In this Article
आजकल पेरेंट्स का अपने बच्चे को प्रैम या स्ट्रोलर में घुमाना एक आम नजारा बन चुका है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि बेबी को बाहर ले जाने के लिए यह सबसे सुविधाजनक तरीकों में से एक है। पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों को सबसे बेहतर आराम और सुरक्षा देना चाहते हैं। बच्चों को स्ट्रोलर में घुमाने से उन्हें धूप और बारिश से सुरक्षा मिलती है। स्ट्रोलर के माध्यम से आपको भी बेबी के डायपर, दूध की बोतल जैसी जरूरत की सभी चीजों को साथ रखने में आसानी में होती है।
बच्चे को हर दिन थोड़ी ताजी हवा में घुमाना जरूरी होता है और आप बेहतरीन रूप से डिजाइन किए गए इन स्ट्रोलर के द्वारा यह काम कर सकते हैं। 6 महीने और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए ये स्ट्रोलर बहुत ही आरामदायक हैं और इन्हें हैंडल करना भी आसान है।
0 से 3 साल तक के बच्चों के लिए यह स्ट्रोलर आरामदायक है और इसमें रिवर्सिबल हैंडल और बैक पॉकेट की एक्स्ट्रा सुविधा भी दी गई है।
इसका रंग नेवी ब्लू है और यह टॉप रेटेड बेबी प्रैम्स में से एक है। यह 25 किलो तक का वजन उठा सकता है। इसमें एक एडजेस्टेबल कैनोपी लगी हुई है, जिससे आपका बच्चा धूप का आनंद भी ले सकता है और छांव में आराम भी कर सकता है।
यह एक बेहतरीन और सुरक्षित प्रैम है, जो कि आपके बच्चे को एक खुशनुमा और आरामदायक सवारी दे सकता है।
इसे आसानी से फोल्ड किया जा सकता है, इसका सस्पेंशन सिस्टम और सेफ्टी सर्टिफिकेशनबहुत ही बेहतरीन है। इसमें एक रिवर्सिबल हैंडल, लिंक ब्रेक, थ्री पोजिशन रिक्लाइन, दो पोजीशन लेग रेस्ट, यूवी कैनोपी, रिमूवेबल फ्रंट ट्रे और कप होल्डर, 5 पॉइंट सेफ्टी हार्नेस और एक बड़ा स्टोरेज बॉस्केट दिया गया है। यह सबसे बेहतरीन बेबी प्रैम्स में से एक है।
इस व्यवस्थित स्ट्रोलर को स्ट्रोलिंग के एक बेहतरीन अनुभव के लिए डिजाइन किया गया है।
हाई क्वालिटी फैब्रिक और मजबूत फ्रेम के साथ बनाया गया यह स्ट्रोलर काफी उपयोगी है। यह सुरक्षा से पूरी तरह से लैस है और इसमें सेफ्टी हार्नेस और ब्रेक्स के साथ एक अनोखा फोल्डिंग मेकैनिज्म भी दिया गया है। इसका रिवर्सिबल हैंडल, थ्री पोजिशन सीट रिक्लाइन, डबल कैनोपी, पीक-अ-बू विंडो और स्टोरेज बॉस्केट आपके बेबी को आराम और आपको सुविधा देते हैं।
एक स्ट्रोलर जो कि रॉकर की तरह भी काम कर सकता है, एक बच्चे को इससे ज्यादा और क्या चाहिए।
यह एक परफेक्ट स्ट्रोलर कम रॉकर है, और इसके स्वाइवेल व्हील्स के साथ इसे हैंडल करना भी बहुत आसान है। इसमें एक एडजेस्टेबल कैनोपी और एक पीक-अ-बू विंडो के साथ 3 रिक्लाइनिंग पोजीशन और एक ट्विन कप होल्डर ट्रे दी गई है, जिससे आपका बच्चा घूमने के साथ-साथ स्नैक का मजा भी ले सकता है।
इस प्रोडक्ट की गिनती सबसे हल्के स्ट्रोलर्स में की जाती है और यह आपके बेबी को आरामदायक सवारी देने में सक्षम है।
इसमें एक 5 पॉइंट सेफ्टी हार्नेस, रिक्लाइनिंग सीट, रिवर्सिबल हैंडल, सस्पेंशन युक्त सर्वाइवल व्हील्स, एक अच्छी फोल्डिंग मेकैनिज्म युक्त कैनोपी और व्हील लॉक फंक्शन दिए गए हैं। यह छोटे बच्चों और न्यूबॉर्न बेबीज के लिए सबसे बेहतरीन डबल प्रैम में से एक है।
यह एक बेहतरीन स्ट्रोलर है, जो बाहर घूमने के दौरान आपके जुड़वां बच्चों के आराम का भरपूर ध्यान रखता है।
यह प्रोडक्ट जुड़वां बच्चों के लिए बेहतरीन है और इसकी प्रत्येक सीट 15 किलो तक का वजन उठा सकती है। इसमें लॉकिंग फंक्शन के साथ स्वाइवेल व्हील्स दिए गए हैं, ज़रूरी सामान रखने के लिए एक बड़ी टोकरी दी गयी है, दो रिक्लाइनिंग पोजीशन और दोनों सीटों के लिए एक डबल कैनोपी दी गई है, जो इसे आप के जुड़वा बच्चों के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट बनाता है।
यह स्ट्रोलर प्लस बेबी कार सीट कॉन्बिनेशन 0 से 3 साल तक के बच्चों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है और यह बाहर के हर काम में उन्हें आपके साथ लाने में सहयोग करता है।
यह मजबूत प्रोडक्ट स्ट्रोलर और कार सीट के लिए एक कैनोपी के साथ आता है, जो कि इसे सफर के लिए उपयुक्त बनाता है। इसमें एक 5 पॉइंट सेफ्टी हार्नेस और मल्टीपल रिक्लाइनिंग पोजीशंस दिए गए हैं और इसके आगे के पहियों में ब्रेक लगे हुए हैं। इसकी खासियतों की एक लंबी लिस्ट इसे आपके बेबी के लिए एक उपयुक्त और परफेक्ट स्ट्रोलर बनाती है।
अपने नाम की तरह ही यह एक स्ट्रोलर और कार सीट कम कैरी कॉट के साथ आता है। एक प्रोडक्ट में हर खासियत के साथ यह आपके बच्चे के लिए बिल्कुल सही है।
इस स्ट्रोलर का मजबूत फ्रेम, 5 पॉइंट सेफ्टी हार्नेस, पैड युक्त सेफ्टी बार और मल्टीपल रिक्लाइनिंग पोजीशन आपके बेबी के लिए एक आरामदायक और सुरक्षित सवारी का वादा करते हैं।
बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित स्ट्रोलर्स में गिना जाने वाला यह स्ट्रोलर लाइटवेटेड है और यह आपके बेबी को हर एडवेंचर में साथ लाने में मदद करता है।
इसके 5 पॉइंट हार्नेस और मल्टीपल रिक्लाइनिंग पोजीशन इसे हर तरह के सफर में साथ रखने की सुविधा देते हैं। इसके वन हैंडल फोल्ड, फ्रंट व्हील सस्पेंशन और लाइन ब्रेक सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखते हैं।
यह एक स्टाइलिश प्रोडक्ट है, जो आपके बच्चे को शानदार सवारी के साथ-साथ आराम और सुरक्षा भी देता है।
इस स्ट्रोलर को सुरक्षा के ऊंचे मापदंडों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसमें 5 पॉइंट सेफ्टी हार्नेस, व्हील सस्पेंशन, लॉक हो सकने वाले स्वाइवल फ्रंट व्हील, फोल्ड होने वाली एक बड़ी कैनोपी और एक एडजेस्टेबल लेग रेस्ट दिया गया है। मल्टीपल रिक्लाइनिंग पोजीशन आपके बच्चे को आराम करने के साथ-साथ बैठकर नजारे का मजा लेने की सुविधा भी देता है।
नीचे हमने कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर पेरेंट्स अपने बेबी के लिए स्ट्रोलर खरीदते समय पूछते हैं:
एक पहिएदार कैरियर या पैरामबुलेटर को शॉर्ट में प्रैम कहा जाता है। यह न्यूबॉर्न बेबीज के लिए सबसे बेहतर होता है। बच्चा जरूरत पड़ने पर इसमें सो भी सकता है। वहीं स्ट्रोलर्स जिन्हें पुश चेयर के नाम से भी जाना जाता है, एक तरह की गाड़ी होती है, जिसमें बच्चा बैठ सकता है। इसमें बेबी की सुरक्षा के लिए सेफ्टी बेल्ट, हार्नेस, क्रोच स्ट्रैप्स आदि लगे होते हैं।
बेबी के 6 महीने के होने तक उसका सिर और गर्दन मजबूत हो चुके होते हैं, जिससे उसे अपने आप बैठने में मदद मिलती है। जब आप देखते हैं, कि आपका बच्चा अपना सिर उठा सकता है या बैठ सकता है, तब आप बिना किसी चिंता के अपने बेबी को प्रैम में बिठा सकते हैं।
हालांकि, तीन पहियों वाले स्ट्रोलर को धकेलना और घुमाना आसान होता है, लेकिन चार पहियों वाले स्ट्रोलर ज्यादा सुरक्षित होते हैं। तीन पहियों वाले स्ट्रोलर में पलटने, गिरने या मुड़ने का खतरा होता है। ऐसे स्ट्रोलर अक्सर एक तरफ झुक भी जाते हैं। इस तरह चार पहियों वाले स्ट्रोलर 3 पहियों वाले स्ट्रोलर की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होते हैं। इसलिए आपको ऐसा स्ट्रोलर लेना चाहिए, जो आपकी जरूरतों पर फिट बैठे।
इस्तेमाल किया हुआ स्ट्रोलर थोड़ी कम कीमत पर मिल जाता है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन वह अपने साथ कुछ खतरे भी लेकर आता है। अगर फिर भी आप एक सेकंड हैंड स्ट्रोलर लेने का निर्णय कर चुके हैं, तो आपको यह अच्छी तरह से देख लेना चाहिए, कि वह अच्छी स्थिति में हो। अगर स्ट्रोलर का आकार खराब है, तो ऐसे में फिंगरटिप एंप्यूटेशन और चाइल्ड डेथ का खतरा हो सकता है।
तीन साल की उम्र तक बच्चे स्ट्रोलर के लिए बड़े हो चुके होते हैं। कई पेरेंट्स अपने बड़े बच्चे को स्ट्रोलर में बिठाकर घुमाते रहते हैं, इससे बच्चे आलसी बनने लगते हैं। पेडिअट्रिशन का कहना है, कि स्ट्रोलर का इस्तेमाल करने से बढ़ते बच्चों को केवल नुकसान ही होता है।
न्यूबॉर्न बेबीज को एक सीट या बाल्टी के आकार के सीट पर कभी नहीं बिठाना चाहिए। उन्हें प्रैम में सीधा लिटाना चाहिए, जिससे वे अच्छी तरह से सांस ले सके और उनके कूल्हे और रीढ़ सही पोस्चर में रहें।
जब आप अपने या अपने बेबी की सुविधा का ख्याल रखते हुए उसे बाहर ले जाना चाहते हैं, तो ऐसे में स्ट्रोलर्स सबसे परफेक्ट ऑप्शन हैं। इससे पूरी सवारी के दौरान सुरक्षा और सुविधा मिलती है। यहाँ पर दिए गए ऑप्शंस में से आप अपने बच्चे के लिए एक ऐसा स्ट्रोलर चुन सकती हैं, जो उसे सूट करे।
10 बेस्ट बेबी स्विंग
10 बेस्ट बेबी वॉकर
10 बेस्ट बेबी कैरियर
बेबी गियर प्रोडक्ट्स
बेबी गियर प्रोडक्ट्स ब्रांड्स
बेबी गियर प्रोडक्ट्स ऑफर व डील्स
बेबी गियर प्रोडक्ट्स ऑन सेल
यह भी पढ़ें :
10 बेस्ट बेबी मसाज ऑयल
10 बेस्ट बेबी हेयर ऑयल
10 बेस्ट बेबी डायपर रैश क्रीम
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…