शिशु

छोटे ब्रेस्ट के साथ ब्रेस्टफीडिंग: जरूरी जानकारी और टिप्स

एक नए जीवन को इस दुनिया में लाना आसान नहीं होता है और एक नई माँ होने के नाते अपने बच्चे को जन्म देने के लिए आपको खुद पर गर्व होना चाहिए। नई-नई माँ बनने के लिए आपको ढेरों बधाइयां और जागती रातों, ढेर सारी गंदगी की सफाई और ढेर सारी खुशियों के एक साल की ओर आपका स्वागत है। मातृत्व जीवन के सबसे बेहतरीन चरणों में से एक है और अपने बच्चे के पालन-पोषण का यह समय आपके लिए काफी खूबसूरत साबित होने वाला है। लेकिन हर नई माँ की तरह आप भी एक माँ के तौर पर अपनी क्षमताओं को लेकर आशंकित हो सकती हैं। अगर आपके ब्रेस्ट छोटे हैं, तो अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने आदि को लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल या संदेह पैदा हो सकते हैं। आपको ऐसा लग सकता है, कि अगर आपके ब्रेस्ट छोटे हैं, तो आप लंबे समय तक अपने बच्चे को अपना दूध नहीं पिला पाएंगे। लेकिन, क्या आपके ब्रेस्ट का साइज आपके मातृत्व और ब्रेस्टफीडिंग के आनंद के बीच आ सकता है? शायद नहीं!

इस लेख में हम ब्रेस्ट के आकार और ब्रेस्टफीडिंग पर उसके प्रभाव के बारे में कुछ आम शंकाओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। 

क्या ब्रेस्टफीडिंग के लिए ब्रेस्ट का साइज मायने रखता है?

इसका सिंपल सा जवाब है, नहीं ! आपके ब्रेस्ट का आकार आपके बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने की आपकी क्षमता के ऊपर किसी भी तरह से कोई प्रभाव नहीं डालता है। जो महिलाएं गर्भवती नहीं होती हैं, उनके ब्रेस्ट का आकार उनमें मौजूद फैट की मात्रा पर निर्भर करता है। ब्रेस्टमिल्क पैदा करने वाले टिशू महिला के गर्भवती होने के बाद ही बनते हैं, इसलिए इसका ब्रेस्ट के आकार से कोई लेना देना नहीं होता है। जहाँ प्रेगनेंसी के दौरान ब्रेस्ट का आकार बढ़ने के बावजूद भी, आपको ऐसा लग सकता है, कि बच्चे को दूध पिलाने के लिए इनका आकार अभी भी काफी नहीं है। वहीं, सच्चाई यह है, कि ब्रेस्ट का आकार छोटा होने का मतलब यह होता है, कि आपके ब्रेस्ट में फैट की कमी है ना कि दूध बनाने वाले टिशू की। इसलिए जिन महिलाओं के ब्रेस्ट छोटे होते हैं, उनमें दूध की सप्लाई और भी हेल्दी होती है। 

क्या छोटे ब्रेस्ट में पर्याप्त दूध बनता है?

जैसा कि ऊपर बताया गया है, छोटे ब्रेस्ट होने का मतलब होता है, कि आपके ब्रेस्ट में टिशू की मात्रा कम है, जो कि किसी भी तरह से दूध बनाने की क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं डालता है। दूध बनाने वाले टिशू केवल महिला के गर्भवती होने के बाद ही बनते हैं और प्रेगनेंसी के दौरान उनके आकार में बढ़ोतरी का कारण भी यही है। इसलिए ब्रेस्ट का साइज किसी भी तरह से दूध बनाने की क्षमता का संकेत नहीं देता है। इसलिए आपके ब्रेस्ट का साइज चाहे जो भी हो, आप अपने बच्चे के लिए पर्याप्त दूध का उत्पादन कर पाएंगे। 

ब्रेस्टफीडिंग की तैयारी के लिए आपके ब्रेस्ट किन बदलावों से गुजरते हैं?

शरीर के लगभग सभी अन्य हिस्सों की तरह ही, आपके ब्रेस्ट भी प्रेगनेंसी के दौरान एवं बच्चे के जन्म के बाद भी बहुत सारे बदलावों से गुजरते हैं। इनका साइज बड़ा हो जाता है और बहुत ही कम समय में ये भरे हुए नजर आते हैं। यह ग्रोथ बच्चे के जन्म के बाद भी रुकती नहीं है। आप यह महसूस कर पाएंगे, कि बच्चे के जन्म के बाद भी लगभग 2 सप्ताह तक, ये बढ़ते रहते हैं। गर्भावस्था के दौरान शुरुआत में आपके ब्रेस्ट, खानपान में आने वाले बदलावों के कारण बढ़ते हैं और फैक्ट यह है, कि जो टिशू दूध बनाने का काम करते हैं, वे इसी दौरान ब्रेस्ट में बनते हैं। डिलीवरी के बाद भी ब्रेस्ट के आकार में आने वाला यह बदलाव चलता रहता है, क्योंकि बच्चे की जरूरतों के अनुसार दूध के उत्पादन को ये एडजस्ट करते रहते हैं और यह बढ़ोतरी 2 सप्ताह के बाद रुक जाती है। यह बदलाव आप तुरंत भी महसूस कर सकते हैं या फिर हो सकता है, कि आपको इनके बारे में कुछ भी महसूस ही न हो। लेकिन आपके ब्रेस्ट का आकार चाहे जो भी हो, आप अपने बच्चे को अपना दूध पिलाने में जरूर सक्षम होंगी।

ब्रेस्ट में मिल्क स्टोरेज की क्षमता क्या होती है?

छोटे ब्रेस्ट की तुलना में बड़े ब्रेस्ट अधिक मात्रा में दूध को रख सकते हैं, इसलिए इस विकास के दौरान आपको अपने बच्चे को बार-बार दूध पिलाना पड़ सकता है। 

छोटे ब्रेस्ट होने पर कितनी बार दूध पिलाना चाहिए?

छोटे ब्रेस्ट और ब्रेस्टफीडिंग को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे, जिनमें से एक मुख्य सवाल यह हो सकता है, कि अगर ब्रेस्ट छोटे हैं, तो आपको अपने बेबी को कितनी बार ब्रेस्टफीड कराना पड़ेगा? अगर आपके ब्रेस्ट छोटे हैं, तो आपको अपने बच्चे को और अधिक बार दूध पिलाने की कोशिश करनी चाहिए। आपको उसे ब्रेस्टफीड कराने के लिए समय तय करने के बजाय, जरूरत पड़ने पर दूध पिलाना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर वह भूख लगने पर रोता है, तो उसे दूध पिलाएं। अगर आपको हर घंटे भी दूध पिलाने की जरूरत पड़े, तो पिलाएं, क्योंकि इससे आपके बच्चे को पर्याप्त दूध मिल पाएगा। 

छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए ब्रेस्टफीडिंग पोजीशन

आप अपने बच्चे को किसी भी ऐसी पोजीशन में दूध पिला सकती हैं, जिसमें आप दोनों कंफर्टेबल हों, फिर चाहे वह नेचुरल पोजीशन ही क्यों न हो। 

छोटे ब्रेस्ट के साथ ब्रेस्टफीडिंग कराने के टिप्स

हालांकि छोटे ब्रेस्ट के साथ ब्रेस्टफीडिंग कराना आमतौर पर आसान होता है, फिर भी शुरुआत में आपको कुछ परेशानी आ सकती है। ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए यहाँ पर कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनसे आपको मदद मिलेगी: 

  1. इस संदर्भ में कोई भी दुविधा होने पर, अपने डॉक्टर से बात करें। वह आपको उचित सुझाव देंगे और आपकी मदद करेंगे।
  2. आप ‘सी-होल्ड’ के बजाय ‘वी-होल्ड’ को आजमा सकती हैं, क्योंकि ‘सी-होल्ड’ बड़े ब्रेस्ट के लिए डिजाइन किया गया था। लेकिन लैचिंग के समय अपने हाथ को हटा कर रखें।
  3. दिन के समय अपने बच्चे को कम से कम 3 बार दूध जरूर पिलाएं और उसे सही तरह से लैच करने में मदद करें।
  4. ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अपने दोनों ब्रेस्ट का इस्तेमाल करें। इससे फीडिंग के समय बच्चे को अधिक दूध मिलने में मदद मिलेगी।
  5. इस बात पर गौर करें, कि आपके बच्चे को पर्याप्त दूध मिल रहा है या नहीं और आपका बच्चा कितने डायपर्स गीले करता है इस पर भी नजर रखें।
  6. नियत समय पर अपने बच्चे को डॉक्टर के पास जरूर ले जाएं। इससे आपके बच्चे के उचित विकास के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। डॉक्टर आपके बच्चे के विकास पर नजर रखेंगे और अगर उसका वजन नियमित रूप से बढ़ रहा है, तो इसका मतलब है कि उसे पर्याप्त दूध मिल रहा है।
  7. आप ऐसी ही महिलाओं के सपोर्ट ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकती हैं। यहाँ आपको छोटी-मोटी दुविधा होने पर मदद और एडवाइस मिलेगी।
  8. अगर आपको किसी भी तरह की चिंता सताती है, तो डॉक्टर से संपर्क करें और अपनी समस्या के बारे में बात करें।

आपको चिंतित कब होना चाहिए?

अगर आपके ब्रेस्ट छोटे हैं, आप ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं और आपके बच्चे का वजन सही तरह से नहीं बढ़ रहा है, या उसे डिहाइड्रेशन है, तो आपको अपने डॉक्टर से बात करने की जरूरत है। साथ ही अगर आपका बच्चा एक दिन में 6 से कम बार पेशाब कर रहा है, तो ऐसे मामले में भी, आपको एक पीडियाट्रिशियन और एक लेक्टेशन कंसलटेंट से मिलना चाहिए। 

क्या ब्रेस्ट सर्जरी के बाद ब्रेस्टफीडिंग कराना चाहिए?

अगर इस प्रक्रिया में ब्रेस्ट के मिल्क डक्ट को कोई नुकसान पहुंचा है या उसे निकाल दिया गया है, तो इससे दूध का उत्पादन कम हो सकता है। लेकिन फिर भी आप दूध पिलाने में सक्षम हो सकती हैं। अपने डॉक्टर से परामर्श लेकर आप सप्लीमेंट लेकर बच्चे को ब्रेस्टफीड करा सकती हैं। 

ब्रेस्ट छोटे होने का मतलब यह नहीं है, कि आप ब्रेस्टफीड नहीं करा सकते हैं। इसका मतलब सिर्फ इतना ही है कि आपके ब्रेस्ट में फैट कम है। आपको डॉक्टर की मदद से अपने मिल्क प्रोडक्शन को मॉनिटर करने की जरूरत है, ताकि फीडिंग के दौरान यह सुनिश्चित हो सके, कि आपके बच्चे को पर्याप्त दूध मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने के फायदे और टिप्स
स्ट्रेस और ब्रेस्टफीडिंग – कारण, प्रभाव और टिप्स
ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पीठ में दर्द – कारण और उपचार

पूजा ठाकुर

Recent Posts

मेरी पसंदीदा जगह पर निबंध (Essay On My Favourite Place In Hindi)

हर किसी के जीवन में एक ऐसी जगह होती है जो शांति, खुशी और अपनापन…

14 hours ago

मुझे अपने परिवार से प्यार है पर निबंध ( Essay On I Love My Family In Hindi)

परिवार किसी के लिए भी सबसे अनमोल होता है। यही वह पहली जगह है जहाँ…

14 hours ago

बस की यात्रा पर निबंध (Essay On Journey By Bus In Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत मजेदार और सीखने वाला काम है। यह उन्हें अपनी…

15 hours ago

एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (APJ Abdul Kalam Essay In Hindi)

ऐसी शख्सियत बहुत कम होती है जिनके होने से देश को उन पर गर्व हो,…

3 days ago

गाय पर निबंध (Essay On Cow In Hindi)

निबंध लेखन किसी भी भाषा को सीखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इससे…

3 days ago

मेरे पिता पर निबंध (Essay on My Father in Hindi)

माँ अगर परिवार का दिल है तो पिता उस दिल की धड़कन होते हैं। पिता…

3 days ago