गर्भावस्था

गर्भावस्था के दौरान वैक्सिंग करवाना: कब करें और कब नहीं

गर्भावस्था के दौरान हॉर्मोन्स में बदलाव होने की वजह से महिलाओं की त्वचा, बालों और कॉम्प्लेक्शन में भी काफी बदलाव आता है। इसकी वजह से महिलाओं के शरीर में भी अनचाहे बाल बढ़ते हैं, जैसे पेट, अपर लिप्स, बगल, ठोढ़ी और प्यूबिक क्षेत्र में भी। अत्यधिक बालों से कोई भी क्षति नहीं होती है पर इससे महिलाओं को संकोच महसूस हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान यदि आपके शरीर में अत्यधिक बाल होते हैं तो आप इनसे छुटकारा पाने के लिए कई तरीकों का उपयोग कर सकती हैं। महिलाएं इन में से वैक्सिंग के तरीके को अक्सर अपनाती हैं पर क्या गर्भावस्था में वैक्सिंग करवाना चाहिए? जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें। 

क्या गर्भावस्था के दौरान वैक्सिंग करवाना सही है?

इसका कोई भी प्रमाण नहीं है कि गर्भावस्था के दौरान वैक्सिंग करवाना असुरक्षित है। हालांकि यदि आप घर में या सैलून में वैक्सिंग करवाती हैं तो आपके लिए कुछ चीजें ध्यान में रखना फायदेमंद हो सकता है। इससे पुष्टि हो जाती है कि आपको किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन होने का खतरा नहीं है। गर्भावस्था के दौरान वैक्सिंग करवाने से पहले आप हमेशा अपनी त्वचा पर पैच टेस्ट (त्वचा में थोड़ी सी जगह पर किसी भी प्रकार की जलन व रिएक्शन की जांच के लिए किया जाता है) जरूर करवाएं।

गर्भावस्था में वैक्सिंग कब नहीं करवाना चाहिए?

यह माना जाता है कि गर्भावस्था के दौरान वैक्सिंग करवाना हानिकारक नहीं होता है। पर गर्भवती होने पर कुछ मामलों में आपको वैक्सिंग नहीं करवानी चाहिए: 

  • यदि आपको त्वचा में मेलाज्मा या पिगमेंटेशन की समस्या हो जाती है जिसमें एक गर्भवती महिला के चेहरे पर भूरे रंग के पैचेज दिखाई दे सकते हैं। ऐसी समस्याएं होने पर आपको वैक्सिंग नहीं करवानी चाहिए क्योंकि इससे त्वचा पर इरिटेशन हो सकती है या यह गंभीर भी हो सकती है।
  • यदि गर्भावस्था के दौरान आपकी त्वचा में खुजली या इरिटेशन होती है तो आपको वैक्सिंग नहीं करवानी चाहिए क्योंकि इससे त्वचा में अंदर से हानि हो सकती है।
  • यदि आपकी त्वचा में रैशेज हैं या टिश्यू की क्षति हुई है तो आपको वैक्सिंग नहीं करवाना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा फट सकती है या आपको एक्ने भी हो सकते हैं।
  • यदि गर्भावस्था के दौरान आपकी वेरिकोज वेन्स विकसित होती हैं तो आपको वैक्सिंग नहीं करवाना चाहिए।
  • यदि आपकी त्वचा में मस्से, पिंपल्स या गांठ है तो भी आपको वैक्सिंग नहीं करवाना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा फट सकती है जिससे इन्फेक्शन भी हो सकता है।
  • यदि आपको सनबर्न हुआ है तो भी गर्भावस्था में आपको वैक्सिंग नहीं करवाना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा में जलन हो सकती है।

वैक्सिंग करवाते समय बरतने योग्य सावधानियां

गर्भावस्था के दौरान वैक्सिंग करवाते समय आप कुछ सावधानियां बरत सकती हैं, आइए जानें;

  • गर्भावस्था के दौरान घर में वैक्सिंग करते समय आप वैक्स का ठीक से उपयोग करें ताकि आप इससे जलें न और आगे चलकर आपको कोई भी इन्फेक्शन न हो।
  • वैक्सिंग के लिए किसी भी सैलून में जाने से पहले आप चेक कर लें कि वहाँ पर स्वच्छता व हाइजीन का ध्यान रखा जाता है या नहीं।
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस स्पैचुला से आपकी त्वचा में वैक्स स्प्रेड किया जाएगा वह साफ और किसी से शेयर किया हुआ नहीं होना चाहिए। आप इस पर भी ध्यान दें कि इसके लिए उपयोग की जाने वाली वैक्स स्ट्रिप्स का उपयोग भी किसी अन्य क्लाइंट पर न किया गया हो और टेक्निशियन ने दस्ताने पहनें हों।
  • गर्भावस्था के दौरान वैक्सिंग करवाने से पहले यह पता करने के लिए पैच टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है कि इससे आपको संभावित रिएक्शन या इरिटेशन न हो।
  • सैलून में वैक्सिंग करवाने से पहले यह भी चेक करें कि वहाँ के टेक्नीशियन ने अपनी ट्रेनिंग पूरी की हो और साथ ही उसे सही टेक्नीक आती हो व उसे वैक्स की भी पूरी जानकारी हो ताकि वह आपके लिए सही वैक्स चुन सके।

क्या वैक्सिंग करवाने से दर्द होगा?

गर्भावस्था के दौरान हॉर्मोन में उतार-चढ़ाव होने की वजह से भी आपके शरीर तेजी से थिक हेयर्स आते हैं। हॉर्मोनल बदलाव की वजह से शरीर में पानी भी ठहरता है जिसकी वजह से महिलाओं के चेहरे, पैरों, पैर के पंजों और हाथों में सूजन आ सकती है। इससे त्वचा ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और इसमें इरिटेशन भी होती है। इसलिए वैक्सिंग करवाते समय कई महिलाओं को सामान्य से अधिक दर्द होता है। पर यह हर महिला में अलग-अलग होता है क्योंकि हर किसी में दर्द सहन करने की क्षमता अलग होती है। इसके अलावा चूंकि शारीरिक हेयर्स को जबरदस्ती निकाला गया था इसलिए दोबारा से इन्हें निकालने व इन्फेक्शन भी हो सकता है। इसलिए यदि आपको कोई भी संदेह है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

क्या गर्भावस्था में आप बिकनी वैक्स करा सकती हैं?

कई गर्भवती महिलाएं बिकनी वैक्स करवाने से डरती हैं। यदि गर्भावस्था में आप बिकनी वैक्स करवाती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसके बाद आपको अजीब महसूस हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि त्वचा में खून का बहाव बढ़ने से आपके पेल्विक क्षेत्र में हेयर्स दोबारा से बढ़ सकते हैं जिन्हें फिर से हटाने की जरूरत है जिसमें अधिक दर्द होता है। वैक्सिंग करवाते समय स्ट्रेस और दर्द को कम करने के लिए आपके लिए लगातार ब्रेक लेना जरूरी है। इसके अलावा कई मामलों में महिलाओं को पूरे शरीर की वैक्सिंग करवाने की सलाह नहीं दी जाती है। वैक्सिंग करवाने से त्वचा के छोटे-छोटे ब्लड वेसल्स विभाजित हो जाते हैं जिनमें बैक्टीरिया व कीटाणु लगने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा कई हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान ही महिलाओं के प्यूबिक के हेयर्स साफ कर दिए जाते हैं। 

वैक्सिंग करने के बाद त्वचा की देखभाल

गर्भावस्था के दौरान त्वचा में संभावित इरिटेशन या सूजन को कम करने के लिए आप वैक्सिंग करवाने के बाद ऐसा लोशन लगा सकती हैं जो सुरक्षित हो या आप एलोएवेरा जेल भी लगा सकती हैं। कुछ एलोएवेरा लोशन एनेस्थेटिक भी होते हैं जो वैक्सिंग के दर्द में भी आराम देते हैं। कुछ समय के लिए आप डाई या परफ्यूम्स और केमिकल-युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करना बंद कर सकती हैं। इस दौरान आप वैक्सिंग करवाने के बाद सीधे धूप में भी न जाएं। यदि आपकी त्वचा में चटकन या जलन होती है या त्वचा फटती है तो आप आराम के लिए डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इसमें गर्भावस्था के लिए सुरक्षित एंटीसेप्टिक क्रीम लगा सकती हैं। 

गर्भावस्था जीवन का एक सबसे खूबसूरत भाग है। इसमें महिलाओं को कुछ चैलेंजेस का भी सामना करना पड़ सकता है पर आपको इस चरण में एन्जॉय करने से कोई भी नहीं रोक सकता है। इसलिए चिंताएं करने के बजाय अपनी गर्भावस्था के ग्लो का पूरा आनंद लें। 

यह भी पढ़ें:

प्रेगनेंसी ग्लो क्या है और इसे कैसे बनाए रखें?

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

जादुई हथौड़े की कहानी | Magical Hammer Story In Hindi

ये कहानी एक लोहार और जादुई हथौड़े की है। इसमें ये बताया गया है कि…

1 week ago

श्री कृष्ण और अरिष्टासुर वध की कहानी l The Story Of Shri Krishna And Arishtasura Vadh In Hindi

भगवान कृष्ण ने जन्म के बाद ही अपने अवतार के चमत्कार दिखाने शुरू कर दिए…

1 week ago

शेर और भालू की कहानी | Lion And Bear Story In Hindi

शेर और भालू की ये एक बहुत ही मजेदार कहानी है। इसमें बताया गया है…

1 week ago

भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी | The Hungry King And Poor Farmer Story In Hindi

भूखा राजा और गरीब किसान की इस कहानी में बताया गया कि कैसे एक राजा…

1 week ago

मातृ दिवस पर भाषण (Mother’s Day Speech in Hindi)

मदर्स डे वो दिन है जो हर बच्चे के लिए खास होता है। यह आपको…

1 week ago

मोगली की कहानी | Mowgli Story In Hindi

मोगली की कहानी सालों से बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। सभी ने इस…

1 week ago