In this Article
नींद आपके बच्चे के जीवन का एक बहुत ही जरूरी पहलू है, क्योंकि आपका नवजात शिशु अपने दिन का ज्यादातर समय सोते हुए ही बिताता है। पैरंटहुड की तैयारी और घर को बच्चे के लिए तैयार करने के दौरान, बेबी के लिए सोने की जगह का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है। बच्चों के लिए कई तरह के बिस्तर उपलब्ध होते हैं, जैसे कि बैसीनेट, क्रिब या क्रेडल। अगर आप इन विभिन्न ऑप्शन के बीच जूझ रहे हैं और अपने न्यूबॉर्न बेबी के लिए इनमें से किसी एक का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
बैसीनेट बास्केट की तरह दिखते हैं, जिनमें एक हुड और पैर होते हैं और आमतौर पर ये केन या विकर के बने होते हैं। बैसीनेट छोटे बच्चों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इनका आकार छोटा होता है और इन्हें आप अपने कमरे में ही रख सकते हैं।
बच्चे के जितने भी प्रकार के बिस्तर आते हैं, उनमें से यह प्रकार सबसे बड़ा होता है और सबसे मजबूत भी होता है। क्रिब की दीवारें ऊंची होती हैं और बच्चा इसमें बहुत सुरक्षित रहता है।
क्रेडल बैसीनेट और क्रिब के बीच में होते हैं। ये बैसीनेट से मजबूत होते हैं, लेकिन क्रिब से छोटे होते हैं और अक्सर ही ये लकड़ी के बने होते हैं। इसमें झूले या रॉकिंग की सुविधा होने के कारण ये सबसे अलग होते हैं।
क्रिब, क्रेडल और बैसीनेट के सभी पहलुओं पर नजर डालने के बाद, सबसे बेहतर विकल्प का चुनाव कुछ बातों पर निर्भर करता है।
जब क्रेडल और बैसीनेट की बात आती है, तो बैसीनेट अधिक सुरक्षित है। पर, चूंकि क्रेडल और बैसीनेट एसआईडीएस से संबंधित हैं, जो कि लूज बेडिंग के कारण होता है, जो कि आम है, तो ऐसे में क्रिब बाकी दोनों विकल्पों से अधिक सुरक्षित माने जाते हैं।
जब बच्चा बहुत छोटा होता है और पोर्टेबल होने की बात आती है, तो क्रिब या क्रेडल की तुलना में, बैसीनेट के सबसे अधिक फायदे होते हैं और क्रेडल हैंडी होते हैं और इनमें झूला झुलाने की सुविधा भी होने के कारण, ये सबसे बेहतरीन विकल्प लग सकते हैं। तो फिर बैसीनेट या क्रिब में से बेहतर कौन है।
बात यह है, कि अगर आप बैसीनेट या क्रेडल भी चुनते हैं, तो भी अंत में आपको क्रिब लेना ही पड़ेगा।
आपका बच्चा तेजी से बढ़ेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा, कि बैसीनेट और क्रेडल अचानक इतने छोटे कैसे हो गए। ये दोनों ही ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आपको तभी लेना चाहिए, जब आप इनके अलग-अलग इस्तेमाल के लिए इनके ऊपर पैसे खर्च करना चाहते हों। क्योंकि ये केवल कुछ समय तक ही इस्तेमाल में आ सकते हैं। इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और इसलिए इनमें अधिक पैसे खर्च करने में समझदारी नहीं है। वहीं, एक क्रिब खरीदने में पैसे लगाना, आपके लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि आपका बच्चा कुछ वर्षों तक इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए, बैसीनेट या क्रेडल के बजाय क्रिब का चुनाव करने में ही समझदारी है। विशेषकर अगर आपका बजट कम है, तो यही आपके लिए बेहतर है।
इस बात का ध्यान रखें, कि बच्चे काफी तेजी से बढ़ते हैं, इसलिए परिवार के लिए कुछ भी खरीदने से पहले सावधानी बरतें। अंतिम लाइन यही है, कि आप बच्चे के लिए क्रेडल, बैसीनेट या क्रिब जो कुछ भी खरीदें, अगर वह उसमें सुरक्षित वातावरण में अच्छी नींद में सो सकता है, तो उसे खरीदना सही है। एक स्वस्थ और प्रसन्न बच्चे के लिए यही जरूरी है।
यह भी पढ़ें:
नवजात शिशु के लिए ख़रीददारी – आवश्यक वस्तुओं की सूची
नवजात शिशु के लिए खरीदे जाने वाले जरूरी बेबी प्रोडक्ट्स
छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित खिलौने कैसे खरीदें – 15 महत्वपूर्ण टिप्स
बच्चों को कोई भी भाषा सिखाते समय शुरुआत उसके अक्षरों यानी स्वर और व्यंजन की…
बच्चों का बुरा व्यवहार करना किसी न किसी कारण से होता है। ये कारण बच्चे…
हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है, अंग्रेजी का उपयोग आज लगभग हर क्षेत्र…
हिंदी भाषा में हर अक्षर से कई महत्वपूर्ण और उपयोगी शब्द बनते हैं। ऐ अक्षर…
हिंदी भाषा में प्रत्येक अक्षर से कई प्रकार के शब्द बनते हैं, जो हमारे दैनिक…
हिंदी की वर्णमाला में "ऊ" अक्षर का अपना एक अनोखा महत्व है। यह अक्षर न…