In this Article
अगर आप बच्चे को स्तनपान कराती हैं तो आपको अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए प्रति दिन कम से कम 12 गिलास पानी पीना चाहिए। पानी स्तन में दूध के उत्पादन और कब्ज को रोकने के लिए आवश्यक है। जहाँ परिवार के बड़े-बुजुर्गों और दोस्तों ने आपको सलाह दी होगी कि ऐसे नाजुक समय पर कुछ भी ठंडा पीना निषिद्ध होता है, वहाँ यह समझना जरूरी है कि क्या पानी का तापमान वास्तव में इतना महत्वपूर्ण है?
डिलीवरी के बाद ठंडा पानी पीना अक्सर सही नहीं होता लेकिन इस बात को साबित करने के लिए कोई प्रमाण नहीं है। लोग आमतौर पर यह सुझाव देते हैं कि डिलीवरी के बाद गुनगुना पानी या दूसरे गर्म पेय पीने से महिला को जल्दी स्वस्थ होने में मदद मिलती है। हालांकि गुनगुना पानी पीने के लिए अच्छा होता है और महिलाएं ठंड के मौसम में इसे पी भी सकती हैं, लेकिन कुछ स्त्रियां ऐसी भी होती हैं जो ऐसा पानी नहीं पी पातीं, खासकर अगर मौसम गर्मी का हो। इस वजह से वे कम पानी पीने लगती हैं जिससे समस्या खड़ी हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि डिलीवरी के बाद ठंडा पानी पीने से जुकाम हो सकता है और गर्भाशय के सिकुड़ने की प्रक्रिया रुक जाती है, लेकिन इसकी पुष्टि करने के लिए कोई स्टडी नहीं की गई है, और चूंकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि डिलीवरी के बाद ठंडा पानी पीना आपके लिए सही नहीं है, ज्यादा सोचिए मत। बस इस बात का ध्यान रखिए कि पानी बहुत ज्यादा ठंडा न हो, खासकर यदि आप रोज एसी का इस्तेमाल करती हों।
आपका बच्चा आपके द्वारा पीने गए ठंडे पानी से प्रभावित नहीं होगा। आपका शरीर यह सुनिश्चित करेगा कि आपका दूध गर्म हो और यह अभी भी आपके बच्चे को पर्याप्त एंटीबॉडी प्रदान करेगा, जिससे उसे इन्फेक्शन होने से बचाया जा सके।
डिलीवरी के बाद ठंडा पानी पीने का मिथक पुरानी मान्यताओं का एक हिस्सा है। जब तक आपका शरीर नियमित रूप से ठंडा पेय पीने के बाद बीमार पड़ने का आदी नहीं है, तब तक डिलीवरी के बाद ठंडा पानी आपके ठीक होने की प्रक्रिया को धीमा नहीं करेगा। अगर आपको कभी भी ठंडा पानी पीने के बाद कोई समस्या नहीं हुई है, तो आपके रिकवरी पीरियड के दौरान इसे पीने से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। हालांकि, इस बात का खयाल रखें कि यदि आप ठंडी जगह में रहती हैं ऐसा न करें। निस्संदेह अपने बच्चे की देखभाल करने के दौरान तो आप बिलकुल नहीं चाहेंगी कि आप बीमार पड़ें।
यह एक स्टैंडर्ड प्रक्रिया है कि जिन महिलाओं की सी-सेक्शन से डिलीवरी होती है उन्हें कुछ भी पीने की अनुमति तब तक नहीं होती, जब तक कि डॉक्टर यह नहीं जांच लेते कि ऑपरेशन के बाद वे दवाएं लेने में कितनी समर्थ हैं। एक बार जब डॉक्टर यह देख लेते हैं कि सब ठीक है और सुचारू रूप से चल रहा है, तो आप पानी और अन्य ठंडे या गर्म पेय पदार्थ (वे एयरेटेड न हों) पीना शुरू कर सकती हैं।
सी-सेक्शन के बाद बहुत सारा पानी पीना बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह शरीर को ठीक करने में मदद करता है। स्तन के दूध का उत्पादन बढ़ाने, और आपके शरीर को वास्तव में हाइड्रेटेड और कब्ज से मुक्त रहने की जरूरत के लिए पानी आवश्यक है। इस समय आप जो पानी पीती हैं, उसके तापमान का शरीर पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन ठंडा पानी पीने के लिए कहीं अधिक ताजगी भरा और प्यास बुझाने में गर्म पानी से बेहतर होता है, खासकर यदि आप गर्म मौसम में रहती हैं। पीने का पानी वजन कम करने में मदद करने के लिए भी जाना जाता है, खासकर यदि खाना खाने से पहले लिया जाए क्योंकि यह आपको बड़ी मात्रा में बिना खाना खाए पेट भरा होने का अहसास दिलाता है।
अब जब आप जानती हैं कि डिलीवरी के बाद शरीर को ठीक होने के समय के दौरान ठंडा पानी पीना आपके लिए गलत नहीं है, तो ठंडा पानी पीते समय नीचे दिए गए कुछ उपाय अपनाएं:
यह निर्धारित करना कि आपको रोज कितना पानी पीने की आवश्यकता है, बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आपको विशेष रूप से स्तनपान करते समय अपने पानी का सेवन बढ़ाने की आवश्यकता होगी। इस समय, आपको प्रति दिन कम से कम 12 से 13 गिलास पानी का सेवन करना चाहिए। आपकी पेशाब का रंग हल्का पीला होना चाहिए। यदि इसका रंग गहरा है, तो इसका मतलब है कि आप पर्याप्त पानी नहीं पी रही हैं और आपको पानी की मात्रा बढ़ाने की आवश्यकता है।
अपने लिए एक बोतल या पानी का जग अलग से रखें ताकि आपने हर दिन कितना पानी पिया है यह ट्रैक हो सके। ध्यान रहे कि यह साफ हो और इसमें ताजा पानी भरा हो। इसे रातभर के लिए फ्रिज में रख दें।
अपनी बैलेंस्ड और हेल्दी डाइट में पानी को भी शामिल करें, हर दिन भरपूर एक्सरसाइज करें। साढ़े चार कप ताजे फल और सब्जियां, कम फैट वाला प्रोटीन, साथ ही होल ग्रेन सीरियल्स, पास्ता और ब्रेड को अपने रोजमर्रा के आहार में शामिल करना चाहिए। अपने डॉक्टर से उन एक्सरसाइज के प्रकारों के बारे में पूछें जो सी-सेक्शन के बाद आपके लिए ठीक हैं, और सुनिश्चित करें कि आप सप्ताह में पाँच दिन रोज कम से कम 30 मिनट तक एक्सरसाइज करें।
आप अपने ग्लास को जितनी बार चाहें भर सकती हैं। अपने खाने से पहले और खाने के दौरान पानी पिएं ताकि भोजन को बेहतर ढंग से पचाने में मदद मिले। सुनिश्चित करें कि आप अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए एक्सरसाइज करने से पहले और बाद में थोड़ा पानी पीती हैं।
यदि आपको कोई इन्फेक्शन है और आप भली प्रकार से ठीक नहीं हो रही हैं, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। यदि आपको अपने सिजेरियन के चीरे की जगह पर सूजन, लालिमा, गर्माहट या रिसाव दिखाई देता है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। इस समय पर पानी पीने से आपको मदद नहीं मिलेगी क्योंकि आपको मेडिकल देखरेख की आवश्यकता होती है।
यदि आपका शरीर ठीक नहीं होता है, तो यह आपके बच्चे को अधिक नुकसान पहुँचाएगा क्योंकि वह भूखा रहेगा और उसे अच्छी इम्युनिटी के लिए आवश्यक पर्याप्त एंटीबॉडी नहीं मिलेगी। इसलिए न केवल अपने फायदे के लिए, बल्कि अपने बच्चे की सेहत के लिए भी हर कीमत पर हाइड्रेटेड रहें।
यह भी पढ़ें:
डिलीवरी के बाद अजवाइन का पानी पीने के फायदे और साइड इफेक्ट्स
जैसे हिंदी भाषा में बच्चों को सबसे पहले ‘वर्णमाला’ सिखाया जाता है वैसे ही गणित…
हिंदी की वर्णमाला में उ अक्षर का महत्वपूर्ण स्थान है। यह अक्षर बच्चों के लिए…
हिंदी की वर्णमाला में 'ई' अक्षर का बहुत महत्व है, जिसे 'बड़ी ई' या 'दीर्घ…
जैसे-जैसे डिलीवरी की तारीख नजदीक आती है, गर्भवती महिला की चिंता और उत्तेजना बढ़ती जाती…
आमतौर पर जोड़ों की बीमारियां बड़ों में देखने को मिलती हैं, लेकिन ये समस्याएं बच्चों…
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…