In this Article
बालों की देखभाल करना कठिन है। कई कमर्शियल प्रोडक्ट्स बालों की देखभाल के लिए ही बनाए गए हैं पर उनसे भी उतनी मदद नहीं मिल पाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन प्रोडक्ट्स से बालों को वह फायदे नहीं मिलते हैं जिनकी जरूरत है। बालों को सही पोषण देने के लिए आप अपने रूटीन में ऑयलिंग करना भी शामिल करें। बालों को अन्य स्रोतों से हाइड्रेटेड रखने के बजाय आप आप इसमें तेल लगाएं। इससे आपके सिर व बालों को मिनरल्स और विटामिन मिलते हैं और इससे वे हेल्दी भी रहते हैं।
बालों में सिर्फ तेल लगाकर इन्हें धो लेने से कोई फायदा नहीं है। आप हेयर ऑयल के ज्यादा से ज्यादा फायदे लेने के लिए निम्नलिखित टिप्स को ध्यान में जरूर रखें, आइए जानें;
साधारण बालों की तुलना में घुंघराले बाल बहुत तेजी से रूखे होते हैं। ऐसे रूखे बाल कड़क हो जाते हैं जिन्हें बाँध पाना या संभाल पाना मुश्किल होता है। नियमित रूप से आल्मंड ऑयल, ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल लगाने से आपके बालों का रूखापन खत्म हो जाता है और आपके घुंघराले बाल मुलायम व सौम्य हो जाते हैं।
धूल, मिट्टी व गंदगी से बालों की नमी खो जाती है और बाल रूखे होने के साथ झड़ने लगते हैं। इससे बचने के लिए आप रात को तेल लगाएं और अगली सुबह बालों को अच्छी तरह से धो लें। सप्ताह में लगभग 3 बार कोकोनट और ऑलिव ऑयल का तेल लगाने की सलाह दी जाती है।
मुख्य रूप से तेल लगाने से बालों को एक यह लाभ भी प्राप्त होता है कि विभिन्न तेल बालों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक मिनरल्स्स और विटामिन प्रदान करते हैं। बादाम के तेल में मौजूद विटामिन बी, के व ई, ऑलिव ऑयल में मौजूद विटामिन बी 12, बी 6 व बी 3 के साथ – साथ विटामिन ई भी मौजूद होते हैं। ये सारे एसेंशियल तेल बालों के पोषण व देखभाल के लिए आवश्यक हैं क्योंकि बाहरी तत्वों के सम्पर्क में आने से आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।
सप्ताह में एक बार बालों में तेल मालिश आपके बालों की हेल्थ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बालों में तेल की मालिश के अनेक लाभ हैं, जैसे सिर की देखभाल, डेड स्किन की सफाई और व अच्छे बालों को पुनर्जीवित करना। ये सब बालों को झड़ने से भी रोकने में मदद करते हैं।
बाल बढ़ाने के लिए कोकोनट ऑयल का उपयोग थाइलैंड, हवाई, इंडोनेशिया और ब्राजील में भी किया जाता है। अक्सर यूरोप, अमेरिका और जापान के लोग अपने बालों के लिए आल्मंड का तेल लगाते हैं। आप जहाँ भी जाते हैं, बालों के विकास के लिए तेल लगाना एक आवश्यक युक्ति मानी जाती है।
जूँ एक रूखी व परतदार सिर से आकर्षित होती हैं। वे आपकी सिर पर डेड स्किन के कारण उत्पन्न बैक्टीरिया से भी आकर्षित हो सकती हैं। विभिन्न तेल रूखेपन को रोकते हैं, मृत त्वचा को भी हटाते हैं और त्वचा को एक्सफोलिएट भी करते हैं। बालों में उपयोग होने वाले कुछ प्रकार के तेल, जैस ऑलिव ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं जिसके कारण जूँ को खत्म करने में मदद मिलती है।
जूँ के जैसे ही, रूसी भी अत्यधिक शुष्क और पसीने के कारण सिर की ओर आकर्षित होती है और हो सकता है कि आपकी मुश्किल और भी बढ़ जाए क्योंकि यह सिर में धूल और प्रदूषण सूखने के कारण भी हो सकती है। सप्ताह में लगभग तीन बार रात में अरंडी का तेल लगाने से डेड स्किन सेल्स की वृद्धि को रोकने में मदद मिल सकती है जो रूसी का एक और कारण है।
नियमित रूप से सिर पर तेल लगाने से यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और आपके बालों से हानिकारक टॉक्सिक पदार्थों को निकालता है। यह हानिकारक बैक्टीरिया को साफ करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। इसके अतिरिक्त, तेल को लगाने से आपके बालों और सिर में मिनरल्स और विटामिन की मात्रा बढ़ जाती है जो बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद करता है।
बहुत सारे तेलों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिसकी मालिश करने से सिर व बालों में बैक्टीरियल इन्फेक्शन नहीं होता है। बैक्टीरियल इन्फेक्शन से ही डेड स्किन या खराब बैक्टीरिया उत्पन्न होते हैं जिसका उपचार करने के लिए नियमित रूप से सिर में तेल लगाना चाहिए।
कई तेलों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। ये गुण फंगस पनपने से बचाते हैं और फंगल इन्फेक्शन रोकते हैं। पर इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा मॉइस्चर से फंगल इन्फेक्शन बढ़ता है और नियमित ऑयलिंग और शैम्पू से सिर की त्वचा और बालों का पीएच संतुलन बनाए रखता है।
बालों में सिर्फ तेल लगाकर धो लेने से ही पूरी मदद नहीं मिलेगी। नीचे दिए हुए टिप्स आपके बालों में तेल लगाने के फायदे बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे।
आप कितनी बार तेल लगा सकती हैं यह आपके बालों के प्रकार पर निर्भर करता है। यदि आपके बाल ड्राई हैं तो आप सप्ताह में दो बार तेल लगाएं। हालांकि रोजाना तेल लगाने से आपके फ्रिजी और रूखे बाल ज्यादा हाइड्रेटेड रहेंगे।
तेल की शुद्धता इस बात पर निर्भर करती है कि आप कहाँ रहती हैं और वहाँ पर शुद्ध तेल उपलब्ध है या नहीं। कई मामलों में आपके सिर के लिए एक्स्ट्रा वर्जिन आल्मंड ऑयल को बेस्ट ऑयल माना जाता है पर यह भी एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल की तरह ही महंगा होता है इसलिए हमेशा कोल्ड प्रेस्ड एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल लगाने की सलाह दी जाती है।
बहुत ज्यादा तेल लगाने से बाल झड़ने का कारण उसके प्रकार होते हैं। यदि आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हैं तो आप सप्ताह में 2 बाद तेल लगाएं। रूखे बालों को हाइड्रेट रखने के लिए आप रोजाना भी तेल लगा सकती हैं। इससे आपके बालों के प्रकार, रोम और पूरे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलती है।
बालों में रोजाना तेल लगाने की आदत बहुत अच्छी है और इस तरीके से आप इनकी देखभाल भी कर सकती हैं। बालों को सही स्वास्थ्य व पोषण देने के लिए कुछ भी उपयोग करने से पहले आप इस बारे में डॉक्टर से चर्चा जरूर करें।
यह भी पढ़ें:
बालों के लिए लकड़ी के कंघे के 10 फायदे
बालों के लिए शिकाकाई – फायदे और उपयोग के तरीके
सर्दियों में बालों में नेचुरल शाइन के लिए शहद के 7 फायदे
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…