वह हल्के-हल्के झूलता हो।

निष्कर्ष

क्रिब, क्रेडल और बैसीनेट के सभी पहलुओं पर नजर डालने के बाद, सबसे बेहतर विकल्प का चुनाव कुछ बातों पर निर्भर करता है। 

अधिक सुरक्षित क्या है?

जब क्रेडल और बैसीनेट की बात आती है, तो बैसीनेट अधिक सुरक्षित है। पर, चूंकि क्रेडल और बैसीनेट एसआईडीएस से संबंधित हैं, जो कि लूज बेडिंग के कारण होता है, जो कि आम है, तो ऐसे में क्रिब बाकी दोनों विकल्पों से अधिक सुरक्षित माने जाते हैं।

क्रिब, बैसीनेट और क्रेडल के बीच चुनाव कैसे करें?

जब बच्चा बहुत छोटा होता है और पोर्टेबल होने की बात आती है, तो क्रिब या क्रेडल की तुलना में, बैसीनेट के सबसे अधिक फायदे होते हैं और क्रेडल हैंडी होते हैं और इनमें झूला झुलाने की सुविधा भी होने के कारण, ये सबसे बेहतरीन विकल्प लग सकते हैं। तो फिर बैसीनेट या क्रिब में से बेहतर कौन है। 

बात यह है, कि अगर आप बैसीनेट या क्रेडल भी चुनते हैं, तो भी अंत में आपको क्रिब लेना ही पड़ेगा। 

आपका बच्चा तेजी से बढ़ेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा, कि बैसीनेट और क्रेडल अचानक इतने छोटे कैसे हो गए। ये दोनों ही ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आपको तभी लेना चाहिए, जब आप इनके अलग-अलग इस्तेमाल के लिए इनके ऊपर पैसे खर्च करना चाहते हों। क्योंकि ये केवल कुछ समय तक ही इस्तेमाल में आ सकते हैं। इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और इसलिए इनमें अधिक पैसे खर्च करने में समझदारी नहीं है। वहीं, एक क्रिब खरीदने में पैसे लगाना, आपके लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि आपका बच्चा कुछ वर्षों तक इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए, बैसीनेट या क्रेडल के बजाय क्रिब का चुनाव करने में ही समझदारी है। विशेषकर अगर आपका बजट कम है, तो यही आपके लिए बेहतर है। 

इस बात का ध्यान रखें, कि बच्चे काफी तेजी से बढ़ते हैं, इसलिए परिवार के लिए कुछ भी खरीदने से पहले सावधानी बरतें। अंतिम लाइन यही है, कि आप बच्चे के लिए क्रेडल, बैसीनेट या क्रिब जो कुछ भी खरीदें, अगर वह उसमें सुरक्षित वातावरण में अच्छी नींद में सो सकता है, तो उसे खरीदना सही है। एक स्वस्थ और प्रसन्न बच्चे के लिए यही जरूरी है। 

यह भी पढ़ें: 

नवजात शिशु के लिए ख़रीददारी – आवश्यक वस्तुओं की सूची
नवजात शिशु के लिए खरीदे जाने वाले जरूरी बेबी प्रोडक्ट्स
छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित खिलौने कैसे खरीदें – 15 महत्वपूर्ण टिप्स

पूजा ठाकुर

Recent Posts

पति के लिए 120 धन्यवाद संदेश और कोट्स

हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे…

10 hours ago

माँ और बेटे के अनमोल रिश्ते पर कोट्स

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

1 day ago

बच्चे की प्यारी मुस्कान पर 150 सुंदर कोट्स

जब एक नन्हा मेहमान किसी घर में आता है, तो उस घर की रौनक ही…

2 days ago

अंकल-आंटी की तरफ से भतीजे/भांजे के लिए 100+ कोट्स

मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…

3 days ago

पत्नी के लिए 20 प्रेम कविताएं l Love Poems for Wife In Hindi

कविता या शेर-ओ-शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। कविताओं में…

3 days ago

धनतेरस 2025 – मुहूर्त, महत्व और क्या खरीदें

हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार है। 5 दिनों के इस त्योहार की शुरुआत…

4 days ago