शिशु

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एंटीबायोटिक लेना

गर्भावस्था एक महिला के जीवन का वह चरण है जब उसे एक्स्ट्रा केयर व प्रोटेक्शन की जरूरत होती है ताकि बच्चा सुरक्षित और हेल्दी हो। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को बहुत सारी चीजें करने व न करने के लिए सलाह दी जाती है और यह बच्चे के जन्म के बाद बढ़ता जाता है। 

डिलीवरी के बाद पहले कुछ सप्ताह तक बच्चे को माँ के दूध से ही न्यूट्रिशन मिलता है। माँ जो भी खाती है वह ब्रेस्टमिल्क के माध्यम से बच्चे तक पहुँचता है। इसलिए ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली सभी महिलाओं को अच्छी डायट लेना जरूरी है जिससे सही मात्रा में आवश्यक न्यूट्रिशन मिल सके। जो भी चीजें बच्चे पर प्रभाव डाल सकती हैं आपको उनका सेवन नहीं करना चाहिए या सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। उनमें से एक चीज एंटीबायोटिक भी है। 

ADVERTISEMENTS

क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एंटीबायोटिक लेना सही है?

लैक्टेशन पर एंटीबायोटिक का प्रभाव प्रिस्क्राइब की हुई दवा के प्रकार व इसकी स्ट्रेंथ से पड़ता है। बच्चे का स्वास्थ्य यह निर्धारित करता है कि उसका शरीर एंटीबायोटिक और केमिकल पर कैसे रिएक्ट करेगा। 

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं के लिए ज्यादातर एंटीबायोटिक सुरक्षित होती हैं और इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई भी उल्टा असर नहीं होता है। 

ADVERTISEMENTS

क्या सभी एंटीबायोटिक ब्रेस्टमिल्क तक पहुँचती हैं?

ब्रेस्ट को खून से न्यूट्रिशन मिलता है और इसलिए माँ जो भी खाती है वह सब कुछ, यहाँ तक कि दवा भी ब्रेस्टमिल्क के माध्यम से बच्चे तक पहुँचती है। 

दूध में एंटीबायोटिक्स की मात्रा इसके सेवन व डोज पर निर्भर करता है। 

ADVERTISEMENTS

बच्चे में एंटीबायोटिक का प्रभाव पड़ने के कारण

कई चीजों के कारण बच्चों पर विभिन्न एंटीबायोटिक का असर अलग-अलग तरीकों से पड़ता है। बच्चों पर एंटीबायोटिक का असर किन चीजों से पड़ सकता है, आइए जानें;

  1. ब्रेस्टमिल्क के कॉम्पोजिशन से: कुछ केमिकल कंपाउंड की वजह से एंटीबायोटिक्स ब्रेस्टमिल्क में मौजूद प्रोटीन में मिल जाते हैं। प्रीमैच्योर बच्चों के केस में यह ज्यादा होता है क्योंकि प्रीमैच्योर बच्चों की माँ के दूध में नार्मल बच्चों की माँ से ज्यादा प्रोटीन मौजूद होता है। इन मामलों में एंटीबायोटिक लेने से पहले बहुत ज्यादा देखभाल करने की जरूरत है।
  2. बच्चे के स्वास्थ्य और आयु से: दो महीने से कम आयु के बच्चों में एंटीबायोटिक्स का उल्टा असर पड़ता है क्योंकि इस समय उसकी किडनी और लिवर का विकास अब भी हो रहा होता है और वह एंटीबायोटिक्स को शरीर से निकालने में सक्षम नहीं है। 6 महीने के बाद इसका प्रभाव कम हो जाता है।
  3. एंटीबायोटिक के कॉम्बिनेशन से: यदि अन्य दवा के साथ सुरक्षित एंटीबायोटिक्स का सेवन भी किया जाता है तो संभव है कि इससे रिएक्शन होता है और इससे कुछ कंपाउंड्स बनते हैं जो बच्चे को हानि पहुँचा सकते हैं। इसलिए कोई भी दवा लेने से पहले आप डॉक्टर से चर्चा जरूर करें।
  4. ड्रग के कॉम्पोजिशन से: एंटीबायोटिक के कम्पोजिशन से बच्चे पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। कुछ कंपाउंड्स दूध में मौजूद प्रोटीन से जुड़ जाते हैं जो बच्चे के शरीर में बहुत ज्यादा मात्रा में जा सकते हैं।

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेने योग्य सुरक्षित एंटीबायोटिक

यद्यपि एंटीबायोटिक्स का सेवन करने पर डॉक्टर को अच्छी तरह से मॉनिटर करना चाहिए और उनकी सलाह के बिना कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए पर फिर भी यहाँ पर कुछ एंटीबायोटिक या दवा की लिस्ट दी हुई है जो ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ली जा सकती हैं, आइए जानें;

ADVERTISEMENTS

दवा का नाम उपयोग
एसिटामिनोफेन (टायलेनोल) पेनकिलर
सिफालोस्पोरिन (केफ्लेक्स, सेक्लोर, सेफ्टिन, ओमनीसेफ, सुप्रैक्स) लंग्स, कान, स्किन, यूरिनरी ट्रैक्ट, गले, और हड्डियों के इन्फेक्शन के लिए एंटीबायोटिक
वार्फरिन ब्लड क्लॉट्स को ठीक करने के लिए
क्लोट्रिमेजोल (लोटरिमिन, मिस्लेक्स) फंगल और यीस्ट इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए
इरिथ्रोमाइसिन (इ-मायसिन, एरीथ्रोसिन) स्किन और रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए
डिगोक्सिन (लेनोक्सिन ) दिल की समस्याओं को ठीक करने के लिए
फ्लुकोजोल (डिफ्लूकैन) यीस्ट इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए
फेक्सॉनडाइन (एलेग्रा) एलर्जी और हे फीवर के लिए एंटीहिस्टामाइन
आइबूप्रोफेन (मोटरीन, एडविल) दर्द को ठीक करने के लिए
हेपरिन ब्लड क्लॉटिंग रोकने के लिए
इनहेलर, ब्रोन्कोडिलेटर, और कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स(अल्बुटेरोल, वर्सेरील) अस्थमा के लिए
लैक्सेटिव, बल्क फॉर्मिंग, स्टूल सॉफ्टनिंग (मेटाम्युसिल, कोलेस) कब्ज को ठीक करने के लिए
लिडोकेन (जाइलोकेन) लोकल एनेस्थेटिक
लौरटाडाइन (क्लैरटिन) एलर्जी और हे फीवर के लिए एंटीहिस्टामाइन
थियोफाइलाइन अस्थमा और ब्रोंकाइटिस ठीक करने के लिए
थायरॉइड रिप्लेसमेंट (सिन्थ्रॉइड) थायरॉइड की समस्या ठीक करने के लिए

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान असुरक्षित एंटीबायोटिक

यहाँ पर ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली मांओं के लिए असुरक्षित एंटीबायोटिक्स की दवाओं की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

दवा का नाम (ब्रैंड का नाम) उपयोग
ऐसबुटोलोल (सेक्टरल) यह दवा हाई ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन अब्नॉर्मल होने पर ली जाती है
एटेनोलोल (टेनोर्मिन) यह दवा हाई ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन अब्नॉर्मल होने पर ली जाती है
एंटीहिस्टामाइन/डिकंजेस्टेन्ट का कॉम्बिनेशन (कॉन्टैक, डाइमटैप) यह दवा जुकाम और एलर्जी के लिए उपयोग की जाती है और इससे ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति कम होती है
क्लोरथलिडोन यह हाई ब्लड प्रेशर के लिए उपयोग की जाती है और इससे दूध की आपूर्ति कम होती है
सिटालोप्रैम (सेलेक्सा) यह एन्टीडिप्रेसेंट दवा है जिससे बच्चे को चक्कर आते हैं
कंट्रासेप्टिव (एस्ट्रोजन-युक्त) – (ओर्थो-नोवाम, लो-ओवेरल, लोइस्टरीन) इसका उपयोग जन्म नियंत्रण के लिए किया जाता है, इससे ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति कम होती है
डोक्सीपिन (सिनेकन) यह दवा डिप्रेशन को ठीक करने के लिए उपयोग की जाती है
एर्गोटैमाइन (कॅफेरगोट) इससे माइग्रेन ठीक होता है
एस्कॉटलोप्रैम (लेक्साप्रो) इसे डिप्रेशन के लिए लिया जाता है
एथोक्सीमाइड (जरोटिन) इसे एपिलेप्सी ठीक करने के लिए लिया जाता है
फ्लोरेसीन IV यह रेटिनल समस्याओं को ठीक करता है
वेनलेफेक्सीन (एफएक्सर) यह डिप्रेशन का उपचार है

क्या एंटीबायोटिक के कुछ हानिकारक प्रभाव भी होते हैं?

वैसे तो डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की हुई दवा लेना सुरक्षित है पर इसका बहुत ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए और सिर्फ प्रिसक्राइब की हुई डोज की लेनी चाहिए। 

ADVERTISEMENTS

माँ के द्वारा नॉन-प्रिस्क्राइब एंटीबायोटिक्स लेने से बच्चे में कुछ निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं। 

  1. बच्चे को डायरिया हो सकता है: बच्चे के पेट में पाचन करने वाले अच्छे बैक्टीरिया पूरी तरह से विकसित नहीं हुए हैं। एंटीबायोटिक्स बच्चे में बैक्टीरिया को ही हानि नहीं पहुँचाते हैं बल्कि अच्छे बैक्टीरिया को नष्ट भी कर देते हैं। इन मामलों में बच्चे को प्रोबायोटिक देने से एंटीबायोटिक के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है और बच्चे के पेट को फ्लॉरा संतुलित होता है।
  2. सेप्सिस हो सकता है: सेप्सिस होने पर शरीर में पैथोजन इम्यून सिस्टम को प्रभावित करते हैं और हेल्दी टिश्यू को नष्ट कर देते हैं। एंटीबायोटिक का सेवन करने से बच्चे के इम्यून सिस्टम पर प्रभाव पड़ता है जिसके परिणामस्वरूप सेप्सिस की समस्या हो जाती है।
  3. टेम्परामेंट में बदलाव होता है: एंटीबायोटिक्स लेने से बच्चे को असुविधाएं व बेचैनी होती है। इसमें कोलिक के लक्षण दिखाई देते हैं।

इसके अलावा एंटीबायोटिक्स का उपयोग करने से माँ में थ्रश विकसित हो सकता है। इस समस्या में इन दवाओं का सेवन करने से माँ के पेट का फ्लॉरा प्रभावित होता है। 

ADVERTISEMENTS

डॉक्टर से चर्चा करें

डॉक्टर से सलाह लेते समय आप उन्हें अपनी गर्भावस्था के बारे में जरूर बताएं। आपकी कोई भी समस्या के लिए यदि आप दवा लेती हैं तो उसके बारे में डॉक्टर से जानें। यदि आपको कोई भी समस्या या एलर्जी है तो उसके बारे में भी डॉक्टर से बताएं। 

इसके अलावा आप ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एंटीबायोटिक लेने से संबंधित निम्नलिखित चीजों के बारे में डॉक्टर से चर्चा करें, आइए जानें;

ADVERTISEMENTS

  • आप डॉक्टर से बेरीफीडिंग के फैक्ट्स के बारे में चर्चा करें। इससे आपको उन दवाओं से बचने में मदद मिलेगी जो बच्चे के लिए हानिकारक हैं।
  • आप डॉक्टर से बच्चे की आयु और सामान्य स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा करें। यदि बच्चे को किसी भी प्रकार की दवा दी जा रही है तो इसके बारे में भी डॉक्टर से चर्चा करें।
  • डॉक्टर से एंटीबायोटिक्स से बचने की संभावनाओं के बारे में चर्चा करें।

बच्चों में एंटीबायोटिक के खतरे को कैसे कम करें?

एंटीबायोटिक के साइड-इफेक्ट्स से बचने का यही एक तरीका है कि आप इसका सेवन न करें। हालांकि यदि आप इसे लेती हैं तो बच्चे में इसके उलटे असर पड़ने के खतरे से बचने के लिए निन्मलिखित स्टेप्स को फॉलो करें, आइए जानें;

  • यदि संभव हो तो आप दवा लेने के बजाय एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट या क्रीम का उपयोग करें। यह महिला के शरीर में ब्रेस्टमिल्क तक नहीं पहुँचेगा।
  • डॉक्टर से कहें कि वे बच्चे के लिए सुरक्षित एंटीबायोटिक्स प्रिस्क्राइब करे।
  • खराब ओरल बीजवैलेबिलिटी के साथ एंटीबायोटिक कोई हानि पहुंचाए बिना बच्चों के पाचन तंत्र तक पहुँचता है। आपको ऐसी ही एंटीबायोटिक्स लेने की सलाह दी जाती है।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप ब्रेस्टफीडिंग कराने के तुरंत बाद एंटीबायोटिक लें ताकि एंटीबायोटिक लेने और अगली बार ब्रेस्टफीडिंग कराने के बीच काफी समय हो।

वैसे तो ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली मांओं के लिए ज्यादातर एंटीबायोटिक्स सुरक्षित होती हैं पर आपको यह दवा डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही लेना चाहिए। 

ADVERTISEMENTS

जन्म के कुछ सप्ताह बाद तक का समय बच्चे के लिए बहुए नाजुक होता है। इस दौरान बच्चे के आवश्यक ऑर्गन का विकास हो रहा होता है और उसका इम्यून सिस्टम भी मजबूत नहीं होता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप कुछ भी विशेषकर एंटीबायोटिक खाने से पहले सावधानी जरूर बरतें। 

यदि दवा का उपयोग करना बंद नहीं किया जा सकता है तो आप सिर्फ डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की हुई दवा ही लें। बच्चे में एंटीबायोटिक का असर कम हो इसलिए आप हेल्दी व न्यूट्रिशियस खाना खाएं। 

ADVERTISEMENTS

यह भी पढ़ें:

बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने के फायदे और टिप्स
ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ग्रीन टी पीना- क्या यह सुरक्षित है?
ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली माँ के लिए 10 हेल्दी स्नैक्स

ADVERTISEMENTS

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

1 month ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

1 month ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

2 months ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

2 months ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

2 months ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

2 months ago