शिशु

हितेश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Hitesh Name Meaning in Hindi

आपने सबसे सुन रखा होगा कि कोई भी नाम रखो वो सुनने और समझने, दोनों में बेहतर हो ताकि आगे चलकर बच्चे को कोई परेशानी नहीं हो। इसलिए हम आपके और आपके बच्चे के लिए ऐसे नाम खोज खोज कर लाते हैं जो आपकी नाम से संबंधित सभी ख्वाहिशों को पूरा कर सकें। नाम के विषय में आज हम लड़कों के नाम हितेश के बारे में बात करेंगे। यदि आपको अपने बेटे का नाम हितेश रखना है या रखने की सोच रहे हैं तो आगे इस नाम के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे जानना आपके लिए जरूरी है तो आगे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने का प्रयास जरूर करें।

हितेश नाम का मतलब और राशि

हर नाम को अपने बच्चे को देने से पूर्व उसके बारे में हर तरह की जानकारी होना जरूरी है क्योंकि नाम रखने के बाद कल को आप ये नहीं कह सकते कि नाम सूट नहीं कर रहा तो इसे बदलते हैं। एक बार जो नाम पड़ जाता है वो जीवन भर के लिए उसी का हो जाता है। आज हम आपको हितेश नाम के बारे में बताएंगे जिसका अर्थ इस नाम को और भी खास बना देता है। हितेश नाम का अर्थ हित करने वाले भगवान, भगवान वेंकटेश्वर और इच्छा के स्वामी होता है। इस नाम की राशि कर्क होती है। जिसका प्रभाव आपको हितेश नाम के लड़कों में देखने को मिल सकता है।

नाम हितेश
अर्थ हित करने वाले, भगवान वेंकटेश्वर
लिंग लड़का
धर्म हिन्दू
अंकज्योतिष 6
राशि कर्क
नक्षत्र पुनर्वसु (के, को, हा, ही)
शुभ दिन सोमवार
शुभ रंग पीला और हरा
शुभ रत्न मोती

हितेश नाम का अर्थ क्या है?

हितेश लड़कों का एक अच्छा नाम है जिसका अर्थ भगवान, भगवान वेंकटेश्वर, अच्छाई के स्वामी होता है। अर्थ जानने के बाद आपने कुछ हद तक तो हितेश नाम के बच्चों के व्यक्तित्व के बारे में अंदाजा लगा लिया होगा। लेकिन इसके बावजूद भी पूरी जानकारी आपको देना हमारा कर्तव्य है। हितेश नाम के लड़कों को साज सजावट करना बहुत पसंद होता है। हितेश नाम के लड़के लिखने में काफी बेहतर होते हैं और दूसरों को समझने की प्रवृति अच्छी होती है। इन लोगों के जीवन में इनके दोस्तों के लिए एक अलग जगह होती है। स्वभाव से ये लोग काफी समझदार होते हैं।

हितेश नाम का राशिफल

हर नाम की एक राशि होती है और उसी राशि से उस नाम का राशिफल तय किया जाता है। इसी तरह हितेश नाम की राशि कर्क होती है तो स्व्भविक रूप से हितेश नाम का राशिफल कर्क राशि द्वारा प्रभावित होगा। कर्क राशि के हितेश नाम के लड़के हर समस्या को अच्छे से देखते और समझते हैं उसके बाद उस समस्या के प्रति कोई कदम उठाते हैं। कर्क राशि के ये लड़के बेकार की चिंताओं से भी खुद को परेशानी में डाल लेते हैं। साथ ही इस राशि के लड़के थोड़े भावुक भी होते हैं।

हितेश नाम का नक्षत्र क्या है?

हितेश नाम के लड़कों का जन्म नक्षत्र पुर्नवसु होता है। इस नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह बाणों से भरे तरकश को माना जाता है। यदि आप इस नक्षत्र से संबंधित अक्षरों के बारे में जानना चाहते हैं तो वो अक्षर कुछ इस प्रकार हैं – के, को, हा, ही।

हितेश जैसे कर्क राशि के हिसाब से अन्य नाम

कर्क राशि के अंतर्गत आने वाले अक्षर ह और ड है। यदि आपके ज्योतिषियों ने कहा है कि आप अपने बच्चे का नाम इसी राशि से रखना चाहते हैं तो इसके लिए हमने इस राशि में आने वाले अक्षर से कुछ अच्छे नाम की लिस्ट तैयार किया है, आप चाहें तो इसे पढ़ सकते हैं।

नाम नाम
हिरेन्द्र (Hirendra) हरि (Hari)
हिमेश (Himesh) हरीश (Harish)
हार्दिक (Hardhik) हृदयांशु (Hridhyanshu)
हितांशु (Hitanshu) हेमंत (Hemant)
हितेंद्र (Hitendra) हिताक्ष (hitaksh)

हितेश नाम से मिलते जुलते और भी नाम

ऐसे तो हितेश लड़कों का अच्छा नाम है लेकिन यदि आप अपने बेटे का नाम हितेश न रखकर हितेश से कुछ मिलता जुलता नाम रखना चाहते हैं तो आगे की सारणी आपके लिए खास हो सकती है, इसे पढ़ें।

नाम नाम
राजेश (Rajesh) निकेश (Nikesh)
रमेश (Ramesh) निलेश (Nilesh)
रितेश (Ritesh) भावेश (Bhavesh)
दर्श (Darsh) शिवेश (Shivesh)
देवेश (Devesh) लोकेश (Lokesh)

हितेश नाम के प्रसिद्ध लोग

हितेश लड़कों का सामान्य नाम है लेकिन इस नाम से मशहूर कई व्यक्ति हैं जिनके बारे में हो सकता है आपको पता न हो। इसकी जानकारी पाने के लिए आगे की लेख में दिए गए टेबल को जरूर पढ़ें।

नाम पेशा
हितेश सोनिक संगीतकार
हितेश भारद्वाज अभिनेता
हितेश शर्मा फुटबाल खिलाड़ी
हितेश ओबेरॉय उद्यमी
हितेश मोडक संगीतकार
हितेश केएस युट्यूबर
हितेश कैवल्य फिल्म निर्देशक
हितेश भोजराज अभिनेता
हितेश कदम क्रिकेट खिलाड़ी

‘ह’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

हितेश जैसे अन्य नाम जो ‘ह’ अक्षर से शुरु होते हैं इससे भी अच्छे और प्यारे होते हैं। लेकिन सबकी अहमियत अलग अलग है इसीलिए हितेश भी अच्छा नाम है। लेकिन यदि आप अपने बेटे का नाम ‘ह’ अक्षर से कुछ और रखना चाहते हैं तो आगे जरूर पढ़ें।

नाम अर्थ
हर्ष (Harsh) उत्साह, खुशी
हिमांशु (Himanshu) शांत किरण, चन्द्रमा
हितेन (Hiten) दिल, अच्छा
हर्षित (Harshit) खुशी
हर्षद (Harshad) खुशी देने वाला
हर्षवर्धन (Harshvardhan) खुशियों को बढ़ाने वाला, प्रसन्नता, राजा
हनीश (Hanish) महत्वकांक्षी, भगवान शिव
हर्शल (Harshal) हमेशा खुश रहने वाला, संतोषमय
हर्मन (Harman) सबका प्रिय, जिसे सब चाहें
हृदय (Hriday) दिल, जान

हितेश भले ही आपको बहुत नया नाम न लगे लेकिन इसका अर्थ इस नाम के महत्व काफी हद तक बढ़ा देता है। इस लेख में हमने जाना कि हितेश नाम का अर्थ भगवान वेंकटेश्वर होता है। अब जिसके अर्थ में साक्षात भगवान का वास हो तो ऐसे में कुछ कहने और सुनने के लिए कुछ नहीं बचता है। फिर भी हमने आपको इतनी सारी जानकारी बड़े ही विस्तार से बताई है। अब यदि आप हितेश नाम से पूर्ण रूपेण संतुष्ट हैं तो इसे अपनाने की प्रक्रिया जल्दी से शुरू कर लें।

यह भी पढ़ें:

हर्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Harsh Name Meaning in Hindi
हरीश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Harish Name Meaning in Hindi
हार्दिक नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Hardik Name Meaning in Hindi

पायल कश्यप

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

3 weeks ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

3 weeks ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

3 weeks ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

3 weeks ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

3 weeks ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

3 weeks ago