शिशु

शिशुओं में रिंगवर्म: कारण, लक्षण और इलाज

बच्चों के विकास के दौरान आपको अनगिनत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बच्चे को कई बार बुखार, एलर्जी और इन्फेक्शन से जूझना पड़ता है। इनमें से कुछ इंफेक्शन अत्यधिक संक्रामक हो सकते हैं, जिनमें से एक है रिंगवर्म यानी दाद। आपके बच्चे का विकास स्वस्थ और प्रसन्न तरीके से हो, इसके लिए ऐसी बीमारियों का इलाज किया जाना बहुत जरूरी है। इस लेख में हम इन्हें पहचानने के तरीके, इनके इलाज और इनसे बचाव के बारे में बता रहे हैं। 

रिंगवर्म क्या होता है?

रिंगवर्म एक तरह का फंगल इंफेक्शन है, जो कि बहुत ज्यादा संक्रामक होता है। इसके नाम पर मत जाइए, इसका संबंध किसी तरह के वर्म से नहीं है। इस फंगल इंफेक्शन के कारण आपके बच्चे के शरीर पर होने वाले रैश की आकृति के कारण इसे रिंगवर्म का नाम दिया गया है। बच्चों में रिंगवर्म इन्फेक्शन आम होते हैं। इस बीमारी में बहुत ज्यादा खुजली और झुंझलाहट होती है। इसे तीनिया कॉरपोरिस के नाम से भी जाना जाता है और इसे बच्चों में सबसे ज्यादा पाया जाता है। यह आपके बच्चे के शरीर में सिर से लेकर पैर तक किसी भी हिस्से में हो सकता है। 

छोटे बच्चों में रिंगवर्म कितना आम है?

रिंगवर्म एक बहुत ही आम इंफेक्शन है, जो कि स्कूल जाने वाले बच्चों में अधिक देखा जाता है। नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों में यह बीमारी बहुत दुर्लभ होती है। रिंगवर्म से प्रभावित होने वाले अधिकतर बच्चे 2 से 10 साल की आयु के होते हैं।

बच्चों में रिंगवर्म किन कारणों से होता है?

शिशुओं और बच्चों में रिंगवर्म कई कारणों से हो सकता है, जिनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं: 

  • पालतू जानवर

अगर आपका बच्चा कुत्ते या बिल्ली जैसे किसी पालतू जानवर के संपर्क में है, जो कि इस इंफेक्शन से ग्रस्त है, तो यह आपके बच्चे को भी हो सकता है। 

  • सतह

अगर आपका बच्चा किसी ऐसी सतह पर मौजूद इंफेक्शन के संपर्क में रहे, तो उसे रिंगवर्म का खतरा हो सकता है। 

  • लोग

रिंगवर्म संक्रामक होता है। अगर आपका बच्चा, ऐसे लोगों के संपर्क में आए जिन्हें पहले से यह बीमारी है, तो उसे भी यह संक्रमण हो सकता है। 

नोट: रिंगवर्म छूने से फैलता है। अगर आपके बच्चे को रिंगवर्म है, तो इलाज के दौरान उसे क्वॉरंटाइन में रखें, ताकि यह दूसरे बच्चों में न फैले। 

बच्चों में रिंगवर्म के लक्षण

किसी भी तरह के इंफेक्शन से लड़ने के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक है, इंफेक्शन को समझना और उसे पहचानना। इसके लिए, हमें सबसे पहले उस इंफेक्शन के लक्षणों को समझना चाहिए। रिंगवर्म को समझने के लिए,  हमारा यह समझना बहुत जरूरी है, कि इसके लक्षण क्या होते हैं और वे कैसे बनते हैं। 

  • रिंगवर्म के बनने की शुरुआत एक या अनेक रैशेज के साथ होती है, जिनका रंग लाल होता है और ये पपड़ीदार होते हैं।
  • बालों का गिरना दाद का एक आम लक्षण है। बाल टूटने के कारण, इस स्थिति को अक्सर क्रैडल कैप या डैंड्रफ समझने की भूल हो जाती है।
  • चेहरे पर होने वाले लाल चकत्ते एग्जिमा की तरह दिखते हैं, पर असल में ये रिंगवर्म हो सकते हैं।
  • इन चकत्तों में, विशेषकर रिंगवर्म से जूझ रहे बच्चों को बहुत ज्यादा खुजली हो सकती है।
  • इन चकत्तों का अंगूठी के आकार में बढ़ना और इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ना, रिंगवर्म का एक खास लक्षण है।
  • त्वचा पर होने वाले ये चकत्ते, आधे इंच से लेकर एक इंच तक के हो सकते हैं। इनका आकार गोल होता है, जिसके किनारे थोड़े से उभरे हुए होते हैं और उसके बीच की जगह साफ होती है। इस तरह के चकत्ते रिंगवर्म को दर्शाते हैं।

रिंगवर्म का निदान

रिंगवर्म में बहुत ही अलग तरह के रैशेज बन जाते हैं, शारीरिक जांच और मेडिकल हिस्ट्री के द्वारा डॉक्टर इसकी पहचान करते हैं। अगर फिर भी जांच को लेकर किसी तरह की दुविधा हो, तो डॉक्टर प्रभावित जगह से त्वचा की खुरचन लेकर पोटैशियम हाइड्रोक्साइड प्रिपरेशन और उसके बाद माइक्रोस्कोपिक एग्जामिनेशन नामक बेड साइड टेस्ट कर सकते हैं। 

कॉम्प्लिकेशन्स

अगर इसका इलाज नहीं किया जाए, तो रिंगवर्म नीचे दी गई समस्याएं पैदा कर सकता है: 

  • एक अतिरिक्त इंफेक्शन आपके बच्चे को कमजोर बना सकता है और उसे लंबे समय तक एंटीबायोटिक्स लेने पड़ सकते हैं।
  • रिंगवर्म के कारण कुछ छोटे-मोटे दाग धब्बे हो सकते हैं। सिर की त्वचा में रिंगवर्म होने से हेयर लॉस हो सकता है और वहाँ निशान बन सकते हैं।

छोटे बच्चों के लिए रिंगवर्म का इलाज

इसकी पहचान और इलाज के लिए एक डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श लेना जरूरी है। ओवर द काउंटर एंटी फंगल क्रीम का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। ओवर द अकाउंट क्रीम के इस्तेमाल से रिंगवर्म का इलाज अपर्याप्त हो सकता है और वह बार-बार हो सकता है। 

याद रखें, शिशुओं के लिए दाद की दवा, उसकी स्थिति पर आधारित होती है। एक जैसी स्थिति होने के बावजूद इस दवा को दूसरों के साथ या दूसरे बच्चों के साथ शेयर न करें। इनमें से किसी भी इलाज को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से यह दवा लगाने के तरीके के बारे में बात करें और किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में भी बात करें। 

रिंगवर्म के लिए घरेलू दवाएं

रिंगवर्म के लिए घरेलू दवाओं का इस्तेमाल प्रिसक्रिप्शन की दवाओं का एक विकल्प हो सकता है। इस सलाह पर काफी जोर दिया जाता है। हालांकि बच्चों में रिंगवर्म के लिए प्राकृतिक दवाओं और घरेलू दवाओं, जैसे इलाज के प्राकृतिक तरीकों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें। यहाँ पर कुछ घरेलू दवाएं दी गई हैं, जो आपको रिंगवर्म से लड़ने में मदद करेंगे: 

  • टी ट्री एसेंशियल ऑयल

ट्री ट्री ऑयल त्वचा की अनगिनत समस्याओं में अपने फायदे के लिए जाना जाता है। इसमें ऐसे गुण होते हैं, जिन्हें रिंगवर्म से लड़ने में मददगार माना जाता है। इसका इस्तेमाल कैसे करें और कितना करें, इसके बारे में सावधानी बरतें। टी ट्री एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से पहले किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह अवश्य लें। 

  • एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर जरूरी प्रोबायोटिक और एसिड से भरा होता है, जो कि मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ऐसा माना जाता है, कि रुई के फाहे पर इसे डालकर मरहम की तरह चकत्तों को धीरे-धीरे साफ करने से रिंगवर्म और दूसरे फंगल इंफेक्शन से लड़ने में मदद मिलती है। 

रिंगवर्म से बच्चों की रक्षा कैसे करें

आपके बच्चे को रिंगवर्म इनफेक्शन न हो, इसके लिए यहाँ पर कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं: 

  • अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं, तो उन्हें नियमित रूप से सुई लगवाएं और समय-समय पर उनके फर में ब्रश करते रहें।
  • बच्चे के नाखूनों को काटते रहें, क्योंकि लंबे बढे हुए नाखूनों से इंफेक्शन फैल सकता है।
  • हर 2 महीने में अपने बच्चे के ब्रश और कंघे को बदलते रहें।
  • अपने बच्चे के बेडशीट और तकिए के कवर को नियमित रूप से बदलें और साफ करें। धोने के दौरान कुछ मिनटों के लिए कपड़ों को गर्म पानी में भिगोएं।
  • इस बात का ध्यान रखें, कि अपने बच्चे के कपड़े धोबी को देने के बजाय, घर पर ही धोएं। संक्रमित कपड़ों के संपर्क में आने पर रिंगवर्म फैल सकते हैं।

हालांकि रिंगवर्म का इन्फेक्शन बहुत ज्यादा संक्रामक होता है, लेकिन कुछ सावधानियां बरत कर आप अपने बच्चे को कंफर्टेबल रख सकते हैं। परिवार के अन्य सदस्यों और दूसरे बच्चों तक यह संक्रमण न फैले, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। इस इंफेक्शन को लेकर अगर आपको किसी भी तरह की चिंता हो रही हो, तो पेडिअट्रिशन से बात करें। 

यह भी पढ़ें: 

बच्चों में टीथिंग रैश – कारण और घरेलू उपचार
बच्चे के चेहरे पर होने वाले रैश
छोटे बच्चों की त्वचा निकलना – यह क्यों होता है?

पूजा ठाकुर

Recent Posts

गौरैया और घमंडी हाथी की कहानी | The Story Of Sparrow And Proud Elephant In Hindi

यह कहानी एक गौरैया चिड़िया और उसके पति की है, जो शांति से अपना जीवन…

1 week ago

गर्मी के मौसम पर निबंध (Essay On Summer Season In Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है। बच्चों को ये मौसम बेहद…

1 week ago

दो लालची बिल्ली और बंदर की कहानी | The Two Cats And A Monkey Story In Hindi

दो लालची बिल्ली और एक बंदर की कहानी इस बारे में है कि दो लोगों…

2 weeks ago

रामायण की कहानी: क्या सीता मंदोदरी की बेटी थी? Ramayan Story: Was Sita Mandodari’s Daughter In Hindi

रामायण की अनेक कथाओं में से एक सीता जी के जन्म से जुड़ी हुई भी…

2 weeks ago

बदसूरत बत्तख की कहानी | Ugly Duckling Story In Hindi

यह कहानी एक ऐसे बत्तख के बारे में हैं, जिसकी बदसूरती की वजह से कोई…

2 weeks ago

रामायण की कहानी: रावण के दस सिर का रहस्य | Story of Ramayana: The Mystery of Ravana’s Ten Heads

यह प्रसिद्द कहानी लंका के राजा रावण की है, जो राक्षस वंश का था लेकिन…

2 weeks ago