कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर – भारत में राज्यवार सरकारी मान्यता प्राप्त COVID -19 जांच केंद्र

कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर

दुनिया भर में COVID-19 के प्रसार के साथ, भारत में संक्रमित लोगों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। COVID-19 का टेस्ट करने और इस बीमारी के संदिग्ध व्यक्तियों का निदान करने के लिए भारत भर में विभिन्न सरकारी और निजी लैबोरेट्रीज (प्रयोगशालाएं) हैं, और जरूरत बढ़ने के साथ कई और नई लैब्स स्थापित की जा रही हैं। यहाँ आपके लिए देश में स्थापित किए गए जांच केंद्रों और प्रयोगशालाओं पर आवश्यक सभी जानकारी दी गई है।

आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी लैबोरेट्रीज

1. आंध्र प्रदेश

श्री वेंकटेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुपति
रंगरैया मेडिकल कॉलेज, काकीनाडा
सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, विजयवाड़ा

2. असम

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी
रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़
जोरहाट मेडिकल कॉलेज, जोरहाट
सिल्चर मेडिकल कॉलेज, सिल्चर

3. बिहार

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना
दरभंगा मेडिकल कॉलेज

4. चंडीगढ़

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़

5. छत्तीसगढ़

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर
लेट बलिराम कश्यप गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर

6. दिल्ली

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल
राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल
इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलियरी साइंसेज
आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफेरल

7. गुजरात

बी जे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
एमपी शाह गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, भावनगर

8. हरियाणा

पं. बी डी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक
बीपीएस गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत

9. हिमाचल प्रदेश

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला
डॉ राजेंद्र प्रसाद गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा

10. जम्मू व कश्मीर

गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू
कमांड हॉस्पिटल (एनसी) ऊधमपुर
शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगर
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर

11. झारखंड

एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर

12. कर्नाटक

हसन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हसन
मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, मैसूर
शिवमोगा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, शिवमोगा
कमांड हॉस्पिटल (एयर फोर्स) बेंगलुरु
बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बेंगलुरु
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, बैंगलोर फील्ड यूनिट, बेंगलुरु
गुलबर्गा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गुलबर्गा

13. केरल

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, अलप्पुझा
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुअनंतपुरम
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिशूर
राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी, तिरुअनंतपुरम
श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुअनंतपुरम

14. महाराष्ट्र

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे
सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज एंड केईएम हॉस्पिटल, मुंबई
कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इन्फेक्शस डिसीसेस,मुंबई
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, मुंबई
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे
बीजे मेडिकल कॉलेज, पुणे
इंदिरा गांधी गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर

15. मध्य प्रदेश

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोपाल
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च ों ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, भोपाल

16. मणिपुर

जवाहरलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इम्फाल
रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इम्फाल

17. मेघालय

नार्थ ईस्टर्न इंदिरा गाँधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलांग

18. ओडिशा

रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर

19. पुडुचेरी

जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी

20. पंजाब

गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला

21. राजस्थान

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
डॉ सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़
आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जोधपुर
जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर

22. तमिलनाडु

किंग इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, चेन्नई
मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
गवर्मेंट थेनी मेडिकल कॉलेज, थेनी
तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज, तिरुनेलवेली
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवरुर
कुमार मंगलम गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, सेलम
कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज, कोयंबटूर

23. तेलंगाना

गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद
उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद

24. त्रिपुरा

गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला

25. उत्तर प्रदेश

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़
कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ

26. उत्तराखंड

गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी

27. पश्चिम बंगाल

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एन्ट्रिक डिसीसेस, कोलकाता
इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता
मिदनापुर मेडिकल कॉलेज, मिदनापुर

28. अंडमान व निकोबार

रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, पोर्ट ब्लेयर

COVID -19 की जांच के लिए प्राइवेट लैबोरेट्रीज की सूची

1. गुजरात

यूनिपैथ स्पेशल्टी लेबोरेटरी लिमिटेड, अहमदाबाद

2. कर्नाटक

न्यूबर्ग आनंद रिफरेन्स लेबोरेटरी, बेंगलुरु

3. महाराष्ट्र

थायरोकेयर मुंबई
सबअर्बन डायग्नोस्टिक्स मुंबई
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड मुंबई
सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुंबई

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

COVID-19 परीक्षण के संबंध में आपके कुछ सवालों के जवाब यहाँ दिए गए हैं।

1. मुझे COVID-19 की जांच कब करानी चाहिए?

woman coughing covid 19

जिन लोगों में COVID-19 के लक्षण हों, केवल उन्हें ही इसकी जांच करानी चाहिए। यदि आप COVID-19 से प्रभावित देशों की यात्रा कर चुके हों या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हों जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हो या वह इसका संभावित मरीज हो, तो आपको टेस्ट कराने की आवश्यकता है। जिस क्षेत्र में आप रहते हैं, उसके परीक्षण के तरीकों के आधार पर, आपको 14 दिनों के लिए घर पर सेल्फ-क्वारंटाइन यानी एकांतवास करने के लिए कहा जा सकता है, जिसके बाद यदि आपको कोरोनवायरस के लक्षण दिखाई दिए तो आपका टेस्ट किया जाएगा। कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड होने पर जो मुख्य लक्षण दिखाई देते हैं, वे इस प्रकार है:

  • सूखी खांसी
  • बदन दर्द
  • बुखार
  • मतली
  • सांस लेने में परेशानी

2. COVID-19 के परीक्षण के लिए कौन से नमूने आवश्यक हैं?

जब आपका टेस्ट करना तय हो जाएगा, तो आपके अपर और लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट सेल्स यानी ऊपरी और निचले श्वसन पथ की कोशिकाओं का एक नमूना लिया जाएगा, साथ ही साथ  खून का सैंपल भी लिया जाएगा। फिर एक अधिकृत लैब में इनकी जांच की जाएगी।

3. क्या COVID-19 का टेस्ट मुफ्त है?

हाँ, सरकारी प्रयोगशालाओं में किए जा रहे टेस्ट मुफ्त हैं। प्रत्येक निजी लैब परीक्षण पर अपनी नीतियां निर्धारित करती है, जिसमें लागत, नमूना लेने का तरीका आदि शामिल है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, निजी लैब्स में COVID-19 टेस्ट की कीमत 4500 रूपए से अधिक नहीं हो सकती है।

4. इन सेंटर्स पर टेस्ट कैसे किया जाता है?

लैब्स में निम्नलिखित में से एक या एक  से अधिक नमूने लिए जाएंगे:

  • स्वैब टेस्ट: कॉटन स्वैब का उपयोग नाक या गले के अंदर से सेल्स को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है।
  • ट्रेकियल एस्परेट: एक ब्रोंकोस्कोप, जो अंत में एक पतली ट्यूब होती है और जिसके आखिरी सिरे पर एक टॉर्च लगी होती है, उसे सैंपल लेने के लिए फेफड़ों की ओर डाला जाता है।
  • नेजल एस्परेट: नाक में एक सलाइन इंजेक्शन सोल्युशन डाला जाता है और हल्के सक्शन से सैंपल लिया जाता है।
  • स्प्यूटम (बलगम) टेस्ट: फेफड़ों से म्यूकस लिया जाता है या कॉटन स्वैब की मदद से नाक से निकाला जाता है।
  • ब्लड टेस्ट

5. टेस्ट के परिणाम मुझे कब तक मिलेंगे?

COVID-19 Laboratories

सामान्यतः नॉवेल कोरोना वायरस की जांच के परिणाम मिलने में 24-72 घंटों का समय लगता है।

6. मुझे COVID -19 के लिए उपचार कैसे मिल सकता है?

यदि आपको संदेह है कि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को COVID-19 है, तो आप अपने शहर के किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। स्थिति का आकलन करने के लिए तुरंत ही एक जिला निगरानी अधिकारी आपके पास आएगा। यदि COVID-19 इन्फेक्शन की संभावना अधिक है, तो वह आगे की कार्यवाही करेगा। आपको आगे की निगरानी और क्वारंटाइन के लिए हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा, और COVID-19 के लिए टेस्ट किए जाएंगे। यदि जांच पॉजिटिव पाई जाती है, तो आपको पूरी तरह ठीक होने तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

7. टेस्ट के बाद मुझे क्या करने की आवश्यकता है?

जांच के परिणाम आने तक क्वारंटाइन में रहें। यदि रिजल्ट पॉजिटिव आता है, तो आपके ठीक होने तक हॉस्पिटल में आपका इलाज किया जाएगा।

8. क्या मेडिकल इन्शुरन्स पॉलिसी COVID-19 को कवर करती हैं?

हाँ, कोरोनोवायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होने और मेडिकल खर्च से संबंधित सभी दावे मेडिकल बीमा के अंतर्गत आते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने मेडिकल इन्शुरन्स एजेंट से संपर्क करें।

9. विदेशों से हाल ही में भारत आए लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच कब होती है?

coronavirus screening in airport India

यदि आपने COVID-19 के प्रकोप के बाद से विदेश की यात्रा की है, तो हवाई अड्डे पर आपकी तापमान जांच की जाएगी या आपको किसी सरकारी सुविधा वाली क्वारंटाइन की जगह पर भेज दिया जाएगा। यदि आपको क्वारंटाइन नहीं किया गया है, तो यह आवश्यक है कि आप 14 दिनों के लिए अपने घर में एकांतवास करें, चाहे कोई भी लक्षण हों। यदि आपमें 14 दिनों में रोग के लक्षण दिखने लगते हैं तो आपका COVD-19 टेस्ट किया जाएगा।

10. ठीक होने में क्या मुश्किलें होती हैं?

इसमें एक और सवाल यह है कि क्या COVID-19 घातक है? उपलब्ध जानकारी और स्टडी के अनुसार, COVID-19 की मृत्यु दर कम है। बुजुर्ग और श्वसन या हृदय संबंधी बीमारी या खराब इम्युनिटी वाले लोग इसके प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं और हाई रिस्क में आते हैं। यदि आप हाई रिस्क में नहीं हैं, तो संभावना है कि आप अच्छी तरह से ठीक हो जाएंगे।

11. क्या COVID-19 का कोई इलाज है?

नहीं, यह लेख लिखे जाने तक COVID-19 का कोई इलाज नहीं मिल सका है।

COVID-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, लोगों के लिए, यदि उन्हें संबंधित लक्षण दिखाई दें तो स्वयं का टेस्ट करवाने पर विचार करना स्वाभाविक है। हालांकि, कोरोनोवायरस परीक्षण के लिए कुछ दिशानिर्देश हैं, जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है। सही जानकारी से आपको अपने आप को या अपने आसपास के लोगों को समय पर मदद देने में आसानी होगी। तब तक, अच्छी स्वच्छता बनाए रखने, सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने के बारे में न भूलें!

संसाधन और संदर्भ:

स्रोत १
स्रोत २
स्रोत ३