शिशु

शिशुओं में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी

छोटे बच्चे हमेशा एक जगह से दूसरी जगह इधर-उधर करते रहते हैं और जो भी चीज उन्हें फर्श पर पड़ी दिख जाएं उसे तुरंत अपने मुंह में डाल लेते हैं और चबाने लग जाते हैं। इससे बच्चे को बैक्टीरियल और वायरल बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी ही एक बीमारी है हैंड, फुट और माउथ डिजीज (एचएफएमडी) है। आइए हम एचएफएमडी के लक्षणों, कारणों और उपचारों को देखें ताकि आप बेहतर तरीके से समझ सकें कि इससे प्रभावित बच्चे को आप कैसे हैंडल किया जाए।

हाथ, पैर और मुंह की बीमारी क्या है?

हाथ, पैर और मुंह की बीमारी एक वायरल बीमारी है, जो ज्यादातर दो से छह साल की उम्र के बच्चों को प्रभावित करती है। इससे बीमारी में बच्चे को उसके हाथ, पैर और मुंह में बहुत दर्द होता है जो जाहिर है इन हानिकारक वायरस और बैक्टीरिया के संपर्क में आने की वजह से होता है।

कभी-कभी, वयस्क भी इस बीमारी से प्रभावित हो जाते हैं, यदि उनका इम्यून सिस्टम बहुत मजबूत नहीं है तो ये उन्हें भी नुकसान पहुँचा सकता है।

छोटे बच्चों में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी के क्या लक्षण हैं

छोटे बच्चों में, एचएफएमडी बुखार के साथ शुरू होता है फिर बच्चे की भूख में कमी होना, सिरदर्द, मतली, गले में दर्द और चिड़चिड़ापन होने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

बुखार होने के एक या दो दिन बाद, बच्चे के मुंह में छाले या ब्लिस्टर होने लगते हैं, जो खासकर उसकी जीभ के किनारे, मसूड़ों और मुंह के पीछे या गालों के अंदर की तरफ होते हैं। ये घाव काफी दर्दनाक होते हैं, जिससे बच्चे को तकलीफ होती है और वो बहुत चिड़चिड़ा हो जाता है। दर्द होने के कारण बच्चा कुछ भी खाने या पीने से इंकार कर देता है। बच्चे के हाथों की हथेलियों पर, पैरों के तलवों और कभी-कभी कूल्हे पर भी रैशेस हो सकते हैं। ये रैशेस छोटे, फ्लैट और रेड कलर के डॉट जैसे दिखाई पड़ते हैं जो बाद में फफोले बन जाते हैं। हालांकि वे दर्दनाक तो होते हैं, लेकिन इसमें खुजली नहीं होती है।

छोटे बच्चों में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी होने के क्या कारण हैं

एचएफएमडी होने के पीछे मुख्य रूप से नीचे बताए गए वायरस जिम्मेदार हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में:

  • कॉक्ससैकीवायरस ए16, ए10 या  ए6
  • ईवी-71 या एंटरोवायरस 71 या ईवी 71

ये वायरस पाइकोरनावरडी फैमिली के हैं और संक्रामक होते हैं। ऐसा यह देखा गया है कि इस बीमारी से पीड़ित वयस्कों को पहले भी ये उनके बचपन के दौरान प्रभावित कर चुका होता है। यह गर्मियों और पतझड़ के मौसम में ज्यादा तेजी से फैलता है।

डॉक्टरों का मानना ​​है कि वायरस पहले मुंह के भीतर टिश्यू में जाता है, टॉन्सिल के करीब होता है और फिर डाइजेस्टिव सिस्टम में चला जाता है। यह रक्त के माध्यम से ग्लैंड या लिम्फ नोड्स के करीब से होता हुआ गुजरता है और शरीर में प्रवेश करता है। मजबूत इम्यून सिस्टम इसे दिमाग जैसे अहम अंग तक पहुँचने से रोकता है।

क्या हाथ, पैर और मुंह की बीमारी एक संक्रामक रोग है और यह कैसे फैलती है?

एचएफएमडी एक अत्यंत संक्रामक वायरल बीमारी है। वायरस से प्रभावित लोगों में इसके लक्षण देखे जाने पर ये तेजी से एक हफ्ते में फैलने लग सकता है। यहाँ कुछ तरीके हैं जिनके जरिए ये रोग फैल सकती है:

1. छाले

यदि बच्चा संक्रमित व्यक्ति के छाले या ब्लिस्टर से निकलने वाले फ्लूइड के सीधे संपर्क में आता है, तो वह एचएफएमडी से प्रभावित हो सकता है।

2. थूक

एचएफएमडी फैलने के सबसे कॉमन तरीकों में से एक है इन्फेक्टेड व्यक्ति का थूक। बच्चे खाना शेयर करते हैं और अक्सर एक ही चम्मच का उपयोग करके खाते हैं या एक ही बोतल से पानी पीते हैं। इससे थूक के जरिए से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।

3. दूषित ड्रॉपलेट

बच्चे अक्सर दूषित ड्रॉपलेट को निगलने की वजह से संक्रमित हो जाते हैं, खासकर जब कोई संक्रमित व्यक्ति छींकता है या खांसता है और बच्चा उसके करीब मौजूद हो। यदि वायरस हवा में फैल जाता है, तो इस बात की संभावना है कि बच्चा सांस लेने से संक्रमित हो जाए।

4. मल

एचएफएमडी के लक्षण गायब होने के बाद वायरस संक्रमित व्यक्ति के मल में चार सप्ताह तक मौजूद रह सकता है। इसलिए, बच्चा स्कूल, चाइल्ड केयर सेंटर और अन्य ऐसी जगहों पर जहाँ नैपी चेंज की जाती है, संक्रमित हो सकता है।

हाथ, पैर और मुंह की बीमारी कब तक रहती है?

एक संक्रमित व्यक्ति में इसके कोई भी लक्षण तुरंत नहीं दिखाई देते हैं। इसके लक्षण सामने में आने 3 से 6 दिन लगते हैं। इस पीरियड को इन्क्यूबेशन पीरियड कहते हैं। बीमारी बुखार से शुरू होती है, और एक या दो दिन में छाले दिखाई देने लगते हैं। ये छाले एक सप्ताह के बाद फूट कर गायब हो जाते हैं। एचएफएमडी सात से दस दिनों के बीच रहता है।

हाथ, पैर और मुंह की बीमारी का निदान कैसे किया जाता है

डॉक्टर लक्षणों की जांच करते हैं और रैशेस या छालों का निरीक्षण करते हैं। कभी-कभी, डॉक्टर इस बात की पुष्टि करने के लिए कि बच्चा संक्रमित है या नहीं थ्रोट स्वैब, मल या ब्लड सैंपल के जरिए पता करते हैं।

हाथ, पैर और मुंह की बीमारी का उपचार

ज्यादातर मामलों में, इंफेक्शन बिना उपचार के अपने आप ठीक हो जाता है। हालांकि, हाथ पैर और मुंह रोग का इलाज इसके कारण हो रही असुविधा को कम करने में मदद करता है। एचएमएफडी के उपचार के तरीकों में शामिल हैं:

  • छालों से राहत के लिए मलहम
  • पेन किलर दवा, जैसे एसिटामिनोफेन या आइबुप्रोफेन
  • गले के दर्द को कम करने के लिए सिरप या लोज़ेंजेस

हाथ, पैर और मुंह के रोग से कैसे बचाव करें

वायरस के कारण होने वाले एचएफएमडी के लिए कोई विशेष ड्रग या वैक्सीन नहीं है। हालांकि साफ-सफाई का खास खयाल रखने और आवश्यकता पड़ने पर सही मेडिकेशन जारी रखें।

एचएफएमडी से बचाव करने के लिए नीचे बताई गई बातों का पालन करें:

  • निम्नलिखित स्थितियों में अपने हाथों को साबुन से धोएं:
  1. इन्फेक्टेड ब्लिस्टर को छूने के बाद
  2. खाना खाने से पहले
  3. खाना बनाने से पहले
  4. बच्चों को फीड कराने से पहले
  5. बच्चे की नैपी साफ करने या बदलने के बाद
  6. टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद
  • कीटाणुनाशक का उपयोग करके गंदे फर्श, कपड़े और खिलौनों जैसी वस्तुओं को साफ करने के बाद।
  • इन्फेक्टेड बच्चे को गले लगाने से या प्यार करने से बचें इससे बीमारी फैलने की संभावना बढ़ जाती है ।
  • इन्फेटेड बच्चे को स्कूल भेजने से बचें क्योंकि इससे अन्य बच्चे प्रभावित हो सकते हैं।
  • खांसते समय अपने मुंह और छींकते समय नाक को ढकें।
  • इस्तेमाल किए गए टिश्यू और नैपी को तुरंत फेक दें और डस्टबिन को बंद ही रखें।
  • अपने घर को साफ रखें। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि चाइल्ड केयर सेंटर और स्कूल में साफ सफाई हो।

बच्चे में हाथ, पैर और मुंह के रोग के कारण होने वाले कॉम्प्लिकेशन

जब आप बच्चे में एचएफएमडी से संबंधित लक्षण देखती हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें और उपचार कराएं। एचएफएमडी से जुड़ा सबसे आम कॉम्प्लिकेशन है डिहाइड्रेशन क्योंकि मुंह में छाले होने से कुछ भी खाना और पीना मुश्किल होता है। यदि इसका ट्रीटमेंट नहीं किया जाता है, तो यह रोग वायरल मेनिनजाइटिस (मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की मेम्ब्रेन में सूजन होना) और एन्सेफलाइटिस (मस्तिष्क में होने वाली सूजन, जो जानलेवा है) आदि कॉम्प्लिकेशन पैदा कर सकता है। हालांकि ये कॉम्प्लिकेशन दुर्लभ हैं, लेकिन सतर्क रहना और डॉक्टर से परामर्श करना ज्यादा बेहतर है। 

बच्चों में हाथ, पैर और मुंह रोग के लिए घरेलू उपचार

लक्षणों से राहत और आराम प्रदान करने के लिए हाथ, पैर और मुंह रोग के लिए घरेलू उपचार करना बच्चे के लिए फायदेमंद हो सकता है। जिसमें कुछ उपचार इस प्रकार शामिल हैं:

  • बर्फ या पॉप्सिकल्स चूसना
  • आइस क्रीम खाना
  • कोल्ड ड्रिंक पीना
  • खट्टे फल, फ्रूट ड्रिंक, मसालेदार भोजन, नमकीन भोजन और सोडा से परहेज करना चाहिए, क्योंकि वे मुंह के छाले में और परेशानी पैदा कर सकते हैं
  • गले में दर्द से राहत पाने के लिए नमक के पानी से गरारे

डॉक्टर से कब परामर्श करें?

जब आप पहली बार रोग के लक्षणों को नोटिस करती हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें। नीचे बताई गई स्थिति में भी आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए:

  • लक्षण 7 से 10 दिनों के बाद भी कम नहीं होते हैं
  • संक्रमित बच्चे का बुखार बहुत अधिक होता है
  • बच्चा डिहाइड्रेट हो और जितना पेशाब उसे करना चाहिए, नहीं कर रहा हो
  • बच्चा 3 महीने से कम उम्र का हो और उसे तेज बुखार हो

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

यहाँ आपको हाथ, पैर और मुंह की बीमारी के संदर्भ में कुछ आम प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं।

1. क्या आपके बच्चे को हाथ, पैर और मुंह की बीमारी दोबारा हो सकती है?

हाँ, बच्चे को दूसरी बार एचएफएमडी की समस्या हो सकती है। जबकि दोबारा शरीर के इम्यून सिस्टम को वायरस से लड़ने की ताकत मिलेगी जिसकी कमी के कारण वो पहली बार इन्फेक्टेड हुआ था, एचएफएमडी कई बार हो सकता है।

2. क्या हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से वयस्क भी प्रभावित हो सकते हैं?

एचएफएमडी ज्यादातर बच्चों में होता है।हालांकि, यह बड़ों में भी हो सकता है। यह देखा गया है कि जो भी बड़े इससे संक्रमित होते हैं उन्हें बचपन में भी इस वायरस ने अटैक किया होता है। इसके लक्षण बड़ों में वैसे ही दिखते हैं जैसे छोटों में।

3. क्या हाथ, पैर और मुंह की बीमारी गर्भवती महिला के लिए खतरनाक होती है?

वैसे तो यह गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक नहीं है, लेकिन उनके लिए बेहतर यही है कि वो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें क्योंकि:

  • गर्भावस्था के पहले 3 महीनों के दौरान संक्रमित होने और शरीर का तापमान ज्यादा होने से मिसकैरेज हो सकता है।
  • बच्चे के जन्म से पहले एचएफएमडी हो जाना इस बात का संकेत है कि बच्चे में इसका माइल्ड वर्जन हो सकता है।

माँ और देखभाल करने वालों को बच्चों की देखभाल करते समय साफ-सफाई का बहुत ज्यादा खयाल रखना चाहिए ताकि बच्चे को एचएफएमडी से रोका जा सके। ऊपर बताए गए लक्षण, कारण और उपचार आपको इसे फैलने से रोकने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें:

छोटे बच्चों को बुखार आना
क्या बच्चों के हाथ और पैर ठंडे होना आम हैं?
बच्चे का मुँह में हाथ डालना – जानें कारण और समाधान

समर नक़वी

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

14 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

14 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

14 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

15 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

15 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

1 day ago