मैगज़ीन

शिवरात्रि स्पेशल – भगवान शिव के भजन, लिरिक्स के साथ

महाशिवरात्रि का दिन सभी शिवभक्तों के लिए एक बहुत बड़ा दिन है, पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन ही शिव और माँ शक्ति का मिलन हुआ था। शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का देवी पार्वती के साथ विवाह हुआ था। हिन्दू धर्म में इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है, इस दिन पूजा करने से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। और यह भी माना जाता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति को मनचाहे वर या वधु की प्राप्ति होती है। 

महाशिवरात्रि के दिन भक्त भगवान को खुश करने का हर संभव प्रयास करते हैं, और इसमें वे सभी अनुष्ठानों और रीति रिवाजों का पालन करने से लेकर व्रत और भगवान के गुणगान करने तक वो सभी चीजें शामिल करते हैं, जो उन्हें भगवान को खुश करने में मदद करें। महाशिवरात्रि पर भक्तों की बात हो और भोले बाबा के भजन का जिकर न हो भला यह कैसे संभव है! जी हाँ आप बिलकुल सही सोच रहे हैं, हमने इस लेख में भगवान शिव के कुछ भजन प्रस्तुत किए हैं, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं! लेकिन उससे पहले जोर से कहें “जय शिव शंकर”, “हर हर महादेव” !

1. मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी

मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी
भोलेनाथ रे शंकरनाथ रे

भोले! भोले! भोले! भोले!
महादेवा शंभू!

सबना दा रखवाला ओ शिवजी डमरूवाला जी
डमरूवाला।। ऊपर कैलाश रहंदा भोलेनाथ जी…
शंभू!! धर्मियो जो तारदे शिवजी, पापिया जो मारदा ….
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली ,….

ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय! X2
महादेव तेरा डमरू डम डम बजतो जय रे हो महादेवा
महादेवा शंभू
ॐ नमः शिवाय शंभू
ॐ नमः शिवाय शंभू

सर से तेरी बेहती गंगा
काम मेरा हो जाता चंगा, नाम तेरा जब लेता
महादेवा…महादेवा… शंभू, जय शंकर
माँ पिया दे घरे ओ गोरा महला च रहन्दी जी महला च रेहन्दी
विच सम्साना राहंदा भोले नाथ जी
कालेया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा
किधर कैलाश तेरा डेरा ओ जी
सर पे तेरे वो गंगा मैया विराजे …. मुकुट पे चंदा मामा ओ जी
ॐ नमः शिवाय।। ॐ नमः शिवाय शंभू।।
ॐ नमः शिवाय।।

भंग जे पीता हे शिवजी धूनी रमांदा धुनी रमांदा
बड़ा ही तपारी ओ मेरा भोले अमली x2

मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी
भोलेनाथ रे शंकरनाथ रे..
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी
शंभू नाथ रे हे शंकर नाथ रे
ओ गौरा भांग रगड़ के बोली
तेरा साथ रे भूतो की टोली
मेरे नाथ रे हे शंकर नाथ रे

हो भोले बाबा जी तेरे घर मैं आया जी
झोली खाली लाया जी… खाली झोली भर दो जी
कालेय सर्पा पाला मेरा भोले बाबा
शिखरे कैलशा रहंदा ओ जी

भोले भोले भोले भोले
महादेवा शंभू

2. ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवायहर, हर भोले नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय x2
ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय

ॐ रामेश्वराय शिव रामेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय
गंगाधाराय शिव गंगाधाराय
हर हर भोले नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय

जटा धाराय शिव जटा धाराय
हर हर भोले नमः शिवाय
सोमेश्वराय शिव सोमेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय

विश्वेश्वराय शिव विश्वेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय
कोटेश्वराय शिव कोटेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय

महाकालेश्वराय महाकालेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय
त्रियम्बकेश्वराय, त्रियम्बकेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, हर हर भोले नमः शिवाय

3. दूर उस आकाश की गहराइयों में

दूर उस आकाश की गहराइयों में
एक नदी से बह रहे हैं आदियोगी,
शून्य सन्नाटे टपकते जा रहे हैं,
मौन से सब कह रहे हैं आदियोगी,
योग के स्पर्श से अब योगमय करना है तन-मन,
साँस सास्वत सनन सनननन,
प्राण गुंजन धनन धन-धन,
उतरे मुझमे आदियोगी,
योग धारा चलत छण छण,
साँस सास्वत सनन सनननन,
प्राण गुंजन धनन धन-धन,
उतरे मुझमे आदियोगी,
उतरे मुझमे आदियोगी..

पीस दो अस्तित्व मेरा,
और कर दो चूरा चूरा,
पूर्ण होने दो मुझे और,
होने दो अब पूरा पूरा,
भस्म वाली रस्म कर दो आदियोगी,
योग उत्सव रंग भर दो आदियोगी,
बज उठे यह मन सितरी,
झणन झणन झणन झणन झन झन,
साँस सास्वत सनन सनननन,
प्राण गुंजन धनन धन-धन..x2
साँस सास्वत सनन सनननन,
प्राण गुंजन धनन धन-धन…
साँस सास्वत..
प्राण गुंजन..
उतरे मुझमे आदियोगी,
योग धारा छलक छन छन,
साँस सास्वत सनन सनननन,
प्राण गुंजन धनन धन-धन,
उतरे मुझमे आदियोगी..
उतरे मुझमे आदियोगी..

4. सारे गाँव से दूध मंगा कर

सारे गाँव से दूध मंगा कर
पिंडी को नहला दो
सारे गाँव से दूध मंगा कर
पिंडी को नहला दो
भोले को नहला दो
मेरे शंकर को नहला दो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिवरात्रि का त्यौहार आया x2

सारे गाँव से दूध मंगा कर
पिंडी को नहला दो
सारे गाँव से दूध मंगा कर
पिंडी को नहला दो
भोले को नहला दो
मेरे शंकर को नहला दो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिवरात्रि का त्यौहार आया x2

महारात्रि शिव रात्रि की महिमा
जो नर नारी गावे x2
व्रत पूजा परिवार सहित कार
साखल परार्थ पावे
धुप दीप बेल पत्र से
बाबा को सांवरो
शंकर जटा जूट गंगाधर
हे गौरीश पुकारो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिवरात्रि का त्यौहार आया x2

भोले दया के सागर अपनी
पूरे कर दे सपने x2
तन मन सब अर्पित तुम कर दो
प्राण दिए है उसने
सुबह शाम बाबा दर आकर
मन मन्दिर सांवरो
श्रद्धा पूर्वक भक्ति भानव से
शंकर को पुकारो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया x2

सारे गाँव से दूध मंगा कर
पिंडी को नहला दो x2
भोले को नहला दो
मेरे शंकर को नहला दो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिवरात्रि का त्यौहार आया x2

5. चले भोले बाबा लिए संग बाराती

चले भोले बाबा लिए संग बाराती
गले नाग काले बाघम्बर है तन पे

चले भोले बाबा लिए संग बाराती
चले भोले बाबा लिए संग बाराती

ना बारात पहले कभी ऐसी देखी
है शोभा निराली जो बखानी ना जाती

मसानो की भस्मी बनाई है उबटन
है मुंडो की माला दूल्हे के कण्ठन x2

है सहरे के बदले जटाजूट सर पे
जटाओ में गंगा की धारा सुहाती

ना बारात पहले कभी ऐसी देखी
है शोभा निराली जो बखानी ना जाती

ना रथ है न घोड़ी नादिया पे सज के
चले गौरा ब्याहने शिव दूल्हा बन के x2

है त्रिशूल कर में बंधा जिसपे डमरू
झूम झूम सृष्टि भी गीत गुनगुनाती

ना बारात पहले कभी ऐसी देखी
है शोभा निराली जो बखानी ना जाती

कोई जाए गंजा कोई जाए नंगा
कोई सिर कटा कोई जाए भुजंगा x4

बनाकर के टोली भुत प्रेत नाचे
निराला है दूल्हा निराले है साथी

ना बारात पहले कभी ऐसी देखी
है शोभा निराली जो बखानी ना जाती

नाचते है सारे देव हो या दानव
नहीं आती हर दिन घडी ऐसी पावन x4

है शिव के विवाह की कहानी निराली
कहे कैसे योगी बखानी ना जाती x2

गले नाग काले बाघम्बर है तन पे
चले भोले बाबा लिए संग बाराती x2

ना बारात पहले कभी ऐसी देखी
है शोभा निराली जो बखानी ना जाती x4

6. हर हर हर महादेव

हर हर हर महादेव
शिव शंकर आदि देव

परमेश्वर अखिलेश्वर
तांडव प्रिये शशिशेस्वर
हर हर हर महादेव
शिव शंकर आदि देव

विश्वाधार विश्वनाथ
गंगाधर धीरनाथ
हर हर हर महादेव
शिव शंकर आदि देव

जटाजूट चंद्रधारी
दीनन के हितकारी
हर हर हर महादेव
शिव शंकर आदि देव

गौरी पति नंदीश्वर
शैलेश्वर जगदीश्वर
हर हर हर महादेव
शिव शंकर आदि देव

7. शिव भोला भंडारी ओ शिव भोला भंडारी

सुख का त्यौहार बजे डमरू के ताल
करे दुख पीरा पार
जटा धारी भोला भंडारी
शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी x2

ओंकारेश्वर बम बम भोले
नीलकंठेस्वर बम बम भोले
केदारनाथेश्वर बम बम भोले
जय शिव शंभू बम बम भोले
जय शिव शंकर बम बम भोले
शंखनाद ट्री नी नी नाद बाजे
भस्म लेप श्रृंगार भी साजे
जटा मुकुट पर गंगा विराजे भोला भंडारी
भोला भंडारी ओ शिव भोला भंडारी
दूध कोष सुराही कोष बीतो
व्यगरा वस्त्रा रुद्राक्षा सहितो
ध्यान देना वरदान निहितो भोला भंडारी
भोला भंडारी ओ शिव भोला भंडारी x2

मुझमे है वो पल करे संकाटो का हाल
करे धूप में भी छाए हरियाली
शिव भोला भंडारी शिव भोला भंडारी

कण कण में है तेरा बसेरा
नैन ना जिसको तू उजियारा
सुख की आहट आस भी तू है
बुझने ना पाए वो प्यास भी तू है
तूही मेरा राम भोले तूही मेरा घनश्याम
दिन रात जाप में मैंने ही गुजारी
शिव भोला भंडारी शिव भोला भंडारी

8. भोले तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

भोले तेरे चरणों की, बाबा तेरे चरणों की…
गर धूल जो मिल जाए x2
सच कहता हूँ बाबा, तकदीर बदल जाए
भोले तेरे चरणों की…

सुनते है तेरी रहमत, दिन रात बरसती है
एक बूँद जो मिल जाए, दिल की कली खिल जाए
भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की…

यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूं
जितना इसे समझाऊं, उतना ही मचल जाए
भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की…

नजरों से गिराना ना, चाहे लाख सजा देना
नजरों से जो गिर जाए, मुश्किल है संभल पाए
भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की…

भोले इस जीवन में, बस एक तमन्ना है
तुम सामने हो मेरे, मेरी जान निकल जाए
भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की…

भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की…

9. हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए x2
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए
मुझकों मेरी भक्ति का इनाम चाहिए
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए

मेरी आँखों में तुम समाए हो
सारी दुनियां में सबसे प्यारे हो x2
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए
मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए

मेरी दुनियां को तुम बसाए हो
मेरे जीवन को तुम सजाए हो x2
नाम तेरा होठोँ पे दिन रात चाहिए
जिक्र हो तेरा ही ऐसी बात चाहिए
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए

मुझपे तेरी कृपा यूँ कम ना है,
फिर भी इक छोटी सी तमन्ना है x2
जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए
हर कदम पे बाबा तेरा प्यार चाहिए
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए
मुझकों मेरी भक्ति का इनाम चाहिए
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए

10. शिव कैलाशों के वासी

शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा
शंकर संकट हारना…
शिव कैलाशों के वासी
शंकर संकट हारना

तेरे कैलाशों का अंत ना पाया,
अंत बेअंत तेरी माया,
ओ भोले बाबा
अंत बेअंत तेरी माया

शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा
शंकर संकट हारना, शंकर संकट हारना

बेल की पत्ती भसमा और धतूरा
शिवजी के मान को लुभाए
ओ भोले बाबा
शिवजी के मान को लुभाए
शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा….

एक था डेरा तेरा, चंबे रे चेगाना
दूजा लाई दीतता भर मौरा
शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा….

शंकर संकट हारना, शंकर संकट हारना

ओ भोले बाबा….

शंकर संकट हारना
शंकर संकट हारना

तो ये थे शिवरात्रि के कुछ स्पेशल भजन, ऐसे ही आप अपने अन्य पसंदीदा भजन भी इस मौके पर बजा सकते और अगर खुद ही गाएं तो भला इससे अच्छी और क्या होगी।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि 2021 – कब और क्यों मनाई जाती है, व्रत के दौरान क्या खाएं

समर नक़वी

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

2 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

2 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

2 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

4 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

4 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

4 days ago